गिरिडीह: डायरिया से पीरटांड़ प्रखण्ड में 2 आदिवासियों की हुई मौत, विधायक ने लिया अस्पताल पहुंच जायजा

गिरिडीह: इन दिनों जिले के अस्पतालों में चिकित्सा व्यवस्था बुरी तरह प्रभावित हो रही है।कहीं दवा का अभाव तो कहीं डॉक्टर ही नहीं मिलते हैं।जिससे आमलोग खाशे परेशान बताए जा रहे हैं।ऐसी ही एक घटना जिले में घटी। जिसमें पीरटांड़ प्रखण्ड अंतर्गत डायरिया से दो लोगों की मौत हो गई। 

वहीं इस प्रखंड के पीरटांड़ और हरलाडीह स्वास्थ केंद्र में डायरिया से पीड़ित दर्जन भर लोगों का इलाज चल रहा है।बीते मंगलवार की देर शाम को डायरिया से हुई प्रभु बेसरा और बड़की देवी की मौत की सूचना मिलने के बाद सदर विधायक सुदिव्य कुमार सोनू, पीरटांड प्रखंड विकास पदाधिकारी और सीओ भी प्रभावित लोगो से मिलने पहुंचे।

मिली जानकारी के अनुसार दोनो मृतक समेत दर्जन भर ग्रामीण हरलाडीह ग्राम के ही हैं। सभी बीते एक सप्ताह से बीमार थे और इलाज के क्रम में प्रभु बेसरा और बड़की देवी की मौत हो गई।

बताया जाता है कि छह लोगो का इलाज पीरटांड़ के स्वास्थ केंद्र में चल रहा है। जबकि अन्य 6 ग्रामीणों का इलाज हरलाडीह स्वास्थ केंद्र में हो रहा है।इलाजरत मरीजों में सुकुरमुनी देवी, आरती देवी, बड़की देवी, चरण बेसरा, मालती देवी, अमित सोरेन और रिंकी कुमारी समेत अन्य मरीज शामिल हैं।

बताते हैं कि हाल में राज्य सरकार ने जिले से दर्जन भर डॉक्टरों का तबदला किया था। इसमें राज्य सरकार द्वारा गिरिडीह को सिर्फ आठ डॉक्टर ही उपलब्ध कराया गया है। 

इसके बाद से कई प्रखंड में डॉक्टर की प्रतिनियुक्त नही किया गया है।जिससे बारिश के मौसम में डायरिया जैसे जानलेवा बीमारी से बचाव के लिए डॉक्टर उपलब्ध नही हैं।

गिरिडीह: अखिल भारतीय किसान महासभा तथा भाकपा माले की ओर से एक दिवसीय धरना का आयोजन


गिरिडीह: भारत छोड़ो आंदोलन तथा अंतरराष्ट्रीय जनजातीय दिवस पर आज अखिल भारतीय किसान महासभा तथा भाकपा माले की ओर से गिरिडीह में एक दिवसीय धरना का आयोजन कर केंद्र सरकार पर आदिवासी और किसान विरोधी नीतियों का आरोप लगाते हुए विरोधस्वरूप संघर्ष का संकल्प लिया गया।

भाकपा माले के राज्य कमेटी सदस्य एवं अखिल भारतीय किसान महासभा के प्रदेश उपाध्यक्ष राजेश यादव,माले के गिरिडीह विधानसभा प्रभारी राजेश सिन्हा,पूर्व जिप सदस्य मन्नौवर हसन बंटी आदि की अगुवाई में दर्जनों लोगों ने स्थानीय झंडा मैदान में धरना दिया तथा आज के ऐतिहासिक दिन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि, लोग जब देश की आजादी के लिए लड़ रहे थे तो कुछ लोग उस समय भी अंग्रेजों के साथ खड़े थे। 

उन्होंने कहा कि आज की सरकार आदिवासियों के पारंपरिक अधिकारों को भी छीन लेना चाहती है, उन्हें जल, जंगल,जमीन से वंचित करने की साजिश हो रही है। 

