*अमेठी में नशे के कारोबारियों के खिलाफ चला अभियान,पांच गिरफ्तार*

अमेठी। अमेठी एसपी के निर्देश पर जिले के सभी थाना क्षेत्रों में नशे के कारोबारियों के खिलाफ अभियान चलाया गया। पुलिस द्वारा चलाये गए अभियान में 52 ग्राम स्मैक और दो किलो से अधिक गांजा बरामद हुआ। पुलिस ने सभी पर संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है।

दरअसल नशे के कारोबारियों को लेकर एसपी इलामारन सख्त हैं। लगातार पुलिस को कारोबारियों के खिलाफ कार्रवाई करने के निर्देश दे रहे हैं। एसपी के निर्देश पर जिले के सभी थाना क्षेत्रों में मादक पदार्थों की खरीद फरोख्त करने वाले कारोबारियों के खिलाफ अभियान चलाया गया। पुलिस द्वारा चलाये गए अभियान में पीपरपुर पुलिस ने चेकिंग के दौरान ओम प्रकाश वर्मा और मनोज वर्मा को दो किलो 100 ग्राम अवैध गांजा के साथ छीवरहा नहर पुलिया के पास से गिरफ्तार किया।

नशे के कारोबारियों के खिलाफ अभियान चलाया गया।

नशे के कारोबारियों के खिलाफ अभियान चलाया गया।

वहीं अमेठी कोतवाली पुलिस ने चेकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर कालिकन मोड़ के पास से एक स्मैक तस्कर पुनीत वर्मा को 15 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया। इसी थाना क्षेत्र के एसडीएम कालोनी सरवनपुर के रहने वाले आदित्य सिंह को बरियारपुर मोड़ के पास से 25 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया।

मोहंगनज पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान राजेन्द्र पासी को 12 ग्राम स्मैक के साथ नसरपुर गांव के पास से गिरफ्तार किया। पुलिस ने सभी पर संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है।

*अमेठी के नहरों और माइनरों में छोड़ा गया पानी:केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी के निर्देश पर लोकसभा क्षेत्र की सभी नहरों में आया पानी*

अमेठी । अमेठी में केंद्रीय मंत्री व सांसद स्मृति ईरानी की एक बार फिर सराहनीय पहल सामने आई। जहां किसानों की समस्याओं को देखते हुए सांसद के निर्देश पर जिले के सभी नहरों और माइनरों में पानी छोड़ा गया। केंद्रीय मंत्री के इस पहल की किसानों ने प्रशंसा की है।

दरअसल पिछले कई दिनों से अमेठी में बारिश नहीं हो रही थी। जिस कारण किसानों के धान की फसल सूखने के कगार पर पहुंच गई थी। किसानों ने इसके लिए सांसद से गुहार लगाई और जल्द से जल्द नहरों में पानी छोड़ने का आग्रह किया। किसानों की समस्याओं को गंभीरता से लेते हुए स्मृति ईरानी ने सिंचाई विभाग के उच्चाधिकारियों से बात कर संसदीय क्षेत्र के सभी नहरों व माइनरों में टेल तक पानी पहुंचाने का निर्देश दिया। केंद्रीय मंत्री की सख्ती का असर भी तेजी से हुआ। संसदीय क्षेत्र के अधिकांश नहरों में पानी आ गया है।

केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी के निर्देश पर लोकसभा क्षेत्र की सभी नहरों में आया पानी।

केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी के निर्देश पर लोकसभा क्षेत्र की सभी नहरों में आया पानी।

बारिश नहीं होने से किसान पानी के लिए थे परेशान

केंद्रीय मंत्री के प्रतिनिधि विजय गुप्ता ने बताया कि पिछले कुछ दिनों से ठीक से बारिश नहीं हो रही थी। किसान पानी के लिए परेशान थे। उनकी समस्या सांसद तक पहुंची, तो उन्होंने सिंचाई विभाग के उच्चाधिकारियों से बात कर शीघ्रता से सभी नहरों व माइनरों में पानी छोड़ने का निर्देश दिया। सभी किसानों के खेतों तक पानी पहुंचे इसके लिए टेल तक कम से कम सप्ताह भर तक पानी पहुंचाने को कहा है। सांसद के निर्देश पर लोकसभा क्षेत्र के अधिकांश नहरों में पानी आ गया है। वहीं बारिश भी रुक-रुक कर शुरू हो गई है। जिससे किसान खुश नजर आ रहे हैं।

