dhanbad

Aug 09 2023, 13:07

धनबाद: 256 पंचायतों में 12 अगस्त को आयोजित होगी मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम: डीसी

धनबाद :- देश के वीर स्वतंत्रता सेनानियों और देश के लिए अपना जीवन बलिदान देने वाले महापुरुषों के सम्मान में 12 अगस्त को जिले के सभी 256 पंचायतों में राष्ट्रव्यापी कार्यक्रम मेरी माटी मेरा देश धूमधाम से मनाया जाएगा।

ये बातें डीसी वरुण रंजन ने मंगलवार को न्यू टाउन हॉल में आयोजित प्रशिक्षण कार्यक्रम में कही. कार्यक्रम के दौरान उन्होंने सभी मुखिया, पंचायत सचिव, रोजगार सेवक, झारखंड स्टेट लाइवलीहुड प्रमोशन सोसाइटी व बीडीओ को इस कार्यक्रम में उनके दायित्व की जानकारी दी।

डीसी ने निर्धारित समय-सीमा में प्रोटोकॉल का पालन करते हुए कार्यक्रम को सफल बनाने का निर्देश दिया।

डीसी ने कहा कि सभी पंचायतों में वीर सेनानियों की याद में एक स्मारक का निर्माण होगा. जिसे शिलाफलकम नाम दिया गया है. इस पर उस क्षेत्र के वीर सेनानियों के नाम दर्ज किए जाएंगे. 11 अगस्त तक सभी पंचायतों में 'शिलाफलकम्' का प्रोटोकॉल के अनुसार निर्माण कर लिया जाएगा.

इसके बाद 12 अगस्त को सभी 256 पंचायतों में पंच प्राण शपथ, वसुधा वंदन, वाटिका में पौधरोपण, वीरों का वंदन और अंत में झंडोत्तोलन कर राष्ट्रगान गाया जाएगा।

अमृत कलश यात्रा के लिए गांव के महत्वपूर्ण स्थल से मिट्टी एकत्रित कर कलश में रखी जाएगी. प्रखंड प्रमुख संबंधित प्रखंड के बीडीओ को कलश सुपुर्द करेंगे. इस मिट्टी का नई दिल्ली स्थित इंडिया गेट के पास बनने वाले अमृत वाटिका में प्रयोग होगा।

डीसी ने कहा कि कार्यक्रम की प्रत्येक दिन की गतिविधियों की रिपोर्टिंग के लिए डीआरडीए में एक कंट्रोल रूम बनाया गया है. साथ ही हर पंचायत में एक ऑब्जर्वर की नियुक्ति की गई है. कार्यक्रम के दौरान डीसी ने इस वर्ष भी मनाए जाने वाले हर घर तिरंगा कार्यक्रम को लेकर भी आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

प्रशिक्षण कार्यक्रम में डीडीसी शशि प्रकाश सिंह, निदेशक डीआरडीए मुमताज अली अहमद, जिला खेल पदाधिकारी दिलीप कुमार, जेएसएलपीएस के जिला कार्यक्रम प्रबंधक शैलेश रंजन, सभी मुखिया, प्रखंड प्रमुख, रोजगार सेवक व बीडीओ उपस्थित थे।

dhanbad

Aug 07 2023, 16:20

धनबाद ब्रेकिंग्: धनबाद के कतरास में हुई दिनदहाड़े बैंक डकैती, अपराधियों ने किया फायरिंग, इलाके में दहशत


धनबाद जिला के कतरास थाना क्षेत्र के रामपुर स्थित एसबीआई शाखा के ग्राहक सेवा केंद्र में सोमवार को अपराधियो ने हथियार के बल पर दिनदहाड़े डकैती की घटना को अंजाम दिया।

 घटना से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। बैंक डकैती करने पहुंचे अपराधियों ने इस दौरान सेवा केंद्र के अंदर और बाहर चार राउंड फायरिंग भी की। फायरिंग में शाखा केंद्र के प्रबंधक भावेश महतो और दो ग्राहक बाल बच गये।

dhanbad

Aug 07 2023, 16:16

आज सीएम सोरेन आ रहे हैं बोकारो खराब मौसम के कारण सड़क मार्ग से,3 बजे तक पहुंचने की संभावना,यहां देंगे कई योजनाओं का सौगात


बोकारो, (चंद्रपुरा) आज झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन सोमवार को चंद्रपुरा प्रखंड के तारानारी शनिचर बाजार में कार्यक्रम है जहां वे कई योजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन करेंगे। साथ ही लाभुकों के बीच परिसंपत्तियों का वितरण करेंगे। कार्यक्रम को लेकर तैयारी पूरी है।

