*आजमगढ़: गोवंश संरक्षण को लेकर दिया गया प्रशिक्षण, उपजिलाधिकारी ने कहा विचरण कर रहे छुट्टा गोवंश को करें संरक्षित*

सिद्धेश्वर पाण्डेय

आजमगढ़-फूलपुर तहसील सभागार में उपजिलाधिकारी श्यामप्रताप सिंह की अध्यक्षता में गोबंश के संरक्षण को लेकर प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान फूलपुर और पवई ब्लाक के कर्मचारियों को गोबंश के संरक्षण ,उनके रखरखाव और विचरण कर छुट्टा गोबंश को इकट्ठा करके संरक्षित करने को लेकर प्रशिक्षण दिया गया।

फूलपुर और पवई के खण्ड विकास अधिकारी, ग्राम पंचायत सचिव , लेखपाल और पशु अस्पताल के डॉक्टरों को उपजिलाधिकारी श्यामप्रताप सिंह ने प्रशिक्षण देते हुए कहा कि गो संरक्षण सहभागिता योजना के तहत अब लेखपाल और ग्राम सचिव के सत्यापन के उनके खाते में सीधे पैसा भेजा जाएगा। गोसंरक्षण की जिम्मेदारी लेखपाल और ग्रामपंचायत सचिव की होगी। गोसंरक्षण की सहभागिता में किसी भी ढंग की लापरवाही क्षम्य नही होगा। जिसे जो भी जिम्मेदारी दी गयी हैं ,उसे जिम्मेदारी पूर्वक निर्वहन करे।

 

उपजिलाधिकारी न्यायिक संजय कुमार कुशवाहा ने कहा कि जो भी गोबंश छुट्टा पशु बिचरण कर रहे हैं। उन्हें तत्काल संरक्षित करने की योजना शासन की है। जिससे सड़क दुर्घटना से बचा जा सके एवं किसानों के फसलों की भी सुरक्षा हो सके । हर ग्राम पंचायत में गो संरक्षण के लिए शासन की योजना है। हर ग्राम पंचायत में अस्थाई गोशाला का निर्माण होना है ,सभी लेखपाल खाली पड़ी जमीन को चिन्हित करके अवगत करावे ,जिससे अस्थाई गोशाल के निर्माण का मार्ग प्रशस्त हो सके।

इस अवसर पर बीडीओ पवई बाबूराम पाल, बीडीओ फूलपुर बिमला चौधरी , एडीओ पंचायत फूलपुर असबिन्द यादव, इन्द्रेश ,गौरव यादव ,राजेंद बर्मा ,इन्द्रेश यादव ,सुशील यादव,समरजीत यादव,शकील अहमद,वासुदेव आदि लोग रहे ।

*चारागाह की भूमियों को कब्जामुक्त कराकर गोशालाओं के लिए हरे चारे की हो रही है व्यवस्था : जिलाधिकारी*

उपेन्द्र कुमार पांडेय

आज़मगढ़ : पूर्वांचल के जनपदों के सर्वांगीण विकास एवं क्षेत्रावासियों के आर्थिक, शैक्षिक उत्थान के दृष्टिगत प्रदेश के मुख्यमन्त्री की अध्यक्षता में गठित पूर्वांचल विकास बोर्ड की बैठक बोर्ड के उपाध्यक्ष नरेन्द्र सिंह, पूर्व विधायक की अध्यक्षता में शुक्रवार को मण्डलायुक्त कार्यालय के सभागार में सम्पन्न हुई। बैठक को सम्बोधित करते हुए बोर्ड के उपाध्यक्ष श्री सिंह ने कहा कि बोर्ड के सदस्यों द्वारा पूर्वांचल के अन्तर्गत आने वाले सभी जनपदां का भ्रमण कर क्षेत्रीय आवश्यकताओं एवं लोगों के समक्ष आ रही समस्याओं का आंकलन करने के उपरान्त बैठक में जो सुझाव दिये गये हैं, उसके अनुसार कार्य होना आवश्यक है, जिससे पूर्वांचल के जनपदों में विकास के नये आयाम स्थापित हो सकें।