कहा कि दूसरी ओर, देश की सार्वजनिक संपत्तियों को भी कारपोरेट कंपनियों के हवाले कर सरकार ने अपनी मंशा जाहिर कर दी है,आम जनता की मूलभूत समस्याएं सरकार की प्राथमिकता से बाहर हो चुकी हैं, देश के युवाओं को ठगा गया है,

किसानों-मजदूरों के साथ छल किया गया है।

 कहा,हक-अधिकार के लिए लड़ने वालों पर झूठे मुकदमे और दमन का सहारा लिया जा रहा है, कुल मिलाकर देश के संविधान और लोकतंत्र पर ही खतरा है।

जनता इसे बर्दाश्त नहीं करेगी,इसलिए चौतरफा आंदोलन तेज हो गए हैं। 

जिसके विरोध में आगामी 14 अगस्त को भाकपा माले द्वारा पूरे देश में संविधान और लोकतंत्र बचाने के लिए मार्च का आयोजन किया जाएगा। 

बताया गया कि गिरिडीह जिले में भी लगभग 10000 लोग बिरनी प्रखंड के बरमसिया चौक से 15 किलोमीटर दूर राजधनवार तक 15 किमी मार्च निकालेंगे।माले नेताओं ने तमाम लोगों से आजादी मार्च में बढ़-चढ़कर भाग लेने की अपील की। 

आज के इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से मेहताब अली मिर्जा, रामलाल मुर्मू, मनोज कुमार यादव, रामलाल मंडल, उज्जवल साव, सुनील राय, नौशाद अहमद चांद, नौशाद आलम, सुकर बास्की, रिंकू यादव, मोहम्मद इकराम, संजय चौधरी, पंकज वर्मा, रोहित यादव,जय नारायण सिंह, चंद्रिका दास,शंभु तुरी, शफीक अंसारी सहित अन्य मौजूद थे।

गिरिडीह: अंतरराष्ट्रीय आदिवासी दिवस पर जिले में समाज ने किया कई जगहों पर कार्यक्रम आयोजित


गिरिडीह: अंतर्राष्ट्रीय आदीवासी दिवस के अवसर पर बुधवार को एचई हाई स्कूल परिसर स्थित छात्रावास में एक सभा का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता आदिवासी छात्रसंघ प्रदीप सोरेन ने किया। इस दौरान आदिवासी महा नायकों को याद किया गया। सभा के दौरान विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की गई।

जिसमे मणिपुर में आदिवासी महिला के साथ हुई घटना,लोकसभा में पारित वन संशोधन विधेयक 2023,समान नागरिक संहिता, विकास के नाम पर आदिवासियों की जमीन को हड़पना आदि शामिल रहे। इन तमाम मुद्दों पर अधिवासी समाज ने पुरजोर विरोध किया।

 इस दौरान मांग किया गया कि विश्व आदिवासी दिवस के अवसर पर पूरे भारत में अवकास होनी चाहिए। इस दौरान प्रदीप सोरेन ने बताया कि हम लोगों द्वारा हर साल आदिवासी दिवस बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है। इस बार भी भव्य तरीके से मनाने का कार्यक्रम था। लेकिन गिरिडीह में आचार संहिता लागू होने के कारण बड़े पैमाने पर कार्यक्रम आयोजित नहीं हो सका। 

जिसके कारण हम लोगों ने एक सभा के माध्यम से आदिवासी दिवस मनाया। उन्होंने कहा कि कई राज्यों में आज भी आदिवासी भाई बहनों के साथ दुर्व्यवहार किया जा रहा है। आज भी आदिवासी अपने आप को असुरक्षित महसूस कर रही है। 

उन्होंने कहा कि इन तमाम मुद्दों पर सरकार को सोचनी की आवश्यकता है। मौके पर सचिव मदन हेंब्रम, नारायण मुर्मू, सनिचर बेसरा, सिकंदर हेंब्रम, चांद सोरेन, विष्णु किस्कू, सुधीर बस्के, श्याम सुंदर, आबून टुडू, विलियम बसके, प्रेम राज, सूरज, रमेश कुमार आदि मौजूद थे।

