*आजमगढ़ : मेरी माटी, मेरा देश एवं हर घर तिरंगा अभियान के तहत महाविद्यालय में दिलाई गई शपथ*
सिद्धेश्वर पाण्डेय
आजमगढ़ । फूलपुर तहसील के अम्बारी स्थित गया प्रसाद स्मारक राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय में आजादी का अमृत महोत्सव के समापन समारोह के अंतर्गत मेरी माटी, मेरा देश एवम् हर घर तिरंगा अभियान के तहत महाविद्यालय मे बुधवार को पंच-प्रण शपथ कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
इस दौरान महाविद्यालय के अमृत महोत्सव प्रभारी अरविंद कुमार ने समस्त प्राध्यापकों एवं छात्राओं को पंच- प्रण की शपथ दिलवाई। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य यादवेंद्र कुमार आर्य ने छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि अमृत महोत्सव से न केवल भारतीय संस्कृति को समझने का अवसर मिला बल्कि उन गुमनाम महानायकों के बारे में जानने का अवसर भी मिला , जो इतिहास के पन्नों में दब गए थे ।
इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राध्यापक डॉ नंदलाल चौरसिया, अनिल कुमार सिंह, अरुण प्रताप,, अशोक कुमार, सुशील त्रिपाठी,डॉ पूजा, प्रतिभा,डॉ प्रगति,रानी राय, प्रवीण कुमार एवं छात्राओं में अनीता, बिंदु, रूपाली,तनु आदि उपस्थित रही । कार्यक्रम का संचालन विजय कुमार शुक्ल ने किया।



















Aug 09 2023, 18:44
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
10.5k