मणिपुर हिंसा को लेकर इंडिया घटक दल एकजुट होकर कोल्हान क्षेत्र के मुख्यालय के पास केंद्र सरकार के खिलाफ आक्रोश प्रदर्शन किया

जमशेदपुर : मणिपुर हिंसा को लेकर देशभर में इंडिया घटक दल एकजुट होकर केंद्र सरकार के खिलाफ आक्रोश प्रदर्शन कर रहे हैं. मंगलवार को प्रस्तावित जिला मुख्यालयों पर धरना- प्रदर्शन के तहत इंडिया घटक दलों ने जिला मुख्यालय पर धरना- प्रदर्शन के माध्यम से केंद्र सरकार की नाकामियों को उजागर किया. 

इधर पूर्वी सिंहभूम जिला मुख्यालय पर भी एनडीए घटक दलों ने धरना- प्रदर्शन के माध्यम से केंद्र सरकार और प्रधानमंत्री पर निशाना साधा. घटक दल में शामिल झामुमो के प्रदेश प्रवक्ता मोहन कर्मकार ने मणिपुर हिंसा को लेकर प्रधानमंत्री की चुप्पी को गैर जिम्मेदाराना बताते हुए लोगों से आगामी लोकसभा चुनाव में इसका बदला लेने की अपील की.

 उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मन की बात के माध्यम से देश की जनता को गुमराह कर रहे हैं. मणिपुर पिछले 3 महीने से जातीय हिंसा की आग में जल रहा है. सैकड़ों लोगों की हत्या हो चुकी है. 

आदिवासी महिलाओं को निर्वस्त्र कर जुलूस की शक्ल में घुमाया गया और प्रधानमंत्री पूरे मामले पर चुप्पी साधे बैठे हैं इसे पूरा देश देख रहा है. भारतीय जनता पार्टी राज्यों में डबल इंजन की सरकार बनाने की बात करती है. इसका नमूना मणिपुर में साफ नजर आ रहा है, कि किस तरह डबल इंजन की सरकार काम कर रही है. वही इंडिया घटक दल में शामिल कांग्रेस के जमशेदपुर के जिला अध्यक्ष आनंद बिहारी दुबे ने कहा कि मणिपुर की घटना ने पूरे देश को शर्मसार कर दिया है.

 जिन महिलाओं को मणिपुर की सड़कों में निर्वस्त्र कर घुमाया गया उनमें एक कारगिल युद्ध के सूबेदार रैंक के अधिकारी की पत्नी है. इससे साफ जाहिर होता है कि केंद्र सरकार भारतीय फौज के परिवार के आबरु के लिए कितनी संवेदनशील है. उन्होंने राष्ट्रपति से अविलंब मणिपुर सरकार को बर्खास्त करने की मांग की. साथ ही प्रधानमंत्री के इस्तीफे की उन्होंने मांग की है.

 

राष्ट्रपति से मिले पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास, कहा झारखंड में बढ़े आदिवासियों पर अत्याचार


केंद्रीय मंत्रियों से मिलकर रेल, हवाई सेवा के विस्तार और साहेबगंज मल्टीमॉडल हब पर की चर्चा

जमशेदपुर: झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री एवं भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री रघुवर दास में आज नई दिल्ली में माननीय राष्ट्रपति महादेया श्रीमती द्रौपदी मुर्मू जी से मुलाकात की। इस अवसर पर उन्होंने झारखंड में बढ़ते भ्रष्टाचार और बिगड़ती कानून व्यवस्था की स्थिति से अवगत कराया। उन्होंने बताया कि राज्य में महिलाओं और आदिवासियों का अत्याचार बढ़ गए हैं। कानून व्यवस्था की स्थिति दिन पर दिन चौपट होती जा रही है। राज्य में बेटियां खुद को असुरक्षित महसूस कर रही हैं। हर तरफ अराजकता की स्थिति बन गई है।

इसके बाद नई दिल्ली में श्री दास ने केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री श्री ज्योतिरादित्य सिंधिया से मुलाकात की। इसमें उन्होंने बताया कि धालभूमगढ़ में बनने वाले एयरपोर्ट के लिए वन विभाग की आपत्तियों और अड़चनों को दूर कर लिया गया है। कुछ कानूनी अड़चनें हैं, उन्हें दूर कर जल्द से जल्द एयरपोर्ट निर्माण का कार्य शुरू करने का आग्रह किया। 

इस एयरपोर्ट के निर्माण के लिए पहले ही बने प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी की सरकार द्वारा 100 करोड़ रुपए की राशि भेजी जा चुकी है। इसपर श्री सिंधिया ने सकारात्मक कार्रवाई का भरोसा दिया। इसके साथ ही उड़ान योजना के तहत तैयार दुमका, पलामू के चियांकी और बोकारो एयरपोर्ट से भी जल्द उड़ान शुरू करने का आग्रह किया। इस पर केंद्रीय मंत्री ने शीघ्र विमान सेवा शुरू करने के लिए आश्वस्त किया।