इधर डुमरी में विश्व आदिवासी दिवस के मौके पर मगरबुरू सांवता विकास समिति निमियाघाट के तत्वाधान में प्रखंड के सुरही में आदिवासी दिवस मनाया गया।

मौके पर समाज के लोगो ने सिद्धू कन्न्हू,तिलका माझी और नीलाबर,पीतांबर के चित्र पर पुष्प अर्पित कर कार्यक्रम शुरुआत की।मौके पर उत्पाद एवं मद्य निषेद मंत्री बीबी देवी के पुत्र अखिलेश महतो कार्यक्रम स्थल पहुंच कर समाज के लोगो को बधाई दी।

वक्ताओं ने वर्तमान में आदिवासी की स्थिति पर चर्चा करते हुए कहा की आज देश के सर्वोच्च पद पर हमारी समाज की महिला बैठी है।उनसे प्रेरणा प्राप्त कर हम सभी को समाज को आगे ले जाने के लिए रुढ़ीवादी परंपरा को त्याग कर शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढ़ने की जरूरत है,इस दौरान सभी से प्राकृतिक की रखा के लिए पेड़ लगाने और जल जंगल जमीन को बचाने का संकल्प दिलाया गया।इसके बाद बदखारो से आए अनिल हेंब्रम के टीम के द्वारा बजाए जा रहे मांदर की थाप पर लोग झूमने लगे। 

यहां मौके पर माझी हड़ाम बजल हेंब्रम, चरकू मरांडी नायके बाबा सूकर मांझी,मरांग बुरु नायके चंदोलाल टुडु,लालदेव राम मांझी,सोना राम हेंब्रम,अनिल हेंब्रम,हीरालाल टुडु शिवलाल टुडु,पतिया मांझी आदि उपस्थित थे।

गिरिडीह: जिले में पूर्ण सोहार्दयपूर्ण, सुव्यवस्थित व शांतिपूर्ण ढंग से निष्पक्ष चुनाव संपन्न कराने के उद्देश्य से स्टैंडिंग कमिटी का गठन


गिरिडीह: आज दिनांक 09.08.2023 को जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त श्री नमन प्रियेश लकड़ा द्वारा बताया गया कि 33- डुमरी विधानसभा उप चुनाव 2023 हेतु भारत निर्वाचन आयोग के द्वारा प्रेस नोट संख्या ECI/PN/47/2023 दिनांक 08.08.2023 को जारी कर दिया गया। तदोपरांत गिरिडीह जिला में आदर्श आचार संहिता प्रभावी हो गया है।

चुनाव आदर्श आचार संहिता एवं चुनाव से संबंधित आयोग द्वारा निर्दिष्ट अन्य प्रतिबंध नियंत्रण बिन्दुओं की आक्षरश: अनुपालन एवं जिलें में पूर्ण सोहार्दयपूर्ण, सुव्यवस्थित एवं शांतिपूर्ण ढंग से निष्पक्ष चुनाव संपन्न कराने के उद्देश्य से जिला स्तर पर गठित स्टैंडिंग कमिटी के सदस्यों, जिसमें सभी राजनीतिक दलों के जिला अध्यक्ष/सचिव जो समिति के सदस्य हैं, द्वारा बैठक में भाग लिया गया। 

कमिटी की बैठक में निर्वाची पदाधिकारी 33-डुमरी विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र सह अनुमंडल पदाधिकारी, डुमरी भी उपस्थित थे। 

इस स्टैंडिंग कमिटी में निमांकित पदाधिकारी निम्नलिखित पद पर रहेंगे:

जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त, गिरिडीह - का अध्यक्ष रहेंगे। 

पुलिस अधीक्षक,गिरिडीह - सदस्य

सभी मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय / राज्य स्तरीय राजनैतिक दलों के जिलाध्यक्ष - सदस्य

