*सड़क हादसे में छात्रा गंभीर रूप से घायल*

भेटुआ /अमेठी|अमेठी सुलतानपुर राजमार्ग पर नौगिरवा यशोदा इंटर कालेज के समीप स्थित, सिंह फीलिंग स्टेशन के सामने मंगलवार दोपहर बाद सुलतानपुर की ओर से आ रही ट्रक संख्या यूपी -25, सीटी-1447 ने यशोदा इंटर कालेज की एक छात्रा को टक्कर मार दी जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गयी|

हादसे में घायल छात्रा रिया कुमारी भेटुआ क्षेत्र के दलशाहपुर निवासी सुनील कुमार की बेटी बताई जा रही है|

लोगों ने बताया की लगभग 16 वर्षीय रिया छुट्टी होने के बाद घर जा रही थी जहां सुलतानपुर की ओर से आ रही ट्रक ने उसे जोरदार टक्कर मार दी और ट्रक चालक मौके से फरार हो गया|

ट्रक का रजिस्ट्रेशन किसी नवी अहमद के नाम पर बताया जा रहा है, सीएचसी भेटुआ में रिया की हालत गंभीर देखते हुए डाक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया|

*वस्त्र नहीं विचार है, स्वदेशी संस्कार हैं,बुनकरों की रचना है, भारत की पहचान है*

 

अमेठी। आज राष्ट्रीय हथकरघा दिवस पर भाजपा - अमेठी की महिला मोर्चा की सैकडों महिलाओं और छात्राओं ने जिलाध्यक्ष आशा बाजपेई के नेतॄत्व में एवं निमिषा त्रिपाठी (जिलामंत्री) के संयोजन में अमेठी बाजार में राजर्षि तिराहा से गांधी चौक होकर ददन सदन तक "स्वदेशी अपनाओ - विदेशी भगाओ" की अलख जगाते हुये आम जनता को हथकरघा के खादी के कपडे, अपनाने और विदेशी कपडो के बहिष्कार की गगनभेदी नारो के साथ विशाल रैली निकाली|

 इस अवसर पर डा.फूलकली के सहयोग से जीजीआईसी की छात्राओं एवं डा.माधवी सिंह (शोध प्रमुख), रेनू वर्मा (सोशल मीडिया प्रभारी), जिला मंत्री प्रतिमा त्रिपाठी, सुमन सिंह, पूनम पांडे नमृता शुक्ला (मीडिया प्रभारी), कुसुम मंडल उपाध्यक्ष, प्रिया सिलाई केंद्र की लडकियाँ, अजय तिवारी (मंडल अध्यक्ष) ने सक्रिय रूप से योगदान दिया|

*दुष्कर्म का आरोपी चढ़ा पुलिस के हत्थे*

अमेठी। अमेठी पुलिस द्वारा अपराधियों की धरपकड़ के लिए चलाए जा रहे अभियान में पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है जहाँ गौरीगंज कोतवाली पुलिस ने दुष्कर्म सहित कई मामलों में फरार चल रहे शातिर अभियुक्त को गिरफ्तार किया है ।गिरफ्तार करने वाले आरोपी को पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत कर जेल भेज दिया है। 

गौरीगंज कोतवाली क्षेत्र का है मामला

दरअसल पूरा मामला अमेठी जनपद के गौरीगंज कोतवाली क्षेत्र का है जहां चेकिंग अभियान के दौरान मुखबिर की सूचना के बाद पुलिस ने दुष्कर्म मारपीट सहित कई मामलों में फरार चल रहे अभियुक्त विकास सिंह को गौरीगंज कोतवाली क्षेत्र के सेभुंई मार्ग के पास से गिरफ्तार किया गया है।

आरोपी विकास सिंह के ऊपर कई धाराओं में मुकदमा पंजीकृत था और पुलिस आरोपी की तलाश कर रही थी।चेकिंग अभियान के दौरान मुखबिर की सूचना के बाद गौरीगंज के उपनिरीक्षक श्रवण कुमार निरीक्षक राजेश कुमार कुशमेश चौधरी के साथ कांस्टेबल शरद कुमार ने आरोपी को गिरफ्तार किया है।आरोपी को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।

एक दिन पहले किशोरी से किया था दुष्कर्म

आरोपी विकास ने एक दिन पहले गौरीगंज कस्बे की रहने वाली एक किशोरी के साथ अज्ञात स्थान पर ले जाकर दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया था।

थाना प्रभारी ने कहा

वहीं थाना प्रभारी अमर सिंह ने कहा कि अपराधियों के खिलाफ लगातार कार्यवाही की जा रही है।ऐसे में आज भी कई मामलों में फरार चल रहे हैं आरोपी विकास सिंह को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है।

*मेरा माटी-मेरा देश कार्यक्रम का होगा आयोजन*

अमेठी । आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत प्रत्येक जिले में मेरा माटी मेरा देश कार्यक्रम आयोजित होना है। इस कार्यक्रम के अंतर्गत 9 अगस्त से 15 अगस्त तक विशेष अभियान चलाकर अलग-अलग कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।

कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं। इसके साथ ही आज डीएम ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कार्यक्रम की रूपरेखा तय की है.

