Ramgarh1

Aug 02 2023, 19:01

झारखंड विधानसभा में आपस में उलझे भाजपा और जेएमएम के विधायक


 

रांची: आज झारखंड विधानसभा मानसून सत्र का चौथा दिन था। सदन के बाहर पक्ष-विपक्ष के विधायकों की आमने-सामने नारेबाजी और प्रदर्शन से माहौल गहमा- गहमी का था। 

भाजपा विधायकों ने, सुभाष मुंडा हत्याकांड, राज्य में नियोजन नीति को स्पष्ट करने, झारखंड को सुखाड़ और अकाल क्षेत्र घोषित करने समेत कई मांगों से संबंधित तख्तियां ले रखी थीं। 

दूसरी तरफ इंडिया के विधायकों ने भी केंद्र सरकार पर झारखंड से सौतेलेपन व्यवहार का आरोप लगाते हुए प्रदर्शन किया। उनकी मांग है कि केंद्र सरकार झारखंडी किसानों का 9000 करोड़ जल्द दें।

सदन की कार्रवाई शुरू होते ही भाजपा विधायक ने हंगामा शुरू कर दिया। इस बीच विधायक सुदीप सोनू और ढुल्लू महतो आपस में उलझ गए। 

जिससे सदन की कार्रवाई 20 मिनट के लिए रोक दिया गया। दूसरी बार जब सदन शुरू हुआ तो फिर भाजपा के विधायकों ने हंगामा शुरू किया। जिस वजह से सदन की कार्रवाई महज 5 मिनट के बाद 12:30 बजे तक स्थगित करना पड़ा।

Ramgarh1

Aug 02 2023, 18:59

रामगढ़: मनोज़ कुमार महतो ने किया 100 केवीए विधुत ट्रांसफार्मर का उद्घाटन


रामगढ़: नगर परिषद क्षेत्र के बोंगावार में 100 केवीए ट्रांसफार्मर का उदघाटन नगर परिषद उपाध्यक्ष मनोज़ कुमार महतो के द्वारा विधिवत रूप से नारियल फोड़ कर एवं फीता काटकर किया गया।

मौके पर मनोज़ कुमार महतो ने लोगों को सम्बोधित करते हुए बताया कि कुछ दिन पूर्व ट्रांसफार्मर जल जाने से उन सबको काफी परेशानी हो रही थी।

जिसकी जानकारी मिलते ही बिजली विभाग में अधिकारियों से बात कर नया ट्रांसफार्मर लगवाया।

नया ट्रांसफार्मर लगने से बोंगावार के लोग काफी खुश है।

बोंगावार पहुंचने पर लोगों के द्वारा नगर परिषद उपाध्यक्ष का जोरदार स्वागत किया गया।

मौके पर वार्ड पार्षद हेमनी देवी,जयकिशोर महतो,राजू प्रजापति,शिक्षक रवि साहू,राजेश राम,कुलेश्वर प्रजापति,सचिन प्रजापति,देवन्ति देवी,शंकर महतो,महेन्द्र महतो,जीवन कुमार आदि अन्य लोग उपस्थित थे।

Ramgarh1

Jul 31 2023, 20:12

उपायुक्त की अध्यक्षता में हुई जिला स्तरीय मध्यान भोजन स्टीयरिंग कम मोनिटरिंग कमिटी की बैठक


रामगढ़: समाहरणालय सभाकक्ष में उपायुक्त, रामगढ़ चंदन कुमार की अध्यक्षता में जिला स्तरीय मध्यान भोजन स्टीयरिंग कम मॉनिटरिंग कमेटी की बैठक का आयोजन किया गया।बैठक के दौरान सर्वप्रथम जिला शिक्षा अधीक्षक के द्वारा उपायुक्त सहित बैठक में उपस्थित अन्य अधिकारियों को वर्तमान में रामगढ़ जिला अंतर्गत सरकारी विद्यालयों में संचालित मध्यान भोजन व इस संबंध में सरकार द्वारा जारी दिशानिर्देशों के संबंध में जानकारी दी गई।