*देर रात अमेठी एसपी ने चलाई तबादला एक्सप्रेस, एसपी के पीआरओ बने संग्रामपुर के थाना प्रभारी*

अमेठी । कानून व्यवस्था को मजबूत बनाने के लिए देर रात एसपी ने कई थाना प्रभारियों के कार्य क्षेत्र में बदलाव किया। तो कई थाना प्रभारी का ट्रांसफर किया गया। एसपी के द्वारा किये गए बदलाव में संग्रामपुर के थाना प्रभारी को एक बार फिर एसपी का पीआरओ बनाया गया तो वहीं संग्रामपुर थाने के टीकरमाफी चौकी इंचार्ज तनुज पाल को बड़ी जिम्मेदारी देते हुए बाराबंकी और रायबरेली सीमा पर स्थित शिवरतनगंज का थाना प्रभारी बनाया गया।

दरअसल, अमेठी एसपी इलामरन ने कई महीने बाद देर रात तबादला एक्सप्रेस चलाई। कई महीनों से चुनाव और कोविड सेल का चार्ज देख रहे निरीक्षक श्रीराम को संग्रामपुर थाने का प्रभारी बनाया गया। वहीं मॉनिटरिंग सेल में तैनात निरीक्षक विनोद सिंह को मुसाफिरखाना थाने की कमान मिली।

मुसाफिरखाना थाने के प्रभारी निरीक्षक अमर सिंह को गौरीगंज का चार्ज दिया गया तो शिवरतनगंज थाना प्रभारी उप निरीक्षक अमरेंद्र सिंह को फुरसतगंज का प्रभारी बनाया गया।

गौरीगंज कोतवाली प्रभारी अखंडदेव मिश्र को मुंशीगज थाने की जिम्मेदारी दी गई। संग्रामपुर थाने के टीकरमाफी चौकी प्रभारी तनुज पाल को बड़ी जिम्मेदारी देते हुए शिवरतनगंज का थाना प्रभारी बनाया गया तो एसपी के पीआरओ रहे उप निरीक्षक अवनीश सिंह को बड़ी जिम्मेदारी देते हुए बाजार शुकुल थाने की कमान सौंपी गई। संग्रामपुर थाना प्रभारी निरीक्षक निर्मल सिंह को दूसरी बार एसपी का पीआरओ बनाया गया।

फुरसतगंज थाना प्रभारी निरीक्षक रामराज कुशवाहा को प्रभारी चुनाव, कोविड सेल बनाया गया। वहीं मुंशीगज थाना प्रभारी निरीक्षक शिवाकांत पांडेय और बाजार शुकुल थाना प्रभारी उप निरीक्षक तरुण पटेल का गैर जनपद स्थानांतरण होने पर रिलीव कर दिया गया।

निरीक्षक शिव नारायण सिंह को प्रभारी लोक शिकायत प्रकोष्ठ से प्रभारी मॉनिटरिंग सेल बनाया गया जबकि निरीक्षक अशोक कुमार ओझा को प्रभारी शिकायत प्रकोष्ठ बनाया गया।

पुलिस लाइन में तैनात उप निरीक्षक राज कुमार सिंह को जायस थाने के बहादुरपुर चौकी का प्रभारी बनाया गया जबकि पुलिस लाइन से उप निरीक्षक प्रमोद कुमार गुप्ता को यातायात शाखा में भेजा गया। उप निरीक्षक मंजीत सिंह को पुलिस लाइन से अमेठी थाने में तैनाती मिली जबकि अमेठी थाने में तैनात उप निरीक्षक शिवबक्श सिंह को जामो थाने भेजा गया। पुलिस लाइन में तैनात शिवचंद्र यादव को टीकरमाफी चौकी प्रभारी बनाया गया

