जमशेदपुर : पद्मश्री छुटनी महतो के नेतृत्व में डायन कुप्रथा उन्मूलन के लिए सेंगेल अभियान ने की जागरूकता अभियान की शुरुआत

जमशेदपुर आदिवासी सेंगेल अभियान ने पद्मश्री छुटनी महतो के नेतृत्व में डायन कुप्रथा उन्मूलन अभियान की शुरुआत की है.

शुक्रवार को अभियान के आह्वान पर पद्मश्री छुटनी महतो के नेतृत्व में एक जागरूकता रैली पूर्वी सिंहभूम जिला मुख्यालय पहुंची और डायन कुप्रथा को समाज से समाप्त करने के लिए सभी को आगे आने की अपील की गई. पद्मश्री छुटनी महतो ने बताया कि इसके लिए पुलिस- प्रशासन को आगे आना जरूरी है. उन्होंने इसके लिए ग्रामीणों में जागरूकता का अभाव होना बताया.

साथ ही पुलिस की कार्यशैली पर भी उन्होंने सवाल उठाए. वहीं सेंगेल अभियान के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह पूर्व सांसद सालखन मुर्मू ने राज्य के लिए डायन कुप्रथा को अभिशाप बताते हुए इसे समूल नष्ट करने के लिए समाज के हर वर्ग से आगे आने की अपील की. उन्होंने कहा कि जागरूकता से ही इस कुप्रथा को समाप्त किया जा सकता है.

जमशेदपुर : कोल्हान के पूर्वी सिंहभूम में नशा मुक्ति को लेकर सीतारामडेरा और सिद्धगोडा थाना के पुलिस ने चलाया अभियान,कहा नशे से रहे दूर

एसएसपी के निर्देश के बाद नशा मुक्ति को लेकर थानों की पुलिस ने अभियान तेज कर दिया है। सीतारामडेरा और सिदगोड़ा थाना की पुलिस ने चौक-चौराहों के साथ- साथ बस्ती क्षेत्र में माइकिंग कर लोगों को जागरूक किया।

नशीले पदार्थ की खरीद-बिक्री का धंधा करने वालों को चेतावनी दी गई कि धंधा करना बंद कर दें। अन्यथा पुलिस के पास कई उपाय है। वहीं लोगों से अपील की गई कि नशा से दूर रहे।... सिदगोड़ा और सीतारामडेरा थाना पुलिस ने अपने-अपने क्षेत्रों में माइकिंग कर नशे के विरुद्ध अभियान चलाया, किसी तरह से अवैध नशे का कारोबार होता है तो इसकी सूचना पुलिस को दे। सूचना देने वाले की जानकारी को गुप्त रखी जाएगी। वहीं सूचना पर कार्रवाई भी को जाएगी।

शहीद निर्मल महतो के शहादत दिवस पर शहीद कों नमन करने आजसू पार्टी के सुप्रीमो सुदेश महतो जमशेदपुर पहुंचे

जमशेदपुर मे झारखण्ड के वीर शहीद निर्मल महतो के शहादत दिवस पर शहीद कों नमन करने हेतु आजसू पार्टी के सुप्रीमो सुदेश महतो जमशेदपुर पहुंचे।

जहाँ आजसू पार्टी द्वारा निर्मल संकल्प डहर यात्रा निकाली गई.

 साकची स्थित बोधि मैदान मे संकल्प सभा का भी आयोजन किया गया, जहाँ सैकड़ों की संख्या पार्टी के नेतागण व कार्यकर्त्ता मौजूद रहे. अपने भाषण के दौरान पार्टी सुप्रीमो सुदेश महतो ने कहा की शहीद निर्मल महतो युवाओं के प्रेरणा स्रोत थे। उनकी नई सोच ,नई उर्जा के कारण इस राज्य को का गठन हुआ। आज हम लोग संकल्प लें की उसी जोश के साथ निर्मल दा के शहादत पर हम देश के सामाजिक और राजनीतिक दायित्व का निर्वाह करेंगे। 