 प्रतिदिन मध्यान्ह भोजन प्राप्त करने वाले बच्चों की समीक्षा के क्रम में उपायुक्त ने जिन सरकारी विद्यालयों में औसत से कम बच्चों का मध्यान भोजन प्राप्त करना पाया उनके संबंधित प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारियों को बीआरपी, सीआरपी सहित अन्य अधिकारियों के माध्यम से संबंधित क्षेत्र में शत-प्रतिशत बच्चों का विद्यालय आना एवं मध्यान भोजन प्राप्त करना सुनिश्चित करने हेतु आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिया। सरकारी विद्यालयों में गैस कनेक्शन की समीक्षा के क्रम में उपायुक्त ने वर्तमान में जिन विद्यालयों में गैस कनेक्शन नहीं है उनमें गैस कनेक्शन उपलब्ध कराने हेतु जिला शिक्षा अधीक्षक व जिला शिक्षा पदाधिकारी को आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिया वहीं उपायुक्त ने प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारियों को सभी सरकारी विद्यालयों में मध्यान्ह भोजन पकाने हेतु गैस का इस्तेमाल सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। बैठक के दौरान उपायुक्त ने स्थाई रूप से शत प्रतिशत सरकारी विद्यालयों में साप्ताहिक मध्यान भोजन का रोस्टर अंकित करने का निर्देश दिया।विद्यालयों में किचन गार्डन स्थापित करने हेतु उपायुक्त ने जिन विद्यालयों के रसोइयों को अब तक मनरेगा जॉब कार्ड उपलब्ध नहीं कराया गया है को मनरेगा जॉब कार्ड उपलब्ध कराने हेतु आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिया वही उपायुक्त ने प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारियों को संबंधित प्रखंड के प्रखंड विकास पदाधिकारियों के साथ समन्वय कर विद्यालयों में मनरेगा के तहत योजनाएं संचालित करने हेतु कार्य करने का निर्देश दिया।

इन सबके अलावा बैठक के दौरान उपायुक्त ने जिला शिक्षा अधीक्षक, जिला शिक्षा पदाधिकारी, प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी, बीआरपी, सीआरपी सहित शिक्षा विभाग के अन्य अधिकारियों को नियमित रूप से क्षेत्र भ्रमण कर विद्यालयों का निरीक्षण करने, विद्यालयों के माध्यम से बच्चों को मिलने वाली सुविधाओं का जायजा लेने, मध्यान भोजन की गुणवत्ता पर निर्धारित रोस्टर के अनुपालन की जांच करने आदि के संबंध में महत्वपूर्ण निर्देश दिए वहीं उन्होंने जिला शिक्षा पदाधिकारी से रेल परियोजना को रामगढ़ जिले के सरकारी विद्यालयों में लागू करने हेतु किए जा रहे कार्यों की समीक्षा करते हुए जल्द से जल्द परियोजना को धरातल पर उतारने का निर्देश दिया। 

बैठक के दौरान उपरोक्त के अलावा अनुमंडल पदाधिकारी, अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी सहित अन्य उपस्थित थे।

Ramgarh1

Jul 31 2023, 20:09

राधा गोविंद विश्वविद्यालय रामगढ़ के हिंदी विभाग, द्वारा प्रेमचंद जयंती पर परिचर्चा का किया गया आयोजन

रामगढ़- राधा गोविंद विश्वविद्यालय रामगढ़ के हिंदी विभाग, द्वारा प्रेमचंद जयंती का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत प्रेमचंद जी के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर की गयी। सभी ने एक-दूसरे को प्रेमचंद जयंती की हार्दिक बधाई दी। इसके बाद विभाग के स्नातक एवं स्नातकोत्तर के विद्यार्थियों ने प्रेमचंद के व्यक्तित्व और कृतित्व पर चर्चा-परिचर्चा की। 

विद्यार्थियों ने प्रेमचंद के बहुआयामी लेखन के संदर्भ में अपनी- अपनी बातें रखीं। तत्पश्चात विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ. मनमीत कौर ने साहित्य के क्षेत्र में प्रेमचंद के विशेष योगदान को रेखांकित किया।

