गिरिडीह:पुलिस ने माल वाहक वाहनों व लोड सामान टपा लेने वाले एक अंतर्राज्यीय गिरोह का किया उद्भेदन,3 दबोचे गए


गिरिडीह:गिरिडीह पुलिस ने मार्ग में माल वाहक वाहनों और कीमती सामान टपा लेने वाले एक अंतर्राज्यीय गिरोह का उद्भेदन किया है।साथ ही जिले के डुमरी थाना क्षेत्र अंतर्गत 

डुमरी बेरमो मार्ग में एक होटल के पास खड़े रिफाइन तेल के कार्टून लोड ट्रक को 

चुरा लेने के मामले में तीन अपराधियों को दबोचा।

इस संबंध में प्रेस वार्ता कर एसडीपीओ डुमरी सुमित प्रसाद ने बताया कि 06.08.2023 को सूचना प्राप्त हुआ कि एक ट्रक पंसं- JH02AJ 7360 कलकत्ता बज बज से रिफाइन तेल लोड कर बिहार वरसलीगंज जा रहा था। उसी क्रम में उस ट्रक का ड्राईवर डुमरी थाना क्षेत्र अन्तर्गत बाबुलाल पेट्रोल पम्प, घुटवाली के पास खाना खा कर सो गया। 

जब ड्राईवर सुबह सो कर उठा तथा जाने के लिए ट्रक को चेक किया तो पाया कि ट्रक के पिछे का तिरपाल काटा हुआ है तथा ट्रक से से कई टिना एवं कार्टुन रिफाइन तेल गायब है। इस संबंध में मोहीत अग्रवाल पे०- शंकर अग्रवाल सा० सीयालगंज थाना कुल्टी पश्चिम वर्धमान के द्वारा दिये गये आवेदन पर डुमरी थाना काण्ड सं0- 90/23 दि0- 06.08.2023 धारा 379 भादवि दर्ज किया गया ।

कहा कि पुलिस अधिक्षक महो0 द्वारा NH ROAD में होने वाले इस तरह की घटना पर लगाम लगाने का सख्त निर्देश दिया गया है। जिसके आलोक में उक्त कांड का त्वरित अनुसंधान, गिरफ्तारी एवं उद्भेदन हेतू एक टीम का गठन किया गया । उक्त टीम के द्वारा काण्ड का त्वरित अनुसंधान करते हुए काण्ड का खुलासा किया गया एवं इसमें संलिप्त 03 अपराधकर्मी की गिरफ्तारी, घटना में प्रयुक्त ट्रक तथा पकड़ाये अभियुक्तो के निशानदेही पर लोहा तथा प्लास्टिक काटने वाल कटर एवं घटना क्रम में चुराये गये रिफाइन तेल तथा अभियुक्तो के पास से नगद 21000 रुपया बरामद किया गया है। इनलोगो के द्वारा दिये गये अपराध स्वीकारोक्ति ब्यान में इन्होंने अपनी संलिप्ता पूर्व में एवं बगोदर थाना क्षेत्र अन्तर्गत घटनाओं में भी किया है। 

बताया गया कि यह एक अन्तरराज्यीय गिरोह है। जिसमें उत्तर प्रदेश, बिहार एवं झारखण्ड के लोग शामिल हैं। जिनके विरुद्ध छापामारी की जा रही है। 

गिरफ्तार अभियुक्त में

नौशाद उम्र करीब 33 वर्ष पे- रमजान, सा- मदांपुर, थाना- पिल्लखवा,सहजाद उम्र करीब 32 वर्ष पे- मंजूर सा- सिम्बावली, थाना- सिम्बावली,और साजिद मोबिन उम्र करीब 38 वर्ष पे- मोबिन सा- माजिदपुरा, गली नं- 10, थाना- हापुड

सभी जिला हापुड़, राज्य उत्तर प्रदेश शामिल हैं।

कहा कि सभी की गिरफ्तारी हजारीबाग के बरही थाना क्षेत्र से किया गया है।

जप्त सामान की विवरणी :-

1. चोरी में प्रयुक्त किया गया ट्रक जिसका पं०सं०- UP2379253

2. TAPARIA कम्पनी का लोहा काटने वाला कटर- 01 पीस

3. NATRAJ कम्पनी का कटर- 03 पीस

4. NATRAJ कम्पनी का कटर ब्लेड 08 पीस 5. VIVO कम्पनी का स्क्रीन टच मोबाइल- 01 पीस

6. चुराया गया रिफाइन तेल- 98 टिना तथा 128 कार्टुन (बरामदगी राँची के नगड़ी थाना क्षेत्र से किया