*विकास खंड शाहगढ़ का सीडीओ ने किया औचक निरीक्षण*

अमेठी। सान्या छाबड़ा मुख्य विकास अधिकारी अमेठी द्वारा विकासखंड शाहगढ़ का औचक निरीक्षण किया।

सर्वप्रथम मुख्य विकास अधिकारी अमेठी द्वारा खंड विकास अधिकारी कार्यालय शाहगढ़ का औचक निरीक्षण किया गया निरीक्षण के समय अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारी मनरेगा उपस्थित पाई गई मुख्य विकास अधिकारी अमेठी द्वारा मनरेगा सॉफ्ट पर विकास खंड शाहगढ़ की प्रगति का अवलोकन किया गया जिसमें पाया गया कि वित्तीय वर्ष 2023-24 में विकास खंड शाहगढ़ में कुल 6 परिवारों को मनरेगा योजना के तहत 100 दिन का रोजगार उपलब्ध कराया गया है एवं 224 परिवार को 81 से 99 दिवस का रोजगार उपलब्ध करा दिया गया है।

जिसको 10 दिवस के भीतर 100 दिवस का रोजगार उपलब्ध कराते हुए यथास्थिति से अवगत कराने के निर्देश दिए गए इसके अतिरिक्त 347 ऐसे लाभार्थी जिनका आवास स्वीकृत है किंतु मस्टरोल नहीं निर्गत है उनका मस्टर रोल जारी कराने के निर्देश दिए गए इसके अतिरिक्त यह भी निर्देशित किया गया कि अपूर्ण कार्यों को अभिलंब मनरेगा सॉफ्ट पर नियमानुसार पूर्ण कराना सुनिश्चित करें तथा अधिक से अधिक परिवारों को योजना अंतर्गत लाभान्वित करें व नियमानुसार आवास प्राप्त लाभार्थियों को 90 दिवस का श्रमांश उपलब्ध कराए जाने के निर्देश भी दिए गए।

तत्पश्चात मुख्य विकास अधिकारी अमेठी द्वारा बाल विकास एवं पुष्टाहार कार्यालय का भी औचक निरीक्षण किया गया निरीक्षण के समय कार्यालय में कार्यरत सुपरवाइजर उपस्थित पाई गई तथा कक्ष में स्थापित अभिलेखों का रखरखाव संतोषजनक नहीं पाया गया ।

जिसे अभिलंब ठीक कराए जाने के निर्देश दिए गए एवं यह भी निर्देशित किया गया कि अधिक से अधिक SAM एवं MAM श्रेणी के बच्चों के परिवारजनों को सुपुर्दगी योजना के तहत गोवंश को सुपुर्द भी कराएं तथा उन बच्चों को नियमित रूप से ट्रैक करके स्वास्थ्य बच्चों की श्रेणी में लाना सुनिश्चित करें।

इसके अतिरिक्त यह भी निर्देश दिए गए कि 9 अगस्त से होने वाले कार्यक्रम मेरी माटी मेरा देश के बारे में भी सभी आंगनबाड़ी कार्यकत्री के माध्यम से जन सामान्य को कार्यक्रम के प्रति जागरूक करना भी सुनिश्चित करें।

तत्पश्चात विकासखंड की ग्राम पंचायत राजापुर कौहर में संचालित अस्थाई गोवंश संरक्षण केंद्र का भी औचक निरीक्षण मुख्य विकास अधिकारी अमेठी द्वारा किया गया निरीक्षण के समय सहायक विकास अधिकारी पंचायत व संबंधित पंचायत सचिव उपस्थित रहे मुख्य विकास अधिकारी अमेठी द्वारा निर्देशित किया गया कि अविलम्ब केंद्र के चारों ओर फेंसिंग वायर से घीराओ कराना सुनिश्चित करें तथा नियमित रूप से गोवंशो को पशु आहार मिलता रहे इसका भी विशेष ध्यान दिया जाए।

