*आजमगढ़ : दो दिवसीय किसान पाठशाला का हुआ आयोजन*
सिद्धेश्वर पाण्डेय
आजमगढ़ । किसानों की आय दोगुनी किए जाने के लक्ष्य को पूर्ण करने के लिए मिशन शक्ति के तहत फूलपुर तहसील क्षेत्र के बक्शपुर मेजवा ग्राम पंचायत भवन में दो दिवसीय किसान पाठशाला का आयोजन किया गया। इसमें पहले दिन बुधवार को काफी संख्या में महिला और पुरुष किसान शामिल हुए।
प्रभारी राजकीय कृषि बीज भंडार मोती लाल ने कृषि पाठशाला के माध्यम से मृदा स्वास्थ्य कार्ड के उपयोग, मृदा स्वास्थ्य सुधार के लिए शस्य विधियां (गर्मी की जुताई, मेड़ बंदी आदि), हरी खाद, वर्मी नेडप, जैव उर्वरकों के उपयोग, जैविक खेती, प्राकृतिक खेती, जीरो बजट खेती, यौगिक खेती आदि के बारे में जानकारी दी गई।
इसके अलावा उत्पादन विधियां, प्रमाणीकरण, मोटा अनाज ,जैविक उत्पादों के रबी-जायद फसलों के प्रबंधन, सब्जियों की खेती, पोस्ट हारवेस्ट मैनेजमेन्ट और पराली प्रबंधन, कृषक उत्पादक संगठन के गठन की प्रक्रिया, संचालन एवं इससे होने वाले लाभ की जानकारी भी दी गई। इस मौके पर सहायक विकास अधिकारी कृषि चंद्रेश यादव , प्रगतिशील कृषक धर्मेंद्र कुमार गौड़, रामचरण सहायिका अनीता देवी, अली अंसर, सीताराम, दयाराम, किशन, राजमन, रमेश, अफसर आदि लोग उपस्थित रहे।
Aug 09 2023, 19:08