*अमेठी में हेराइन तस्कर गिरफ्तार:दो शातिरों से 12 लाख रुपए की हेरोइन बरामद*
अमेठी । अमेठी में अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे धरपकड़ अभियान में पुलिस को एक बार फिर बड़ी सफलता मिली। जहां मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने दो शातिर हेरोइन तस्करों को गिरफ्तार किया। तस्करों के पास से 12 लाख रुपए कीमत का 100 ग्राम हेरोइन बरामद हुआ।पुलिस ने संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर दोनों तस्करों को जेल भेज दिया है।
पूरा मामला फुरसतगंज थाना क्षेत्र के तेंदुआ रेलवे क्रॉसिंग के पास का है। जहां पुलिस द्वारा चलाये जा रहे संदिग्ध व्यक्तियों और वाहनों की तलाशी के दौरान मुखबिर की सूचना पर फुरसतगंज पुलिस ने शातिर हीरोइन तस्कर जितेंद्र कुमार रैदास को गिरफ्तार किया।
इसी थाना क्षेत्र के काका ढाबा के पास मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने दूसरे हीरोइन तस्कर इम्तियाज़ पुत्र रईस को गिरफ्तार किया। दोनों तस्करों की तलाशी के दौरान जितेंद्र कुमार रैदास के पास से 55 ग्राम जबकि इम्तियाज के पास से 45 ग्राम हीरोइन बरामद हुई। बरामद हेरोइन की कीमत 12 लाख रुपए है।
तस्कर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।
तस्कर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।
लंबे समय से कर रहे थे तस्करी
पुलिस ने दोनों तस्करों पर एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है। बताया जा रहा है कि दोनों तस्कर पिछले कई सालों से हेरोइन तस्करी का काम कर रहे थे और पुलिस इनकी तलाश में जुटी थी। दोनों तस्करों की गिरफ्तारी के दौरान फुरसतगंज थाने में तैनात उप निरीक्षक वीरेंद्र पांडेय,उप निरीक्षक विनय शंकर सिंह,हेड कांस्टेबल रंजीत यादव और हेड कंस्टेबल श्याम लाल यादव मौजूद रहे।
Aug 09 2023, 15:41