*कांग्रेस ने अगस्त क्रांति दिवस पर शहीदों और आंदोलनकारियों को किया याद*

अमेठी। जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष प्रदीप सिंघल के नेतृत्व में केंद्रीय कांग्रेस कार्यालय गौरीगंज में अगस्त क्रांति दिवस मनाया गया। इस मौके पर आज़ादी के शहीदों और आंदोलनकारियों को याद किया।

उपस्थित कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बीच श्री सिंघल शहीदों को नमन करते हुए कहा कि कांग्रेस ने देश की आज़ादी के लिए अपना सर्वस्व न्यौछावर किया है। इसलिए जनता का दर्द आज भी कांग्रेसियों के दिलों में है। उन्होंने आगे कहा कि वर्तमान की भाजपा सरकार देश को जाति धर्म में बांटने की कोशिश कर रही है।

सिंघल ने कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी द्वारा देश की आज़ादी के लिए 9 अगस्त 1942 में भारत छोड़ो आंदोलन की शुरूआत की गई थी। जिसमें देश के लाखों लोगों ने भाग लिया और देश को आज़ाद कराया।

उन्होंने कहा कि भारत छोड़ो आंदोलन में गांधी जी ने करो या मरो का नारा दिया था। उन्होंने कहा कि भारत की आज़ादी में कई क्रांतिकारी योद्धाओं ने अपनी जान न्योछावर कर अमूल्य योगदान दिया और अंग्रेजों भारत छोड़ो अभियान इसी अगस्त महीने में शुरू किया था। इसलिए यह दिन बेहद खास है।

जब अंग्रेजों भारत छोड़ने को तैयार नही थे, तब महात्मा गांधी ने अंग्रेजों के खिलाफ आंदोलन चलाने का निर्णय लिया था।

5 स्वतंत्रता सेनानियों ने ब्रिटिश शासन के खिलाफ भारत छोड़ो आंदोलन का विशेष रुप में नेतृत्व किया जिसमे भारतीय स्वतंत्रता संग्राम की 'ग्रैंड ओल्ड लेडी' के रूप में मशहूर अरुणा आसफ अली लोकप्रिय स्वतंत्रता सेनानियों में से एक थीं, जो गांधीजी के 'करो या मरो' आह्वान पर भारत छोड़ो आंदोलन में शामिल हुईं। उन्होंने 1942 में गोवालिया टैंक मैदान में तिरंगे भारतीय झंडे को फहराया, जिसके बाद ब्रिटिश पुलिस ने उनके खिलाफ तलाशी अभियान चलाया।

इसके बाद उन्होंने एक अंडरग्राउंड रेडियो स्टेशन में छिपकर आंदोलन का नेतृत्व किया आंदोलन में जयप्रकाश नरायन, बीजू पटनायक, ऊषा मेहता व राम मनोहर लोहिया ने अंग्रेजो को भारत छोड़ने को सोचने पर विवश कर दिया,

आज क्रांति दिवस पर जिला कांग्रेस कमेटी ने 11वरिष्ठ कांग्रेस जनों को साल ओढ़ाकर सम्मानित किया ।

कार्यक्रम में पूर्व जिला अध्यक्ष योगेंद्र मिश्र,फरहान वारसी,श्रीमती मनीषा अध्यक्ष नगर पालिका जायस,नरसिंह बहादुर सिंह, परमानंद मिश्र,रजवाड़ी प्रसाद, देवेंद्र सिंह,रामबरन कश्यप उपस्थित रहे।

*संदिग्ध परिस्थितियों में विवाहिता का फांसी के फंदे पर लटका मिला शव,परिजनों ने लगाया दहेज के लिये हत्या का आरोप थाने में दी तहरीर*

अमेठी। जिले में कल कल हुई संदिग्ध परिस्थितियों में विवाहिता की मौत के मामले में नया एंगल सामने आ गया।पोस्टमार्टम हाउस पहुँचे मृतका के परिजनों ने ससुराल पक्ष पर दहेज की मांग पूरी न होने पर हत्या कर शव को फांसी के फंदे पर लटकाने का आरोप लगाया है।