 उन्होंने कहा कि झारखंड राज्य की परिकल्पना और उसके गठन की कल्पना निर्मल दा की थी और इस प्रदेश को उन्होंने अंजाम तक पहुंचाया।उन्होंने कहा की आजसू पार्टी को तैयार करने का श्रेय और संघर्षशील बनाने का श्रेय शहीद निर्मल दा को जाता है। जिसके कारण झारखंड की चर्चा दिल्ली तक हुई। इस अवसर पर पूर्व मंत्री एवं आजसू के प्रधान महासचिव रामचंद्र सहिस ने कहा कि वीर शहीद निर्मल महतो के नेतृत्व में पढ़े लिखे लोगों को संगठित किया गया और आंदोलन किया गया। 

उन्होंने कहा कि हमारे केंद्रीय अध्यक्ष सुदेश महतो सब को शपथ दिला रहे हैं कि युवा संकल्प ले, नई सोच और नई ऊर्जा के साथ निर्मल दा के सपनों को पूरा करेंगे। संकल्प सभा के बाद पार्टी सुप्रीमो सुदेश महतो के नेतृत्व मे निर्मल संकल्प डहर यात्रा निकाली गई जो क़दमा के उलियान स्थित शहीद के समाधी बेदी पर शहीद कों श्रद्धांजलि देकर समाप्त हुई.

जमशेदपुर: सांसद विद्युत वरण महतो ने आज लोकसभा में उठाया सुवर्ण वणिक समाज की समस्या

सांसद विद्युत वरण महतो ने आज लोकसभा में सुवर्ण वणिक समाज के मामले को उठाया ।सांसद श्री ने नियम 377 के तहत सुवर्ण वणिक समाज के लोगों को केंद्रीय ओबीसी सूची में शामिल करने का मांवग किया। उल्लेखनीय है गत दिनों सुवर्ण वणिक समाज का एक प्रतिनिधिमंडल ने सांसद से मुलाकात कर इस संबंध में एक ज्ञापन समर्पित किया था एवं उनसे आग्रह किया था कि इसमें मामले को केंद्रीय सरकार तक पहुंचाया जाए ।

आज सांसद वर्णन महतो ने मामले को सदन में रखते हुए कहा की सुवर्ण वणिक जाति के अधिसंख्य आबादी झारखंड राज्य के जमशेदपुर, रांची, पश्चिम सिंहभूम, दुमका, धनबाद, हजारीबाग,गोड्डा आदि लोकसभा क्षेत्रों में निवास करती है। इस जाति के लोग सामाजिक और शैक्षणिक रूप से अत्यधिक पिछड़े हुए हैं तथा इन लोगों की मांग है कि इन्हें केंद्रीय ओबीसी सूची में शामिल किया जाए ताकि ये लोग समाज के मुख्यधारा से जुड़कर अपना सर्वांगीण विकास कर सकें।

 उन्होंने यह भी कहा की झारखंड सरकार ने दिनांक 28/6/ 2020 को सुवर्ण वणिक जाति सहित अन्य 36 जातियों को केंद्रीय ओबीसी सूची में शामिल करने का प्रस्ताव सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय, भारत सरकार को भेजा है।

 सांसद श्री महतो ने अध्यक्ष के माध्यम से केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय से कहा कि झारखंड सरकार के उसके उक्त प्रस्ताव पर विचार करते हुए इन्हें केंद्रीय ओबीसी सूची में शामिल किया जाए।

भारतीय डाक के द्वारा हर घर तिरंगा 2.0 के अंतर्गत आज प्रभात फेरी का हुआ आयोजन


 कोल्हान के वरीय डाक अधीक्षक गुड़िया कुमारी ने बताया कि यह प्रभात फेरी बिष्टुपुर प्रधान डाकघर से निकलकर विभिन्न स्थलों का भ्रमण कर वापस पुन: प्रधान डाकघर पहुंचा।

 उन्होंने कहा कि इसका मुख्य उद्देश्य हर घर तिरंगा का कैंपेनिंग करना है। भारतीय नागरिक ऑनलाइन भी तिरंगा झंडा ले सकते हैं। www.india.gov.in में ऑर्डर दे सकते हैं और ऑफलाइन में किसी भी नजदीकी डाकघर से झंडा मात्र ₹25 में खरीद सकते हैं।

 उन्होंने जमशेदपुर वासियों से अपील की है कि अधिक से अधिक संख्या में लोग तिरंगा झंडा अपने घरों में फहरायें।

आगामी 8 अगस्त को शहीद निर्मल महतो के शहादत दिवस पर मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर हुई बैठक