 प्रेमचंद साहित्य की प्रासंगिकता पर चर्चा की और कहा कि स्त्री, दलित, किसान, मजदूर, बाल, वृद्ध आदि विमर्शों की बात हम आज कर रहे हैं, उनका उल्लेख प्रेमचंद ने सौ वर्ष पूर्व ही अपने लेखन द्वारा कर दिया था जिससे उनकी भविष्यगामी दृष्टि का पता चलता है। 

एक महान साहित्यकार के सभी गुण उनकी लेखनी में विद्यमान हैं। विभाग के सहायक व्याख्याता डॉ. अंजनी कुमार मिश्रा एवं डॉ. सत्येन्द्र कुमार ने प्रेमचंद की लेखन एवं भाषा शैली पर विस्तार से चर्चा की। कौलेश्वर, काजल, किरण, मोहन, ममता, अमन, उदय, फलेन्द्र आदि छात्र-छात्राओं ने कार्यक्रम को सफल बनाने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

Ramgarh1

Jul 31 2023, 16:39

चौथे सोमवारी के अवसर पर प्राचीन शिव मंदिर में उमड़े श्रद्धालु।


रामगढ़: पावन श्रावण मास के चौथे सोमवारी के अवसर पर कैथा प्राचीन शिव मंदिर में अहले सुबह से ही भक्तों का तांता लगा रहा।इस अवसर पर प्राचीन शिव मंदिर समिति के द्वारा के लिए खीर महाभोग का आयोजन किया गया। 

मंदिर प्रबंध समिति अध्यक्ष राजेश महतो ने कहा कि श्रावण मास में प्राचीन शिव मंदिर में विभिन्न जगहों के हजारों श्रद्धालु पहुंचते हैं और भगवान का दर्शन पूजन करते हैं।इस अवसर पर हम आयोजन समिति के द्वारा भक्तों के लिए खीर महाभोग का आयोजन किया गया। 

वहीं पार्षद देवधारी महतो ने कहा कि कैथा प्राचीन शिव मंदिर के प्रति भक्तों की अटूट आस्था है। भगवान शिव के पूजन से भक्तों की मनोकामना पूरी होती है।इस अवसर पर सचिव राजकुमार महतो, उपाध्यक्ष रतन राम, डिया महतो,छोटेलाल महतो,संदीप महतो,मनोज कुमार,सहसचिव अमित कुमार दास,अजय आस्था,पंचम महतो,अजय चौधरी,मदन करमाली आदि सैकड़ों श्रद्धालु उपस्थित थे।

Ramgarh1

Jul 29 2023, 19:47

मुहर्रम पर्व के मद्देनजर उपायुक्त ने किया जिले के विभिन्न क्षेत्रों का निरीक्षण

रामगढ़: मुहर्रम पर्व के शांतिपूर्ण व सौहार्दपूर्ण आयोजन के मद्देनजर शनिवार को उपायुक्त, रामगढ़ चंदन कुमार ने पुलिस अधीक्षक पीयूष पांडे, अनुमंडल पदाधिकारी जावेद हुसैन सहित अन्य अधिकारियों के साथ जिले के विभिन्न क्षेत्रों का निरीक्षण किया।

मौके पर उपायुक्त एवं पुलिस अधीक्षक में विभिन्न क्षेत्रों में आयोजित जुलूस के दौरान लोगों से सुरक्षा का विशेष ध्यान रखने एवं अन्य आवश्यक सावधानियां बरतने की अपील की वहीं उन्होंने पर्व के शांतिपूर्ण आयोजन के मद्देनजर संयुक्त जिला आदेश के तहत प्रतिनियुक्त दंडाधिकारियों व पुलिस बल के जवानों को हर गतिविधि पर पैनी नजर रखने सहित अन्य आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

Ramgarh1

Jul 28 2023, 20:17

सांसद जयंत सिन्हा ने की जलवायु परिवर्तन पर आयोजित जी-20 कॉन्फ्रेंस के पहले सत्र की अध्यक्षता


