Amethi

Aug 02 2023, 18:52

*अमेठी पुलिस ने दो शातिर स्मैक तस्करों को किया गिरफ्तार*

अमेठी। जिले में चलाए जा रहे नशा मुक्त अभियान में पुलिस ने शातिर स्मैक तस्करों को गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए संदीप के पास से लाखों रुपए कीमत का 75 ग्राम स्मैक बरामद हुआ जबकि करन के पास से 55 ग्राम स्मैक बरामद हुआ। संदीप पर अमेठी के अलग अलग थानों समेत पड़ोसी जिले अयोध्या में करीब एक दर्जन आपराधिक मामले दर्ज हैं।

दरअसल ये पूरा मामला जामो थाना क्षेत्र के जनापुर नहर पुलिया के पास का है। जहां आज सुबह जामो पुलिस संदिग्ध व्यक्तियों और वाहनों की तलाशी ले रही थी। इसी बीच पुलिस ने शातिर स्मैक तस्कर संदीप शुक्ला को गिरफ्तार किया। तलाशी के दौरान संदीप शुक्ला के पास से लाखों रुपए कीमत का 75 ग्राम स्मैक बरामद हुआ।

संदीप शातिर स्मैक तस्कर था जिसके ऊपर अमेठी के जामो, जगदीशपुर और अयोध्या के रौनाही थाने में 11 गंभीर आपराधिक मामले दर्ज थे। वहीं चेकिंग के दौरान जामो थाने में तैनात उप निरीक्षक संजीव कुमार और उनकी टीम ने उमरपुर पुलिया के पास से स्मैक तस्कर करन को गिरफ्तार किया।

Amethi

Aug 02 2023, 18:51

*अमेठी में वृहद स्तर पर चल रहा महिला सशक्तिकरण अभियान*

अमेठी। जिले में महिला सुरक्षा और जागरूकता अभियान के तहत अमेठी पुलिस द्वारा शक्ति दीदी कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। इस कार्यक्रम के अंतर्गत गांव गांव जाकर महिलाओं और बालिकाओं को जागरूक किया जा रहा है। इसके साथ ही महिला अपराध बाल अपराध के बारे में महिलाओं को जागरूक किया जा रहा है। आपातकालीन स्थिति में महिलाएं कैसे बच सकें इसके लिए पुलिस द्वारा उन्हें टोल फ्री हेल्पलाइन नंबर भी बताया जा रहा है।

दरअसल अमेठी पुलिस अधीक्षक डॉक्टर इलामारन के निर्देश पर पूरे जिले में मिशन शक्ति अभियान और महिला सशक्तिकरण अभियान के तहत कार्यक्रम का आयोजन जा रहा है। अमेठी के सभी थाना प्रभारियों के साथ महिला पुलिस टीम गांव गांव जाकर महिलाओं और बालिकाओं को 1090 ,181 ,1076 ,112 आपातकालीन सेवा 1098 चाइल्ड लाइन के साथ 102 स्वास्थ्य सेवा के लिए जागरूक कर रही है।

इसके लिए शासन स्तर से दिशा निर्देश दिया गया है। इस अभियान के साथ-साथ साइबर अपराध महिला सशक्तिकरण और शासन की विभिन्न योजनाएं जो महिला सशक्तिकरण और महिला सुरक्षा के लिए चलाई जा रही हैं उस अभियान के बारे में भी महिलाओं को जागरूक किया जा रहा है।

अमेठी पुलिस अधीक्षक ने बताया कि सभी थाना प्रभारियों को दिशा निर्देश दिए गए हैं कि महिला सशक्तिकरण अभियान के तहत गांव-गांव जाकर महिलाओं को जागरूक किया जाए। महिला सुरक्षा के प्रति महिलाएं जागरूक हो सकें इसके लिए सभी थाना प्रभारियों को दिशा निर्देश दिए गए हैं। इस अभियान से ना सिर्फ महिलाएं जागरूक हो सकेंगी बल्कि महिला सुरक्षा और महिला सशक्तिकरण को मजबूती मिलेगी।

Amethi

Aug 02 2023, 18:50

*दीदी स्मृति के निर्देश पर नहरों में आया पानी, किसान खुश*

अमेठी । केंद्रीय महिला एवं बाल विकास, अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री व अमेठी सांसद दीदी स्मृति इरानी जी ने सिंचाई विभाग के उच्चाधिकारियों से बात कर अपने संसदीय क्षेत्र के सभी नहरों व माइनरों में टेल तक पानी पहुंचाने का निर्देश दिया है। केंद्रीय मंत्री की सख्ती का असर भी तेजी से हुआ है। संसदीय क्षेत्र के अधिकांश नहरों में पानी आ गया है।