उन्होंने जनपद आज़मगढ़ की कुछ सड़कों को फोर लेने किये जाने एवं कुछ सड़कों के चौड़ीकरण का सुझाव दिया। इसके साथ ही उन्होंने विद्युत सुधार, स्कूल स्थापना, स्वास्थ्य सेवाओं को सुदृढ़ बनाने, उद्योग स्थापना सहित कई अन्य बिन्दुओं पर सुझाव दिया। उन्होंने यह भी कहा कि प्रदेश के मा. मुख्यमन्त्री जी के निर्देश पर पूर्वांचल के सभी 8 मण्डलों में बैठक कर आवश्यकताओं और सुझावों से उन्हें अवगत कराया दिया गया है।

मण्डलायुक्त मनीष चौहान ने बैठक को सम्बोधित करते हुए कहा कि पूर्वांचल के जनपदों में विकास की अपार संभावनायें हैं, जिसके दृष्टिगत 2018 में पूर्वांचल विकास बोर्ड का गठन हुआ है। बोर्ड गठन के उपरान्त मण्डल के जनपदों के विकास में तेजी आई है। मण्डलायुक्त ने कहा कि पूर्वांचल एक्सप्रेस वे बन जाने से आजमगढ़, मऊ, गाजीपुर, अम्बेडकरनगर जनपद को काफी लाभ मिला है। इसके अलावा आज़मगढ़ में विश्वविद्यालय एवं अटल आवासीय विद्यालय की स्थापना हुई है जिससे जनपद में शिक्षा का स्तर बढ़ेगा।

उन्होंने कहा कि शीघ्र ही जनपदवासियों को एयरपोर्ट की सुविधा भी उपलब्ध हो जायेगा। इसी प्रकार जनपद बलिया में भी विश्वविद्यालय की स्थापना की गयी है। उन्होंने कहा कि मेडिकल कालेज और 100 बेड हास्पीटल की स्थापना के बाद जनपद में स्वास्थ्य व्यवस्था भी ठीक हुई है। मण्डलायुक्त श्री चौहान ने लुम्बिनी-वाराणसी राष्ट्रीय राजमार्ग, वाराणसी-मऊ-गोरखपुर राष्ट्रीय राजमार्ग, आज़मगढ़-गोरखपुर लिंक एक्सप्रेस वे से तथा हरिहरपुर में संगीत महाविद्यालय की स्थापना से जनपदवासयों को होने वाले लाभ के सम्बन्ध में बताया।

उन्होंने ओडीओपी योजना से ब्लैक पाटरी एवं हथकरघा उद्योग को होने वाले फायदों के बारे में भी बताया। बैठक को सम्बोधित करते हुए विशेष सचिव, नियोजन, उप्र शासन आशुतोष निरंजन ने कहा कि शासन स्तर पर मुख्य सचिव की अध्यक्षता में गठित बोर्ड में कृषि उत्पादन आयुक्त के साथ ही विकास से सम्बन्धित सभी सचिव सदस्य हैं। उन्होंने बताया कि समय-समय पर बोर्ड की आयोजित बैठकों में पूर्वांचल के सभी 8 मण्डल के जनपदों से कुल 724 विषय निकल कर आये हैं जो 48 विभागों से सम्बन्धित हैं। इन 48 विभागों के माध्यम से कार्य कराये जाने हेतु 1-1 नोडल अधिकारी नामित किये गये हैं, जिसके अच्छे परिणाम प्राप्त हुए हैं।

विशेष सचिव, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य वीरेन्द्र सचान ने बताया कि पूर्व में जो सुझाव आये थे उसका अनुपालन हो गया है। चिकित्सकों की कमी को पूरा करने के लिए शासन स्तर से सार्थक प्रयास किये जा रहे है। उन्होंने 28 जनपदों में स्वास्थ्य विभाग की चल रही योजनाओं के बारे में भी विस्तार से बताया। जिलाधिकारी विशाल भारद्वाज ने बैठक को सम्बोधित करते हुए कहा कि जनपद में 4 वृहद गोआश्रय स्थल एवं 79 अस्थायी गो संरक्षण केन्द्र स्थापित हैं, जिसमें कुल 8885 गोवंश संरक्षित हैं। उन्होंने कहा कि गोआश्रय स्थलों के समक्ष कोई वित्तीय समस्या नहीं है।