जलवायु परिवर्तन के संबंध में भारत के लक्ष्य दुनिया के लिए वरदान साबित होंगे: सांसद जयंत सिन्हा

 

रामगढ़:- हम सभी अवगत हैं कि आज भारत समेत पूरे विश्व के लिए जलवायु परिवर्तन एक बड़ी चुनौती बनी हुई है। इस दिशा में दुनिया भर में अनेक कदम उठाये जा रहे हैं। 

 सांसद सह अध्यक्ष वित्त संबंधी संसदीय स्थायी समिति जयंत सिन्हा ने नीती आयोग द्वारा नई दिल्ली में 28 जुलाई को जलवायु परिवर्तन व वैश्विक अर्थव्यवस्था के लिए हरित और सतत विकास एजेंडा सुनिश्चित करने पर आयोजित जी-20 कॉन्फ्रेंस के पहले सत्र की अध्यक्षता की।

इस चर्चा में नीती आयोग के उपाध्यक्ष डॉ सुमन के बेरी , नीती आयोग के मुख्य कार्यकारी अधिकारी बी वी आर सुब्रह्मण्यम विश्वविख्यात सार्वजनिक नीति विशेषज्ञ माननीय अरुणाभ घोष जी, हार्वर्ड यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर व अर्थशास्त्री माननीय रोबर्ट स्टैविंस जी और वैश्विक मामलों की विशेषज्ञ माननीय जेसिका सेडॉन जी समेत देश-विदेश से आये अन्य कई गणमान्य विशेषज्ञ उपस्थित थे। यह संवाद बेहद सार्थक व ऊर्जात्मक रहा। इसमें जलवायु परिवर्तन के संबंध में कई आवश्यक मुद्दों पर विस्तृत संवाद किया गया।

 जयंत सिन्हा जलवायु परिवर्तन की चुनौती से निपटने के लिए अपने सुझावों, कार्यों व रिपोर्टों से विशेष योगदान दे रहे हैं। उन्होंने इस कॉन्फ्रेंस में कहा कि अन्य देशों की तरह आज भारत भी जलवायु परिवर्तन की चुनौती का सामना कर रहा है। इसके लिये हमें ग्रीन इन्वेस्टमेंट को बढ़ावा देने की बेहद जरूरत है। हमें भारत में विदेश से निवेश बढ़ाना होगा ताकि हम पर्यावरण के अनुकूल उत्पादों का उपयोग कर सकें।

 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार इस दिशा में हर आवश्यक कदम उठा रही है। भारत की जी-20 की अध्यक्षता इस दिशा में हमारे प्रयासों को और मज़बूती दे रही है। प्रधानमंत्री जी ने भारत के लिए जलवायु परिवर्तन के संबंध में जो लक्ष्य रखे हैं, वो दुनिया के लिए आने वाले समय में वरदान साबित होंगे।

Ramgarh1

Jul 28 2023, 13:33

किसके संरक्षण मे खुले आम होटलो मे परोसा जा रहा है शराब- दिलीप कुमार दांगी


 48 घंटों के अंदर दोषियों की नहीं हुई गिरफ्तारी तो आजसू पार्टी करेगी आंदोलन -आजसू पार्टी

 रामगढ़:-जिला कार्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया प्रेस को संबोधित करते हुए जिला अध्यक्ष दिलीप दांगी ने कहा की अनुसूचित जनजाति महासभा के गोला प्रखंड अध्यक्ष दीपक कुमार मुंडा के ऊपर जानलेवा हमला का आज तो पार्टी कड़ी निंदा करती है।

 मां कल्याणी होटल जहां मारपीट की घटना होती है वहां पर खुलेआम उस होटल में शराब की बिक्री करना एवं असामाजिक लोगों का जमावड़ा होना कहीं ना कहीं इस बात को दर्शाती है कि सरकारी महकमे के संरक्षण में इस होटल में खुलेआम शराब का परोसना आम बात हो गई है कल देर रात आजसू नेता दीपक कुमार मुंडा रांची से लौटने के क्रम में अपने परिवार के साथ चाय पीने के लिए मां कल्याणी होटल में रुकते हैं और अचानक शराब के नशे में धुत 5-6 लोग अंधाधुन आजसू नेता पर जानलेवा हमला करते हैं। जो काफी निंदनीय है। 

