*भदोही रेलवे स्टेशन का 22 करोड़ से होगा कायाकल्प*

नितेश श्रीवास्तव

भदोही।कालीन नगरी भदोही की रेलवे स्टेशन का 22 करोड़ की लागत से कायाकल्प कराया जाएगा। अमृत भारत योजना के तहत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश की कई स्टेशनों पर कार्यों का शिलान्यास वर्चुअली किया है उसमें भदोही रेलवे स्टेशन भी शामिल है । रेलवे स्टेशन पर हो रहे विकास कार्यों से रेल यात्रियों को बड़ा लाभ मिलेगा भदोही रेलवे स्टेशन पर इस मौके पर एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया जहां बड़ी स्क्रीन पर प्रधानमंत्री के भाषण को मौजूद लोगों ने सुना ।

इस आयोजन में सांसद रमेश चंद बिंद के अलावा बड़ी संख्या में अन्य जनप्रतिनिधि और रेलवे के अधिकारी मौजूद रहे। अमृत भारत योजना के तहत भदोही रेलवे स्टेशन के द्वितीय प्रवेश द्वार पर नए स्टेशन भवन का निर्माण एवं सर्कुलेटिंग एरिया का निर्माण ,रेल यात्रियों के लिए फूड प्लाजा ,आधुनिक प्रतीक्षालय, कैफेटेरिया एवं रिटेल सुविधाएं ,आरामदायक आधुनिक फर्नीचर, एक जिला एक उत्पाद के तहत 2 स्टॉल, एग्जीक्यूटिव लाउंज एवं व्यवसायिक बैठकों के लिए स्थान ,लाकर रूम ,12 मीटर चौड़े फुटओवर ब्रिज, उच्च स्तरीय प्लेटफार्म समेत आधुनिक सुविधाओं से स्टेशन को लैस किया जाएगा।

*जिलाधिकारी व पुलिस कप्तान ने किया एमबीडी बांध का निरीक्षण, दिए आवश्यक दिशा निर्देश*

रमेश दुबे

संतकबीरनगर- जिलाधिकारी संदीप कुमार व पुलिस अधीक्षक सत्यजीत गुप्ता द्वारा संयुक्त रुप से जनपद में बाढ़ से निपटने के लिए थाना धनघटा क्षेत्रान्तर्गत आने वाली बाढ़ को रोकने हेतु बने नायक तुर्कवलिया में बने बांध का राजस्व व पुलिस विभाग के अधिकारियों / कर्मियों की उपस्थिति में स्थलीय निरीक्षण कर बाढ़ से बचाव की तैयारियों का जायजा लिया गया।

बांध के अतिसंवेदन तथा संवेदनशील स्थानों के बारे में जानकारी लेते हुए बाढ़ से बचाव के लिए की गयी तैयारियों की समीक्षा की गयी।निरीक्षण के दौरान बाढ़ से से पूर्व कमजोर स्थलों का मरम्मती कार्य के साथ-साथ कटाव निरोधक कार्यों को पूर्ण कर लेने के निर्देश संबंधित को दिये गये। साथ ही सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन के तहत बांध की सुरक्षा व्यवस्था सुदृढ़ करने के लिए निर्देशित किया गया।

*पैसा जमा करने के चार माह बाद भी नहीं मिला बिजली कनेक्शन* *रिपोर्ट -नितेश श्रीवास्तव*

भदोही- क्षेत्र के बेदपुर गांव निवासी सभाजीत मिश्रा ने बिजली विभाग पर कनेक्शन का पैसा दिए जाने के बाद भी कनेक्शन न देने का आरोप लगाया। उन्होंने इस संबंध में मुख्यमंत्री पोर्टल, सहित विभाग के एमडी से शिकायत की है।बताया कि चार महीने पहले उन्होंने अपनी पत्नी मिथिलेश मिश्रा के नाम से बिजली कनेक्शन के लिए पोर्टल पर आवेदन किया था।

