*खराब बिजली व्यवस्था व अहरौला कप्तानगंज जर्जर मार्ग को लेकर सड़क पर उतरे लोग*
सिद्धेश्वर पाण्डेय
आजमगढ़ । अहरौला क्षेत्र के रेडहा से लगभग से 500 गांव को बिजली की सप्लाई की जाती है बिजली व्यवस्था ध्वस्त होने से जहां किसानों की किसानी प्रभावित है वही व्यापारियों का व्यापार चौपट हो रहा है इसी तरह से अहरौला कप्तानगंज 21 किलोमीटर मार्ग दशकों से बड़े-बड़े गड्ढों में तब्दील है जिसे लेकर लगातार क्षेत्र के लोग आंदोलनरत हैं लेकिन पीडब्ल्यूडी विभाग को तालाब जैसे बड़े-बड़े गड्ढे दिख रही नहीं रहे हैं इसी तरह से सरकार भी सरकार के प्रतिनिधि सोए हुए हैं। जबकि बीते दिनों एक पुल के उद्घाटन में इसी मार्क से चलकर उत्तर प्रदेश के के कृषि मंत्री और आजमगढ़ के प्रभारी मंत्री सूर्य प्रताप शाही इन्हीं बड़े-बड़े गड्ढों से गुजरे थे पत्रकारों के सवाल का जवाब भी नहीं दिया लेकिन इन्होंने भी इस पर पीडब्ल्यूडी से जवाब मांगना उचित नहीं समझा।
इसी तरह से बिजली व्यवस्था को लेकर लगातार क्षेत्र के लोग बिजली के बड़े अधिकारियों से लेकर बिजली मंत्री एके शर्मा तक व्यवस्था सुधारने के लिए गुहार लगा रहे हैं लेकिन आज तक व्यवस्था में कोई सुधार नहीं किया गया जिससे नाराज क्षेत्र के कई हजार लोग मंगलवार को बिजली व्यवस्था और अहरौला कप्तानगंज मार्ग को लेकर क्षेत्र के कई हजार लोग अहरौला टैक्सी स्टैंड से बाइक जुलूस लेकर लगभग 15 किलोमीटर की एरिया में जुलूस भ्रमण के बाद पकड़ी बाईपास चौक पर सत्याग्रह में बदल गया। धरने का नेतृत्व जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि विजय बहादुर सिंह व जिला पंचायत के पूर्व प्रत्याशी अभिषेक उपाध्याय के द्वारा किया गया इस दौरान क्षेत्र के फुलवरिया, अहरौला, शाहपुर चांदनी चौक सहित क्षेत्र तमाम बड़ी बजारे पूर्ण रूप से बंद रही।
जुलूस में कई हजार लोग शामिल रहे लगभग 15 किलोमीटर भ्रमण के बाद बाइक जुलूस पकड़ी बाईपास चौराहे पर सत्याग्रह में परिवर्तित हो गया। लोगों ने उच्चाधिकारियों को अवगत कराया। सत्याग्रह पर बैठे किसान और व्यापारियों ने मांग की कि अगर अभी तक हम लोग शांतिपूर्ण ढंग से सत्याग्रह कर अपनी मांगे मांग रहे हैं अगर हम लोगों की मांगों की उपेक्षा की गई तो शाम होते-होते सत्याग्रही सड़क को जाम कर पूर्ण रूप से बंदी कर देंगे जिसकी जिम्मेदार पीडब्ल्यूडी के और बिजली भाग के अधिकारी होंगे। इसमें धरने को जिला पंचायत प्रतिनिधि विजय बहादुर सिंह, अभिषेक उपाध्याय, जिला पंचायत सदस्य हरिकेश यादव, पूर्व जिला पंचायत सदस्य अनिल सिंह, जिला पंचायत प्रतिनिधि पारस यादव, समाजसेवी लक्ष्मी चौबे क्षेत्र के व्यापारी और किसानों ने संबोधित किया ।
एसडीएम और एसडीओ पहुंचे मौके पर
किसान और व्यापारियों के इतने बड़े आंदोलन को देखते हुए जिसकी सूचना पीडब्ल्यूडी विभाग बिजली विभाग के बड़े अधिकारियों को दी गई थी यहां तक कि मौके पर कितने बड़े जन आंदोलन को देखते हुए मौके पर स्थानीय पुलिस ही मौजूद रही उप जिला अधिकारी बूढ़नपुर प्रशांत कुमार, विजली विभाग के एसडीओ अवधेश यादव,अवर अभियंता सोमनाथ भारती, लगभग डेढ़ बजे मौके पर पहुंचे थे। सत्याग्रह में पूर्व प्रदेश कार्यसमिति सदस्य अपूर्व जी भाजपा जिला अध्यक्ष जयनाथ सिंह, कोयलसा ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि संतोष यादव, भाजपा विधान सभा प्रत्याशी कन्हैयालाल निषाद व्यापारियों किसानों के बीच पहुंचे थे अधिकारियों से बिजली और सड़क के मुद्दे पर घंटों तक चर्चा होने के बाद और ठोस आश्वासन मिलने के बाद किसान और व्यापारियों ने धरना समाप्त कर दिया।
Aug 02 2023, 19:32