जिलाधिकारी ने बताया कि संरक्षित गोवंश को हरे चारे की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए चारागार की भूमियों को कब्जामुक्त कराकर उसमें चारे की बुवाई कराई जा रही है। उन्होंने यह भी बताया कि कुछ कैटिल कैचर की खरीद की गयी है कुछ और क्रय किये जाने की प्रक्रिया चल रही है। जिलाधिकारी श्री भारद्वाज ने कहा कि स्थानीय कृषि महाविद्यालय में अध्ययनरत छात्रों के समक्ष आ रही दिक्कतों के दृष्टिगत महाविद्यालय को भूमि उपलब्ध कराये जाने की कार्यवाही भी चल रही है। बैठक में क्षेत्रीय भ्रमण के उपरान्त विभिन्न जनपदों से आये सदस्यों द्वारा क्षेत्र की विभिन्न समस्याओं के बारे में अवगत कराया गया। बोर्ड के सदस्य जयप्रकाश निषाद (गोरखपुर) ने शिक्षा व्यवस्था, बाढ़ आपदा प्रबन्धन, श्रमिकों के हितार्थ संचालित योजनाओं, समाज कल्याण की योजनाओं के बारे में, अरविन्द पटेल (बस्ती) ने विद्युत, पीएम आवास, परदेशी रविदास (महराजगंज) ने जल जीवन मिशन, दिव्यांगजन सशक्तीकरण को सीएम आवास देने, वृक्षारोपण, स्वास्थ्य विभाग से सम्बन्धित, विजय शंकर यादव (गोरखपुर) ने पीएम आवास, सीएम आवास, फसलों को बचाने के लिए जंगलों के किनारे तार बाड़ लगाने, सरयू नहर परियोजना के अन्तर्गत पहुंच मार्ग बनाने, ओपी गोयल (सोनभद्र) ने उद्योग, साडा एवं डिस्ट्रिक्ट मिनरल फण्ड का पोर्टल बनाने, अशोक चौधरी (प्रयागराज) मिलेट की खेती के लिए जागरुकता बढ़ाने, मृदा परीक्षण, नहरो में पानी की कमी, सिंचाई के लिए मुफ्त बिजली उपलब्ध कराने, जितेन्द्र पाण्डे (गाजीपुर) ने पूर्व में दिये गये प्रस्ताव के अनुसार कार्यवाही कराये जाने, गाजीपुर में विश्वविद्यालय स्थापना, सब्जी भण्डारण की व्यवस्था किये जाने, महार मन्दिर को पर्यटन स्थल घोषित किये जाने के सम्बन्ध में तथा विजय विक्रम सिंह (अमेठी) ने आज़मगढ़ में उद्योग स्थापना, मुबारकपुर की रेशमी साड़ी एवं निजामाबाद की ब्लैट पाटरी के लिए मार्केंटिंग हब बनाने, ब्लैक पाटरी की मिट्टी के लिए पोखरे का आवंटन, बलिया में लॉ कालेज बनाने का सुझाव दिया।मुख्य विकास अधिकारी श्रीप्रकाश गुप्ता सहित अन्य सम्बन्धित विभागों के अधिकारियों ने सदस्यों द्वारा बताई गयी समस्याओं के सम्बन्ध में बोर्ड को विस्तार से अवगत कराया गया। इससे पूर्व मण्डलायुक्त मनीष चौहान व जिलाधिकारी विशाल भारद्वाज ने पुष्पगुच्छ देकर उपाध्यक्ष, पूर्वांचल विकास बोर्ड नरेन्द्र सिंह का स्वागत किया, जबकि अपर आयुक्त कमलेश कुमार अवस्थी ने बोर्ड की सभी सदस्यों को पुष्टगुच्छ भेंट कर उनका स्वागत किया। बैठक का संचालन बोर्ड के निदेशक पीके अग्रवाल ने किया। इस अवसर पर जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी रामदरश व राजेश कुमार, मण्डलीय अर्थ एवं संख्या डा.नीरज श्रीवास्तव व हेमन्त कुमार के साथ ही विभागीय अधिकारी मौजूद थे