गया, जिसका अनुमानित मुल्य करीब 3.5 लाख के करीब है) 7. अभिक्तो के पास से बरामद नगद कुल 21000 रुपया

गिरिडीह:डुमरी उपचुनाव की बजी डुगडुगी-निर्वाचन आयोग ने की अधिसूचना जारी

गिरिडीह:निर्वाचन आयोग ने आज देश में छह राज्यों में होने जा रहे विस उपचुनाव को लेकर अधिसूचना जारी कर दिया।जिसमें झारखण्ड,केरल,त्रिपुरा,पश्चिम बंगाल,उत्तरप्रदेश और उत्तराखंड शामिल हैं।

जिसमें से झारखंड में एक विस सीट डुमरी,केरल में पुत्थुपल्ली,त्रिपुरा में बोक्सा नगरऔर धानपुर,पश्चिम बंगाल में धूपगुरी,उत्तर प्रदेश में घोसी और उत्तरा खंड में बागेश्वर विधान सभा सीट के लिए चुनाव कराए जाएंगे।

यहां बता दें कि झारखंड की डुमरी विधानसभा क्षेत्र के विधायक सह राज्य के शिक्षा मंत्री रहे जगरनाथ महतो का 6 अप्रैल को इस वर्ष निधन होने के कारण यह सीट रिक्त हुई है।

बताया जाता है कि इस सीट पर राज्य की सत्तारूढ़ दल झामुमो का लगातार कब्जा रहा है।स्वाभाविक है कि किसी भी हालत में किसी भी हालत में झामुमो यह सीट गवाना नहीं चाहेगी। इधर बीते दिनों राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने डुमरी में एक विशाल कार्यक्रम कर करोड़ों रुपए की योजना का शिलान्यास एवं उद्घाटन के साथ ही ग्रामीणों को परिसंपत्तियों का वितरण भी किया था। जिसे कई राजनीतिक पर्यवेक्षक द्वारा इस चुनाव से जोड़कर देखा जा रहा है।

निर्वाचन आयोग द्वारा जारी अधिसूचना के मुताबिक मतदान 5 सितंबर को तथा मतगणना 8 सितंबर को किए जाने हैं।

वहीं नामांकन की प्रक्रिया  10 अगस्त से प्रारंभ होकर 

17 अगस्त तक चलेगा।जबकि 18 अगस्त को स्क्रूटनी की जानी है।

गिरिडीह:झारखंड सरकार सरकारी राशि का दुरुप्रयोग कर रही है : छक्कन महतो,आजसू जिला सचिव


गिरिडीह:आजसू जिला प्रधान सचिव छक्कन महतो ने झारखंड सरकार पर सरकारी राशि का दुरूपयोग करने का आरोप लगाया है।उन्होंने आज मंगलवार को एक प्रेस बयान जारी कर कहा कि झारखंड सरकार अपनी निजी राजनीतिक दल को लाभ पहुंचाने की नीयत से आम जनता की राशि का दुरुपयोग कर रही है।

उन्होंने कहा,चाहे वह नावाडीह प्रखंड में लाखों रुपए का हाईटेक टेन्ट लगाकर परिसंपत्ति वितरण कार्यक्रम में खर्च करने का हो,चाहे योजनाओं के शिलान्यास,उद्घाटन कार्यक्रम पर हो।इसी प्रकार डुमरी में भी बड़े पैमाने पर अनावश्यक रूप से खर्च की है।

कहा कि ऊर्जा विभाग मुख्यमंत्री के पास है,डुमरी प्रखंड के न्यु फीडर जो पावर स्टेशन से जिले के डुमरी चीनो समदा तक 11 हजार केवीए तार है, काफी जर्जर अवस्था में है।आये दिन अक्सर तार टूटकर गिर जाते हैं, जिसके परिणामस्वरूप हमेशा ब्रेक डाउन होते रहता है,अधिष्ठापित ट्रांसफार्मर में कभी तेल की कमी कभी तकनीकी खराबी होती रहती है,इसलिए उक्त हाईटेक टेन्ट कार्यक्रम में खर्च करने वाली राशि को विद्युत आपूर्ति विभाग के रखरखाव पर खर्च कर देती तो विद्युत आपूर्ति व्यवस्था में हद तक सुधार हो सकता था।

कहा कि झारखंड सरकार ना ही सरकारी सिस्टम को सही ढंग से संचालित कर पा रही है और ना ही कोई ठोस नियम कानून बना पा रही है,सरकार के मंत्री एवं प्रशासनिक पदाधिकारी झारखंड के संसाधनों माइनिंग सहित सभी खदानों को चारों तरफ लूटने में मशगूल हैं,ऐसी स्थिति में सरकार को कुर्सी पर बने रहने का हक नहीं बनता है।

