*आजमगढ़ : कनेरी गांव की पोखरी के मत्स्य आबंटन को निरस्त करने की मांग को लेकर ग्रामीणों ने किया विरोध प्रदर्शन*
सिद्धेश्वर पाण्डेय
आजमगढ़ । फूलपुर तहसील के कनेरी गांव के पोखरी में मत्स्य पालन के लिए प्रस्तावित किये जाने के विरोध में ग्रामीणों ने तहसील परिसर में विरोध प्रदर्शन किया । विरोध प्रदर्शन के दौरान ग्रामीणों ने नीलाम अधिकारी तहसीलदार को ज्ञापन सौपकर गांव की पोखरी को मत्स्य पालन के लिए आबंटित न किये जाने की मांग किया ।
ग्रामीणों का कहना है कि कनेरी गांव के गाटा संख्या 1002की सार्वजनिक पोखरी है । इस पोखरी से गांव के 12 पूरवे के लोग फसलों की सिचाई भी करते हैं । माइनर के बगल होने के कारण इस पोखरी में हमेशा पानी रहता है । अगल बगल के गांव के डारीडीहा ,खोजपुर ,कतरानूर पूर , गोबरहा आदि गांवों के बरसात के पानी का भी निकासी इसी पोखरी में होता है ।
कनेरी गांव के लोगो ने तहसील परिसर में विरोध प्रदर्शन करते हुए मत्स्य पालन के लिए प्रस्तावित पोखरी को आबंटित न किये जाने की मांग किया । ग्रामीणों ने नीलामी अधिकारी तहसीलदार सुशील कुमार को पोखरी को मत्स्य पालन के लिए नीलामी न किये जाने को लेकर मांग पत्र सौपा हैं । इस सम्बंध में नीलामी अधिकारी नायब तहसीलदार सुशील कुमार का कहना है कि मैं नीलामी करने का अधिकारी नियुक्त हूं । नीलामी निरस्त करने का अधिकार उपजिलाधिकारी को हैं ।
इस अवसर पर प्रधान अनरसी यादव ,श्रीप्रकाश पाण्डेय ,राम सिंह यादव ,शोयब अहमद ,मिथिलेश कुमार राय , चंद्रभान सिंह ,नरेंद्र पाण्डेय ,लालता प्रजापति ,पन्ना लाल , राजेश राय ,घनश्याम आदि लोग रहे ।
Aug 08 2023, 18:01