*मेरी माटी मेरा देश के तहत तैयारी शुरू*

अमेठी। माटी का नमन वीरों का बंदन"अभियान कार्यक्रम के अंतर्गत नेहरू युवा केंद्र अमेठी के कार्यालय पर उपनिदेशक डॉ आराधना राज की अध्यक्षता में बैठक कर विस्तृत रूपरेखा तैयार की गयी , जिसमें 9अगस्त से लेकर 15 अगस्त तक मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम के अंतर्गत ग्राम पंचायतों में युवा मन्डलो के माध्यम से ग्राम पंचायतों में विभिन्न रैली, नुक्कड़ नाटक,पंच प्रण शपथ,हाफ मैराथन, तिरंगा यात्रा, मिट्टी के दिये शहीद स्मारक पर, अमृत सरोवर पर जलाना,शहीदों का सम्मान करना।

मिट्टी का संग्रहण करना , रंगोली,राष्ट्रीय गीत प्रतियोगिता,आदि कार्यक्रमों के माध्यम से देश प्रेम को जागृत करते हुए इस कार्यक्रम को सफल बनाने की योजना तैयार की गई।

जनपद के प्रत्येक ब्लॉकों से आए हुए स्वयं सेवक ने इस कार्यक्रम को वृहद रूप से मनाने के लिए कमर कसी।

इस कार्यक्रम में पूर्व विभागाध्यक्ष डॉ अर्जुन पाण्डेय , जिला अध्यक्ष राघवेन्द्र प्रताप सिंह एवं ललित कुमार ने भी अपने विचार व्यक्त किए।इस बैठक में एनवाईवी आलोक सिंह, बहादुरपुर,सीमा यादव, संग्रामपुर,विकास शुक्ल, अमेठी,यज्ञेश, मुसाफिरखाना, विवेक पान्डे जगदीशपुर, शिवानी,आशीष सिंह, तिलोई,शिवानी अग्रहरि, दीपशिखा बहादुरपुर,मौर्या, पिन्टू शुक्ला, सिंहपुर ,आशीष तिवारी, संग्रामपुर सुमित्रा देवी अमेठी, प्रतिमा,भेटुआ सीमा, राहुल भादर नेहा,एवं अभय शर्मा आदि स्वयं सेवकों की उपस्थित विशेष उल्लेखनीय रही।

समाजसेवी डॉ अर्जुन पाण्डेय द्वारा मेरी माटी मेरा देश अभियान में सामिल होने वाले 100 युवा सेवकों को कैप देकर उनको प्रोत्साहित करने कार्य किया गया।

*राहुल के फैसले पर अमेठी में ख़ुशी की लहर ,सत्यमेव जयते*

अमेठी। भाजपा का षड्यंत्र आज विफल हुआ, राहुल गाँधी की सजा पर सर्वोच्च न्यायालय ने रोक लगा दी है।

यह सिर्फ राहुल की जीत नहीं, हर एक उस देशवासी की जीत है जिसने नफरत की बजाय मोहब्बत को चुना है।

न्यायालय का फैसला आते ही अमेठी में खुशी की लहर दौड़ गई केंद्रीय कांग्रेस कार्यालय गौरीगंज में जिला अध्यक्ष प्रदीप सिंहल के पहुंचते ही सैकड़ों कांग्रेस नेता इकठ्ठे हो कर राहुल गाँधी कांग्रेस पार्टी जिंदाबाद के नारे लगाने लगे जिला अध्यक्ष सिंघल ने कहा कि सत्य की जीत हुई है अमेठी ही नहीं देश के आमजनमानस की जीत है जिनका परिवार सदैव देश के लिए बलिदान दिया है।

देश आज जल रहा है राहुल गांधी के पांच सवालों का सदन में जवाब तो नहीं दिया बल्कि न्यायपालिका को भ्रमित करके कुत्सित और घृणित तथाकथित आरोप को आज सर्वोच्च न्यायालय के फैसले से आज पूरे देश की जनता मे ख़ुशी है।

यदि भाजपा व मोदी न्यायपालिका का सम्मान करते हैं तो देश की जनता से माफ़ी मांगे

कांग्रेस कार्यालय गौरीगंज में जिला अध्यक्ष सिंघल व कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने आपस में एक दूसरे को लड्डू खिलाकर खुशी का जश्न मनाया।