अवगत कराया गया कि केंद्र से 2 गोवंश को सुपुर्द कराया गया है, जिस पर मुख्य विकास अधिकारी अमेठी द्वारा निर्देशित किया गया कि अधिक से अधिक गोवंश को सैम तथा मैम श्रेणी के बच्चों के परिवारजनों को सुपुर्दगी योजना के तहत सुपुर्द कराएं।

अंत में मुख्य विकास अधिकारी अमेठी द्वारा पंचायत सचिव को निर्देशित किया गया कि ग्राम पंचायत में अधिक से अधिक परिवार जनों को मनरेगा योजना अंतर्गत रोजगार उपलब्ध होता रहे इसका विशेष ध्यान दिया जाए तथा आवास प्राप्त लाभार्थियों को 90 दिवस का समय-समय पर श्रमांश मिलता रहे यह भी सुनिश्चित कर लिया जाए।

*पुलिस महकमे में चली तबादला एक्सप्रेस*

अमेठी। अमेठी पुलिस अधीक्षक डा इलामारन जी ने आधा दर्जन से अधिक थाने के प्रभारी निरीक्षक के क्षेत्र में किया बदलाव।फुरसतगंज एस ओ से छिन गया चार्ज,तो दो प्रभारी निरीक्षक गैर जनपद के लिए मुंशीगंज के साथ शुक्लबजार रवाना की सूची मे नाम।शिवरतनगंज मे प्रभारी निरीक्षक के पद पर रहे अमरेंद्र सिंह को थाना फुरसतगंज के प्रभारी बने तो मुसाफिरखाना के प्रभारी निरीक्षक को मुख्यालय गौरीगंज की मिली जिम्मेदारी।

तनुज कुमार पाल को थाना शिवरतनगंज की जिम्मेदारी सौंपी गई है।तो गैर जनपद रवाना होने पर शुक्लबजार थाने पर पुलिस अधीक्षक के पीआरओ रहे उपनिरीक्षक रहे अवनीश सिंह को नयी जिम्मेदारी।मुसाफिरखाना प्रभारी निरीक्षक अमर सिंह को गौरीगंज का कोतवाल बनाया गया तो मुसाफिरखाना कोतवाली के नये कोतवाल के रूप मे विनोद कुमार सिंह को मिली जिम्मेदारी।संग्रामपुर के थानाध्यक्ष निर्मल सिंह को एसपी का पीआरओ बनाया गया।

*नहाने गया युवक डूबा,युवक को डूबता देख दोस्त हुए फरार, ग्रामीणों ने दो घंटे बाद शव किया बरामद*

अमेठी। जिले में कल देर शाम दोस्तों के साथ नहर में नहाने गया युवक डूब गया। युवक के डूबने की सूचना मिलते ही बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर पहुंचे और नदी में उतरकर युवक की तलाश शुरू की। जहां दो घंटे बाद युवक का शव बरामद हुआ। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज मामले की जांच शुरू कर दी है।

दरअसल, ये पूरा मामला संग्रामपुर थाना क्षेत्र के कोलवा गांव का है। जहां मालती नदी में दोस्तों के साथ नहाने गए एक युवक की डूबने से मौत हो गई। युवक के डूबने की सूचना मिलते ही बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर इकट्ठा हो गए और नदी में उतरकर युवक की तलाश शुरू कर दी। करीब दो घंटे बाद युवक का शव नदी में बरामद हो गया।

पुलिस मामले की जांच में जुटी

युवक के मौत की सूचना मिलते ही संग्रामपुर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज मामले की जांच शुरू कर दी है। मृत युवक की पहचान अमेठी कोतवाली क्षेत्र के कस्बा स्थित गंगागंज मोहल्ले के रहने वाले 18 वर्षीय अमन के रूप में हुई।