*आजमगढ़ : प्रवक्ता के पिता बंशराज यादव का निधन , शोक संवेदना व्यक्त करने वालो का लगा तांता*

सिद्धेश्वर पाण्डेय

आजमगढ़ ।फूलपुर के आंधीपुर गांव निवासी सेवानिवृत्त गन्ना पर्यवेक्षक बंशराज यादव 73 वर्ष का लम्बी बीमारी के कारण गुरुवार रात में निधन हो गया। उनके निधन से क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गयी। उनके निवास स्थान पर शोक संवेदना व्यक्त करने वालों का तांता लग गया।

पवई विकास खंड के आंधीपुर गांव निवासी राजकीय महाविद्यालय गाजीपुर में हिन्दी प्रवक्ता डा उदयभान यादव के पिता सेवानिवृत्त गन्ना पर्यवेक्षक बंशराज यादव 73 वर्ष काफी दिनों से दिनों से बीमार चल रहे थे । उनके पिता की लम्बी बीमारी बाद बीती रात आंधीपुर निवास स्थान पर मौत हो गयी। बंशराज यादव के पास दो पुत्र एवं एक पुत्री है। बड़े पुत्र डा उदयभान यादव राजकीय महाविद्यालय गाजीपुर में हिन्दी प्रवक्ता पद पर कार्यरत है ।

दूसरे पुत्र रतिभान यादव विकास खंड पवई में ग्राम पंचायत अधिकारी है। पुत्री की शादी हो गयी हैं। पत्नी प्रभावती देवी का रो रो कर बुरा हाल हो गया है। बंशराज यादव की मौत की जानकारी होने पर उनके निवास पर शोक संवेदना व्यक्त करने वालों का तांता लग गया। एडीओ पंचायत पवई पारस नाथ यादव ,पूर्व प्रधान डा सुभाष यादव , समर जीत यादव , राजेश यादव, सुरेन्द्र बहादुर सिंह यादव , चंद्रशेखर यादव ,अप्पु यादव ,राजकुमार यादव ,डा सुरेश यादव ,वीरेंद्र यादव आदि लोग रहे।

*आजमगढ़ :चमावां गांव में लुटे हुए काफिले की याद में कारवाने गम में निकाला गया जुलूस*

सिद्धेश्वर पाण्डेय

आजमगढ़ । फूलपुर तहसील क्षेत्र के चमावां गांव में अंजुमन फरोगे अज़ा तत्वाधान में लुटे हुए काफिले की याद में कारवाने गम जुलूस बुद्धू खान के मस्जिद से निकाला जाएगा। इस दौरान तीन अमारियाँ बरामद की गई। जुलूस निकलते समय सभी की आँखे छलक उठी।

जुलूस का आगाज़ सैयद ज़फर एडवोकेट और शायरे अहलेबैत शउर आज़मी ने मौला की बारगाह में नज़राने अकीदत पेश कर किया। जुलूस गांव के सभी अज़ाखाने के सामने पहुचा जहा अंजुमनों ने नौहा ख्वानी की इसमें अंजुमन जीनतुल अजा कदीम सुल्तानपुर, अंजुमन सज्जादिया नगपुर जलालपुर, अंजुमन दस्ताए बनी असद मुबारकपुर, अंजुमन सज्जादिया कोपागंज मऊ नौहा ख्वानी पेश किया । अंजुमनों द्वारा किये गए या अली मौला की मातम की सदा से पूरा गांव गुज उठा।

जुलूस मरहूम बन्ने हुसैन इमामबारगा और पूर्व प्रधान राज़ीउल हसन के आवास के सामने पहुचा तो वह अजादारों की काफी भीड़ उमड़ पड़ी। मस्जिद के पास से जुलूस हज़रत अब्बास के रौज़ा होता हुआ रसूले खुदा के रौज़ा पहुचा जहां जुलूस का समापन हुआ। जुलूस में अमारियो, इमाम ज़ैनुल आब्दीन के ताबूत और दुलदुल घोड़ा पर काफी संख्या में महिला और पुरुषों ने फूल माला चढ़ा कर मन्नतें मांगी। जुलूस के दौरान मौलाना कैंसर अब्बास, मौलाना फजले मुमताज खान , मौलाना नदीम असगर, मौलाना शारिब अब्बास ने चुनिंदा स्थानों पर तक़रीर किया। निज़ामत सहर अर्शी जौनपुरी ने किया।