विभाग के जेई ने पहले उन्हें लगभग 60 हजार का खर्च बताया। हालांकि बाद में 2 पोल और एक 10 केवीए ट्रांसफार्मर का एस्टीमेट 1 लाख 8936 रूपये बना कर दे दिया गया। बताया कि अधिशासी अभियंता ज्ञानपुर के यहां 28 अप्रैल को एक लाख 8937 जमा करा दिया। जहां से आश्वासन मिला कि एक सप्ताह के अंदर पोल तार खींच कर ट्रांसफार्मर लगा कर कनेक्शन मिल जाएगा, लेकिन चार मीहने से अधिक समय बीतने के बाद भी ट्रांसफार्मर नहीं लग सका। आरोप लगाया कि विभाग के एक बाबू ने फिर से 20 हजार रुपये की मांग की है। पैसा देने से इंकार कर दिया तो उनकी फाइल दबा दी गई है।

अधीक्षण अभियंता भदोही अशोक कुमार ने कहा कि इस बारे में कोई जानकारी नहीं है। उन्होंने कहा कि उपभोक्ता ने पैसा जमा कर दिया है तो एक सप्ताह में कनेक्शन मिल जाना चाहिए था।

*आने वाले दस दिनों की बारिश से फसलों को होगा फायदा, लोगों की जुबान से निकला-अब लगा आ गया सावन*

भदोही - जुलाई महीने के उसम भरी गर्मी के बाद अगस्त महीने में मेहरबान इंद्रदेव ने लोगों को उसम भरी गर्मी से राहत दी है। बारिश ने किसानों की बांछे खिला दी है। जिले के विभिन्न इलाकों में अच्छी बारिश हुई। जिससे दिनभर मौसम सामान्य बना रहा। मौसम विशेषज्ञों का मानना है कि यह बारिश किसानों की सूख रही फसलों के लिए संजीवनी साबित होगी। आगामी दस दिनों तक बारिश से किसानों की फसलें काफी ग्रोथ करेंगी जिले में पिछले दो दिनों से निरंतर बारिश की स्थित बनी है।

मौसम विभाग का अनुमान है कि आगामी कुछ दिनों तक बारिश की यथा स्थित बनी रहेगी। वहीं कृषि विशेषज्ञ केंद्र बेजवां के कृषि विशेषज्ञ डॉ आरपी सिंह चौधरी ने बताया कि यह बारिश धान की फसल के साथ ही उड़द, बजारा, मक्का, के साथ सब्जियों की फसलों के लिए भी बेहद फायदेमंद है। यह भी बताया कि आगामी 10 दिनों तक बारिश होती है तो यह फसलों के लिहाज से काफी अच्छी रहेगा।

जिले में क‌ई दिनों की उमस भरी गर्मी और तल्ख धूप के बाद दो दिनों से मौसम बदला हुआ है। दिनभर आसमान में काले बादल छाए रहे और रिमझिम फुहारे पड़ती रही। आसमान में घिरे काले बादलों को देख लोगों के मुंह से यकायक निकाला पड़ा वाह अब लग रहा है सावन मौसम

*भदोही के 5 शिक्षकों को सेवा समाप्ति का नोटिस जारी*

नितेश श्रीवास्तव

भदोही के विभिन्न स्कूलों में तैनात 5 शिक्षक व शिक्षिका जो लंबे समय से अनुपस्थित चल रही हैं।

उनको सेवा समाप्ति का जिला बेसिक शिक्षा विभाग की तरफ से नोटिस जारी कर दिया गया है। अगर इस नोटिस के बाद शिक्षक उपस्थित नहीं होते हैं तो उनकी सेवा समाप्त करने से संबंधित कार्रवाई विभागीय स्तर से की जाएगी। विभागीय स्तर से पूर्व में भी नोटिस भेजे जा चुके हैं बताया जाता है कि अब अंतिम नोटिस जारी किया गया है।जिन 5 शिक्षकों को सेवा समाप्ति से संबंधित नोटिस विभागीय स्तर से जारी किया गया है। यह पिछले कई महीनों से बगैर अवकाश के अनुपस्थित चल रहे हैं।

पूर्व में भी इनको पहली बार नोटिस भेजा गया था। लेकिन संबंधित नोटिस का इन शिक्षकों के द्वारा कोई जवाब नहीं दिया गया है। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी भूपेंद्र नारायण सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि पांचों शिक्षक व शिक्षिका अवैतनिक अवकाश का पत्र स्कूल में रखकर महीनों से गायब है। जबकि अवकाश के लिए ऑनलाइन आवेदन होता है। विभागीय स्तर से अंतिम नोटिस जारी किया गया है। अगर वह उपस्थित नहीं हुए तो सेवा समाप्ति की कार्रवाई की जाएगी।जिन शिक्षक-शिक्षिकाओं को लिए नोटिस जारी किया गया है।