इस मौके पर पूर्व जिला अध्यक्ष योगेन्द्र मिश्रा,नरेन्द मिश्र,सर्वेश सिंह धर्मेंद्र शुक्ला,शकील इदरीसी, शुभम सिंह,दिवस प्रताप सिंह, अवनीश मिश्र,संजीव पुष्पकर, प्रशांत तिवारी,अंकित सिंह वैभव व आशीष सहित सैकड़ो लोग उपस्थित रहे l

*ग्राम भारती विद्यालय में पुलिस ने छात्राओं को किया जागरूक*

अमेठी । महिला सशक्तिकरण और जन जागरूकता को लेकर जिले में पुलिस द्वारा विशेष अभियान चलाया जा रहा हैं। विद्यालयों, कस्बों और बाजारों में कर्मियों द्वारा पम्पलेट बाटकर बाते साझा करके उन्हें जागरूक किया जा रहा हैं।

पुलिस अधीक्षक डॉ इलामारन जी के निर्देश पर परतोष चौकी प्रभारी जितेंद्र कुमार स्टाफ के साथ सरस्वती शिक्षा मन्दिर वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय ग्राम भारती के मीटिंग हाल में विद्यालय की छात्राओं को जागरूक किया। और प्रदेश तथा केन्द्र सरकार द्वारा महिलाओं की सुरक्षा में संचालित योजना वूमेन पावर लाइन 1090, मुख्यमंत्री हेल्प लाइन 1076 , महिला हेल्प लाइन 181, चाइल्ड लाइन 1098, आपातकालीन पुलिस सेवा 112 व स्वास्थ्य सेवा 102 के बारे में विस्तार से बताया और उन्होंने कहा कि बिना डरे इन नम्बर पर फोन करके सूचना दो, और नाम की पूरी गोपनीयता रखी जाती हैं।

उनकी नैतिक जिम्मेदारी और अधिकारों के प्रति सचेत किया गया। प्रभारी ने बताया कि किसी भी अन्याय को चुप रहकर सहने से अपराधी को अपराध करने का बल मिलता हैं, इसलिए अन्याय का खुलकर विरोध करना चाहिए। उन्होंने महिला सशक्तिकरण और स्वावलंबन पर बल देते हुए व्यवसायिक, प्रशासनिक, राजनैतिक और सामाजिक क्षेत्र में शिखर पर पहुंची महिलाओं के प्रतिभा से आगे बढ़ने की प्रेरणा लेकर आगे बढ़ने पर बल दिया । इस मौके पर प्रधानाचार्य संतोष मिश्रा, लक्ष्मी राजभर, ओंकार सिंह, अब्दुल अजीज, प्रीति तिवारी ने भी जागरूक किया।

कार्यक्रम का आरम्भ सरस्वती वन्दना के साथ हुआ। प्रधानाचार्य ने कार्यक्रम में मौजूद सभी छात्र/छात्राओं और विशिष्टजनों का आभार व्यक्त किया।

*अमेठी में नशे के कारोबारियों के खिलाफ चला अभियान,पांच गिरफ्तार*

अमेठी। अमेठी एसपी के निर्देश पर जिले के सभी थाना क्षेत्रों में नशे के कारोबारियों के खिलाफ अभियान चलाया गया। पुलिस द्वारा चलाये गए अभियान में 52 ग्राम स्मैक और दो किलो से अधिक गांजा बरामद हुआ। पुलिस ने सभी पर संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है।

दरअसल नशे के कारोबारियों को लेकर एसपी इलामारन सख्त हैं। लगातार पुलिस को कारोबारियों के खिलाफ कार्रवाई करने के निर्देश दे रहे हैं। एसपी के निर्देश पर जिले के सभी थाना क्षेत्रों में मादक पदार्थों की खरीद फरोख्त करने वाले कारोबारियों के खिलाफ अभियान चलाया गया। पुलिस द्वारा चलाये गए अभियान में पीपरपुर पुलिस ने चेकिंग के दौरान ओम प्रकाश वर्मा और मनोज वर्मा को दो किलो 100 ग्राम अवैध गांजा के साथ छीवरहा नहर पुलिया के पास से गिरफ्तार किया।