संयोजक राज़ीउल हसन ने सभी का शुक्रिया पेश किया। जुलूस में स्थानीय पुलिस के साथ महिला पुलिस को तैनात किया गया था। जुलूस के साथ समीर अब्बास, अफरोज, सादिक अब्बास, मोहम्मद अकरम, दानिश, रिजवान, नेहाल, अय्यूब हुसैन सहित काफी संख्या में अजादर चल रहे थे।

*आजमगढ़ : कुँवर नदी पुल से अधेड़ के गिरने से हुई मौत ,परिजनों में मचा कोहराम*

सिद्धेश्वर पाण्डेय

आजमगढ़ । फूलपुर कोतवाली क्षेत्र के जगदीशपुर कुंवर नदी पर बने पुल से नीचे नदी में एक अधेड़ गिर गया, जिससे उसकी मौत हो गई। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर शव को पोस्ट मार्टम के लिए भेज दिया ।

पुलिस घटना की जांच कर रही है। अधेड़ की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया ।

फूलपुर कोतवाली क्षेत्र के जगदीशपुर नरियवा गांव निवासी कृपा बिंद 50 वर्ष फूलपुर कस्बा में पल्लेदारी का काम करता है। बृहस्पतिवार को शाम चार बजे वह कस्बा से घर जा रहा था । जगदीशपर कुंवर नदी पुल पर पहुंचा तो वह पुल की दीवार पर बैठकर आराम करने लगा ।

इसी बीच वह असंतुलित होकर अचानक नीचे नदी में गिर गया। जिस तरफ वह नदी में गिरा उधर पानी नही था, पत्थर पर सिर पड़ने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना पाकर पुलिस व काफी संख्या में स्थानीय लोग पहुंच गए। खबर पाकर परिवारीजन भी पहुंचे। मृतक की एक बारह साल की पुत्री है। अधेड़ की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया है ।

फूलपुर कोतवाल अनिल सिंह का कहना हैं कि अधेड़ की पुल से गिरकर मौत हुई है। अधेड़ के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया हैं ।

*आजमगढ़: दीदारगंज में चल रही संगीतमयी श्री राम कथा को सुनकर श्रोता हुए भावविभोर*

सिद्धेश्वर पाण्डेय

आजमगढ़।दीदारगंज के खरसहन शिवमन्दिर पर चल रहे सप्तदिवसीय संगीतमयी श्री राम कथा के प्रथम दिवस पर प्रवचन करते हुए बाल ब्यास पण्डित कौशल किशोर जी महाराज ने कहा भगवान राम का चरित्र प्रत्येक मानव मात्र को जीवन जीने की कला प्रदान करता है।

इस श्रीराम कथा सुनकर श्रद्धालु श्रोता भाव विभोर हो गए । वही भक्ति मय जयकारें से पूरा परिक्षेत्र गूँज उठा । प्रवचनकर्ता बाल ब्यास पण्डित कौशल किशोर जी महाराज ने कहा भगवान राम धर्म की मर्यादा हैं । प्रभु राम के चरित्र पर प्रकाश डालते हुए कहा एक बार श्रीराम जी का बाल्यकाल की लीला बड़ा ही मनोहारी है ।

अपने तीनो भाइयों के साथ अयोध्या में गेंद खेल रहे थे ,राम लखन एक साथ और भरत शत्रुघ्न एक साथ जब खेल में भरत जी हारने लगे तो प्रभु राम ने निर्णय आने पूर्व अपनी हार स्वयं मानकर भरत को विजयी बनाकर और अपने प्रिय भाइयो का उत्साह वर्धन किया करते थे । महाराज दशरथ जब भोजन करते थे ,तो श्री राम जी को बुलाते थे ,तब राम जी अपने बाल सखाओ को छोड़कर भोजन करने नही आते थे ।