गिरिडीह: अज्ञात वाहन की टक्कर में साहेबगंज के बाइक सवार जवान की मौत,पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम हेतु भेजा


गिरिडीह:जिले के बगोदर थाना क्षेत्र के नावाडीह बाईपास के समीप बीती देर शाम सड़क हादसे में एक पुलिस जवान की मौत हो गई। 

घटना बगोदर और हजारीबाग के विष्णगुढ़ के नावाडीह बाईपास के समीप हुआ। जब एक अज्ञात वाहन ने साहेबगंज में प्रतिनियुक्त पुलिस जवान को टक्कर देकर फरार हो गया।

घटना में जवान अरुण तिर्की की मौके पर ही मौत हो गयी। घटना की जानकारी मिलने के बाद विष्णगुढ़ और बगोदर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और पूरे मामले की जानकारी ली।लेकिन मृतक को टक्कर देने वाले वाहन का पता नही लग पाया।

मिली जानकारी के अनुसार मृतक जवान अरुण तिर्की साहेबगंज में जैप-9 में तैनात था।वह बाईक से साहेबगंज से हजारीबाग के कटकमदा जा रहा था।

 इस दौरान अरुण तिर्की जब बगोदर क्रॉस करते हुए बगोदर और विष्णगुढ़ बाईपास के समीप पहुंचा, तो नावाडीह के समीप एक अज्ञात वाहन उसे टक्कर मार कर फरार हो गया। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस द्वारा छानबीन जारी है।

गिरिडीह:तीसरी में भाजपाइयों ने झूठे मुकदमे का आरोप लगा डीएफओ और रेंजर की निकाली शव यात्रा

गिरिडीह:जिले में तिसरी के आदिवासी टोला चंदवा पहरी से जल नल योजना से निर्मित पानी टंकी में लगाए गए सोलर पैनल को उखाड़ कर सामान जब्त करने व लोगों पर प्राथमिकी दर्ज कराने के विरोध में भाजपाईयों ने सोमवार को तिसरी गांधी मैदान से तिसरी मिशन स्कूल तक डीएफओ और रेंजर की शव यात्रा निकाली।

जिसमें काफी संख्या में तिसरी और चंदोरी मंडल के भाजपा कार्यकर्ता शामिल हुए और वन विभाग के अधिकारियों के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। इस दौरान में शवयात्रा के साथ भाजपाई तिसरी चौक पहुंचे और कथित शव को जलाया। 

मौके पर शव यात्रा का नेतृत्व कर रहे सांसद प्रतिनिधि मनोज यादव सहित अन्य भाजपाईयों ने कहा कि वन विभाग द्वारा बिना नोटिस किए आदिवासी टोला चंदवा पहरी से जल नल योजना से लगाए गए सोलर पानी टंकी को उखाड़ कर सामान जप्त कर लिया गया है। इस दौरान न सिर्फ आदिवासी लोगो के साथ अभद्र व्यवहार किया, बल्कि जाति सूचक गाली भी दी गई।

कहा कि वनविभाग के मनमाने कार्रवाई से आदिवासी ग्रामीणों के बीच पेयजल समस्या उत्पन्न हो गई। मामले को लेकर जब आवाज उठाया गया तो सभी पर झूठा मुकदमा किया गया।

मौके पर बीजेपी के चंदौरी मंडल अध्यक्ष रबिंद्र पंडित, भाजपा तिसरी मंडल अध्यक्ष सुनील शर्मा, भाजपा नेता सुनील साव, रबिंद्र पंडित, सोनू हेमब्रोम, दिनेश कुमार, नरेश यादव, विजय यादव,अजय यादव, अनासियास हेमब्रॉम, राजू विश्वकर्मा, अनिल शर्मा, जानकी यादव, संदीप शर्मा सहित दर्जनों भाजपा कार्यकर्ता मौजूद थे।

गिरिडीह:‘‘मेरी माटी, मेरा देश’’ कार्यक्रम को लेकर डुमरी अनुमंडल कार्यालय में की गई बैठक