केंद्रीय मंत्री के प्रतिनिधि विजय गुप्ता ने बताया कि पिछले कुछ दिनों से ठीक से बारिश संसदीय क्षेत्र में नहीं हो रही थी। किसान पानी के लिए परेशान थे, उनकी समस्या दीदी तक पहुंची तो उन्होंने सिंचाई विभाग के उच्चाधिकारियों से बात कर शीघ्रता से सभी नहरों व माइनरों में पानी छोड़ने का निर्देश दिया। सभी किसानों के खेतों तक पानी पहुंचे, इसके लिए टेल तक कम से कम सप्ताह भर तक पानी पहुंचाने को कहा है। दीदी के निर्देश पर अधिकांश नहरों में पानी आ गया है। वहीं बारिश भी रुक-रुक कर शुरू हो गई है। जिससे किसान खुश हैं।

Amethi

Aug 02 2023, 18:49

*अमेठी में लोकसभा चुनाव को लेकर एक्टिव हुआ प्रशासन:डीएम ने राजनैतिक दलों के नेताओं के साथ की बैठक*

अमेठी। जिले में आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर प्रशासन एक मोड में आ चुका है। डीएम राजेश कुमार मिश्र ने कलेक्ट्रेट कार्यालय में जिले के अलग-अलग राजनैतिक दलों के पदाधिकारियों के साथ मतदेय स्थलों के सम्भाजन को लेकर बैठक की।

बैठक में जिले के अमेठी, गौरीगंज के एसडीएम, एडीएम और अतिरिक्त मजिस्ट्रेट मौजूद रहे। बैठक में डीएम ने बताया कि आगामी लोकसभा निर्वाचन को लेकर जिले में कुल 1554 मतदेय स्थल और 896 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। जिसमें 178-तिलोई विधानसभा में 387 मतदेय स्थल और 214 मतदान केंद्र है। 184-जगदीशपुर (अजा) सुरक्षित विधानसभा में 400 मतदेय स्थल और 212 मतदान केंद्र है। 185-गौरीगंज विधानसभा में 389 मतदेय स्थल और 245 मतदान केंद्र है। 186-अमेठी विधानसभा में 378 मतदेय स्थल और 225 मतदान केंद्र बनाए गए हैं।

एक सप्ताह के भीतर सुझाव उपलब्ध कराने के निर्देश

बैठक में मौजूद राजनैतिक दलों के पदाधिकारियों से डीएम ने कहा कि विधानसभा वार बनाए गए मतदान केंद्रों का निरीक्षण कर लें। अगर किसी मतदान केंद्र पर कोई समस्या है। किसी राजनैतिक दल के पदाधिकारी का कोई सुझाव है, तो वह एक सप्ताह के अंदर लिखित रुप से अवगत करते हुए कार्यालय में उपलब्ध कराएं।

बैठक में ये रहे मौजूद

बैठक के दौरान उप जिला निर्वाचन अधिकारी/अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व अर्पित गुप्ता, उप जिलाधिकारी गौरीगंज अभिनव कनौजिया, अमेठी एसडीएम प्रीति तिवारी, अतिरिक्त मजिस्ट्रेट अंजलि सिंह समेत विभिन्न राजनैतिक दलों के पदाधिकारी मौजूद रहे।

Amethi

Aug 01 2023, 18:38

*पीएम यशस्वी योजना के तहत नेशनल टेस्टिंग एजेन्सी ने जारी की प्रवेश परीक्षा की समय सारिणी*

अमेठी। जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी ने बताया कि सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय, भारत सरकार के क्रम में निदेशालय पिछड़ा वर्ग कल्याण, उ0प्र0 लखनऊ के द्वारा वित्तीय वर्ष 2023-24 हेतु पी0एम0 यशस्वी टॉप क्लास एजुकेशन इन स्कूल फॉर ओ0बी0सी0 एण्ड अदर्स योजनान्तर्गत नेशनल टेस्टिंग एजेन्सी द्वारा प्रवेश परीक्षा की समय सारिणी जारी की है।