इसके बाद केंद्रीय रेल मंत्री श्री अश्वनी वैष्णव से मुलाकात के दौरान उन्होंने टाटा-दानापुर एक्सप्रेस को बक्सर तक बढ़ाने का आग्रह किया। इस पर रेल मंत्री ने अधिकारियों को जल्द कार्रवाई का निर्देश दिया। साथ ही रांची-जमशेदपुर भाया कांड्रा होकर नई रेल लाइन के निर्माण के लिए डीपीआर बनाने का निर्देश भी अधिकारियों को दिया। इनके साथ ही पूर्वा एक्सप्रेस को रामपुरहाट-दुमका-जसीडीह मार्ग से चलने, दुमका से नई दिल्ली के लिए नई ट्रेन, गोड्डा-नई दिल्ली हमसफर एक्सप्रेस का दुमका तक विस्तार, विक्रमशिला एक्सप्रेस को दुमका से खोलने तथा दुमका-जामताड़ा नई रेल लाइन की मंजूरी का आग्रह किया। 

रेल मंत्री जी ने जल्द निर्णय का भरोसा दिलाया।केंद्रीय बंदरगाह, नौवहन और जलमार्ग राज्य मंत्री श्री शांतनु ठाकुर से मुलाकात कर साहिबगंज में तैयार मल्टीमॉडल हब के दूसरे चरण का कार्य शीघ्रता से शुरू करने का आग्रह किया। इस पर केंद्रीय राज्य मंत्री ने यथाशीघ्र कार्रवाई करने का आश्वासन दिया। श्री दास ने कहा कि इन कार्यों से संथाल समेत पूरे राज्य में विकास के द्वार खुलेंगे। राज्य का आर्थिक विकास तेज होगा और बड़ी संख्या में लोगों को रोजगार प्राप्त होगा। मंत्रियों से मुलाकातों के दौरान दुमका के सांसद श्री सुनील सोरेन भी उनके साथ उपस्थित थे।

जमशेदपुर: मानगो के अमरनाथ सिंह हत्याकांड में शामिल दो अपराधी को पुलिस ने लाया मीडिया के सामने


 जमशेदपुर के अपराधी अमरनाथ सिंह की हत्या में शामिल दीपक चौधरी उर्फ टेका चौधरी और अभिषेक सिंह उर्फ बिट्टू सिंह की गिरफ्तारी को जमशेदपुर पुलिस ने साफ कर दिया है। इन दोनों की गिरफ्तारी हुई है। इनके पास से छह जिंदा कारतूस और एक देसी पिस्तौल बरामद किया गया है।

 दीपक कुमार चौधरी ओलिडीह आस्था स्पेस टाउन का रहने वाला है, जबकि अभिषेक सिंह बागबेड़ा का रहने वाला है। दीपक चौधरी उर्फ टेका चौधरी के खिलाफ पहले भी हत्या का प्रयास और लूटपाट के अलावा आर्म्स एक्ट का मुकदमा दायर है।

सिटी एसपी के. विजय शंकर ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि 2 अपराधी हथियार और गोली के साथ जमशेदपुर से कोलकाता जा रहे हैं। एमजीएम थाना प्रभारी राजू द्वारा एक छापामारी दल के साथ कोलकाता जाने वाली साईं नामक यात्री बस को रोककर जांच पड़ताल की। इस में पाया गया कि बस में दो यात्री पुलिस बल को देखकर संदिग्ध अवस्था में हलचल करने लगे। 

इसके बाद दोनों का नाम और तलाशी ली गई। जिसके बाद टेका चौधरी के पास से एक पिस्तौल और तीन गोली, जबकि अभिषेक के पास से तीन गोली बरामद किया गया। पकड़ाये व्यक्तियों ने बासुकीनाथ धाम दुमका में अमरनाथ सिंह की हत्या करने की बात स्वीकार की।

 इसके बाद अमरनाथ सिंह हत्याकांड का वांछित अभियुक्त होने और अवैध हथियार रखने के मामले में पुलिस ने उन दोनों को जेल भेज दिया है।

जमशेदपुर : पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास,लक्ष्मीकांत बाजपेयी एवं आशा लकड़ा को राष्ट्रीय पदाधिकारी बनाये जाने पर भांपाइयों ने दिया बधाई

 जमशेदपुर भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने शनिवार को पार्टी के केंद्रीय पदाधिकारियों की सूची जारी कर दी। राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा द्वारा अपनी टीम में पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास को पुनः राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मनोनीत किये जाने पर एक ओर जहां झारखंड सहित पूरे जमशेदपुर के कार्यकर्ताओं में हर्ष व्याप्त है। तो वहीं, भाजपा जमशेदपुर महानगर ने भी पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास को पुनः राष्ट्रीय उपाध्यक्ष का दायित्व दिए जाने पर बधाई देते हुए हर्ष व्यक्त किया है। 