शासन से मिले निर्देश के बाद 6 दिनों के कार्यक्रम में 9 अगस्त को ग्राम पंचायतों में अमृत कलश स्थापना के साथ अमृत कलश में मिट्टी का संग्रहण किया जाएगा। इसके साथ ही जनप्रतिनिधियों के साथ प्रार्थना सभा का आयोजन, विद्यालयों में माटी गीत का गायन किया जाएगा। इसके अलावा 10 अगस्त को प्रभात फेरी स्वच्छता अभियान राष्ट्र भक्ति गीतों का वादन करने के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये जायेंगे।

प्रभात फेरी का कार्यक्रम का आयोजन

इन कार्यक्रमों के साथ विद्यालयों में वीर गाथाओं की कहानियों के साथ पौधा-रोपण, स्टैंडी प्रचार-प्रसार के माध्यम से जागरूकता के अलावा प्रभात फेरी का कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। शहीदों की वीर गाथा को जन जन तक पहुंचाने के लिए युवा मंगल दल, महिला मंगल दल के साथ एनसीसी और एनवाईके के सदस्यों द्वारा देशभक्ति कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।

इसके साथ ही स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर प्रत्येक घरों में हर घर तिरंगा के साथ आकर्षक लाइटों से सरकारी कार्यालय भवनों के अलावा जिले प्रत्येक घरों में आजादी का अमृत महोत्सव धूमधाम से मनाया जाएगा

कार्यक्रम का उद्देश्य शहीदों का वंदन

वही कार्यक्रम को लेकर मुख्य विकास अधिकारी सान्या छाबड़ा ने बताया कि जिस तरीके से पूरे देश में मेरा माटी मेरा देश कार्यक्रम आयोजित किया जाना है। अमेठी जिले में इस कार्यक्रम को लेकर तैयारी की जा रही है।कार्यक्रम का उद्देश्य यही है की माटी को नमन के साथ शहीदों का वंदन किया जाए और कार्यक्रम को बेहतर ढंग से संपन्न कराया जाए।

*आप की बैठक में संगठन के विस्तार पर हुई चर्चा*

अमेठी। आज आम आदमी पार्टी जिला कार्यालय गौरीगंज मे जिला कार्यकर्ता संवाद बैठक अयोध्या प्रांत महासचिव व अमेठी जिला प्रभारी अतुल सिंह के उपस्थिति में संपन्न हुई। इस बैठक का नेतृत्व अमेठी जिलाध्यक्ष हरिशंकर जायसवाल के नेतृत्व में किया गया। अमेठी प्रभारी द्वारा पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं से संवाद किया गया ।बैठक में संगठन विस्तार पर चर्चा की गई। पार्टी को जिले में मजबूत करने के लिए मंथन किया गया।जिलाध्यक्ष भी ने कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर जिला, विधानसभा व ब्लॉक स्तर तक की कमेटियां गठित की जाएंगी।

इस बैठक में मुख्य रूप से व्यापार प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष सतीश श्रीवास्तव, खेल प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष अनुराग शुक्ल, धर्मेन्द्र नाथ शुक्ल,पवन सरोज (फौजी), ऋषभ पाण्डेय,विपिन सिंह,मुनव्वर अली सैफी,जिला मीडिया प्रभारी हृदय नारायण सोनी,अशोक सेन, सुरेश चन्द गुप्ता, शिवगणेश सोनकर, हरिश्चंद्र साहू, सिद्धार्थ सरकार, संजय जायसवाल आदि कार्यकर्ता गण उपस्थित रहे ।

*लोहे की बेंच लेकर फरार हुए ऑटो सवार,चोर घटना सीसीटीवी कैमरे में हुई कैद*

अमेठी । अमेठी में चोरी की अनोखी वारदात सामने आई जहाँ देर रात ऑटो सवार चोर मोबाइल की दुकान के बाहर रखे लोहे के बेंच को उठाकर फरार हो गए। चोरों की सारी करतूत पास में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। फिलहाल पुलिस सीसीटीवी के आधार पर चोरों की तलाश में जुटी हुई है।

दरअसल ये पूरा मामला रामगंज थाना क्षेत्र के रामगंज कस्बे का है। जहां कस्बे के रहने वाले शिवकुमार जायसवाल पुत्र राम प्रसाद जायसवाल की राहुल मोबाइल शॉप नाम से दुकान है। दो दिन पहले ऑटो से तीन अज्ञात चोर दुकान के पास पहुंचे और मौका मिलते ही दुकान के बाहर रखे लोहे की बेंच को ऑटो पर लादकर मौके से फरार हो गए।