आरोपियों के खिलाफ कार्यवाही के लिए मृतका के परिजनों ने थाने में तहरीर दी है।

दरअसल ये पूरा मामला मुंशीगज थाना क्षेत्र के पश्चिम दुवारा गांव का है।जहाँ कल शाम 29 वर्षीय विवाहिता का फांसी के फंदे पर लटका शव मिलने से हड़कंप मच गया।परिजनों की सूचना के बाद मौके पर पहुँची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज मामले की जांच शुरू कर दी।

पुलिस द्वारा मृतका के मायके पक्ष को फोन कर जानकारी दे दी गई।मृतका के परिजन आज गौरीगंज स्थित पोस्टमार्टम हाउस पहुँचे और ससुराल पक्ष पर दहेज के लिए हत्या का आरोप लगाया।परिजनों का आरोप था की पांच वर्ष पहले पूनम की शादी गिरिराज सिंह के साथ हुई थी और शादी के बाद से ही लगातार पूनम को पांच लाख रुपए,पल्सर बाइक सोने की चैन और अंगूठी के लिए प्रताड़ित किया जा रहा था।

इसको लेकर कई बार उसकी पिटाई भी की गई और पीड़िता द्वारा दो बार डायल 112 पर शिकायत भी किया गया लेकिन दबंग प्रधान पति के दबाव में पुलिस ने कोई कार्यवाही नही की।

बच्चा खोल रहा माँ की मौत का राज

मृतका का एक बेटा भी है जो ननिहाल पक्ष के साथ पोस्टमार्टम हाउस आया था।बेटे का एक वीडियो भी वायरल हो रहा है जिसमे वो बता रहा है कि उसके पिता ने उसकी मां को मारा जिसके बाद पुलिस आई और उसको लेकर अस्पताल गई।उसकी मम्मी को फांसी के फंदे पर पापा ने लटकाया था।

*अमेठी में आनर किलिंग का मामला, पोस्टमार्टम रिपोर्ट में खुलासा,भारी चीज से वार कर की गई थी किशोरी की हत्या, बिसरा रखा गया सुरक्षित*

अमेठी ।अमेठी में दो दिन पहले हुए किशोरी की आनर किलिंग मामले में बड़ा खुलासा हुआ है।पोस्टमार्टम में किशोरी के सर पर भारी चीज से वार कर हत्या की वजह सामने आई है।फिलहाल मृतका के बिसरा को सुरक्षित रखा गया है।पुलिस फरार अभियुक्तो की तलाश में ताबड़तोड़ छापेमारी कर रही है और जल्द ही दोनों को गिरफ्तार करने के दावा कर रही है।

दरअसल, ये पूरा मामला पीपरपुर थाना क्षेत्र से जुड़ा है। जहां की रहने वाली एक किशोरी दो अगस्त को घर से लापता हो गई थी। अगले दिन किशोरी पड़ोसी जिले सुल्तानपुर के धम्मोर बाजार में देखी गई, जिसके बाद मौके पर पहुंचे भाई और पिता से बीच बाजार उसकी जमकर पिटाई कर दी और बाइक पर बैठाकर अपने घर लेकर चले गए हैं। चार अगस्त की देर रात किशोरी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई, जिसके बाद परिजन बीमारी का बहाना बनाकर शव को दफना दिया।

शव को कब्र से निकालकर करवाया पोस्टमार्टम

धम्मोर बाजार में हुई किशोरी की पिटाई का वीडियो सात अगस्त को सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, जिसके बाद पीपरपुर थाने में गांव के चौकीदार की तहरीर पर पिता और भाई पर धारा 304 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया। मामला आनर किलिंग का सामने आने के बाद पुलिस ने डीएम के निर्देश पर अतिरिक्त मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में शव को कब्र से निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।

सिर पर किसी वजनदार हथियार से किया गया हमला

पोस्टमार्टम रिपोर्ट के सामने आया कि किशोरी के सर पर भारी हथियार से हमला कर मौत के घाट उतार दिया गया।पोस्टमार्टम करने वाले जिला अस्पताल के डॉक्टर शुभम पांडेय ने कहा कि लड़की के सिर पर किसी वजनदार हथियार से हमला किया गया था जिससे उसकी मौत हुई है।बिसरा को सुरक्षित रखा गया है।