बाल सखा नाराज न हो जाय ,वह इसका ध्यान रखते थे । "भोजन करत बुलावत राजा । नही आवत तजि बाल समाजा।" प्रभु श्रीराम अपने बाल समाज को खुश रखने लगे रहते थे । अपने से अधिक अपने सेवकों का ध्यान करते है, जिसे देखकर शत्रु भी भगवान के आदर्श और मर्यादा की चर्चा करने को विवश हो जाता था । यदि मानव प्रभु राम के चरित्र का अंश मात्र भी अनुकरण करे तो जीवन सार्थक हो जाएगा ।

इस अवसर पर राजा राम उपाध्याय , अखिलेश सिंह महेन्द्र सिंह ,डॉ लालता यादव,अशोक ,रामपाल को आदि रहे ।

*आजमगढ़ : न्यायालय और डीजीपी के आदेश को नहीं मानते अहरौला थानाध्यक्ष सुनील कुमार दुबे*

उपेन्द कुमार पांडेय

आजमगढ़ । बुढ़नपुर तहसील के अहरौला थाना के अंतर्गत पांती गांव के रविंद्र पांडेय पुत्र स्वर्गीय राम अकबाल पांडेय ग्राम - पांती, पोस्ट- विनोदपुरी ,जिला - आजमगढ़ के मूल निवासी हैं।

रविंद्र पांडेय ने थानाध्यक्ष पर आरोप लगाया है कि वे मेरे घर पर 30 जुलाई 2023 को 3:00 बजे शाम को हल्का प्रभारी लाल बचन राय और अपने सहयोगियों के साथ आएं बोले कल आपको थाने पर आना है। पीड़ित द्वारा 31 जुलाई 2023 को 11:00 बजे थाने पर जाया गया और इसके बाद थानाध्यक्ष ने उन्हें थाने पर बैठा लिया और मोबाइल बंद करवा दिया गया।

इस दरम्यान हल्का प्रभारी, ग्राम प्रधान पति श्याम सलोने तिवारी आदि लोग आकर मेरे सटे हुए मकान सीता देवी के दीवाल तोड़कर मेरे सहन जमीन में जबरदस्ती नाबदान का पानी खुलवा दिया। जबकि रविंद्र पांडे बनाम हरिलाल, शिवलाल, अजय पाल, सीता देवी पत्नी शिवराम पुत्र हरिलाल से पुरानी रंजिश चल रही है और यह मामला दीवानी न्यायालय में मुकदमा संख्या 577/12 के तहत विचाराधीन है।

विचारणीय बात यह है कि उक्त जमीन के संबंध में स्थानीय एसडीएम के द्वारा आदेश निर्गत किया गया है कि जब तक कोई अन्य आदेश नहीं आ जाता तब तक यथावत स्थिति बनी रहे। पीड़ित द्वारा सभी कागजात स्थानीय थानाध्यक्ष को दिखाया गया किंतु स्थानीय थानाध्यक्ष के द्वारा इस आदेश की धज्जियां उड़ाते हुए अपने मनमानी तरीके से यह कार्य को अंजाम दिया गया।

गौरतलब है कि हाल ही में डीजीपी उत्तर प्रदेश के द्वारा एक आदेश निर्गत किया गया है कि राजस्व के मामले में पुलिसकर्मी हस्तक्षेप न करें जबकि यहां उसके उलट स्थानीय प्रशासन द्वारा ही आगे बढ़ चढ़कर अपने अनुसार न्याय दिलाने की कोशिश की जा रही है।

पीड़ित परिवार द्वारा न्याय पाने के लिए मंडलायुक्त और ग्रामीण एसपी से गुहार लगाई गई है और अपेक्षा की गई है दोषियों के खिलाफ आवश्यक कार्रवाई करते हुए पीड़ित को न्याय मिलेगा।

*आजमगढ़ : ताड़ी पीने से युवक की हुई मौत, परिजनो में मचा कोहराम ,जांच पड़ताल में जुटी पुलिस*

