*अमेठी में आनर किलिंग का मामला, पोस्टमार्टम रिपोर्ट में खुलासा,भारी चीज से वार कर की गई थी किशोरी की हत्या, बिसरा रखा गया सुरक्षित*
अमेठी ।अमेठी में दो दिन पहले हुए किशोरी की आनर किलिंग मामले में बड़ा खुलासा हुआ है।पोस्टमार्टम में किशोरी के सर पर भारी चीज से वार कर हत्या की वजह सामने आई है।फिलहाल मृतका के बिसरा को सुरक्षित रखा गया है।पुलिस फरार अभियुक्तो की तलाश में ताबड़तोड़ छापेमारी कर रही है और जल्द ही दोनों को गिरफ्तार करने के दावा कर रही है।
दरअसल, ये पूरा मामला पीपरपुर थाना क्षेत्र से जुड़ा है। जहां की रहने वाली एक किशोरी दो अगस्त को घर से लापता हो गई थी। अगले दिन किशोरी पड़ोसी जिले सुल्तानपुर के धम्मोर बाजार में देखी गई, जिसके बाद मौके पर पहुंचे भाई और पिता से बीच बाजार उसकी जमकर पिटाई कर दी और बाइक पर बैठाकर अपने घर लेकर चले गए हैं। चार अगस्त की देर रात किशोरी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई, जिसके बाद परिजन बीमारी का बहाना बनाकर शव को दफना दिया।
शव को कब्र से निकालकर करवाया पोस्टमार्टम
धम्मोर बाजार में हुई किशोरी की पिटाई का वीडियो सात अगस्त को सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, जिसके बाद पीपरपुर थाने में गांव के चौकीदार की तहरीर पर पिता और भाई पर धारा 304 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया। मामला आनर किलिंग का सामने आने के बाद पुलिस ने डीएम के निर्देश पर अतिरिक्त मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में शव को कब्र से निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
सिर पर किसी वजनदार हथियार से किया गया हमला
पोस्टमार्टम रिपोर्ट के सामने आया कि किशोरी के सर पर भारी हथियार से हमला कर मौत के घाट उतार दिया गया।पोस्टमार्टम करने वाले जिला अस्पताल के डॉक्टर शुभम पांडेय ने कहा कि लड़की के सिर पर किसी वजनदार हथियार से हमला किया गया था जिससे उसकी मौत हुई है।बिसरा को सुरक्षित रखा गया है।
आरोपी पुलिस की पकड़ से बाहर
घटना में शामिल किशोरी के पिता रहमतुल्ला और भाई हैदर पुलिस की पकड़ से बाहर है और पुलिस उनकी तलाश में लगातार दबिश देख जल्द से जल्द गिरफ्तार करने का दावा कर रही गई।
Aug 09 2023, 16:46