आरोपी पुलिस की पकड़ से बाहर

घटना में शामिल किशोरी के पिता रहमतुल्ला और भाई हैदर पुलिस की पकड़ से बाहर है और पुलिस उनकी तलाश में लगातार दबिश देख जल्द से जल्द गिरफ्तार करने का दावा कर रही गई।

*अमेठी में हेराइन तस्कर गिरफ्तार:दो शातिरों से 12 लाख रुपए की हेरोइन बरामद*

अमेठी । अमेठी में अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे धरपकड़ अभियान में पुलिस को एक बार फिर बड़ी सफलता मिली। जहां मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने दो शातिर हेरोइन तस्करों को गिरफ्तार किया। तस्करों के पास से 12 लाख रुपए कीमत का 100 ग्राम हेरोइन बरामद हुआ।पुलिस ने संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर दोनों तस्करों को जेल भेज दिया है।

पूरा मामला फुरसतगंज थाना क्षेत्र के तेंदुआ रेलवे क्रॉसिंग के पास का है। जहां पुलिस द्वारा चलाये जा रहे संदिग्ध व्यक्तियों और वाहनों की तलाशी के दौरान मुखबिर की सूचना पर फुरसतगंज पुलिस ने शातिर हीरोइन तस्कर जितेंद्र कुमार रैदास को गिरफ्तार किया।

इसी थाना क्षेत्र के काका ढाबा के पास मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने दूसरे हीरोइन तस्कर इम्तियाज़ पुत्र रईस को गिरफ्तार किया। दोनों तस्करों की तलाशी के दौरान जितेंद्र कुमार रैदास के पास से 55 ग्राम जबकि इम्तियाज के पास से 45 ग्राम हीरोइन बरामद हुई। बरामद हेरोइन की कीमत 12 लाख रुपए है।

तस्कर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।

तस्कर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।

लंबे समय से कर रहे थे तस्करी

पुलिस ने दोनों तस्करों पर एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है। बताया जा रहा है कि दोनों तस्कर पिछले कई सालों से हेरोइन तस्करी का काम कर रहे थे और पुलिस इनकी तलाश में जुटी थी। दोनों तस्करों की गिरफ्तारी के दौरान फुरसतगंज थाने में तैनात उप निरीक्षक वीरेंद्र पांडेय,उप निरीक्षक विनय शंकर सिंह,हेड कांस्टेबल रंजीत यादव और हेड कंस्टेबल श्याम लाल यादव मौजूद रहे।

*अमेठी में करंट की चपेट में आकर किशोर की मौत:मोबाइल फोन को चार्जिंग में लगाते समय खुले तार को छूने से हुआ हादसा*

अमेठी । अमेठी में करंट की चपेट में आकर एक किशोर की मौत हो गई। किशोर मोबाइल चार्ज पर लगा रहा था। परिजन आनन-फानन में एबुलेंस की मदद से घायल को अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने किशोर का मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा है।

जामो थाना क्षेत्र के सूखी बांजगंढ गांव का है, जहां इसी गांव के पुरवा वैजापुर निवासी अक्षय कुमार पुत्र शिव मोहन पासी घर के अंदर मोबाइल चार्ज करने के लिए लगा रहा था। इसी बीच उसका हाथ तार में छू गया। झटका इतना जोरदार था कि अक्षय बुरी तरीके से झुलस गया।

पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा शव

आनन-फानन में परिजन अक्षय को एम्बुलेंस की मदद से जामो सीएचसी पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। थाना प्रभारी विवेक कुमार सिंह ने बताया कि बिजली के करंट में चपेट में आने से 15 वर्षीय किशोर की मौत हुई है। किशोर के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

*सड़क हादसे में छात्रा गंभीर रूप से घायल*

भेटुआ /अमेठी|अमेठी सुलतानपुर राजमार्ग पर नौगिरवा यशोदा इंटर कालेज के समीप स्थित, सिंह फीलिंग स्टेशन के सामने मंगलवार दोपहर बाद सुलतानपुर की ओर से आ रही ट्रक संख्या यूपी -25, सीटी-1447 ने यशोदा इंटर कालेज की एक छात्रा को टक्कर मार दी जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गयी|