उन्होंने बताया कि प्रवेश परीक्षा हेतु आवेदन दिनांक 11 जुलाई 2023 से 10 अगस्त 2023 तक एवं आवेदन सुधार दिनांक 12 अगस्त 2023 से 16 अगस्त 2023 तक तथा प्रवेश पत्र प्रदर्शित दिनांक (एन0टी0ए0 की वेबसाइड से प्रसारित की जायेगी। उन्होंने बताया कि प्रवेश परीक्षा का प्रकार-पेपर पेन (ओ0एम0आर0) तथा परीक्षा की तिथि 29 सितम्बर 2023 दिन शुक्रवार को होगी।

Amethi

Aug 01 2023, 18:37

*जिलाधिकारी की अध्यक्षता में एनकार्ड की जिला स्तरीय समिति की बैठक हुई आयोजित*

अमेठी। जिलाधिकारी राकेश कुमार मिश्र की अध्यक्षता में एनकार्ड की जिला स्तरीय समिति की बैठक कलेक्ट्रेट स्थित एनआईसी में आयोजित हुई। बैठक में जिलाधिकारी द्वारा जनपद में नारकोटिक्स पदार्थ, ड्रग्स तथा अवैध शराब की बिक्री, निर्माण अथवा संचय नहीं होने हेतु पुलिस विभाग, आबकारी विभाग तथा ड्रग्स विभाग के अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिये गये।

मीटिंग में आॅनलाइन जुड़े हुये नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के अधिकारी से वार्ता के क्रम में यह स्पष्ट किया गया कि जनपद में कहीं भी अवैध नारकोटिक्स पदार्थ, ड्रग्स आदि की धरपकड़ हेतु सभी स्टेकहोल्डर्स को समन्वय स्थापित करते हुए कार्य करने के निर्देश दिए गये। एनडीपीएस से सम्बन्धित अभियोग में प्रभावी पैरवी करते हुए अभियुक्तों को सख्त से सख्त सजा दिलवाई जाने हेतु न्यायालय में प्रभावी पैरवी किये जाने का भी निर्देश दिया गया। जनपद के स्कूल, कॉलेज आदि शैक्षिक संस्थानों में युवा पीढ़ी को नशे की लत नहीं लगने पाए इस हेतु हर संभव प्रयास किया जायें तथा समय- समय पर जागरूकता अभियान भी चलाया जाए।

स्वास्थ्य विभाग द्वारा भी इसमें विशेष प्रयास किए जायें। बैठक में अपर पुलिस अधीक्षक हरेंद्र सिंह, उपजिलाधिकारी गौरीगंज अभिनव कनौजिया, फॉरेस्ट रेंजर, जिला आबकारी अधिकारी आरके वर्मा, ड्रग इंस्पेक्टर, समाज कल्याण अधिकारी, नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो लखनऊ के अधिकारी, आबकारी निरीक्षकगण गौरीगंज, मुसाफिरखाना तथा तिलोई उपस्थित रहे।

Amethi

Aug 01 2023, 18:35

*विश्व स्तनपान सप्ताह के अंतर्गत कार्यशाला का हुआ आयोजन*

अमेठी। आज मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय में 1 से 7 अगस्त तक मनाए जाने वाले विश्व स्तनपान दिवस के अवसर पर जागरूकता के दृष्टिगत कार्यशाला का आयोजन मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ0 अंशुमान सिंह की अध्यक्षता में संपन्न हुई। मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने कहा कि आयोजित कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य माताओं को जागरूक करना तथा नवजात शिशु को 1 घंटे के अंदर स्तनपान करवाना अत्यंत ही महत्वपूर्ण है।

उन्होंने कहा कि जहां एक ओर स्तनपान कराने से बच्चे को बीमारियों से लड़ने की शक्ति प्रदान होती है वहीं दूसरी ओर मां को ब्रेस्ट कैंसर होने के आसार ना के बराबर होते हैं। उन्होंने कहा कि मां का दूध बच्चे के लिए संपूर्ण आहार के समान होता है जो बच्चे के सुपोषण में सहायक होता है। बच्चों की मानसिक एवं शारीरिक विकास के दृष्टिगत मां को 6 माह तक सिर्फ अपना ही दूध पिलाना चाहिए इसके अलावा बच्चे कोई अन्य चीज खाने व पीने को न दे। उन्होंने कहा कि मां के दूध में समस्त प्रोटीन तथा विटामिन प्रचुर मात्रा में उपलब्ध रहते हैं साथ यह सुपाच्य होता है जिससे बच्चे स्वस्थ रहते हैं। उन्होंने कहा कि जैसे ही शिशु जन्म लेता है उसके 1 घंटे के अंदर मां को अनिवार्य रूप से स्तनपान कराना चाहिए जो उसके जिसके लिए अत्यंत ही लाभदाई होता है।