नशे के कारोबारियों के खिलाफ अभियान चलाया गया।

नशे के कारोबारियों के खिलाफ अभियान चलाया गया।

वहीं अमेठी कोतवाली पुलिस ने चेकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर कालिकन मोड़ के पास से एक स्मैक तस्कर पुनीत वर्मा को 15 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया। इसी थाना क्षेत्र के एसडीएम कालोनी सरवनपुर के रहने वाले आदित्य सिंह को बरियारपुर मोड़ के पास से 25 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया।

मोहंगनज पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान राजेन्द्र पासी को 12 ग्राम स्मैक के साथ नसरपुर गांव के पास से गिरफ्तार किया। पुलिस ने सभी पर संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है।

*अमेठी के नहरों और माइनरों में छोड़ा गया पानी:केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी के निर्देश पर लोकसभा क्षेत्र की सभी नहरों में आया पानी*

अमेठी । अमेठी में केंद्रीय मंत्री व सांसद स्मृति ईरानी की एक बार फिर सराहनीय पहल सामने आई। जहां किसानों की समस्याओं को देखते हुए सांसद के निर्देश पर जिले के सभी नहरों और माइनरों में पानी छोड़ा गया। केंद्रीय मंत्री के इस पहल की किसानों ने प्रशंसा की है।

दरअसल पिछले कई दिनों से अमेठी में बारिश नहीं हो रही थी। जिस कारण किसानों के धान की फसल सूखने के कगार पर पहुंच गई थी। किसानों ने इसके लिए सांसद से गुहार लगाई और जल्द से जल्द नहरों में पानी छोड़ने का आग्रह किया। किसानों की समस्याओं को गंभीरता से लेते हुए स्मृति ईरानी ने सिंचाई विभाग के उच्चाधिकारियों से बात कर संसदीय क्षेत्र के सभी नहरों व माइनरों में टेल तक पानी पहुंचाने का निर्देश दिया। केंद्रीय मंत्री की सख्ती का असर भी तेजी से हुआ। संसदीय क्षेत्र के अधिकांश नहरों में पानी आ गया है।

केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी के निर्देश पर लोकसभा क्षेत्र की सभी नहरों में आया पानी।

केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी के निर्देश पर लोकसभा क्षेत्र की सभी नहरों में आया पानी।

बारिश नहीं होने से किसान पानी के लिए थे परेशान

केंद्रीय मंत्री के प्रतिनिधि विजय गुप्ता ने बताया कि पिछले कुछ दिनों से ठीक से बारिश नहीं हो रही थी। किसान पानी के लिए परेशान थे। उनकी समस्या सांसद तक पहुंची, तो उन्होंने सिंचाई विभाग के उच्चाधिकारियों से बात कर शीघ्रता से सभी नहरों व माइनरों में पानी छोड़ने का निर्देश दिया। सभी किसानों के खेतों तक पानी पहुंचे इसके लिए टेल तक कम से कम सप्ताह भर तक पानी पहुंचाने को कहा है। सांसद के निर्देश पर लोकसभा क्षेत्र के अधिकांश नहरों में पानी आ गया है। वहीं बारिश भी रुक-रुक कर शुरू हो गई है। जिससे किसान खुश नजर आ रहे हैं।

*देर रात अमेठी एसपी ने चलाई तबादला एक्सप्रेस, एसपी के पीआरओ बने संग्रामपुर के थाना प्रभारी*

अमेठी । कानून व्यवस्था को मजबूत बनाने के लिए देर रात एसपी ने कई थाना प्रभारियों के कार्य क्षेत्र में बदलाव किया। तो कई थाना प्रभारी का ट्रांसफर किया गया। एसपी के द्वारा किये गए बदलाव में संग्रामपुर के थाना प्रभारी को एक बार फिर एसपी का पीआरओ बनाया गया तो वहीं संग्रामपुर थाने के टीकरमाफी चौकी इंचार्ज तनुज पाल को बड़ी जिम्मेदारी देते हुए बाराबंकी और रायबरेली सीमा पर स्थित शिवरतनगंज का थाना प्रभारी बनाया गया।