 रविवार की दोपहर मंत्री बेबी देवी ने आयोजन स्थल जाकर तैयारियों का जायज़ा भी लिया था उनके साथ पुत्र अखिलेश महतो सहित पार्टी के सुभाष महतो, बाल मुकुंद आदि थे, डीसी कुलदीप चौधरी, एसपी आलोक प्रियदर्शी, डीडीसी कृतिश्री भी त पहुंचे थे।

 अधिकारियों ने विभिन्न विभागों के लिए बने स्टॉल को भी देखा। इसके पूर्व डीसी ने जरूआ मोड़ में बने हेलिपेड का भी जायजा लिया। लेकिन खराब मौसम के कारण मुख्यमंत्री हेलीकॉप्टर से नही आ पाए, उन्हें अंततः सड़क मार्ग से ही आना पड़ रहा है।

ताज़ा सूचना के अनुसार मौसम की खराबी के कारण मुख्यमंत्री सड़क मार्ग से चंद्रपुरा में आयोजित कार्यक्रम में आ रहे हैं। अनुमान है कि वे कार्यक्रम स्थल 3 बजे तक पहुंच सकते हैं। कार्यक्रम स्थल के आसपास भी लगातार झमाझम बारिश हो रही है। इधर कार्यक्रम स्थल पर भीड़ जमी हुई है। लोगों के आने का सिलसिला भी लगातार जारी है।

dhanbad

Aug 05 2023, 19:33

धनबाद स्टेशन पर तीन घंटे फंसी रही सियालदह राजधानी


कालूबथान के पास कालका मेल का पेंटों टूटने से प्रभावित रही आधा दर्जन ट्रेनें

धनबाद : नेताजी एक्सप्रेस उर्फ 12312 कालका मेल का पेटों टूट जाने की वजह से शनिवार 5 अगस्त को यह गाड़ी कालूबथान स्टेशन पर कई घंटों तक फंसी रही.

जिसकी वजह से लगभग आधा दर्जन ट्रेन प्रभावित हुई है. इनमें से सियालदह राजधानी एक्सप्रेस लगभग 3 घंटे तक धनबाद स्टेशन पर फंसी रही. जिससे यात्री परेशान रहे. तीन घंटे के बाद इस ट्रेन को धनबाद से रवाना किया गया. वहीं बरकाकाना पैसेंजर और गोमो सिंदरी पैसेंजर अपने निर्धारित समय के कई घंटों बाद तक नहीं खुली थी. 

ये ट्रेनें धनबाद स्टेशन पर ही लगी रही. जबकि इन ट्रेनों में सवार पैसेंजर परेशान रहे.

dhanbad

Aug 05 2023, 19:26

धनबाद: 60 करोड़ की लागत से डिगवाडीह में बनेगा आरएसपी कॉलेज का नया भवन



  


धनबाद : झारखंड विधानसभा के माॅनसून सत्र के अंतिम दिन शुक्रवार काे धनबाद जिला के विधायकाें ने जनहित से जुड़े कई महत्वपूर्ण सवाल किए। झरिया विधायक पूर्णिमा नीरज सिंह ने गैर सरकारी संकल्प के माध्यम से सवाल किया कि झरिया के (नुनूडीह माैजा) डिगवाडीह में बीसीसीएल ने झरिया आरएसपी काॅलेज के नया भवन निर्माण के लिए 13.5 एकड़ जमीन दी है।

अब तक निर्माण कार्य शुरू नहीं हुआ है।

आरएसपी काॅलेज बहुत ही पुराना अंगीभूत काॅलेज है। जवाब में प्रभारी मंत्री मिथिलेश ठाकुर ने कहा कि उच्च शिक्षा व तकनीकी विभाग ने डीपीआर बना ली है। 60 कराेड़ रुपए से अधिक खर्च होने का अनुमान है। 

इस पर विधायक ने फिर सवाल किया कि क्या इसी वित्तीय वर्ष में बनना शुरू हाे जाएगा, सरकार स्पष्ट करे। इस पर मंत्री ने कहा कि जब डीपीआर बन गई, ताे भवन भी जल्द ही बनेगा।

