*मिशन शक्ति के अन्तर्गत बेटियों व महिलाओं के स्वाभिमान व सम्मान के लिये की जा रही है सकारात्मक कार्यवाही*
मिर्जापुर। अध्यक्ष (राज्यमंत्री स्तर) उ0प्र0 राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग डाॅ देवेन्द्र शर्मा ने आज अपने जनपद भ्रमण के पश्चात कलेक्ट्रेट में प्रेस प्रतिनिधियों से वार्ता कर बाल संरक्षण व मिशन शक्ति के तहत वर्तमान सरकार द्वारा किये जा रहे कार्यो के बारे में विस्तृत जानकारी दी।
अध्यक्ष ने आश्रम पद्धति विद्यालय में पहंुचकर वहां पर बच्चों के लिये बने हुये भोजन के गुणवत्ता को परखने के लिये बच्चों के साथ ही खाना खाया तथा शिक्षणरथ बच्चों विद्यालय की व्यवस्थाओं व प्रतिदिन मिलने भोजन व नाश्ता सहित अन्य सुविधाओं के बारे में जानकारी प्राप्त की। तत्पश्चात जिला अस्पताल मीरजापुर में पहंुचकर एन0आर0सी0 व ट्रामा सेंटर, इमरजेंसी सेवाओं आदि को देखा तथा एन0आर0सी0 में भर्ती बच्चों के अभिभावको से मिल रही सुविधाओं के बारे में जानकारी प्राप्त की।
अभिभावको द्वारा समुचित सुविधाए सही समय पर मिलने की जानकारी बतायी गयी। अस्पताल में उपस्थित कतिपय लोगो के द्वारा अस्पताल का सीवर खराब होने की शिकायत पर तत्काल सही कराने का निर्देश मुख्य चिकित्साधिकारी को देते हुये कहा कि सीवर व्यवस्था को सही कराया जाय। जेल निरीक्षण के दौरान मा0 अध्यक्ष द्वारा बन्दी महिलाओं के साथ रह रहे बच्चों से मुलाकात की तथा व्यवस्थाओं के बारे में विस्तृत जानकारी प्राप्त की। मा0 अध्यक्ष ने बताया कि उनके द्वारा वन स्टाफ सेंटर तथा सम्प्रेक्षण गृह का भी निरीक्षण किया गया तथा सम्प्रेक्षण गृह में रह रहे बच्चों से वार्ता कर मिल रही सुविधाओं के बारे में जानकारी ली गयी।
उन्होने बताया कि बच्चों को अपराध से दूर रहने के लिये प्रेरित करते हुये जागरूता के लिये संदेश दिया गया। मा0 अध्यक्ष द्वारा महिला अस्पताल में निरीक्षण के दौरान 15 नवजात कन्याओं के जन्मोत्सव कार्यक्रम में भी भाग लिया गया। मा0 अध्यक्ष ने जिला अस्पताल में वृक्षारोपण भी किया गया।
प्रेस प्रतिनिधियों से वार्ता के दौरान उन्होने कहा कि बेटी-बचाओं बेटी पढ़ाओं अभियान के तहत केन्द्र एवं प्रदेश सरकार द्वारा कई कार्यक्रम किये जा रहे है।
घर में बेटी पैदा होने पर मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजनान्तर्गत 06 किश्तो में उन्हे 15000/- रूपया प्रदान किया जा रहा है जिससे बेटियो को जन्म से लेकर कालेज की शिक्षा तक सुविधा मुहैया हो सकें। उन्होने कहा कि मिशन शक्ति अन्तर्गत किये जा रहे कार्याे के तहत महिलाओं के स्वाभिमान व सम्मान के लिये सरकार द्वारा बड़ी कार्यवाही की जा रहा है जिससे महिलाये घर से बाहर स्वाभिमान के साथ निकल सकती हैं। उन्होने कहा कि बच्चों को ड्रग व मादक पदार्थो से दूर रहने व बचाने के दृष्टिगत ड्रग व आबकारी की दुकानों पर सी0सी0टी0वी0 कैमरा लगवाया जायेगा। जिससे कोई भी बच्चा ड्रग की दुकान से नशीली दवा अथवा 21 वर्ष के कम उम्र के बच्चों किसी शराब की दुकान से शराब न ले सकें। बारिश के मौसम में स्कूलों में मलेरिया व संक्रमित बीमारियों से बचाव के लिये छिड़काव करने का निर्देश अधिकारियों को दिया गया है।
बाल श्रम को रोकने के लिये भी सम्बन्धित अधिकारियों को प्रभावी
कार्यवाही करने का निर्देश दिया गया है तथा ईट भट्ठा मलिन बस्तिायों से पाये गये बाल श्रमिको के पुर्नवास व शिक्षा के लिये भी अधिकारियों को निर्देश दिया गया। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी वीएस, परियोजना निदेशक डी0आर0डी0ए0 अजय प्रताप सिंह, अध्यक्ष सम्प्रेक्षण गृह/जिला बाल अधिकार संरक्षण, जिला प्रोबेशन अधिकारी शक्ति त्रिपाठी, जिला कार्यक्रम अधिकारी वाणी वर्मा, प्राचार्य मेडिकल कालेज आर0बी0 कमल, मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ0 सी0एल0 वर्मा, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अनिल कुमार वर्मा, जिला समाज कल्याण अधिकारी गिरीश चन्द्र सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहें।
Aug 10 2023, 14:41