*अंबारी पुलिस चौकी क्षेत्र में नकब लगाकर चोरी का सिलसिला जारी, पुलिस की सक्रियता पर उठने लगे सवाल*
सिद्धेश्वर पाण्डेय
आजमगढ़। फूलपुर कोतवाली के पुलिस चौकी अंबारी क्षेत्र में अगस्त महीनें की शुरूआत से दुकानों में चोरी का सिलसिला शुरू हो गया है। बीती रात बिलार मऊ के कटार चौक पर पुलिस बूथ से सौ मीटर की दूरी पर ही चोरों ने तीन दीवाल तोड़कर 16 हजार तीन सौ नकदी समेत खाद्य सामग्री पर हाथ फेर दिया। पीड़ित ने अंबारी चौकी में तहरीर दी है।
पीड़ित पारसनाथ यादव पुत्र अनुज यादव निवासी बिलारमऊ कोतवाली फूलपुर की कटार चौक पर किराना की दुकान है। रोज की तरह से मंगलवार की रात दुकान बंद कर अपने घर चले गए। सुबह 9 बजे दुकान खोलने पर दुकान के अंदर बिखरे सामान देख अनहोनी की आशंका हुई। दुकान में पीछे देखने पर पता चला कि पीछे से चोरों ने दुकान की दीवाल तोड़कर अंदर घुस गए। इस दौरान रिफाइंड, काजू, बादाम और नकदी 16 हजार 3सौ नगदी समेत लगभग 40 हजार का सामान उठा ले गए।
सूचना पर हल्का दारोगा शिवप्रसाद सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुँचकर छान बीन किए। पीड़ित ने हल्का दारोगा को लिखित तहरीर दी है। हल्का दारोगा शिवप्रसाद सिंह ने कहा कि तहरीर मिली है। आवश्यक कार्यवाई की जाएगी।
इसी क्रम में 3 अगस्त की रात में कटार में ही चोरों ने शिवम यादव पुत्र केशव प्रसाद यादव निवासी नटौली शाहगंज जनपद जौनपुर की किराना की दुकान में पीछे से नकब लगाकर दुकान में रखा 6 हजार नकदी उठा ले गए थे।
पिछले तीन अगस्त की ही रात सरोज पुत्र श्यामलाल यादव निवासी डेहरी थाना पवई की खांजहापुर में जूता चप्पल की दुकान में स्कूल की बाउंड्री तोड़ने के बाद फिर से दुकान की दीवाल तोड़कर गल्ला में रखा 2500 रुपया चोर उठा ले गए। वहीं बगल में ही मनोज निवासी बडेगांव कोतवाली शाहगंज की ज्वेलर्स की दुकान के पीछे से नकब लगाने के प्रयास किया लेकिन सफलता नहीं मिली। पीड़ितों का कहना है कि अंबारी पुलिस चौकी पर तहरीर दी जाती है। पुलिस मौके पर आकर कोरम पूरा कर चली जाती है।
Aug 09 2023, 18:42