6 माह के उपरांत ही बच्चे को अन्य चीजें खाने अथवा पीने के लिए दी जा सकती हैं परंतु 6 माह तक केवल मां का ही दूध पिलाएं। उन्होंने कहा कि जो बच्चे अपने मां का दूध पीते हैं वह कभी भी कुपोषण का शिकार नहीं होते व विभिन्न प्रकार की बीमारियों से लड़ने की क्षमता मिलती रहती है। उन्होंने कहा कि बच्चों को कुपोषण से बचाना है तो मां को सत् प्रतिशत स्तनपान कराना है। कार्यशाला के अवसर पर अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. नवीन मिश्रा, जिला प्रतिरक्षण अधिकारी, सीडीपीओ सहित समस्त संबंधित अधिकारी एवं एएनएम मौजूद रही।

Amethi

Aug 01 2023, 18:34

*शिक्षा चौपाल के माध्यम से योगी सरकार लगा रही अभिभावकों की क्लास*

भेटुआ अमेठीे। विभिन्न एजेंसियों के सर्वे के अनुसार प्रदेश के विभिन्न विद्यालयों से कक्षा 8 तक उत्तीर्ण बच्चे भाषा और गणित में काफी कमजोर हैं, वजह बताई गई कि सरकारी विद्यालयों में पढ़ने वाले बच्चों के माता पिता और अभिभावक अपने बच्चों की शिक्षा के प्रति सजग नही हैं, वह अपने बच्चों को सरकारी विद्यालयों में प्रवेश दिलाने के पश्चात अपनी जिम्मेदारी से इतिश्री कर लेते हैं जिससे बच्चे स्कूल से घर जाने के बाद पढ़ाई में रुचि नहीं रखते हैं।

इस समस्या के निवारण हेतु शासन ने शिक्षा चौपाल के माध्यम से बच्चों के अभिभावकों और संभ्रांत लोगों को शिक्षा के प्रति जागरूक करके जन जागरूकता आंदोलन में परिवर्तित करने का बीड़ा उठाया है। इसी क्रम में मंगलवार को अमेठी के भेटुआ विकास खंड अन्तर्गत संविलियन विद्यालय नौगिरवा में शिक्षा चौपाल का आयोजन संपन्न हुआ।

भेटुआ खण्ड शिक्षा अधिकारी डॉ0 संतोष कुमार यादव की अध्यक्षता में सैकड़ों की संख्या में उपस्थित अभिभावकों के बीच यह कार्यक्रम सार्थक सिद्ध होता नजर आया। चौपाल के दौरान बच्चों को स्कूल न भेजने वाले अभिभावकों से अपील करते हुए खण्ड शिक्षा अधिकारी ने कहा कि बच्चों को प्रतिदिन स्कूल भेजना, उन्हें रिश्तेदारी नातेदारी में कम घुमाना, घर पर पढाई की देखरेख करना उनकी गतिविधि और संस्कारों पर नजर रखना जरूरी है इसी से हम बच्चों के प्रति अपनी अपेक्षाओं की पूर्ति कर सकते हैं । इस अवसर पर एआरपी राजीव गुप्ता, संजय कुमार पाण्डेय, पवन कुमार उपाध्याय, श्रीमती अनामिका पाण्डेय, ग्राम प्रधान ईश्वर प्रसाद यादव सहित विद्यालय के समस्त शिक्षक शिक्षामित्र और अनुदेशक उपस्थित रहे।

Amethi

Aug 01 2023, 18:23

*अमेठी में एएसपी ने ली परेडी की सलामी*

अमेठी ।अमेठी के रिजर्व पुलिस लाइन में एएसपी ने परेड की सलामी ली। इस दौरान एएसपी द्वारा पुलिस लाइन में स्थित क्वार्टर गार्ड परिवहन शाखा स्टोर रूम, कैश कार्यालय मेस बैरक का निरीक्षण कर रखरखाव और साफ-सफाई का निर्देश दिया।

एएसपी हरेंद्र कुमार अमेठी कस्बे के ककवा रोड पर स्थित रिजर्व पुलिस लाइन पहुंचे, जहां उन्होंने परेड की सलामी ली। इस दौरान एसपी द्वारा बैरक, मेस, क्वार्टर गार्ड, परिवहन शाखा, कैश कार्यालय और शस्त्रागार का भी निरीक्षण किया गया और साफ-सफाई रखने के निर्देश दिए गए। परेड में एकरूपता और अनुशासन बनाए रखने के लिए टोलीवार ड्रिल और व्यायाम करवाया गया।