सभी पंजीकृत दलों के जिलाध्यक्ष - सदस्य

अनुमंडल पदाधिकारी, गिरिडीह - नोडल पदाधिकारी, आचार संहिता कोषांग

उप निर्वाचन पदाधिकारी, गिरिडीह - संयोजक

गिरिडीह: प्रभावी आदर्श आचार संहिता का अनुपालन कराने को लेकर राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ एसडीएम ने की बैठक


गिरिडीह: आज दिनांक 09.08.2023 को निर्वाची पदाधिकारी, 33 डुमरी विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र सह अनुमण्डल पदाधिकारी, डुमरी के अध्यक्षता में भारत निर्वाचन आयोग प्रेस नोट दिनांक 08.08.2023 के आलोक में 33 डुमरी विधान सभा उप चुनाव की तिथियों की घोषणा उपरान्त से प्रभावी आदर्श आचार संहिता का अनुपालन कराने एवं चुनाव से संबंधित अन्य विषयों पर एक बैठक सभी राजनीतिक दलों के प्रखण्ड अध्यक्ष/प्रतिनिधि, 33-डुमरी विधान सभा क्षेत्र, के साथ अपराह्न 02ः00 बजे से आयोजित की गई।

इस बैठक में सभी राजनीतिक दल 33-डुमरी विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र के प्रतिनिधि/प्रखण्ड अध्यक्ष उपस्थित रहे। उन्हें आदर्श आचार संहिता का सख्ती से अनुपालन करने का निदेश दिया गया। 

साथ ही बताया गया कि चुनाव से संबंधित सभी प्रकार के अनुमति को ऑनलाईन सुविधा पोर्टल या सुविधा एप्प के माध्यम से प्राप्त किए जाऐंगे एवं ऑनलाईन मोड में हीं अनुमति निर्गत किये जाऐंगें।

इस मौके पर सहायक निर्वाची पदाधिकारी-सह-अंचल अधिकारी धनंजय गुप्ता, डुमरी/नावाडीह तथा प्रखण्ड विकास पदाधिकारी, चन्द्रपुरा मुख्य रूप से उपस्थित रहे।

गिरिडीह:ऑनलाइन सेक्स मामले में पुलिस ने 2 युवकों को दबोचा

गिरिडीह:- जिले में पुलिस ने ऑनलाइन सेक्स क्राइम मामले में शामिल दो अपराधियों को दबोचा है।

ये अपराधी मोबाइल यूजर्स को ऑनलाईन सेक्स का प्रलोभन देकर उसे वॉयरल करने की धमकी देते थे और उनसे मनमाने रुपए लूटते थे। गिरफ्तार दोनों आरोपी डुमरी थाना क्षेत्र के जीतकुंडी निवासी युवक पवन मंडल और संतोष मंडल बताए जा रहे हैं।

मिली जानकारी अनुसार पुलिस ने मंगलवार की देर शाम दोनों अपराधियों को जीतपुर गांव स्थित एक झोपड़ी से उस वक्त दबोचा, जब दोनों यह अपराध को अंजाम देने में लगे हुए थे।जिसके बाद दोनों के मोबाइल खंगालने के क्रम में दोनों के मोबाइल से कई अंजान कॉल और ऑनलाईन सेक्स वीडियो मिले।

बताया जाता है कि जिसके बाद पूछताछ में दोनों अपराधियों ने अपना अपराध स्वीकार कर लिया। उन्होंने यह भी स्वीकार किया कि वे दोनों लोगों को कॉल कर पहले उसे फंसाते थे कि क्या कॉल रिसिव करने वाला ऑनलाईन सेक्स करेगा। इस दौरान कई लोग इन दोनों अपराधियों के चंगुल में फंसे और पैसे भी लूटा दिए। 