चोरों की सारी करतूत पास के ही लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। सीसीटीवी के आधार पर पुलिस चोरों की तलाश में जुटी हुई है।

नमक की बोरिया भी हो चुकी है चोरी

रामगंज थाना क्षेत्र का रामगंज कस्बा अयोध्या प्रयागराज हाइवे पर स्थित है।करीब 6 महीने पहले इसी कस्बे में एक किराना व्यवसायी के दुकान के बाहर रखे नमक की 6 बोरियां भी चोर लक्जरी कार पर लादकर फरार हो गए थे लेकिन पुलिस अभी तक उन चोरों तक नही पहुँच सकी।

एसएचओ ने कहा

वहीं पूरे मामले पर रामगंज एसएचओ पीके द्विवेदी ने कहा कि अभी कोई तहरीर प्राप्त नही हुई है।तहरीर मिलते ही मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही की जाएगी।मामला संज्ञान में है।

*राजकीय शिक्षक संघ के अध्यक्ष बने नवीन त्रिपाठी*

अमेठी|रविवार को राजकीय बालिका इण्टर कॉलेज, सोनारीकलां, अमेठी में राजकीय शिक्षक संघ उत्तर प्रदेश (मूल संघ) का द्विवार्षिक- अधिवेशन एवं शैक्षिक संगोष्ठी प्रान्तीय अध्यक्ष अरविन्द पाण्डेय की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ।

प्रांतीय अध्यक्ष अरविन्द पाण्डेय ने राजकीय शिक्षकों के अधिकारों और हितों के संरक्षण हेतु राजकीय शिक्षकों को विभिन्न गुटों में विभक्त होने के बजाए मूल संघ को सशक्त बनाने पर जोर दिया।

अधिवेशन में सर्वसम्मति से राजकीय शिक्षक संघ उत्तर प्रदेश (मूलसंघ) के अमेठी पदाधिकारियों के रूप में नवीन कुमार त्रिपाठी को जिला अध्यक्ष, तिलकधारी मौर्य को वरिष्ठ उपाध्यक्ष, प्रीति श्रीवास्तव को उपाध्यक्ष, अरुण कुमार सिंह को जिला मन्त्री , सुनील को संयुक्त मन्त्री, करुणेश पाण्डेय को संगठन मन्त्री , रविन्द्र यादव को कोषाध्यक्ष, पुष्पेन्द्र को आय-व्यय निरीक्षक के रूप में निर्वाचित किया गया ।

बारिश की वजह से दीवार गिरने से युवक की हुई मौत

अमेठी। : शाम बारिश से कच्ची दीवार ढह जाने से युवक दब गया। जिसे ग्रामीणों की मदद से बाहर निकालकर जिला अस्पताल ले जाया गया। जहां डॉक्टर ने उसे मृत्यु घोषित कर दिया।

गौरतलब हो कि राज कुमार तिवारी पुत्र स्व. जगत नारायण तिवारी उम्र 42 वर्ष वासी पूरे टेकई तिवारी मजरे पूरब गांव, थाना मुंशीगंज शाम लगभग 6 बजे अपने घर में स्नान करने गया था, अचानक मकान की कच्ची दीवार भरभरा गिर गई, जिससे मिट्टी से वह दब गया।

हल्ला गुहार पर ग्रामीणों की मदद से उसे बाहर निकाला गया, प्रधान प्रतिनिधि कर्णवीर सिंह परिजनों के साथ अपने वाहन से इलाज के लिए जिला अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टर ने मृत्यु घोषित कर दिया। हृदय विदारक घटित घटना से क्षेत्र में शोक की लहर फैल गई।

*गायत्री महायज्ञ के माध्यम से भारतीय संस्कृति घर- घर पहुंच रही है,गृहे गृहे गायत्री महायज्ञ का चौवनवां चरण सम्पन्न*

अमेठी | युगतीर्थ शान्तिकुंज हरिद्वार के तत्वावधान में रविवार को गृहे गृहे गायत्री महायज्ञ का चौवनवाँ चरण सम्पन्न हुआ। इस चरण में महसों के १७ घरों के साथ पूरे भूप रामगढ़ के ९ घरों, सररवनपुर के १ घर सहित कुल २७ घरों में हवन व देव स्थापना कार्यक्रम सम्पन्न हुआ | जिला समन्वयक डॉ० त्रिवेणी सिंह ने कहा कि यज्ञ के माध्यम से युग निर्माण योजना के आंदोलनों को जन-जन तक पहुंचाना हमारा उद्देश्य है। गायत्री महायज्ञ के माध्यम से भारतीय संस्कृति घर- घर पहुँच रही है।