गिरिडीह:आज ‘‘मेरी माटी, मेरा देश’’ कार्यक्रम जिसकी शुरूआत दिनांक 09.08.2023 को होकर दिनांक 15.08.2023 तक चलेगी। उक्त कार्यक्रम को लेकर डुमरी अनुमण्डल क्षेत्र के सभी मुखिया, पंचायत सचिव, प्रखण्ड पंचायत राज पदाधिकारी, प्रखण्ड कार्यक्रम पदाधिकारी, प्रखण्ड समन्वयक, 15वीं वित्त के साथ एक बैठक आयोजित कर कार्यक्रम के सफल क्रियान्वयन हेतु की जा रही तैयारियों की समीक्षा अनुमण्डल पदाधिकारी, डुमरी के द्वारा की गई।

 ‘‘मेरी माटी, मेरा देश’’ कार्यक्रम के सफल क्रियान्वयन हेतु सरकार द्वारा निर्धारित पंचायत स्तरीय कार्यक्रम ‘‘शिला फलकम’’, पंच प्राण प्लेज एवं सेल्फी’’, ‘‘वसुधा वंदन’’, ‘‘विरों का वंदन’’ तथा ‘‘ध्वजारोहन एवं राष्ट्रगाण’’ से संबंधित सभी बिन्दुओं पर व्यापक चर्चा की गई एवं उससे संबंधित तैयारियों की चर्चा की गई। 

इसके साथ हीं वर्तमान समय में एसएसआर के तहत दिनांक 21.07.2023 से 21.08.2023 तक बीएलओ के द्वारा मतदाता सूची का घर-घर सर्वेक्षण के कार्य की समीक्षा एवं इससे संबंधित जानकारी सभी मुखिया को दी गई एवं इस कार्य में आपेक्षित सहयोग की अपेक्षा की गई। 

उक्त बैठक में मुख्य रूप से प्रखण्ड विकास पदाधिकारी,पीरटांड़,अंचल अधिकारी डुमरी एवं पीरटांड़ प्रखण्ड के मुखिया,पंचायत सचिव, प्रखण्ड पंचायती राज पदाधिकारी, प्रखण्ड कार्यक्रम पदाधिकारी, मनरेगा एवं प्रखण्ड समन्वयक 15 वीं वित्त उपस्थित रहे।

गिरिडीह:गुरुग्राम की एथोयोस प्राइवेट लिमिटेड में 100 युवाओं को रोजगार हेतु प्रशिक्षण के लिए चयन


गिरिडीह:आनंद फाउंडेशन सरिया द्वारा एथोयोस प्राइवेट लिमिटेड के सहयोग से 7 अगस्त को सरिया स्थित ठाकुरबाड़ी में कौशल प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया गया। इसमें गिरिडीह जिले के विभिन्न क्षेत्रों से कुल 150 बेरोजगार युवाओं ने भाग लिया।

मौके पर 100 से अधिक छात्रों का चयन किया गया।

 जिन्हें अब गुरुग्राम में एथोयोस प्राइवेट लिमिटेड की ओर से आवासीय प्रशिक्षण दिया जाएगा। इस प्रशिक्षण के दौरान प्रोत्साहन राशि के रूप में प्रति माह 10 हजार रुपये भी दिए जाएंगे।प्रशिक्षण प्राप्त करने के बाद सभी को रोजगार मुहैया करवाने की बात बताई गई।हालांकि यह स्पष्ट नहीं किया गया कि उक्त कंपनी में किस प्रकार के कारोबार किए जाते हैं।

इस दौरान सरिया के राहुल कुमार, सुखदेव महतो, अशोक तुरी, इरफान अंसारी, सीताराम सिंह, सत्येंद्र सिंह आदि मौजूद थे।

गिरिडीह:विशेष मतदाता पुनरीक्षण सह शुद्धिकरण कार्य को लेकर एसडीएम ने की प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित


गिरिडीह:जिले के डुमरी अनुमंडल पदाधिकारी मो.सहजाद परवेज ने आज अपने कार्यालीय कक्ष में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर 21 जुलाई से 21 अगस्त 2023 तक चलाये जा रहे विशेष मतदाता पुनरीक्षण सह शुद्धिकरण कार्य के निमित्त बीएलओ द्वारा की जा रही गतिविधियों की जानकारी दी।

 मौके पर उन्होंने आमजनों से भी कार्य की सफलता में सहयोग करने की अपील की।एसडीएम ने कहा कि उक्त अवधि के दौरान बीएलओ घर घर जाकर सर्वे कर मतदाताओं का सत्यापन कर रहे हैं। साथ ही वैसे मतदाता जिनकी मृत्यु हो गयी है या फिर कहीं दूसरे जगह में बस गये हों,उनका नाम विलोपन करना है।