दरअसल, अमेठी एसपी इलामरन ने कई महीने बाद देर रात तबादला एक्सप्रेस चलाई। कई महीनों से चुनाव और कोविड सेल का चार्ज देख रहे निरीक्षक श्रीराम को संग्रामपुर थाने का प्रभारी बनाया गया। वहीं मॉनिटरिंग सेल में तैनात निरीक्षक विनोद सिंह को मुसाफिरखाना थाने की कमान मिली।

मुसाफिरखाना थाने के प्रभारी निरीक्षक अमर सिंह को गौरीगंज का चार्ज दिया गया तो शिवरतनगंज थाना प्रभारी उप निरीक्षक अमरेंद्र सिंह को फुरसतगंज का प्रभारी बनाया गया।

गौरीगंज कोतवाली प्रभारी अखंडदेव मिश्र को मुंशीगज थाने की जिम्मेदारी दी गई। संग्रामपुर थाने के टीकरमाफी चौकी प्रभारी तनुज पाल को बड़ी जिम्मेदारी देते हुए शिवरतनगंज का थाना प्रभारी बनाया गया तो एसपी के पीआरओ रहे उप निरीक्षक अवनीश सिंह को बड़ी जिम्मेदारी देते हुए बाजार शुकुल थाने की कमान सौंपी गई। संग्रामपुर थाना प्रभारी निरीक्षक निर्मल सिंह को दूसरी बार एसपी का पीआरओ बनाया गया।

फुरसतगंज थाना प्रभारी निरीक्षक रामराज कुशवाहा को प्रभारी चुनाव, कोविड सेल बनाया गया। वहीं मुंशीगज थाना प्रभारी निरीक्षक शिवाकांत पांडेय और बाजार शुकुल थाना प्रभारी उप निरीक्षक तरुण पटेल का गैर जनपद स्थानांतरण होने पर रिलीव कर दिया गया।

निरीक्षक शिव नारायण सिंह को प्रभारी लोक शिकायत प्रकोष्ठ से प्रभारी मॉनिटरिंग सेल बनाया गया जबकि निरीक्षक अशोक कुमार ओझा को प्रभारी शिकायत प्रकोष्ठ बनाया गया।

पुलिस लाइन में तैनात उप निरीक्षक राज कुमार सिंह को जायस थाने के बहादुरपुर चौकी का प्रभारी बनाया गया जबकि पुलिस लाइन से उप निरीक्षक प्रमोद कुमार गुप्ता को यातायात शाखा में भेजा गया। उप निरीक्षक मंजीत सिंह को पुलिस लाइन से अमेठी थाने में तैनाती मिली जबकि अमेठी थाने में तैनात उप निरीक्षक शिवबक्श सिंह को जामो थाने भेजा गया। पुलिस लाइन में तैनात शिवचंद्र यादव को टीकरमाफी चौकी प्रभारी बनाया गया

*विकास खंड शाहगढ़ का सीडीओ ने किया औचक निरीक्षण*

अमेठी। सान्या छाबड़ा मुख्य विकास अधिकारी अमेठी द्वारा विकासखंड शाहगढ़ का औचक निरीक्षण किया।

सर्वप्रथम मुख्य विकास अधिकारी अमेठी द्वारा खंड विकास अधिकारी कार्यालय शाहगढ़ का औचक निरीक्षण किया गया निरीक्षण के समय अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारी मनरेगा उपस्थित पाई गई मुख्य विकास अधिकारी अमेठी द्वारा मनरेगा सॉफ्ट पर विकास खंड शाहगढ़ की प्रगति का अवलोकन किया गया जिसमें पाया गया कि वित्तीय वर्ष 2023-24 में विकास खंड शाहगढ़ में कुल 6 परिवारों को मनरेगा योजना के तहत 100 दिन का रोजगार उपलब्ध कराया गया है एवं 224 परिवार को 81 से 99 दिवस का रोजगार उपलब्ध करा दिया गया है।

