*आजमगढ़ :चमावां गांव में लुटे हुए काफिले की याद में कारवाने गम में निकाला गया जुलूस*
सिद्धेश्वर पाण्डेय
आजमगढ़ । फूलपुर तहसील क्षेत्र के चमावां गांव में अंजुमन फरोगे अज़ा तत्वाधान में लुटे हुए काफिले की याद में कारवाने गम जुलूस बुद्धू खान के मस्जिद से निकाला जाएगा। इस दौरान तीन अमारियाँ बरामद की गई। जुलूस निकलते समय सभी की आँखे छलक उठी।
जुलूस का आगाज़ सैयद ज़फर एडवोकेट और शायरे अहलेबैत शउर आज़मी ने मौला की बारगाह में नज़राने अकीदत पेश कर किया। जुलूस गांव के सभी अज़ाखाने के सामने पहुचा जहा अंजुमनों ने नौहा ख्वानी की इसमें अंजुमन जीनतुल अजा कदीम सुल्तानपुर, अंजुमन सज्जादिया नगपुर जलालपुर, अंजुमन दस्ताए बनी असद मुबारकपुर, अंजुमन सज्जादिया कोपागंज मऊ नौहा ख्वानी पेश किया । अंजुमनों द्वारा किये गए या अली मौला की मातम की सदा से पूरा गांव गुज उठा।
जुलूस मरहूम बन्ने हुसैन इमामबारगा और पूर्व प्रधान राज़ीउल हसन के आवास के सामने पहुचा तो वह अजादारों की काफी भीड़ उमड़ पड़ी। मस्जिद के पास से जुलूस हज़रत अब्बास के रौज़ा होता हुआ रसूले खुदा के रौज़ा पहुचा जहां जुलूस का समापन हुआ। जुलूस में अमारियो, इमाम ज़ैनुल आब्दीन के ताबूत और दुलदुल घोड़ा पर काफी संख्या में महिला और पुरुषों ने फूल माला चढ़ा कर मन्नतें मांगी। जुलूस के दौरान मौलाना कैंसर अब्बास, मौलाना फजले मुमताज खान , मौलाना नदीम असगर, मौलाना शारिब अब्बास ने चुनिंदा स्थानों पर तक़रीर किया। निज़ामत सहर अर्शी जौनपुरी ने किया।
संयोजक राज़ीउल हसन ने सभी का शुक्रिया पेश किया। जुलूस में स्थानीय पुलिस के साथ महिला पुलिस को तैनात किया गया था। जुलूस के साथ समीर अब्बास, अफरोज, सादिक अब्बास, मोहम्मद अकरम, दानिश, रिजवान, नेहाल, अय्यूब हुसैन सहित काफी संख्या में अजादर चल रहे थे।
Aug 04 2023, 11:54