आए दिन वह तो होटल में मारपीट होना आम सी हो गयी है। जिला प्रशासन से आजसू पार्टी मांग करती है रामगढ़ जिले के होटलों में जो खुलेआम शराब बिक रहा है उस पर नकेल कसने का काम करें ।साथ ही माकपा नेता सुभाष मुंडा को रांची में अज्ञात अपराधियों के द्वारा गोली मारकर हत्या कर दिया गया आजसू पार्टी इसकी घोर निंदा करती है । हेमंत सोरेन की सरकार में राज्य के आदिवासी भाई बहनों पर अत्याचार और शोषण बढा है आने वाले समय में राज्य की जनता हेमंत सोरेन को करारा जवाब देगी इस बात को दर्शाता है किराए की में विधि व्यवस्था नाम की कोई चीज नहीं रही है। जहां एक तरफ पुलिस प्रशासन सेवा ही धर्म का नारा देते हैं वहीं दूसरी तरफ कुजू के थाना प्रभारी के द्वारा अपने आप को सरकार का गुंडा के रूप में स्थापित करने को लेकर के खुलेआम आम लोगों के साथ बदतमीजी करना धमकी देना इनके लिए आम सी हो गई है।

 पूर्व में भी इनके द्वारा बरकाकाना ओपी में आदिवासी छात्र संघ के नेता छोटेलाल करमाली के के साथ मारपीट व बदतमीजी करना प्रकाश में आया था ।पुलिस अधीक्षक रामगढ़ से आजसू पार्टी मांग करती है ऐसे गाली बाज दरोगा को अविलंब निलंबित किया जाए। प्रेस कॉन्फ्रेंस में अनुसूचित जनजाति मोर्चा के केंद्रीय सचिव निरंजन मुंडा नगर परिषद के निवर्तमान अध्यक्ष योगेश बेदिया ,अनुसूचित जनजाति मोर्चा के जिला अध्यक्ष महेश करमाली,जिला कार्यकारी अध्यक्ष प्रदीप बेदिया, आजसू पार्टी जिला उपाध्यक्ष पवन करमाली, आजसू पार्टी जिला सह सचिव बबलू करमाली,नगर कार्यकारी अध्यक्ष कुलदीप वर्मा उपस्थित हुए।

Ramgarh1

Jul 26 2023, 20:25

रामगढ़: बुथ संख्या 48 में वृक्षारोपण कार्य बुथ समिति के सदस्यों के साथ आयोजित


रामगढ़: भारतीय जनता पार्टी रामगढ़ कैंट मंडल के बुथ संख्या 48 के अध्यक्ष एवं किसान मोर्चा के विशेष प्रदेश कार्य समिति सदस्य मणिशंकर ठाकुर ने आज अपने बुथ क्षेत्र दीपनगर में नवनिर्मित शिव मंदिर के आसपास में वृक्षारोपण कार्य अपने बुथ समिति के सदस्यों के साथ किया। 

उन्होंने तुलसी,पीपल, आंवला, कटहल, जामुन और शरीफा का पौधा लगाया। मौके पर भाजपा नेता राजीव पामदत्त ने कहा कि वृक्ष जीवन दायिनी है। यह धरती पर सभी जीव जंतुओं का सुरक्षा कवच प्रदान करती है।

अंधाधुंध कटते वृक्ष मानव जीवन के अस्तित्व के लिए ख़तरनाक हो रहा है। हमें पेड़ लगाने के साथ साथ पेड़ संरक्षित भी हो इसके लिए सचेत होना होगा। एक पेड़ सौ पुत्र के समान है को चरितार्थ करने का छोटा सा प्रयास बुथ अध्यक्ष मणिशंकर ठाकुर द्वारा किया गया है।