आगामी 8 अगस्त को शहीद निर्मल महतो के 33 वाँ शाहादत दिवस पर झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के जमशेदपुर आगमन को लेकर निर्मल गेस्ट हाउस में तैयारी की बैठक की गयी।

वैठक में निर्णय लिया गया कि

पारडीह चौक में 10 बजे वीर शहीद निर्मल महतो के प्रतिमा का अनावरण विधायक सविता महतो के कर कमलों द्वारा किया जाएगा । कार्यक्रम में पार्टी के विधायकगण एंव कार्यकर्तागण मौजूद रहेंगे ।

 11:45 में चमारिया गेस्ट में वीर शहीद निर्मल महतो के प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे।

दिन के 1:00 बजे माननीय मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन जी वीर शहीद निर्मल महतो के समाधि स्थल पर श्रद्धांजलि अर्पित करने के बाद सभा को संबोधन करेंगे ।

वैठक में ज़िला अध्यक्ष सह विधायक रामदास सोरेन विधायक समीर मोहन्ती विधायक संजीव सरदार मंगल कालिंदी सविता महतो ज़िला 20सुत्री उपाध्यक्ष मोहन कर्मकार 20 सुत्री सदस्य प्रमोद लाल 15 सुत्री सदस्य शेख़ बदरूद्दीन झारखंड गौ सेवा आयोग उपाध्यक्ष राजु गिरी बागराई मार्डी पुर्व सांसद सुमन महतो लाल्टू महतो वीर सिंह सुरेन गोपाल महतो राजा सिंह कालुपदो गोराई स्यामल सरकार मौजूद थे ।

झारखण्ड स्वास्थ्य विज्ञान विश्वविद्यालय विधेयक राज्य की जनता को तोहफा

जमशेदपुर: स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता का पहल काम आया हैं, राज्य को मेडिकल हब बनाने के क्षेत्र में बड़ा कदम उठाया गया है!झारखण्ड राज्य के अन्तर्गत चिकित्सा महाविद्यालय, पारामेडिकल, फार्मसी, होमियोपैथी, यूनानी चिकित्सा पद्धति, आयुर्वेदिक संस्थानों में स्वास्थ्य चिकित्सा से संबंधित विभिन्न पाठ्यक्रम संचालित किया जा रहा है, जो राज्य में स्थापित विभिन्न विश्वविद्यालय तथा झारखण्ड राज्य पारामेडिकल, नर्सिंग एवं फार्मेसी कॉन्सिल से संबद्ध है।

राज्य में स्वास्थ्य विज्ञान से संबंधित विश्वविद्यालय अलग से स्थापित नहीं है, जिसके फलस्वरूप स्वास्थ्य विज्ञान से संबंधित विभिन्न पाठ्यक्रमों को सुचारू एवं समयबद्ध तरीके से संचालित करने में कठिनाईयों का सामना करना पड़ रहा है तथा इस क्षेत्र में शोध कार्य में अपेक्षित प्रगति नहीं हो पा रही है। देश के कई राज्यों में यथा-बिहार, राजस्थान एवं अन्य राज्यों में स्वास्थ्य विज्ञान विश्वविद्यालय स्थापित है।

राज्य में स्वास्थ्य से संबंधित शिक्षा को अधिक गुणवत्ता पूर्ण बनाने में तथा इस क्षेत्र में शोध कार्य को और अधिक सफलतापूर्वक क्रियान्वयन करने के उद्देश्य से झारखण्ड राज्य में भी अन्य राज्यों के भाँति स्वास्थ्य विज्ञान विश्वविद्यालय की आवश्यकता है।

अब झारखंड में स्वास्थ्य विज्ञान के विषयो पर राज्य के छात्रों को अध्ययन के लिए बाहर नही जाने पड़ेगा और स्वास्थ्य संबंधित विषयों पर शोध कार्य भी हों सकेंगे, जिसका दूरगामी सक्रतामक प्रभाव राज्य पर पड़ेगा।