वहीं, बाघमारा विधायक ढुलू महताे ने अवैध उत्खन्न मामले की जांच सीबीआई व ईडी से कराने के लिए राज्यपाल काे ज्ञापन साैंपा। विधायक राज सिन्हा ने एसएनएनएमसीएच के सुपर स्पेिशयलिटी अस्पताल काे चालू करने तथा विधायक मथुरा महताे ने टुंडी में रेफरल अस्पताल निर्माण का मामला उठाया।

dhanbad

Aug 05 2023, 10:09

धनबाद:आईआईटी-आइएसएम के पर्यावरण विज्ञान विभाग ने एक सिस्टम किया डेवेलोप,अब नदियों में बाढ़ आने की सूचना और पानी की क्वालिटी का लग जायेगा पता


धनबाद ,डेस्क : आईआईटी आइएसएम धनबाद के पर्यावरण विज्ञान इंजीनियरिंग विभाग के प्रो. एसके गुप्ता और रिसर्च स्कॉलर सुजय गुप्ता ने इंट्रीग्रेटेड रिवर-हेल्थ इन्वेस्टिगेशन सिस्टम (आईआरएचआईएस) डेवलप किया है। आईआरएचआई सिस्टम जानकारी देगा कि नदियों में कहां-कहां पानी की क्वालिटी खराब है।

पानी में क्या-क्या समस्या है? किस लोकेशन में गंदा पानी गिर रहा, टीडीएस समेत प्रदूषण की मात्रा कितनी है? घरों या उद्योगों से निकलने वाला पानी नदी में कितना जा रहा है? यहां तक कि यह सिस्टम बाढ़ आने की स्थिति में अलार्म के माध्यम से सूचना भी देगा। अधिक प्रदूषण वाले स्थानों की ऑनलाइन रियल टाइम मॉनिटरिंग भी करेगा।

पानी संबंधित हर तरह की सूचना मोबाइल पर भी प्राप्त की जा सकेगी। यह सिस्टम हर लोकेशन की रिपोर्ट देगा।

 आईआरएचआईएस ऑनलाइन रियल टाइम आधारित है। इसे आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) और इंटरनेट टू थिंग्स (आईओटी) के सहयोग से विकसित किया गया है। यह सुरक्षा अलार्म और वीडियो कैमरा से लैस होगा। 29 और 30 जुलाई को नई दिल्ली में राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 की तीसरी वर्षगांठ के मौके पर आयोजित अखिल भारतीय शिक्षा समागम में आईआरएचआईएस की प्रदर्शनी भी लगाई गई। विशेषज्ञों ने इसकी खूब सराहना की।

प्रो. एसके गुप्ता ने बताया कि यह सिस्टम सेटेलाइट तकनीक से भी जुड़ा हुआ है। इससे नियमित तौर पर आंकड़ा प्राप्त होगा। नमामि गंगे मिशन में यह सिस्टम काफी उपयोगी साबित होगा। इस सिस्टम का पेटेंट से संबंधित जर्नल पहले ही प्रकाशित हो चुका है। पेटेंट के लिए आवेदन किया जा चुका है। एमओई इनोवेशन सेल और एआईसीटीई ने 150 टेक्नोलॉजी स्टार्टअप का चयन लेवल सात (टीआरएल 7) या प्रारंभिक चरण के लिए किया है।

dhanbad

Aug 03 2023, 12:47

ऑटो ने दिया दगा, पकड़ा गया ऑटो चुराकर भाग रहा अपराधी

धनबाद : गिरिडीह की ओर से ऑटो चोरी कर भाग रहे एक अपराधी को बुधवार अहले सुबह कोलहर मोड़ में ग्रामीणों ने पकड़ कर टुंडी पुलिस को सुपुर्द कर दिया। इस दौरान एक अपराधी भागने में सफल रहा। 

दरअसल हुआ यूं कि गिरिडीह की ओर से ऑटो चोरी करके चोर गोविंदपुर की ओर जा रहा था। तभी कोल्हर मोड़ स्थित संतोष होटल के समीप ऑटो का डीजल खत्म हो गया। जिसके बाद ऑटो चोरी करने वाला युवक संतोष होटल के समीप खड़ी एक बाइक को लेकर भागने की फिराक में हैंडल का लॉक तोड़ रहा था। 