सिद्धेश्वर पाण्डेय

आजमगढ़। दीदारगंज थाना क्षेत्र के राजापुर गांव का एक युवक हुब्बीगंज बाजार स्थित ताड़ी की दुकान पर  मंगलवार शाम को ताडी पी लिया , जिससे उसकी हालत बिगड़ गई परिजन उसे आनन-फानन में शाहगंज स्थित एक निजी अस्पताल में ले गए जहां पर उसकी मृत्यु हो गई। मौत की खबर सुनकर परिजनों में कोहराम मच गया । पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया ।

जानकारी के अनुसार रवि चौहान पुत्र स्वर्गीय हरखू चौहान उम्र करीब 24 वर्ष निवासी राजापुर थाना दीदारगंज मंगलवार शाम को हुब्बीगंज बाजार स्थित ताड़ी की दुकान पर ताड़ी पिया , ताड़ी पीते ही उसकी हालत नाजुक हो गयी । सूचना पर परिवार के लोग रवि को शाहगंज स्थित एक निजी चिकिस्तक के यहाँ इलाज के लिए ले गये , इलाज के दौरान जहा उसकी मौत हो गयी। मौत की सूचना पर क्षेत्रीय लोग ताड़ी की दुकान पर इकट्ठा हो गए, ताड़ी विक्रेता दुकान बंद कर फरार हो गया ।

दुकान पर मौजूद क्षेत्रीय  लोगों ने बताया कि इस समय क्षेत्र में कहीं भी ताड़ी नहीं बिक रहा है ,सिर्फ यही पर ताड़ी बिक रहा है, जिसमें नशीली दवाओं का मिलावट किया जाता है। मृतक अभी अविवाहित था, जो अपने माँ बाप का का इकलौता बेटा था। मृतक के पास  दो बहनें हैं। बड़ी बहन नेहा की शादी हो गयी है तथा छोटी बहन खुश्बू अभी अविवाहित है। पिता की बचपन में ही मृत्यु हो गयी थी। मृतक मजदूरी करके परिवार  चलाता था। माता उर्मिला देवी सहित परिजनों का बुरा हाल हो गया है।

सूचना मिलते ही मौके पर दीदारगंज थानाध्यक्ष नदीम अहमद फरीदी  हमराही पुलिसकर्मियों के साथ पहुंच कर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतू भेज दिया। दीदारगंज थानाध्यक्ष नदीम अहमद फरीदी का कहना है कि तहरीर मिली है , जांच पड़ताल की जा रही है । पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मुकदमा दर्ज किया जाएगा ।

*आजमगढ़ : दुर्वासा धाम पर निकाली गयी भव्य कलश यात्रा : हजारों की संख्या मे जुटे श्रद्धांलु , मौनी बाबा की याद में शुरू हुआ हरिहरात्मक महायज्ञ*

सिद्धेश्वर पाण्डेय

आजमगढ़ । फूलपुर पौराणिक स्थल ऋषि दुर्वासा धाम मे हरिहरात्मक महायज्ञ की भव्य कलश यात्रा हाथी घोड़ा और गाजे बाजे के साथ धूमधाम के साथ निकली। इस दौरान जय श्रीराम और मौनी बाबा के जयकारे से पूरा क्षेत्र गूँज उठा । दैवज्ञ दुर्वाषा मण्डल मुन्ना बाबा के द्वारा रचित मौनी बाबा आरती उतारी गई ।

बुधवार को कलशयात्रा सिद्ध संत मौनीबाबा के महलिया कुटी से निकलकर तमसा मंजूषा के संगम तट पर ऋषि दुर्वासा की परिक्रमा करते हुये दुर्वासा मंदिर तक आयी । कलश यात्रा में हाथी घोड़े और गाँजे बाजे के साथ निकली गयी । इसके बाद शिवलिंग के पूजन के उपरांत मौनी बाबा बनवाये गए 108 कुण्डीय यज्ञशाला मे प्रवेश के साथ पूजन हुआ ।

इस दौरान मौनी बाबा एवं देवी-देवताओं के जयकारों से समूचा क्षेत्र गुंजायमान हो गया। हजारों की संख्या में भक्तजनों ने कलश यात्रा और यज्ञ मंडप पूजन मे शामिल होकर दर्शन पूजन किया । यज्ञ कर्ता स्वामी शुभम दास महाराज ने बताया कि पवित्र पुरुषोत्तम मास मे इस यज्ञ का आयोजन विश्व कल्याण एवं सनातन संस्कृति की रक्षा हेतु किया गया है, जो एक सप्ताह तक चलेगा।