बताते हैं कि दरअसल दोनो इतने शातिर हैं कि दोनों एक एप्प का सहारा लेकर कॉल करने वाले को पहले बातों में फंसाते थे। इसके बाद वीडियो कॉल कर इसी एप्प का इस्तेमाल कर लड़की को अश्लील अवस्था में दिखाकर कॉल रिसीव करने वाले को ऑनलाईन सेक्स करने को कहते थे।इस दौरान वे फंसने वाले युवक का स्क्रीनशॉट और वीडियो बनाकर फिर उससे पैसे की मांग करते। 

और नहीं देने पर वीडियो वॉयरल करने की धमकी दिया करते थे। इस तरह से दोनों अपराधियों ने कई लोगों को लूटा था। वहीं साइबर पुलिस दोनों को जेल भेजने की प्रकिया में जुट गई।

इधर लोगों का मानना है कि डुमरी थाना क्षेत्र के उक्त इलाके में कई ग्रामीण युवक साइबर क्राइम में लिप्त बताए जाते हैं।

गिरिडीह:डुमरी विस उपचुनाव को ले उपायुक्त ने किया प्रेस कॉन्फ्रेंस,दी विस्तृत जानकारी


गिरिडीह:आगामी 5 सितंबर को होने वाले डुमरी विधानसभा उपचुनाव को लेकर मंगलवार की देर शाम उपायुक्त नमन प्रियेश लकड़ा ने नया परिसदन भवन में प्रेस वार्ता कर विस्तृत जानकारी दी। 

उन्होंने बताया कि डुमरी विधानसभा का उपचुनाव आगामी 5 सितंबर को होना सुनिश्चित हुआ है। उन्होंने बताया कि 10 अगस्त को गजट नोटिफिकेशन जारी होगा। जिसके बाद नॉमिनेशन का डेट प्रारंभ होगा। 17 अगस्त तक प्रत्याशी अपना नामांकन कराएंगे। 18 अगस्त को स्कूटनी होगा 21 अगस्त तक नाम वापस किया जा सकता है। 5 सितंबर को मतदान के बाद 8 सितंबर को काउंटिंग होगा। 

उन्होंने बताया कि डुमरी और चंद्रपुरा मिलाकर कुल 773 मतदान केंद्र है और यह 240 मतदान भवन में अवस्थित है उन्होंने बताया कि कुल मतदाताओं की संख्या 2,98,629 है। वही सिर्फ़ डुमरी की बात की जाए तो कुल मतदाता 1,59,597 रिकॉर्ड के अनुसार है। उन्होंने बताया कि अनुमंडल कार्यालय से चुनाव की सारी प्रक्रिया होगी। वही गोपनीय शाखा को कंट्रोल रूम बनाकर इलेक्शन से संबंधित सभी तरह की निगरानी की जाएगी। 

उन्होंने डुमरी विधानसभा मतदाताओं से अपील करते हुए कहा कि बढ़-चढ़कर अगामी होने वाले उपचुनाव में अपना मतदान करें। उपायुक्त श्री लकड़ा ने बताया कि उपचुनाव को लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह से तैयार है।डीएसपी संजय राणा ने बताया कि डुमरी के अन्तर्गत कुल बूथ की संख्या 199 है जो 133 भवनों में है। वही संवेदनशील बूथ की संख्या 105 है। मौके पर एसी विल्सन भेंगरा, डीपीआरओ रश्मि सिन्हा,डुमरी एसडीपीओ सुमित प्रसाद आदि अधिकारी मौजूद थे।

उधर डुमरी अनुमंडल पदाधिकारी मो सहबाज परवेज ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर देर शाम बताया कि सम्पूर्ण क्षेत्र में अचार संहिता लागू हो गई है।

गिरिडीह:पीरटांड़ में मिला पेंगुलिन,वन विभाग द्वारा सुरक्षित जंगल में छोड़ा गया


गिरिडीह:जिले के पीरटांड़ प्रखण्ड अंतर्गत कमलासिंह गांव में एक पेंगुलिन मिलने का मामला सामने आया है। 

इधर पेंगुलिन मिलने की खबर सुनते ही ग्रामीणों की भीड़ कमलासिंह गांव में जमा हो गई।जिसके बाद ग्रामीणों ने पेंगुलिन मिलने की सूचना पीरटांड़ वन विभाग को दिया। इस सूचना पर प्रभारी रेंजर एसके रवि के निर्देश पर एक टीम गठित किया गया। 

