*विश्व स्तनपान सप्ताह का जिलाधिकारी ने किया शुभारंभ*
नितेश श्रीवास्तव
भदोही। विश्व स्तनपान सप्ताह का शुभारंभ जिलाधिकारी गौरांग राठी द्वारा महाराजा चेतसिंह जिला चिकित्सालय ज्ञानपुर में किया गया ।विश्व स्तनपान सप्ताह का शुभारंभ करने के दौरान जिलाधिकारी ने कहा कि नवजात के लिए मां का दूध किसी वरदान से कम नहीं है। विश्वभर में स्तनपान को लेकर सभी माताएं जागरुक हो रही है। एक से सात अगस्त तक गर्भवती महिलाओं व माताओं को जागरूकता अभियान के तहत जागरुक किया जाएगा।स्तनपान कराने से मां व बच्चे के बीच भावनात्मक रिश्ता मजबूत होता है।
मां के दूध का सेवन ना करने से बच्चों में कई पोषक तत्वों की कमी हो जाती है।मां के दूध में रोग प्रतिरोधक क्षमता होती है जो बच्चों को रोगों से लड़ने में मदद करती है।मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ.संतोष कुमार चक्र ने कहा कि मां का दूध बच्चों को पिलाने से बहुत सी बीमारियों से बचाया जा सकता है। स्तनपान के बहुत से हैं लाभ है।स्तनपान से बच्चों को डायरिया जैसी बीमारियां होने का खतरा कम हो जाता है।उन्होंने कहा कि अधिकतर महिलाएं डिलीवरी के बाद कुछ दिनों तक बच्चों को अपना दूध पिलाती है ।
लेकिन इसके बाद वह बच्चों को गाय का दूध, भैंस का दूध या फिर डिब्बे वाला दूध पिलाती है। उनका कहना है कि इस दूध से बच्चों को बहुत से पोषक तत्व नहीं मिल पाते हैं। उन्होंने कहा कि छह माह तक के बच्चों के लिए मां का दूध बेहद महत्वपूर्ण है। उन्होंने कहा कि मां का दूध पीने से बच्चों का तेजी से विकास होता है। कई स्टडीज में यह बात सामने आई है कि जिन बच्चों ने सिर्फ मां के दूध का छह माह तक सेवन किया है वह बड़े होने पर कई बीमारियों से आसानी से लड़ा जा सकता है ।
Aug 02 2023, 12:53