स्थानीय लोगों की मदद से दो घंटे निकाला शव

बताया जा रहा है कि अमन अपने आधा दर्जन से अधिक दोस्तों के साथ मालती नदी में नहाने आया था। जहां नदी में नदी में नहाते समय अमन गहरे पानी मे जाकर डूबने लगा। अमन के नदी में डूबते ही उसके दोस्त उसे को छोड़कर भागे गए। स्थानीय लोगों की मदद से दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद शव को बाहर निकाला गया।

*अमेठी पुलिस ने दो शातिर स्मैक तस्करों को किया गिरफ्तार*

अमेठी। जिले में चलाए जा रहे नशा मुक्त अभियान में पुलिस ने शातिर स्मैक तस्करों को गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए संदीप के पास से लाखों रुपए कीमत का 75 ग्राम स्मैक बरामद हुआ जबकि करन के पास से 55 ग्राम स्मैक बरामद हुआ। संदीप पर अमेठी के अलग अलग थानों समेत पड़ोसी जिले अयोध्या में करीब एक दर्जन आपराधिक मामले दर्ज हैं।

दरअसल ये पूरा मामला जामो थाना क्षेत्र के जनापुर नहर पुलिया के पास का है। जहां आज सुबह जामो पुलिस संदिग्ध व्यक्तियों और वाहनों की तलाशी ले रही थी। इसी बीच पुलिस ने शातिर स्मैक तस्कर संदीप शुक्ला को गिरफ्तार किया। तलाशी के दौरान संदीप शुक्ला के पास से लाखों रुपए कीमत का 75 ग्राम स्मैक बरामद हुआ।

संदीप शातिर स्मैक तस्कर था जिसके ऊपर अमेठी के जामो, जगदीशपुर और अयोध्या के रौनाही थाने में 11 गंभीर आपराधिक मामले दर्ज थे। वहीं चेकिंग के दौरान जामो थाने में तैनात उप निरीक्षक संजीव कुमार और उनकी टीम ने उमरपुर पुलिया के पास से स्मैक तस्कर करन को गिरफ्तार किया।

*अमेठी में वृहद स्तर पर चल रहा महिला सशक्तिकरण अभियान*

अमेठी। जिले में महिला सुरक्षा और जागरूकता अभियान के तहत अमेठी पुलिस द्वारा शक्ति दीदी कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। इस कार्यक्रम के अंतर्गत गांव गांव जाकर महिलाओं और बालिकाओं को जागरूक किया जा रहा है। इसके साथ ही महिला अपराध बाल अपराध के बारे में महिलाओं को जागरूक किया जा रहा है। आपातकालीन स्थिति में महिलाएं कैसे बच सकें इसके लिए पुलिस द्वारा उन्हें टोल फ्री हेल्पलाइन नंबर भी बताया जा रहा है।

दरअसल अमेठी पुलिस अधीक्षक डॉक्टर इलामारन के निर्देश पर पूरे जिले में मिशन शक्ति अभियान और महिला सशक्तिकरण अभियान के तहत कार्यक्रम का आयोजन जा रहा है। अमेठी के सभी थाना प्रभारियों के साथ महिला पुलिस टीम गांव गांव जाकर महिलाओं और बालिकाओं को 1090 ,181 ,1076 ,112 आपातकालीन सेवा 1098 चाइल्ड लाइन के साथ 102 स्वास्थ्य सेवा के लिए जागरूक कर रही है।

इसके लिए शासन स्तर से दिशा निर्देश दिया गया है। इस अभियान के साथ-साथ साइबर अपराध महिला सशक्तिकरण और शासन की विभिन्न योजनाएं जो महिला सशक्तिकरण और महिला सुरक्षा के लिए चलाई जा रही हैं उस अभियान के बारे में भी महिलाओं को जागरूक किया जा रहा है।

अमेठी पुलिस अधीक्षक ने बताया कि सभी थाना प्रभारियों को दिशा निर्देश दिए गए हैं कि महिला सशक्तिकरण अभियान के तहत गांव-गांव जाकर महिलाओं को जागरूक किया जाए। महिला सुरक्षा के प्रति महिलाएं जागरूक हो सकें इसके लिए सभी थाना प्रभारियों को दिशा निर्देश दिए गए हैं। इस अभियान से ना सिर्फ महिलाएं जागरूक हो सकेंगी बल्कि महिला सुरक्षा और महिला सशक्तिकरण को मजबूती मिलेगी।