जिसको 10 दिवस के भीतर 100 दिवस का रोजगार उपलब्ध कराते हुए यथास्थिति से अवगत कराने के निर्देश दिए गए इसके अतिरिक्त 347 ऐसे लाभार्थी जिनका आवास स्वीकृत है किंतु मस्टरोल नहीं निर्गत है उनका मस्टर रोल जारी कराने के निर्देश दिए गए इसके अतिरिक्त यह भी निर्देशित किया गया कि अपूर्ण कार्यों को अभिलंब मनरेगा सॉफ्ट पर नियमानुसार पूर्ण कराना सुनिश्चित करें तथा अधिक से अधिक परिवारों को योजना अंतर्गत लाभान्वित करें व नियमानुसार आवास प्राप्त लाभार्थियों को 90 दिवस का श्रमांश उपलब्ध कराए जाने के निर्देश भी दिए गए।

तत्पश्चात मुख्य विकास अधिकारी अमेठी द्वारा बाल विकास एवं पुष्टाहार कार्यालय का भी औचक निरीक्षण किया गया निरीक्षण के समय कार्यालय में कार्यरत सुपरवाइजर उपस्थित पाई गई तथा कक्ष में स्थापित अभिलेखों का रखरखाव संतोषजनक नहीं पाया गया ।

जिसे अभिलंब ठीक कराए जाने के निर्देश दिए गए एवं यह भी निर्देशित किया गया कि अधिक से अधिक SAM एवं MAM श्रेणी के बच्चों के परिवारजनों को सुपुर्दगी योजना के तहत गोवंश को सुपुर्द भी कराएं तथा उन बच्चों को नियमित रूप से ट्रैक करके स्वास्थ्य बच्चों की श्रेणी में लाना सुनिश्चित करें।

इसके अतिरिक्त यह भी निर्देश दिए गए कि 9 अगस्त से होने वाले कार्यक्रम मेरी माटी मेरा देश के बारे में भी सभी आंगनबाड़ी कार्यकत्री के माध्यम से जन सामान्य को कार्यक्रम के प्रति जागरूक करना भी सुनिश्चित करें।

तत्पश्चात विकासखंड की ग्राम पंचायत राजापुर कौहर में संचालित अस्थाई गोवंश संरक्षण केंद्र का भी औचक निरीक्षण मुख्य विकास अधिकारी अमेठी द्वारा किया गया निरीक्षण के समय सहायक विकास अधिकारी पंचायत व संबंधित पंचायत सचिव उपस्थित रहे मुख्य विकास अधिकारी अमेठी द्वारा निर्देशित किया गया कि अविलम्ब केंद्र के चारों ओर फेंसिंग वायर से घीराओ कराना सुनिश्चित करें तथा नियमित रूप से गोवंशो को पशु आहार मिलता रहे इसका भी विशेष ध्यान दिया जाए।

अवगत कराया गया कि केंद्र से 2 गोवंश को सुपुर्द कराया गया है, जिस पर मुख्य विकास अधिकारी अमेठी द्वारा निर्देशित किया गया कि अधिक से अधिक गोवंश को सैम तथा मैम श्रेणी के बच्चों के परिवारजनों को सुपुर्दगी योजना के तहत सुपुर्द कराएं।

अंत में मुख्य विकास अधिकारी अमेठी द्वारा पंचायत सचिव को निर्देशित किया गया कि ग्राम पंचायत में अधिक से अधिक परिवार जनों को मनरेगा योजना अंतर्गत रोजगार उपलब्ध होता रहे इसका विशेष ध्यान दिया जाए तथा आवास प्राप्त लाभार्थियों को 90 दिवस का समय-समय पर श्रमांश मिलता रहे यह भी सुनिश्चित कर लिया जाए।

*पुलिस महकमे में चली तबादला एक्सप्रेस*

अमेठी। अमेठी पुलिस अधीक्षक डा इलामारन जी ने आधा दर्जन से अधिक थाने के प्रभारी निरीक्षक के क्षेत्र में किया बदलाव।फुरसतगंज एस ओ से छिन गया चार्ज,तो दो प्रभारी निरीक्षक गैर जनपद के लिए मुंशीगंज के साथ शुक्लबजार रवाना की सूची मे नाम।शिवरतनगंज मे प्रभारी निरीक्षक के पद पर रहे अमरेंद्र सिंह को थाना फुरसतगंज के प्रभारी बने तो मुसाफिरखाना के प्रभारी निरीक्षक को मुख्यालय गौरीगंज की मिली जिम्मेदारी।

