*विवाहिता के साथ गैंगरेप, तीन लोगों पर आरोप,मुकदमा दर्ज*
सिद्धेश्वर पाण्डेय
आजमगढ़ । दीदारगंज थाना क्षेत्र मे घर के बरामदे मे सो रही मायके में आई विवाहिता के साथ गैंगरेप का मामला सामने आया है। पीड़िता के पिता ने तीन लोगों पर आरोप लगाते हुए नामजद तहरीर दी है। पुलिस आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। पीड़िता के पिता ने बताया की बेटी बेहोश है जिसका इलाज जिला अस्पताल मे चल रहा है।
दीदारगंज थाना क्षेत्र के एक गांव मे एक विवाहिता जो सात दिन पूर्व अपने मायके आयी थी। मंगलवार को उसके पिता अपने ससुराल पत्नी के इलाज के खेतासराय जौनपुर गये थे, घर पर बरामदे मे उसकी लड़की और उसके बच्चे सोये हुए थे । पिता का आरोप है कि गांव के तीन युवक मंगलवार रात्रि मे मेरी लड़की के साथ जबरदस्ती दुष्कर्म करने लगे। आवाज सुनकर मेरा बड़ा लड़का उठा तो देखा की तीन लोग लड़की के साथ जबरदस्ती दुष्कर्म कर रहे है, तो लड़के ने शोर मचाना शुरू किया तो ग्रामीण इकट्ठा होने लगे।
ग्रामीणों को आता देख दो लोग मौके से भाग गए तथा एक लोगों को पकड़ लिया गया, किसी ने इसकी सूचना डायल 112 को दी मौके पर पहुंची पुलिस ने पकड़े गए एक आरोपी को थाने लाई। दुष्कर्म के बाद मेरी लड़की बेहोश हो गई, जिसे प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मार्टिनगंज लोगों ने लाया जहां से हालत नाजुक देख चिकित्सकों ने जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया।
पिता के अनुसार तहरीर लिखे जाने तक पीड़िता बेहोश है । वही थानाध्यक्ष दीदारगंज नदीम अहमद फरीदी का कहना है कि तहरीर के आधार पर तीनों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है । जांच पड़ताल जारी है । एक आरोपी को पकड़ा गया है । आरोपियों को शीघ्र गिरफ्तार कर लिया जाएगा ।
Aug 09 2023, 18:41