तभी ग्रामीणों ने शक के आधार पर उसे पकड़कर पूछताछ शुरू कर दी। पता चला कि वह ऑटो चोरी करके भाग रहा था। जिसके बाद दूरभाष से टुंडी पुलिस को ग्रामीणों ने सूचना दी। तत्पश्चात थाना प्रभारी अनिल कुजुर के निर्देश पर अवर निरीक्षक रोहित रजक एवं शिवकुमार राम दल बल के साथ कोल्हर मोड़ संतोष होटल के समीप पहुंचे और ऑटो जब्त कर लिया। पकड़े गए अपराधी को गिरफ्तार कर लिया। थाना प्रभारी अनिल कुजूर ने बताया कि पकड़े गए चोर से पूछताछ जारी है।

dhanbad

Aug 01 2023, 12:43

धनबाद में जमीन और मकान के मूल्य बढ़े ,कई मौजा का सरकारी रेट शहरी क्षेत्र में बढ़कर हुये 25.46 लाख रुपये प्रति डिसमिल


धनबाद : धनबाद कोयलांचल के शहरी क्षेत्रों में जमीन और मकान महंगे हो गए हैं. वर्तमान दर से 10 से 13.4 प्रतिशत कीमत बढ़ी है. सोमवार को जमीन और मकान की नयी सरकारी दर की सूची जारी कर दी गयी.

नये मूल्यांकन में धनबाद, मनईटांड़, धनसार व मटकुरिया मौजा की कॉमर्शियल जमीन सबसे महंगी हो गयी है. यहां की कॉमर्शियल जमीन की वर्तमान कीमत 23.15 लाख रुपये डिसमिल थी, जो बढ़कर 25.46 लाख रुपये हो गयी है. ग्रामीण क्षेत्र की जमीन व मकान का मूल्य यथावत रखा गया है. शहरी क्षेत्र से सटे मुराइडीह की जमीन की कीमत सबसे अधिक 13.4 प्रतिशत बढ़ायी गयी है. मंगलवार से नयी दर पर जमीन व मकान की रजिस्ट्री होगी.

30 लाख के फ्लैट पर 21000 रुपये अधिक लगेगा शुल्क : फ्लैट की कीमत 10 प्रतिशत बढ़ायी गयी है. अगर किसी फ्लैट की वर्तमान कीमत 30 लाख रुपये है, तो एक अगस्त से इसमें दस प्रतिशत की बढ़ोतरी की गयी है. इसका सरकारी मूल्य 33 लाख रुपये होगा. इस पर निर्धारित चार प्रतिशत स्टांप शुल्क व तीन प्रतिशत रजिस्ट्रेशन शुल्क कुल सात प्रतिशत देय होगा.

धनबाद शहर के कई मौजा में जमीन की दर में 13.4% तक की वृद्धि

आज से होगी नयी दर पर जमीन व फ्लैट की रजिस्ट्री

"5052 वर्ग फीट मेन रोड के कॉमर्शियल डीलक्स अपार्टमेंट की कीमत

10 प्रतिशत बढ़ी फ्लैट की कीमत

अंतिम दिन 89 प्रॉपर्टी की हुई रजिस्ट्री

पुरानी कीमतों पर जमीन और फ्लैट की रजिस्ट्री कराने के लिए सोमवार को धनबाद के रजिस्ट्री कार्यालय में भीड़ लगी रही. यहां 89 डीड की रजिस्ट्री की गयी. हालांकि, लिंक स्लो रहने के कारण देर शाम तक प्रॉपर्टी की रजिस्ट्री चलती रही. सामान्य दिनों में 30 से 40 डीड की रजिस्ट्री होती है.

10 प्रतिशत महंगे हो गये फ्लैट

मौजा--अपार्टमेंट--मेन रोड--कॉमर्शियल--कॉमर्शियल (मेन रोड)

धैया--2593--3113--4246--5092

हीरापुर--2831--3396--4246--5092

सरायढेला--2593--3113--4246--5092

बैंकमोड़--2831--3396--4246--5092

अन्य क्षेत्र--2593--3113--3775--4545

(फ्लैट की नयी कीमतें रुपये प्रति वर्गफीट में हैं.)

जानें वार्ड में जमीन की कीमत

वार्ड--आवासीय--कॉमर्शियल--आवासीय (मेन रोड)--कॉमर्शियल (मेन रोड)