वृक्षारोपण कार्यक्रम में समाजसेवी दिलीप साह, रामाशीष शर्मा,अजय कुमार, नागेश्वर कुमार, रामानंद करमाली, अरविन्द कुमार ने भी सहयोग दिया।

Ramgarh1

Jul 25 2023, 21:01

भैरवी जलाशय जिस उद्देश्य से बना उसे पूरा करवाना मेरी पहली प्राथमिकता है : ममता देवी


रामगढ़: पूर्व विधायक ममता देवी ने भैरवी जलाशय में अधूरे पड़े नहर के पूर्ण निर्माण को लेकर जल संसाधन विभाग के सचिव प्रशांत कुमार से मिलीं ।

 रामगढ़ जिला अंतर्गत भैरवी जलाशय परियोजना के अधूरे पड़े नहर के पूर्ण निर्माण को लेकर पूर्व विधायक ममता देवी ने जल संसाधन विभाग के सचिव प्रशांत कुमार से मिली और जल्द से जल्द अधूरे पड़े नहर निर्माण कार्य को पूर्ण करने का आग्रह की जिस पर विभागीय सचिव ने आश्वासन दिया की बहुत जल्द ही भैरवी जलाशय के दोनों नहरों का डीपीआर तैयार कर निर्माण कार्य शुरू किया जाएगा । 

भैरवी जलाशय बांध निर्माण पूर्ण होने के कई वर्षों के पश्चात अभी तक नहर निर्माण कार्य पूरा नहीं होने के मामले को लेकर पूर्व में भी पूर्व विधायक ममता देवी ने विधानसभा सत्र और विभागीय मंत्री मिथलेश ठाकुर से मिलकर कार्य को जल्द से जल्द पूरा करने की मांग की है।

इसपर उस समय मंत्री ने आश्वस्त किया था 6 महीने के अंदर इसका डीपीआर तैयार कर नहर का कार्य पूर्ण कराया जाएगा। और क्षेत्र के किसानों को इसका लाभ मिलेगा। इस मुद्दे पर विधायक ने कहा कि जिस उद्देश्य से भैरवी डैम बनाया गया था उस उद्देश्य की पूर्ति नहीं हुई ।भैरवा जलाशय क्षेत्र के लोगों के लिए लाभप्रद नहीं साबित हो रहा है। जलाशय के लिए भैरवी डैम बनाया गया। नदी बांध कर जल का संचय भी कर लिया गया। 

लेकिन इससे एक इंच भूमि में भी सिंचाई की शुरुआत नहीं हुई है। इसके उलट अधिग्रहित जमीन के अलावे सैकड़ों एकड़ में खेती प्रभावित हो रही है। अब तक किसानों को डैम से खुशियां कम, गम ज्यादा मिल रहा है।

भैरवा जलाशय के लिए 1986 में ही सर्वे किया गया था। इसके बाद 1990 से इसमें काम शुरू हुआ। इसके बाद 1993 में काम बंद हो गया। इसके बाद कई बार काम शुरू एवं बंद होता रहा। मात्र 16 करोड़ की प्राक्कलन की राशि को रिवाइज होते- होते 116 करोड़ तक पहुंच गई। फिर भी काम में कुछ न कुछ अड़चन आती रही। चार अप्रैल 2016 को रिवर क्लोज किया गया डैम में जल संचय शुरू हो गया। उस वक्त किसानों को उम्मीद बंधी कि उन्हें भैरवा जलाशय सिंचाई योजना का भरपूर लाभ मिलेगा। और खेतों में फसल लहलहाएगी घर में खुशहाली आएगी। लेकिन रिवर क्लोजिंग के कई वर्ष से अधिक गुजर गए। लेकिन अब तक योजना पूरी नहीं हुई है। 

इस भैरवी जलाशय योजना के तहत 16.46 किमी लंबी दाई मुख्य नहर एवं 15.54 किमी लंबी बाई मुख्य नहर निर्माण कार्य की जानी है। दाई मुख्य नहर से 4423.12 एकड़ खरीफ एवं 1326. 96 एकड़ रबी फसल की सिंचाई की जानी है।