*दीदी स्मृति के निर्देश पर नहरों में आया पानी, किसान खुश*

अमेठी । केंद्रीय महिला एवं बाल विकास, अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री व अमेठी सांसद दीदी स्मृति इरानी जी ने सिंचाई विभाग के उच्चाधिकारियों से बात कर अपने संसदीय क्षेत्र के सभी नहरों व माइनरों में टेल तक पानी पहुंचाने का निर्देश दिया है। केंद्रीय मंत्री की सख्ती का असर भी तेजी से हुआ है। संसदीय क्षेत्र के अधिकांश नहरों में पानी आ गया है।

केंद्रीय मंत्री के प्रतिनिधि विजय गुप्ता ने बताया कि पिछले कुछ दिनों से ठीक से बारिश संसदीय क्षेत्र में नहीं हो रही थी। किसान पानी के लिए परेशान थे, उनकी समस्या दीदी तक पहुंची तो उन्होंने सिंचाई विभाग के उच्चाधिकारियों से बात कर शीघ्रता से सभी नहरों व माइनरों में पानी छोड़ने का निर्देश दिया। सभी किसानों के खेतों तक पानी पहुंचे, इसके लिए टेल तक कम से कम सप्ताह भर तक पानी पहुंचाने को कहा है। दीदी के निर्देश पर अधिकांश नहरों में पानी आ गया है। वहीं बारिश भी रुक-रुक कर शुरू हो गई है। जिससे किसान खुश हैं।

*अमेठी में लोकसभा चुनाव को लेकर एक्टिव हुआ प्रशासन:डीएम ने राजनैतिक दलों के नेताओं के साथ की बैठक*

अमेठी। जिले में आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर प्रशासन एक मोड में आ चुका है। डीएम राजेश कुमार मिश्र ने कलेक्ट्रेट कार्यालय में जिले के अलग-अलग राजनैतिक दलों के पदाधिकारियों के साथ मतदेय स्थलों के सम्भाजन को लेकर बैठक की।

बैठक में जिले के अमेठी, गौरीगंज के एसडीएम, एडीएम और अतिरिक्त मजिस्ट्रेट मौजूद रहे। बैठक में डीएम ने बताया कि आगामी लोकसभा निर्वाचन को लेकर जिले में कुल 1554 मतदेय स्थल और 896 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। जिसमें 178-तिलोई विधानसभा में 387 मतदेय स्थल और 214 मतदान केंद्र है। 184-जगदीशपुर (अजा) सुरक्षित विधानसभा में 400 मतदेय स्थल और 212 मतदान केंद्र है। 185-गौरीगंज विधानसभा में 389 मतदेय स्थल और 245 मतदान केंद्र है। 186-अमेठी विधानसभा में 378 मतदेय स्थल और 225 मतदान केंद्र बनाए गए हैं।

एक सप्ताह के भीतर सुझाव उपलब्ध कराने के निर्देश

बैठक में मौजूद राजनैतिक दलों के पदाधिकारियों से डीएम ने कहा कि विधानसभा वार बनाए गए मतदान केंद्रों का निरीक्षण कर लें। अगर किसी मतदान केंद्र पर कोई समस्या है। किसी राजनैतिक दल के पदाधिकारी का कोई सुझाव है, तो वह एक सप्ताह के अंदर लिखित रुप से अवगत करते हुए कार्यालय में उपलब्ध कराएं।

बैठक में ये रहे मौजूद

बैठक के दौरान उप जिला निर्वाचन अधिकारी/अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व अर्पित गुप्ता, उप जिलाधिकारी गौरीगंज अभिनव कनौजिया, अमेठी एसडीएम प्रीति तिवारी, अतिरिक्त मजिस्ट्रेट अंजलि सिंह समेत विभिन्न राजनैतिक दलों के पदाधिकारी मौजूद रहे।