शहर के युवा कलाकार कुशाग्र गौतम का चौथा गाना आज यूट्यूब पर हुआ लॉन्च

 कैबिनेट मंत्री श्री अर्जुन मुंडा एवं डॉ मीरा मुंडा ने इसे लॉन्च किया और पोस्टर का अनावरण किया। मौके पर विधायक शिवशंकर उराँव, पूर्व विधायक लक्ष्मण टुडू, सिंगर कुशाग्र गौतम, बीजेपी के जिला मंत्री जितेंद्र राय,शिखा रॉयचौधरी, कंपोजर आकाश डे, सौरव सिंह, वीडियोग्राफर और पूरी टेक्निकल टीम मौजूद रही।

 इससे पहले कुशाग्र के 3 गाने रिलीज हो चुके हैं जो यूट्यूब और जियो सावन पर उपलब्ध हैं। सिंगिंग के प्रति काफी रुझान रखते हैं कुशाग्र। आगे चल कर म्यूजिक की पढ़ाई करने और म्यूजिक को ही अपना भविष्य चुनने का इरादा रखते हैं कुशाग्र।

टाटा वर्कर्स यूनियन के सारे पदाधिकारी सीडब्ल्यूसी के तहत आज गोवा दौरे होंगे रवाना




जमशेदपुर : टाटा वर्कर्स यूनियन के सारे पदाधिकारी सीडब्ल्यूसी के तहत गोवा के दौरे पर जाने वाले है. इसमें सीडब्ल्यूसी के सारे पदाधिकारी और कमेटी मेंबर और सदस्य शामिल होंगे. 

ये सारे लोग 9 अगस्त तक गोवा में रहेंगे. इसके बाद सारे पदाधिकारी 18 अगस्त को सिंगापुर के लिए रवाना होंगे. 18 अगस्त को सारे लोग टाटा स्टील और टाटा वर्कर्स यूनियन की संयुक्त सर्वोच्च कमेटी जेसीसीएम की बैठक में भाग लेने जायेंगे. 

सारे लोग परिवार के साथ वहां जा रहे हैं. वहां से लौटने के बाद यूनियन की गतिविधियां तेज हो सकेंगी.

बर्मामाइंस चुना भट्टा में पानी की आपूर्ति बंद किये जाने से त्राहिमाम, समस्या को लेकर बस्तीवासियों ने पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास से की मुलाकात


समस्या को लेकर बस्तीवासियों ने पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास से की मुलाकात, 

जमशेदपुर। लगातार हो रही बारिश में भी बर्मामाइंस चुना भट्टा के लोग पानी की किल्लत झेल रहे थे। क्षेत्र में जलापूर्ति बंद किये जाने से पूरे बस्ती में पानी के लिए हाहाकार मचा हुआ था। जुस्को द्वारा अचानक बस्ती के पानी सप्लाई को बंद किये जाने पर भारतीय जनता पार्टी ने पिछले कई दिनों से टैंकर के माध्यम से बस्तीवासियों के लिए पीने के पानी की व्यवस्था की। जिससे लोगों को अस्थायी रूप से राहत मिली।

 शुक्रवार को चुना भट्टा के लोगों ने राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री सह भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रघुवर दास से एग्रिको स्थित आवास पर मुलाकात कर उन्हें समस्या से अवगत कराते हुए इसके निदान की मांग की। बस्तीवासियों ने बताया कि पूरे क्षेत्र में जुस्को के द्वारा पानी की आपूर्ति बंद कर दिया गया है। जिससे पूरे क्षेत्र के सैकड़ो घरों में पानी की बड़ी किल्लत हो गई है। पानी के एकमात्र स्रोत की आपूर्ति बंद किये जाने से समस्या विकराल रूप लेने लगी है। 

पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने समस्या को गंभीर बताते हुए जुस्को के वरीय अधिकारियों से बात की। उन्होंने चुना भट्टा में पानी की वैकल्पिक व्यवस्था ना होने तक पुरानी व्यवस्था के तहत जलापूर्ति सुनिश्चित करने को कहा। उन्होंने जुस्को से चुना भट्टा के प्रत्येक घरों में पानी की आपूर्ति हेतु शीघ्र पहल करने की बात कही। जिस पर जुस्को की ओर से देर शाम बस्ती में जलापूर्ति बहाल कर दी गयी। वहीं, एक महीने के अंदर क्षेत्र के लोगों से फॉर्म भरकर जमा करने की बात कही। क्षेत्र में पानी की आपूर्ति प्रारंभ होने पर बस्तीवासियों ने पूर्व मुख्यमंत्री के प्रति आभार जताया है।