01--204420--408840--245310--490620

02--47910--95820--57500--115000

03--297070--594140--356490--712980

04--47910--95820--57500--115000

05--47910--95820--57500--115000

06--96680--193360--116020--232040

07--103080--206160--123700--247400

08--94320--188640--113190--226380

09--150060--300120--180080--360160

10--23590--47180--28310--56620

11--89610--179220--107540--215080

12--83600--167200--100320--200640

13--106110--212220--127340--254680

14--296100--592200--355320--710640

15--165650--331300--198780--397560

16--165650--331300--198780--397560

17--176530--353060--211840--423680

18--164660--329320--17197600--395200

19--202890--405780--243470--486940

20--586030--1172060--703240--1406480

21--535900--1071800--643080--1286160

22--387590--775180--465110--930220

23--353700--707400--424440--848880

24--353700--707400--424440--848880

25--649360--1298720--779240--1558480

26--812200--1624400--974640--1949280

27--535900--1071800--643080--1286160

28--610930--1221860--733120--1466240

29--219670--439340--263610--527220

30--265030--530060--318040--636080

31--485650--971300--582780--1165560

32--1061080--2122160--1273300--2546600

33--1061080--2122160--1273300--2546600

34--199750--399500--239700--479400

35--153270--306540--183930--367860

36--327000--650000--392400--784800

37--54570--109140--65490--130980

38--194880--389760--233860--467720

39--246030--492060--295240--590480

40--246030--492060--295240--590480

41--162700--325400--195240--390480

42--194100--388200--232920--465840

43--327000--654000--392400--784800

44--327000--654000--392400--784800

45--327000--654000--392400--784800

46--23590--47180--28310--56620

47--106110--212220--127340--254680

48--106110--212220--127340--254680

49--122190--244380--146630--293260

50--122190--244380--146630--293260

51--124570--249140--149490--298980

52--113580--227160--136300--272600

53--100860--201720--121040--242080

54--202670--405340--243210--486420

55--92860--185720--111440--222880

नोट : शहरी क्षेत्र के वार्ड स्तर पर रुपये प्रति डिसमिल दर निर्धारित की गयी है. एक डिसमिल का मतलब 436 वर्ग फुट होता है.

उज्ज्वल मिंज, जिला अवर निबंधक एक अगस्त से जमीन व मकान की नयी दर पर रजिस्ट्री होगी. हालांकि मंगलवार को नयी दर अपलोड की जायेगी. लिहाजा ऑफिस तो खुलेगा, लेकिन जमीन व मकान की रजिस्ट्री नहीं होगी. मुराइडीह की जमीन का मूल्यांकन सबसे अधिक 13.4 प्रतिशत बढ़ाया गया ।

dhanbad

Jul 30 2023, 18:08

पेड़ के नीचे खड़े 2 युवक आए ठनके की चपेट में, एक की मौत और एक गंभीर


बोकारो: पेटरवार थाना इलाके के मायापुर पंचायत अंतर्गत श्यामलता गांव में ठनका के चपेट में आकर युवक महेंद्र हांसदा की मौत मौके पर हो गई , जबकि घटना में उसका मौसेरा भाई भीम कुमार मुर्मू गंभीर रूप से घायल हो गया।

प्रत्यक्षदर्शी ने सुनाई आंखों देखी

घटना के संबंध में प्रत्यक्षदर्शी श्याम लता गांव निवासी सत्येंद्र मरांडी ने बताया कि बारिश से बचने के लिए वह घर की ओर की ओर दौड़कर कर आ रहा था, वे दोनों लगभग 30 मीटर की दूरी पर बारिश से बचने के लिए पेड़ के नीचे खड़े थे।

इस बीच अचानक ठनका गिरा जिसके साथ मेरे पैर लड़खड़ाने लगे। मैंने देखा कि दोनों पेड़ के नीचे गिरे पड़े हैं जब सामने पहुंचा तो दोनों को अचेतावस्था में पाया।

उन्होंने दोनों को उठाने का प्रयास किया पर दोनों बेहोशी के हालात में थे। इसकी जानकारी मैंने ग्रामीणों को दी इसके बाद दोनों को अस्पताल पहुंचाया गया।

dhanbad

Jul 27 2023, 17:18

धनबाद: पूर्व विधायक संजीव सिंह की इच्छा मृत्यु याचिका खारिज, बेहतर इलाज का निर्देश


धनबाद: पूर्व विधायक संजीव सिंह की इच्छा मृत्यु याचिका खारिज अदालत ने खारिज कर दी है. कोर्ट में सुनवाई के बाद ये फैसला आया है. अदालत ने बेहतर इलाज का निर्देश दिया है.

विदित हो जेल प्रशासन द्वारा उनके इलाज़ की समुचित व्यवस्था नही की जा रही थी जिसके कारण उनकी स्थिति खराब होती जा रही थी।जिस पर विधायक ने प्रतिक्रिया व्यक्त की थी कि उन्हें अच्छे अस्पताल में इलाज़ की अनुमति दी जाए।नही तो तिल तिल कर मारने के बजाय उन्हें मरने की अनुमति दी जाए,