जबकि 18 वर्ष पूर्ण कर चुके मतदाताओं एवं भावी मतदाताओं का नाम मतदाता सूची में जोड़ना है।वहीं जिन मतदाताओं का फोटो,पता व नाम गलत हो गया है, वे लोग भी संबंधित फार्म भरकर बीएलओ को दे देंगे तो त्रूटियों का सुधार हो जाएगा।।

एसडीएम ने कहा कि

चूंकि डुमरी विधानसभा में उपचुनाव होना है और उस

उपचुनाव में मतदाता अधिक से अधिक मतदान कर सके इसके लिए स्वीप कार्यक्रम के तहत विभिन्न तरह की गतिविधियां की जाएगी। जबकि स्कूलों कॉलेजों में भी मतदाता जागरूकता हेतु कार्यक्रम आयोजित किए जायेंगे।

एसडीएम ने लोगों से बीएलओ को सही सही जानकारी उपलब्ध कराने की अपील की साथ ही

बताया कि मतदान प्रतिशत 75 फीसदी हो इसके लिए समाज के सभी वर्गों एवं मीडिया के लोगों को अपनी अपनी भूमिका निभानी होगी ताकि चुनाव में मतदाता सुयोग्य उम्मीदवार का चयन कर सके।

गिरिडीह:जिला अधिवक्ता संघ चुनाव को लेकर नामांकन शुरू,विभिन्न पदों हेतु अधिवक्ताओं ने कराए नामांकन


गिरिडीह:गिरिडीह जिला अधिवक्ता संघ के चुनाव को लेकर सरगर्मी अपने चरम पर है।सोमवार को जिला अधिवक्ता संघ चुनाव के लिए नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो गई है। 

नामांकन के पहले दिन अध्यक्ष पद के लिए प्रकाश सहाय,उपाध्यक्ष पद के लिए केशव कुमार दराद,बालगोविंद साहू,सचिव पद के लिए उमेश चंद्र त्रिवेदी,ज्वाइन सेक्रेट्री प्रशासन के लिए शिवेंद्र कुमार सिन्हा, दशरथ प्रसाद,ज्वाइंट सेक्रेटरी लाइब्रेरी पद के लिए सुभोनिल समानता, सुनीता कुमारी,कोषाध्यक्ष पद के लिए धीरज कुमार सिन्हा,शिव कुमार गुप्ता वही एग्जीक्यूटिव मेंबर पद के लिएचंदन कुमार सिन्हा,जयंत कुमार सिन्हा,दिनेश प्रसाद शर्मा,सादकत हुसैन,भूनेश्वर महथा,शशांक शेखर 

बिनोद कुमार यादव,बिनोद कुमार पासवान,बलराम राम ने अपने समर्थकों के साथ नामांकन पर्चा दाखिल किया।बता दें कि अधिवक्ता संघ चुनाव के लिए मतदान 19 अगस्त को होगा।

गिरिडीह:नवपदस्थापित एसडीपीओ डुमरी सुमित प्रसाद ने किया पदभार ग्रहण

गिरिडीह:जिले में डुमरी अनुमंडल अंतर्गत नवपदस्थापित एसडीपीओ सुमित प्रसाद ने निवर्तमान एसडीपीओ मनोज कुमार से पदभार ग्रहण किया।

मौके पर नवपदस्थापित एसडीपीओ ने कहा कि डुमरी अनुमंडल क्षेत्र में सौहार्द एवं

शांति व्यवस्था बनाये रखने तथा विधि व्यवस्था संधारण की दिशा में पूरी प्रतिबद्धता से कार्य किया जाएगा।साथ ही अपराध नियंत्रण उनकी पहली प्राथमिकता होगी।

इसके पूर्व उपस्थित पुलिस अधिकारियों ने नये

एसडीपीओ को पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया तथा

निवर्तमान एसडीपीओ को पुष्प गुच्छ देकर विदाई दी।

श्री सुमित प्रसाद का स्थानांतरण देवघर से गिरिडीह के डुमरी में हुआ है।वे इससे पूर्व साइबर अपराध शाखा में डीएसपी के रूप में कार्य कर चुके हैं।

मौके पर इंस्पेक्टर परमेश्वर लेयांगी निमियाघाट थाना प्रभारी साधन कुमार, मधुबन थाना प्रभारी राजू मुण्डा, पीरटांड़ थाना के एसआई गौरव भगत,खुखरा थाना प्रभारी अजीत महतो, हरलाडीह ओपी अजय सोय

आदि उपस्थित थे।जबकि नए एसडीपीओ से मिलकर उनका स्वागत करने जाने वालों में राजनीतिक दलों के नेताओं,समाजसेवियों आदि

सम्मिलित रहे।