हादसे में घायल छात्रा रिया कुमारी भेटुआ क्षेत्र के दलशाहपुर निवासी सुनील कुमार की बेटी बताई जा रही है|

लोगों ने बताया की लगभग 16 वर्षीय रिया छुट्टी होने के बाद घर जा रही थी जहां सुलतानपुर की ओर से आ रही ट्रक ने उसे जोरदार टक्कर मार दी और ट्रक चालक मौके से फरार हो गया|

ट्रक का रजिस्ट्रेशन किसी नवी अहमद के नाम पर बताया जा रहा है, सीएचसी भेटुआ में रिया की हालत गंभीर देखते हुए डाक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया|

*वस्त्र नहीं विचार है, स्वदेशी संस्कार हैं,बुनकरों की रचना है, भारत की पहचान है*

 

अमेठी। आज राष्ट्रीय हथकरघा दिवस पर भाजपा - अमेठी की महिला मोर्चा की सैकडों महिलाओं और छात्राओं ने जिलाध्यक्ष आशा बाजपेई के नेतॄत्व में एवं निमिषा त्रिपाठी (जिलामंत्री) के संयोजन में अमेठी बाजार में राजर्षि तिराहा से गांधी चौक होकर ददन सदन तक "स्वदेशी अपनाओ - विदेशी भगाओ" की अलख जगाते हुये आम जनता को हथकरघा के खादी के कपडे, अपनाने और विदेशी कपडो के बहिष्कार की गगनभेदी नारो के साथ विशाल रैली निकाली|

 इस अवसर पर डा.फूलकली के सहयोग से जीजीआईसी की छात्राओं एवं डा.माधवी सिंह (शोध प्रमुख), रेनू वर्मा (सोशल मीडिया प्रभारी), जिला मंत्री प्रतिमा त्रिपाठी, सुमन सिंह, पूनम पांडे नमृता शुक्ला (मीडिया प्रभारी), कुसुम मंडल उपाध्यक्ष, प्रिया सिलाई केंद्र की लडकियाँ, अजय तिवारी (मंडल अध्यक्ष) ने सक्रिय रूप से योगदान दिया|

*दुष्कर्म का आरोपी चढ़ा पुलिस के हत्थे*

अमेठी। अमेठी पुलिस द्वारा अपराधियों की धरपकड़ के लिए चलाए जा रहे अभियान में पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है जहाँ गौरीगंज कोतवाली पुलिस ने दुष्कर्म सहित कई मामलों में फरार चल रहे शातिर अभियुक्त को गिरफ्तार किया है ।गिरफ्तार करने वाले आरोपी को पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत कर जेल भेज दिया है। 

गौरीगंज कोतवाली क्षेत्र का है मामला

दरअसल पूरा मामला अमेठी जनपद के गौरीगंज कोतवाली क्षेत्र का है जहां चेकिंग अभियान के दौरान मुखबिर की सूचना के बाद पुलिस ने दुष्कर्म मारपीट सहित कई मामलों में फरार चल रहे अभियुक्त विकास सिंह को गौरीगंज कोतवाली क्षेत्र के सेभुंई मार्ग के पास से गिरफ्तार किया गया है।

आरोपी विकास सिंह के ऊपर कई धाराओं में मुकदमा पंजीकृत था और पुलिस आरोपी की तलाश कर रही थी।चेकिंग अभियान के दौरान मुखबिर की सूचना के बाद गौरीगंज के उपनिरीक्षक श्रवण कुमार निरीक्षक राजेश कुमार कुशमेश चौधरी के साथ कांस्टेबल शरद कुमार ने आरोपी को गिरफ्तार किया है।आरोपी को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।

एक दिन पहले किशोरी से किया था दुष्कर्म

आरोपी विकास ने एक दिन पहले गौरीगंज कस्बे की रहने वाली एक किशोरी के साथ अज्ञात स्थान पर ले जाकर दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया था।

थाना प्रभारी ने कहा

वहीं थाना प्रभारी अमर सिंह ने कहा कि अपराधियों के खिलाफ लगातार कार्यवाही की जा रही है।ऐसे में आज भी कई मामलों में फरार चल रहे हैं आरोपी विकास सिंह को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है।

*मेरा माटी-मेरा देश कार्यक्रम का होगा आयोजन*

अमेठी । आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत प्रत्येक जिले में मेरा माटी मेरा देश कार्यक्रम आयोजित होना है। इस कार्यक्रम के अंतर्गत 9 अगस्त से 15 अगस्त तक विशेष अभियान चलाकर अलग-अलग कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।

कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं। इसके साथ ही आज डीएम ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कार्यक्रम की रूपरेखा तय की है.