जिसमें प्रतिदिन सायं बाल व्यास अंकित महाराज एवं उमेशाचार्य महाराज की संगीतमयी श्रीराम कथा होगी। यज्ञ समिति के अध्यक्ष दैवज्ञ दुर्वासा मण्डल मुन्ना बाबा ने कहा कि मौनी बाबा जी के द्वारा ऋषि दुर्वाषा धाम की तपोस्थली पर हरिहरात्मक महायज्ञ लोगों के कल्याणार्थ हर वर्ष कराया जाता था । मौनी बाबा जी के आशीर्वाद एवं उनके शिष्यों के द्वारा बाबा जी के याद में महान हरिहरात्मक महायज्ञ फिर शुरू किया गया है ।

इस अवसर पर आश्रम के महंत हरिप्रसाद दास, दैवज्ञ दुर्वासा मण्डल मुन्ना बाबा, पं.सुभाष चन्द्र तिवारी कुन्दन, नारायण दास नागा, रामशंकर चतुर्वेदी, राजनाथ पाण्डेय, राममिलन सिंह, हाकिम बाबा, बुलबुल सिंह, महंत संजय पाण्डेय, भानु यादव ,बेचू सिंह , लालबहादुर चौरसिया लाल, जयप्रकाश दास, संजय सिंह, हरिगोविन्द तिवारी, दीपचंद सहित भारी संख्या में श्रद्धालुगण मौजूद रहे।

*आजमगढ़ : बहू की विदाई कराकर लौट रहे थे बाइक सवार फूफा की मौत और भतीजा हुआ घायल*

सिद्धेश्वर पाण्डेय

आजमगढ़ । पवई थाना क्षेत्र के अड़िका गांव के पास पूर्वांचल एक्सप्रेस वें के सर्विस लेन पर मंगलवार की बीती रात बहु की विदाई कराकर लौट रहे फूफा और भतीजे की बाइक अज्ञात वाहन से टकरा गई। जिससे बाइक सवार गहरे गड्ढे में गिर गए । हादसे में बाइक सवार फूफा की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि भतीजा गंभीर रूप से घायल हो गया।

पुलिस को सुबह जानकारी होने पुलिस ने घायल और मृतक को गड्ढे से बाहर निकलवाया । घायल को इलाज शाहगंज स्थित निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है

पवई थाना क्षेत्र अंतर्गत चकिया गांव निवासी सत्यपाल 46 वर्ष पुत्र हीरा लाल खेती-बाड़ी करते हैं। मंगलवार की शाम वह ग्राम बोदरा थाना जैतपुर अंबेडकर नगर में बहू की विदाई के लिए गए हुए थे। जहां से देर रात अपने फूफा तिलकधारी 55 वर्ष निवासी बंदीपुर थाना जैतपुर जनपद अंबेडकर नगर के साथ घर लौट रहे थे।

रास्ते में पवई थाना के अंडिका गांव के पास पूर्वांचल एक्सप्रेस वें के सर्विस लेन पर सामने से आ रही अज्ञात वाहन से उनके बाइक की भिड़ंत हो गई। सड़क हादसे में बाइक सवार गहरे गड्ढे में गिर गए । रात्रि के अंधेरे में कोई देख नही पाया । सुबह अगल बगल के लोगो गहरे गड्ढे में बाइक सहित घायल सत्यपाल और मृतक तिलकधारी को बाहर निकलवा ।घायल सत्यपाल ने परिजनों को सूचना दिया । सपरिजन मौके पर पहुंचे और सत्यपाल को इलाज शाहगंज स्थित निजी अस्पताल में भर्ती कराया। मृतक एक पुत्र का पिता था।

वहीं मौके पर पहुंची पवई पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा दिया। मृतक के परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है। थानाध्यक्ष राजेश कुमार सिंह का कहना मृतक पुत्र चंद्रशेखर के द्वारा दिये गए तहरीर के अनुसार मुकदमा दर्ज कर लिया गया है ।