*अमेठी में बारिश से कच्चे मकान की दीवार गिरी,मलबे में दबकर बुजुर्ग महिला की मौत*
![]()
अमेठी । अमेठी में दो दिनों से लगातार हो रही बारिश से कच्चे मकान की दीवार गिर गई। दीवार की चपेट में आने बुजुर्ग महिला गंभीर रूप से घायल हो गई।
ग्रामीणों ने गंभीर रूप से घायल महिला को कड़ी मशक्कत के बाद मलबे से निकालकर अस्पताल में भर्ती कराया, जहां डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। घटना की जानकारी मिलने के बाद राजस्व टीम ने मौके पर जाकर घटनास्थल का निरीक्षण कर अपनी रिपोर्ट एसडीएम को सौंपी।
मामला जगदीशपुर थाना क्षेत्र के सिधियावां गांव का है। जहां का रहने वाले बृजलाल मजदूरी करके अपने परिवार का भरण पोषण करते थे। बृजलाल के घर मे वो और उनकी पत्नी ही थीं। बृजलाल मजदूरी करने गए थे। बृजलाल के कच्चे मकान की दीवार भरभरा कर गिर पड़ी।
दीवार की चपेट में आने से नीचे बैठीं बृजलाल की पत्नी 60 वर्षीय राम पियारी गंभीर रूप से घायल हो गईं। दीवार गिरते ही बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर पहुंचे।अमेठी में दीवार गिरने से बुजुर्ग महिला की मौत हो गई।
घायल बुजुर्ग को मलबे से निकालकर अस्पताल पहुंचाया। जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं ग्रामीणों द्वारा सूचना देने के बाद मुसाफिरखाना तहसील की राजस्व टीम मौके पर पहुंची और घटनास्थल का निरीक्षण कर अपनी रिपोर्ट एसडीएम को सौंपी





Aug 05 2023, 13:35
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
2.9k