शासन से मिले निर्देश के बाद 6 दिनों के कार्यक्रम में 9 अगस्त को ग्राम पंचायतों में अमृत कलश स्थापना के साथ अमृत कलश में मिट्टी का संग्रहण किया जाएगा। इसके साथ ही जनप्रतिनिधियों के साथ प्रार्थना सभा का आयोजन, विद्यालयों में माटी गीत का गायन किया जाएगा। इसके अलावा 10 अगस्त को प्रभात फेरी स्वच्छता अभियान राष्ट्र भक्ति गीतों का वादन करने के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये जायेंगे।

प्रभात फेरी का कार्यक्रम का आयोजन

इन कार्यक्रमों के साथ विद्यालयों में वीर गाथाओं की कहानियों के साथ पौधा-रोपण, स्टैंडी प्रचार-प्रसार के माध्यम से जागरूकता के अलावा प्रभात फेरी का कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। शहीदों की वीर गाथा को जन जन तक पहुंचाने के लिए युवा मंगल दल, महिला मंगल दल के साथ एनसीसी और एनवाईके के सदस्यों द्वारा देशभक्ति कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।

इसके साथ ही स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर प्रत्येक घरों में हर घर तिरंगा के साथ आकर्षक लाइटों से सरकारी कार्यालय भवनों के अलावा जिले प्रत्येक घरों में आजादी का अमृत महोत्सव धूमधाम से मनाया जाएगा

कार्यक्रम का उद्देश्य शहीदों का वंदन

वही कार्यक्रम को लेकर मुख्य विकास अधिकारी सान्या छाबड़ा ने बताया कि जिस तरीके से पूरे देश में मेरा माटी मेरा देश कार्यक्रम आयोजित किया जाना है। अमेठी जिले में इस कार्यक्रम को लेकर तैयारी की जा रही है।कार्यक्रम का उद्देश्य यही है की माटी को नमन के साथ शहीदों का वंदन किया जाए और कार्यक्रम को बेहतर ढंग से संपन्न कराया जाए।

*आप की बैठक में संगठन के विस्तार पर हुई चर्चा*

अमेठी। आज आम आदमी पार्टी जिला कार्यालय गौरीगंज मे जिला कार्यकर्ता संवाद बैठक अयोध्या प्रांत महासचिव व अमेठी जिला प्रभारी अतुल सिंह के उपस्थिति में संपन्न हुई। इस बैठक का नेतृत्व अमेठी जिलाध्यक्ष हरिशंकर जायसवाल के नेतृत्व में किया गया। अमेठी प्रभारी द्वारा पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं से संवाद किया गया ।बैठक में संगठन विस्तार पर चर्चा की गई। पार्टी को जिले में मजबूत करने के लिए मंथन किया गया।जिलाध्यक्ष भी ने कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर जिला, विधानसभा व ब्लॉक स्तर तक की कमेटियां गठित की जाएंगी।

इस बैठक में मुख्य रूप से व्यापार प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष सतीश श्रीवास्तव, खेल प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष अनुराग शुक्ल, धर्मेन्द्र नाथ शुक्ल,पवन सरोज (फौजी), ऋषभ पाण्डेय,विपिन सिंह,मुनव्वर अली सैफी,जिला मीडिया प्रभारी हृदय नारायण सोनी,अशोक सेन, सुरेश चन्द गुप्ता, शिवगणेश सोनकर, हरिश्चंद्र साहू, सिद्धार्थ सरकार, संजय जायसवाल आदि कार्यकर्ता गण उपस्थित रहे ।