उसमें अभोली ब्लाक के कमपोजिट विद्यालय बीरमपुर की अल्पना द्विवेदी, कमपोजिट विद्यालय कोइरौना अध्यापिका शशिरानी ,सुरियावा ब्लॉक के प्राथमिक विद्यालय पट्टी अचल सिंह के नितीश सिंह सोलंकी, डीघ ब्लॉक के प्राथमिक विद्यालय कुड़ी के नवरत्न मणि त्रिपाठी, प्राथमिक विद्यालय सराय जगदीश की सहायक अध्यापिका पूनम कुशवाहा शामिल हैं।

*जिले में नहीं होती है फाइलेरिया की जांच*

नितेश श्रीवास्तव

भदोही। जिले में फाइलेरिया की जांच के लिए स्वास्थ्य विभाग के पास आवश्यक संसाधन नहीं है। जिला मौसम पहुंचने वाले फाइलेरिया के मरीजों का सैंपल बीएचयू जांच के लिए भेजा जाता है। ऐसे में जांच रिपोर्ट आने तक मरीजों को इंतजार करना पड़ता है।

सरकार की ओर से स्वास्थ्य सुविधाओं को बेहतर करने के तमाम प्रयास किए जा रहे हैं। खासकर ग्रामीण अंचलों में बेहतर स्वास्थ्य सुविधाओं को लेकर शासन की ओर से क‌ई योजनाएं चलाई जा रही है, लेकिन कालीन नगरी भदोही में स्वास्थ्य सुविधाएं पूर्ण रूप से पटरी पर नहीं लौट सकी है।

गंभीर बीमारी की जांच को लेकर विभाग के पास संसाधन मौजूद नहीं है। जिला मलेरिया अधिकारी राम आसरे पाल ने बताया कि फाइलेरिया जांच करने के लिए मशीन की व्यवस्था नहीं है।

ऐसे में मरीजों का सैंपल लेकर जांच के लिए बीएचयू भेजा जाता है।

*14 सूत्री मांगों को लेकर शिक्षक संघ का जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय में धरना प्रदर्शन*

नितेश श्रीवास्तव

भदोही में उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ के आवाहन पर अधिशासकीय विद्यालयों में कार्यरत शिक्षकों ने अपनी लंबित समस्याओं के मद्देनजर धरना प्रदर्शन किया है।

14 सूत्रीय मांगों को लेकर जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय परिसर में धरना दिया गया है।उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ के तत्वधान में पूरे प्रदेश में शिक्षकों के द्वारा धरना प्रदर्शन किया जा रहा है इसी कड़ी में भदोही में 14 सूत्रीय मांगों को लेकर धरना दिया गया ।

धरना में प्रमुख रूप से पेंशन संबंधित मांग, 1 अप्रैल 2014 से नियुक्त शिक्षकों के सामूहिक जीवन बीमा से आनंदित करने की मांग, मंडल स्तर पर शिक्षकों की जो भी समस्याएं हैं उनका निस्तारण समेत कुल 14 सूत्री मांगों से संबंधित ज्ञापन सौंपा गया है।

*विभागीय लापरवाही से अधूरे पड़े 70 से अधिक शौचालय*

नितेश श्रीवास्तव

भदोही। सामुदायिक शौचालयों में लाखों खर्च किए जाने के बाद भी कई जगहों पर शौचालय अधूरे पड़े हैं। जिले के 70 से अधिक गांवों में सामुदायिक शौचालयों का आधा-अधूरा निर्माण कराकर छोड़ दिया गया है। पूर्व प्रधान व सचिव के बंदरबांट की भेंट चढ़े इन शौचालयों की सुध लेने वाला कोई नहीं है। हालांकि कई जगहों पर जमीनी विवाद के कारण भी मामला लटका हुआ है।पंचायती राज विभाग की ओर से स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) के तहत घर-घर शौचालय बनवाए गए हैं, लेकिन तमाम ग्रामीण ऐसे हैं जिनके पास शौचालय बनवाने के लिए भूमि ही नहीं है।