जिसमें प्रभारी वनपाल अक्षय सिन्हा,पंकज कुमार, गौतम राय, राजवीर ठाकुर के अलावा अन्य कर्मी को शामिल किए गए।टीम कमला सिंह गांव पहुंची और पेंगुलिन को अपने कब्जे में लेकर पीरटांड़ वन विभाग कार्यालय ले आई। 

जिसके बाद वन विभाग कर्मियों द्वारा पेंगुलिन को पारसनाथ जंगल में सुरक्षित छोड़ दिया गया है।

गिरिडीह के निवर्तमान डीडीसी शशिभूषण मेहरा की विदाई हेतु समारोह आयोजित

गिरिडीह:जिला परिषद सभागार में समारोह आयोजित कर गिरिडीह के निवर्तमान डीडीसी शशिभूषण मेहरा को विदाई दी गयी।विदाई समारोह की अध्यक्षता डीआरडीए निदेशक आलोक कुमार ने किया।

मौके पर जिला परिषद अध्यक्षा मुनिया देवी, उपाध्यक्ष छोटेलाल यादव समेत कई अधिकारी और संवेदक मौजूद थे। समारोह में निवर्तमान डीडीसी शशि भूषण मेहरा को बुके देकर और शाल व अटेची भेंट कर विदाई दी गयी। 

इस दौरान समारोह की अध्यक्षता कर रहे डीआरडीए निदेशक आलोक कुमार,अध्यक्ष मुनिया देवी, उपाध्यक्ष छोटेलाल यादव समेत अन्य ने डीडीसी शशिभूषण मेहरा के कार्यकाल का जिक्र करते हुए कहा कि वे बहुत ही मिलनसार अधिकारी हैं। ऐसे अधिकारी के साथ काम करके अन्य अधिकारी उर्जावान रहते हैं।

कहा कि क्षेत्र भ्रमण कर योजनाओं के निरीक्षण का मामला हो या किसी समस्या के समाधान की वे हमेशा उपलब्ध रहते रहे हैं। वहीं समारोह में डीडीसी ने भी गिरिडीह में बिताए अपने लम्हों को याद करते हुए सभी का धन्यवाद ज्ञापन किया।

गिरिडीह:यात्री बस ने बाइक सवार को मारी टक्कर;बाइक सवार ग्रामीण की हुई मौत,घटना को लेकर लोगों ने किया सड़क जाम


गिरिडीह:जिले में तिसरी प्रखंड के लोकाय थाना अंतर्गत लोकाय पानी टंकी के निकट मंगलवार की शाम नितेश बस जेएच 11 के 9389 ने बाइक सवार को टक्कर मार दिया। जिसमें बाइक सवार 35 वर्षीय राजू सोरेन की मौत हो गई। 

वहीं बाइक में पिछे बैठी मृतक की पत्नी दुलिया हेमब्रम के दूर जाकर गिरने के कारण गंभीर रूप से घायल हो गई। घटना के बाद आस-पास के लोग मौके पर पहुंचे और मुआवजे की मांग को लेकर सड़क जाम कर दिया। 

वहीं घटना की जानकारी मिलते ही लोकाय थाना प्रभारी नागेंद्र कुमार पुलिस बल के साथ घटना स्थल पर पहुंचे और ग्रामीणों को समझा कर सड़क जाम को हटाया। इस दौरान पुलिस ने शव और बस को कब्जे में ले लिया।

घटना के संबंध में बताया जाता है कि नितेश बस तिलैया से साखम जा रही थी। इस बीच नयनपुर के एक दंपति राजू सोरेन अपनी पत्नी के साथ बाइक से तिसरी की ओर जा रहा था। तभी लोकायपानी टंकी के पास बस के सामने से टक्कर हो गई। जिससे बाइक चालक पति राजू की घटनास्थल पर ही मौत हो गई।