*अमेठी में लोकसभा चुनाव को लेकर एक्टिव हुआ प्रशासन:डीएम ने राजनैतिक दलों के नेताओं के साथ की बैठक*
अमेठी। जिले में आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर प्रशासन एक मोड में आ चुका है। डीएम राजेश कुमार मिश्र ने कलेक्ट्रेट कार्यालय में जिले के अलग-अलग राजनैतिक दलों के पदाधिकारियों के साथ मतदेय स्थलों के सम्भाजन को लेकर बैठक की।
बैठक में जिले के अमेठी, गौरीगंज के एसडीएम, एडीएम और अतिरिक्त मजिस्ट्रेट मौजूद रहे। बैठक में डीएम ने बताया कि आगामी लोकसभा निर्वाचन को लेकर जिले में कुल 1554 मतदेय स्थल और 896 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। जिसमें 178-तिलोई विधानसभा में 387 मतदेय स्थल और 214 मतदान केंद्र है। 184-जगदीशपुर (अजा) सुरक्षित विधानसभा में 400 मतदेय स्थल और 212 मतदान केंद्र है। 185-गौरीगंज विधानसभा में 389 मतदेय स्थल और 245 मतदान केंद्र है। 186-अमेठी विधानसभा में 378 मतदेय स्थल और 225 मतदान केंद्र बनाए गए हैं।
एक सप्ताह के भीतर सुझाव उपलब्ध कराने के निर्देश
बैठक में मौजूद राजनैतिक दलों के पदाधिकारियों से डीएम ने कहा कि विधानसभा वार बनाए गए मतदान केंद्रों का निरीक्षण कर लें। अगर किसी मतदान केंद्र पर कोई समस्या है। किसी राजनैतिक दल के पदाधिकारी का कोई सुझाव है, तो वह एक सप्ताह के अंदर लिखित रुप से अवगत करते हुए कार्यालय में उपलब्ध कराएं।
बैठक में ये रहे मौजूद
बैठक के दौरान उप जिला निर्वाचन अधिकारी/अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व अर्पित गुप्ता, उप जिलाधिकारी गौरीगंज अभिनव कनौजिया, अमेठी एसडीएम प्रीति तिवारी, अतिरिक्त मजिस्ट्रेट अंजलि सिंह समेत विभिन्न राजनैतिक दलों के पदाधिकारी मौजूद रहे।
Aug 02 2023, 18:50