ऐसे लोग भी खुले में शौच नहीं जाएं, इसको देखते हुए हर ग्राम पंचायत में सामुदायिक शौचलय का निर्माण कराया गया है। शौचालयों की देखरेख के लिए स्वयं सहायता समूह से केयर टेकर भी रखे गए हैं। जिले के छह ब्लॉकों के कुल 661 सामुदायिक शौचालय बनाया जाना था। इसमें पहले चरण मेें 561 शौचालयों का निर्माण कार्य पूरा करा लिया गया। इसके बाद भी लगभग 100 शौचालय अधूरे रह गए। इस पर जिला पंचायत राज अधिकारी की ओर से उन्हें चेतावनी नोटिस जारी की। बावजूद इसके अभी तक 70 से अधिक सामुदायिक शौचालयों का निर्माण अटका हुआ है। डीपीआरओ राकेश यादव ने बताया कि कई गांवों में जमीन विवाद और पूर्व प्रधान व सचिवों के कारण मामला अटका हुआ है। जिस पूरा कराने के लिए लगातार प्रयास किया जा रहा है।

*कोरोना काल में खरीदे गए वेंटिलेटर नहीं आ रहे काम*

नितेश श्रीवास्तव

भदोही। कोरोना काल में लाखों रुपए खर्च करके खरीदे गए वेंटिलेटर इन दिनों शोपिस साबित हो रहे हैं। स्वास्थ्य विभाग ने उन्हें संचालित करने के लिए एल- टू अस्पताल में छह आपरेटरों को तैनात किया था, जिनके अब दूसरा काम लिया जा रहा है। कोरोना के पहले व दूसरे चरण में कालीन नगरी में दो सौ से अधिक लोगों की जान महामारी के कारण हो गई थी।

मरीजों के बढ़ते दबाव को देखते हुए शहर के स्टेशन रोड स्थित महाराजा बलवंत सिंह राजकीय अस्पताल में सौ बेड के अस्पताल बना दिया गया था, जिसमें कोविड मरीजों का उपचार किया जा रहा था। इन दिनों उक्त अस्पताल में कोरोना का टीका लगाया जा रहा है। सीएमओ डॉ संतोष कुमार चक ने बताया कि एल टू अस्पताल में कुल 22 वेंटिलेटर लगाएं ग‌ए थे। जिसे संचालित करने को छह आपरेटरों को रखा गया था। उधर एल टू अस्पताल में इन दिनों कबाड़ व गंदगी ही नजर आ रही है। वहां पर न तो मरीजों से का उपचार किया जा रहा है और न ही नियमित रूप से साफ - सफाई हो रही है।

*पूर्व विधायक को झटका, असलहा मामले में सजा बरकरार*

नितेश श्रीवास्तव

भदोही। सपा व निषाद पार्टी के पूर्व विधायक विजय मिश्र की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं। आयुध अधिनियम में दर्ज मामले में अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट के फैसले को चुनौती देने वाली याचिका विशेष न्यायाधीश एमपी/एमएलए कोर्ट सुबोध सिंह की अदालत ने खारिज कर दी। कोर्ट ने पूर्व विधायक की सजा बरकरार रखी है।दर्जनभर से अधिक मुकदमे में आगरा जेल में बंद पूर्व विधायक विजय मिश्र पर अवैध असलहा रखने के आरोप में 2011 में आयुध अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया था।

आरोप है कि लाइसेंस निरस्त होने के बाद भी पूर्व विधायक ने असलहा जमा नहीं किया। इस मामले में अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट की अदालत ने 17 अक्तूबर 2022 को पूर्व विधायक को धारा 25 के तहत दो साल कैद, 10 हजार जुर्माना और धारा 30 के तहत छह माह कैद व पांच हजार रुपये जुर्माने की सजा सुनाई थी।फैसले के खिलाफ पूर्व विधायक ने जिला एवं सत्र न्यायाधीश की अदालत में अपील की थी। वहां से मामले को एमपी/एमएलए कोर्ट भेज दिया गया। विशेष न्यायाधीश एमपी/एमएलए कोर्ट सुबोध सिंह ने पूर्व विधायक की अपील निरस्त करते हुए सजा को बरकरार रखा है। मामले में अभियोजन की तरफ जिला शासकीय अधिवक्ता दिनेश कुमार पांडेय व विनय कुमार बिंद ने पैरवी की।