तनुज कुमार पाल को थाना शिवरतनगंज की जिम्मेदारी सौंपी गई है।तो गैर जनपद रवाना होने पर शुक्लबजार थाने पर पुलिस अधीक्षक के पीआरओ रहे उपनिरीक्षक रहे अवनीश सिंह को नयी जिम्मेदारी।मुसाफिरखाना प्रभारी निरीक्षक अमर सिंह को गौरीगंज का कोतवाल बनाया गया तो मुसाफिरखाना कोतवाली के नये कोतवाल के रूप मे विनोद कुमार सिंह को मिली जिम्मेदारी।संग्रामपुर के थानाध्यक्ष निर्मल सिंह को एसपी का पीआरओ बनाया गया।

*नहाने गया युवक डूबा,युवक को डूबता देख दोस्त हुए फरार, ग्रामीणों ने दो घंटे बाद शव किया बरामद*

अमेठी। जिले में कल देर शाम दोस्तों के साथ नहर में नहाने गया युवक डूब गया। युवक के डूबने की सूचना मिलते ही बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर पहुंचे और नदी में उतरकर युवक की तलाश शुरू की। जहां दो घंटे बाद युवक का शव बरामद हुआ। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज मामले की जांच शुरू कर दी है।

दरअसल, ये पूरा मामला संग्रामपुर थाना क्षेत्र के कोलवा गांव का है। जहां मालती नदी में दोस्तों के साथ नहाने गए एक युवक की डूबने से मौत हो गई। युवक के डूबने की सूचना मिलते ही बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर इकट्ठा हो गए और नदी में उतरकर युवक की तलाश शुरू कर दी। करीब दो घंटे बाद युवक का शव नदी में बरामद हो गया।

पुलिस मामले की जांच में जुटी

युवक के मौत की सूचना मिलते ही संग्रामपुर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज मामले की जांच शुरू कर दी है। मृत युवक की पहचान अमेठी कोतवाली क्षेत्र के कस्बा स्थित गंगागंज मोहल्ले के रहने वाले 18 वर्षीय अमन के रूप में हुई।

स्थानीय लोगों की मदद से दो घंटे निकाला शव

बताया जा रहा है कि अमन अपने आधा दर्जन से अधिक दोस्तों के साथ मालती नदी में नहाने आया था। जहां नदी में नदी में नहाते समय अमन गहरे पानी मे जाकर डूबने लगा। अमन के नदी में डूबते ही उसके दोस्त उसे को छोड़कर भागे गए। स्थानीय लोगों की मदद से दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद शव को बाहर निकाला गया।

*अमेठी पुलिस ने दो शातिर स्मैक तस्करों को किया गिरफ्तार*

अमेठी। जिले में चलाए जा रहे नशा मुक्त अभियान में पुलिस ने शातिर स्मैक तस्करों को गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए संदीप के पास से लाखों रुपए कीमत का 75 ग्राम स्मैक बरामद हुआ जबकि करन के पास से 55 ग्राम स्मैक बरामद हुआ। संदीप पर अमेठी के अलग अलग थानों समेत पड़ोसी जिले अयोध्या में करीब एक दर्जन आपराधिक मामले दर्ज हैं।

दरअसल ये पूरा मामला जामो थाना क्षेत्र के जनापुर नहर पुलिया के पास का है। जहां आज सुबह जामो पुलिस संदिग्ध व्यक्तियों और वाहनों की तलाशी ले रही थी। इसी बीच पुलिस ने शातिर स्मैक तस्कर संदीप शुक्ला को गिरफ्तार किया। तलाशी के दौरान संदीप शुक्ला के पास से लाखों रुपए कीमत का 75 ग्राम स्मैक बरामद हुआ।

संदीप शातिर स्मैक तस्कर था जिसके ऊपर अमेठी के जामो, जगदीशपुर और अयोध्या के रौनाही थाने में 11 गंभीर आपराधिक मामले दर्ज थे। वहीं चेकिंग के दौरान जामो थाने में तैनात उप निरीक्षक संजीव कुमार और उनकी टीम ने उमरपुर पुलिया के पास से स्मैक तस्कर करन को गिरफ्तार किया।