एएसपी ने पुलिस लाइन आदेश कक्ष में विभिन्न रजिस्टरों एवं अभिलेखों को चेक कर अद्यावधिक रखने के लिए संबंधित अधिकारी और कर्मचारी को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। एएसपी द्वारा मेस में पुलिसकर्मियों के लिए बनाए जा रहे भोजन को भी चेक किया। इस दौरान पुलिस लाइन में तैनात प्रतिसार निरीक्षक समेत अन्य अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे।

नए पुलिस लाइन की चल रही प्रक्रिया

वहीं एएसपी हरेंद्र कुमार ने कहा कि आज रिजर्व पुलिस लाइन में परेड की सलामी ली गई है और कार्यालयों के निरीक्षण कर साफ-सफाई समेत अन्य दिशा-निर्देश दिए गए हैं। अभी तक जिले में अपना पुलिस लाइन नहीं है। अमेठी कस्बे के ककवा रोड स्थित मंडी समिति में पिछले कई सालों से रिजर्व पुलिस लाइन संचालित हो रहा है। नए पुलिस लाइन बनने की प्रक्रिया गौरीगंज में शुरू हो चुकी है।

Amethi

Aug 01 2023, 11:02

*विद्युतीकरण हुआ लेकिन सप्लाई का खम्भा टूटा,केबिल उजाड़ रहे सरहंग ,ब्लाक संग्रामपुर की ग्राम पंचायत पुन्नपुर के गांव कन्नपुर का हाल*

संग्रामपुर। अमेठी। पंडित दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण विद्युतीकरण परियोजना का सच रोशनी देने से भटक गयी। मेन लाईन खीची गयी। और केबिल भी खीची गयी। लेकिन विद्युत पोल मे चार पहिया वाहन टक्कराने कब्रिस्तान के पास टूट पड़ा है। आने जाने वाले हसते है। दूसरा विद्युत पोल पेड़ गिरने से गुरुदीन कोरी के घर के सामने टूट गया। तीन साल पहले विद्युतीकरण परियोजना आयी। लोग खुश हुए। कि गांव रोशन होगा। लेकिन मंसा पर पानी फिर गया। ग्रामीण सरीफ,कोहरम,छोटे,मेघई,नसीर,भवानी प्रसाद मौर्य,शमशेर,जरीना,नन्हे आदि लोग पुरवा बहरिया कहते है।

दूसरा पुरवा कन्नपुर के ग्रामीण मुन्ना ,साहब अली,भुलाईन, ननकऊ कोरी,शमशाद,सहित अनुसूचित बस्ती के दो दर्जन घर परेशानी से जूझ रहे है। कोई पूछने वाला नही है। प्रधान अनुसूचित जाति के है। लेकिन जनता के बीच किसी और की हनक है। लेकिन हैरत इस बात की है। विद्युत लाईन टूटने के बाद उप विद्युत बितरण केंद्र जिरहा से लाईन मैन और अवर अभियन्ता से शिकायत किया। लेकिन सुनवाई नहीं की। विधायक से ग्रामीण ने शिकायत किया। लेकिन फरियाद पर अमल नही हुआ। सांसद के प्रतिनिधि से ग्रामीण ने समस्याओ से अवगत कराया। लेकिन सुनवाई नही हुई। विद्युत कनेक्शन भी लिये है। पुरानी लाईन से चन्दा जुटाकर विद्युत सप्लाई चल रही है।

लो बोल्टेज से जूझ रहे है जर्जर विद्युत से सप्लाई कभी भी जान लेवा हो सकती है। कई लाख खर्च के बाद तमाशा नही देख पा रहे है। ग्रामीण ने जिलाधिकारी राकेश कुमार मिश्र,मुख्य बिकास अधिकारी सान्या छाबडा से मांग किया कि दो विद्युत पोल लगवा कर सप्लाई बहाल करवायी जाय। केबिल उजाड रहे लोगो के खिलाफ विद्युत बिभाग और पुलिस बिभाग से ग्रामीण की मांग है कि संज्ञेय अपराध दर्ज कर जेल भेजा जाए। ग्रामीण की मांग पूरी ना हुई तो सड़क पर उतरने कर अपने अधिकार की मांग करने के लिए मजबूर होगे।