यज्ञाचार्य रामशंकर पाठक ने गायत्री भारतीय संस्कृति की जननी और यज्ञ भारतीय धर्म का पिता है | इन दोनों का समन्वय हे भारतीय तत्व ज्ञान का संगम समन्वय कहा जा सकता है | कमलेश कुमार पांडेय ने बताया कि यज्ञ आत्म संयम और उदार व्यवहार का प्रेरक है | उसमें सत्प्रवृत्तियों के संवर्धन का, आदर्श कर्तृत्व की प्रेरणा है |

इस अवसर पर गायत्री परिवार ने यज्ञ करने वाले सभी श्रद्धालुओं को एक बुराई का त्याग करने व एक अच्छाई ग्रहण करने का संकल्प कराया।कार्यक्रम को सफल बनाने में लल्लू मिश्र, दौलत मौर्य, राज कुमार यादव, अनिरुद्ध मिश्र, दयानंद सिंह, अवधेश बहादुर सिंह, संगीता शर्मा आदि का सराहनीय योगदान रहा |

यजमानों के नाम

अन्तीपुर के हरि प्रसाद शुक्ला, शम्भू नाथ शुक्ला, अजीत कुमार शुक्ला, भुवनेश्वर मिश्र, विजय कुमार तिवारी, गया प्रसाद शुक्ला, विद्याधर द्विवेदी ,पवन कुमार शुक्ला।

महसों के राज कुमार यादव, राम फेर यादव, राम सुमेर यादव, नरेन्द्र यादव, विजय कुमार यादव, दिनेश कुमार यादव, राजेश कुमार यादव,

बनकटवा के राकेश कुमार यादव,पवन कुमार यादव

पूरे भूप राम गढ़ के राम तीर्थ मिश्र, सीताराम मौर्य, घनश्याम विश्व कर्मा, सुनील विश्व कर्मा, संतोष कुमार मिश्र, यज्ञ प्रसाद शुक्ला, ओम प्रकाश शर्मा, अर्जुन शर्मा, राधेश्याम मौर्य व सरवनपुर के त्रिवेणी प्रसाद कश्यप

यज्ञाचार्यों के नाम

राम शंकर पाठक, कमलेश कुमार पाण्डेय, महेंद्र प्रताप मिश्र, सुभाष चन्द्र द्विवेदी, देवी प्रसाद शर्मा, सत्य प्रकाश तिवारी, राम प्रकाश मिश्र, शिव प्रसाद तिवारी, राम यश शास्त्री, महेश कुमार, गिरिजा शंकर शर्मा, अशोक कुमार, नर सिंह नारायण सिंह, पवन प्रकाश मिश्र, त्रिवेणी प्रसाद सिंह, सुनील तिवारी, डा राकेश कुमार मिश्र, प्रेम प्रकाश पाण्डेय, शंकर लाल, जनार्दन उपाध्याय,ब्रह्म देव सिंह, जगदीश प्रसाद शुक्ला, कोमल मिश्रा, सरिता शर्मा, दैविक द्विवेदी, कुलदीप शर्मा, करुणा शंकर शुक्ला।

*राजर्षि रणंजय सिंह जी की 36 वीं पुण्यतिथि पर राजर्षि रणंजय सिंह आसलदेव पी. जी. कालेज में हुआ हवन पूजन का आयोजन*

अमेठी- शनिवार को राजर्षि रणंजय सिंह आसल देव पी.जी. कॉलेज पीपरपुर में 5 अगस्त को लहुरी काशी के प्रणेता, अमेठी में शिक्षा की आधार शिला स्थापित करने वाले जननायक , राजर्षि रणंजय सिंह जी की 36 वीं पुण्यतिथि पर महाविद्यालय में प्राचार्या डॉ. संगीता सिंह के मार्गदर्शन में हवन पूजन का कार्यक्रम आयोजित किया गया | कार्यक्रम में महाविद्यालय के समस्त स्टाफ ने हवन पूजन कर राजर्षि जी की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि अर्पित किया।

राजर्षि के जीवन के प्रमुख उद्देश्य समाज सुधार, धर्म‌ प्रचार, शिक्षा ‌प्रचार‌ रहा‌ है ‌। कार्यक्रम में डॉ. पूनम मिश्रा, डॉ .शैलेंद्र सिंह डॉ. सर्वेश कुमार श्रीवास्तव, सत्य प्रकाश यादव, नन्द कुमार यादव, राजन अग्रहरि, संतोष गौतम ,प्राशासनिक अधिकारी रवीन्द्र प्रताप सिंह पुस्तकालयाध्यक्ष अनिल शर्मा व महाविद्यालय के समस्त प्राध्यापक जन व स्टाफ उपस्थित रहे।