*ओम जन सेवा संस्थान द्वारा देश के सैनिकों के लिए ब्लड डोनेट कैप*
कानपुर । सामाजिक कार्यों के लिए जानी जाने वाली संस्था ओम जन सेवा संस्थान अब देश के लिए नई पहल देश की सेवा में अपने जान की परवाह न करके हमारी सुरक्षा में दिन रात लगे रहने वाले सैनिकों की सेवा भाव को देखते हुए कानपुर महानगर में निरन्तर समाज की सेवा करने वाली ओम जन सेवा संस्थान व Up 55 बटालियन NCC कानपुर के तत्वाधान में आज 7 एयरफोर्स हास्पिटल, कैंट में ब्लड डोनेट कैम्प का आयोजन किया।
जिसमें एन सी सी कैडेट् ने भी भाग लिया । कार्यक्रम का शुभारंभ वरिष्ठ समाज सेवी मुरारी लाल अग्रवाल एवं एयर फोर्स कमांडर शमशेर सिंह दलाल जी ने दीप प्रज्वलित करके किया। उन्होने अपने सम्बोधन में कहा कि एक बार ब्लड डोनेट से तीन लोगो का जीवन बचाया जा सकता है। सभी ब्लड डोनर को गिफ्ट भी दिया गया। संस्थान की अध्यक्ष शिव देवी अग्रहरि (सीमा) ने आये अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंट किया।
उन्होंने अपने सम्बोधन में कहा कि संस्था विगत 5 वर्ष से समाज के हित के लिए कार्य कर रही है। हमारी टीम का यह 8 वां ब्लड डोनेट कैम्प है। समाज के हित के लिए आगे भी कार्य करती रहेगी। UP 55 बटालियन कर्नल समीर कुमार कौशिक जी ने कहा कि ओम जन सेवा संस्थान की टीम लगातार समाज के हित मे लगातार कार्य कर रही है। हमे गर्व होता है ऐसे कार्यक्रम में शामिल होकर, हर व्यक्ति को आगे आकर हौसला बढाना चाहिये, व ऐसी संस्थान की मदद करनी चाहिये जो बहुत हौसले के साथ स्वालम्बी होकर कार्य कर रही है।
ब्लड कैम्प में कपिल कुमार केसरवानी, पंडित होटल के प्रभव पांडे जी, राजू केसरवानी, गीतांजलि गुप्ता , रोहित बाजपेई , विष्णु गौड़ , विजय सिन्हा,विनीत कुमार त्रिपाठी , विकास कोली, अंकिता यादव, विशाखा कोली, अनुज गुप्ता, दीपांशु साहू ,कुलदीप सिंह कसेरा, बृजेश सिंह, राजेश गुप्ता मोहम्मद नदीम, अनुज अग्रहरि, सुशील, शैलेंद्र शर्मा, हरिओम द्विवेदी, एवं 55 बटालियन के एनसीसी कैडेट्स लोगों ने ब्लड डोनेट किया। इस कार्यक्रम में प्रमुख रूप से मुरारी लाल अग्रवाल, कमांडर एयर फोर्स शमशेर सिंह दलाल , 55 बटालियन के कमांडिंग ऑफिसर कर्नल समीर कुमार कौशिक , शिव देवी अग्रहरि (सीमा) शैलेंद्र गुप्ता जितेंद्र सविता ,प्रशांत , कपिल कुमार केसरवानी, 7 एयर फोर्स हॉस्पिटल ब्लड बैंक से गौरांग पालीवाल , श्रीनिवास, अजय एस कुमार आदि प्रमुख लोग मौजूद रहे।
Aug 03 2023, 17:05