भाजपा जमशेदपुर महानगर ने झारखंड प्रदेश प्रभारी सह सांसद लक्ष्मीकांत बाजपेयी को राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं रांची मेयर आशा लकड़ा को राष्ट्रीय सचिव बनाये जाने पर उन्हें बधाई दी है। 

शनिवार को भाजपा जमशेदपुर महानगर अध्यक्ष गुंजन यादव ने राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा जी के नेतृत्व वाली राष्ट्रीय पदाधिकारियों की टीम को अनुभवी एवं संतुलित बताते हुए झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास, झारखंड के प्रदेश प्रभारी सह सांसद लक्ष्मीकांत बाजपेयी एवं मेयर आशा लकड़ा को दायित्व दिए जाने पर हर्ष जताया। 

उन्होंने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास को राष्ट्रीय पदाधिकारी की सूची में फिरसे शामिल किया जाना जमशेदपुर सहित पूरे झारखंड के कार्यकर्ताओं के लिए गौरव की बात है। उन्होंने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने अपने लंबे राजनीतिक जीवन में संगठन में बूथ अध्यक्ष, मंडल अध्यक्ष से लेकर सरकार में महत्वपूर्ण दायित्वों का सफलतापूर्वक निर्वाह कर लाखों कार्यकर्ताओं को गौरवान्वित एवं प्रेरित किया है। ऐसे जमीन से जुड़े नेता को राष्ट्रीय स्तर पर पुनः राष्ट्रीय उपाध्यक्ष की जिम्मेदारी मिलने से कार्यकर्ता हर्षित एवं गौरवान्वित हैं। जिलाध्यक्ष गुंजन यादव ने पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास, प्रदेश प्रभारी लक्ष्मीकांत बाजपेयी, आशा लकड़ा को बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आगामी लोकसभा में इन सभी नेताओं के अनुभव एवं सांगठनिक क्षमता का लाभ पार्टी को मिलेगा। 

इसके साथ ही, झारखंड के कार्यकर्ताओं का मान बढ़ाने के लिए उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के प्रति आभार जताया।

वहीं, भाजपा जमशेदपुर महानगर के जिला प्रवक्ता प्रेम झा ने भी पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास को पुनः भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मनोनीत किए जाने पर उन्हें बधाई एवं शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव में पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास के लंबे राजनीतिक अनुभव एवं सांगठनिक कौशल का लाभ पार्टी को मिलेगा और झारखंड सहित पूरे देश में पार्टी बड़ी विजयश्री प्राप्त करेगी।

जमशेदपुर ग्लोबल इंडिया, मिडिया मार्ट एवं काईजन एसोसिएट द्वारा बिष्टुपुर में 15 सितम्बर से कंज्युमर एक्सपो का आयोजन


जमशेदपुर ग्लोबल इंडिया, मिडिया मार्ट एवं काईजन एसोसिएट द्वारा संयुक्त रूप से आगामी 15 सितम्बर से कंज्युमर एक्सपो का आयोजन गोपाल मैदान, बिष्टुपुर, जमशेदपुर में आयोजित की जा रही है। 

बिष्टुपुर स्थित तुलसी भवन के प्रेक्षा गृह में आयोजित एक संवाददाता सम्मेलन बहरागोड़ा के पूर्व विधायक कुणाल सारंगी, उद्योगपति एवं समाजसेवी श्री नीरज सिंह, एवं समाजसेवी बी.बी. सिंह, भाजपा नेता आसिफ रिज़वान खान एवं श्रीमती एकता जायसवाल के कर कमलों द्वारा संयुक्त रूप से मेले का विवरणिका लाँच किया गया।

 

आयोजक भागीरथ छाबड़ा, आमोद कुमार एवं सुमित खुराना ने संयुक्त रूप से कहा कि कंज्युमर एक्सपो में अंतराष्ट्रीय एवं राष्ट्रीय के करीब 250 से अधिक स्टॉल लगेंगे, जिनमें ऑटोमोबाइल, फर्नीचर्स, होम एप्लायंसेज, होम डेकॉर, बैंकिंग एंड फाइनेंस, इंटीरियर्स, बिल्डर्स एंड डेवलपर्स, हेंडीक्राफ्ट एंड हैंडलूम, एजुकेशन कंसल्टेंसी, इंडस्ट्रीज, आईटी एंड इलेक्ट्रॉनिक्स, ब्यूटी एंड फैशन प्रोडक्ट्स, सैलून एंड स्पा, हेल्थ एंड फिटनेस, टूरिज्म, टेक्सटाइल्स, फुटवियर, कंस्यूमर ड्यूरेबल्स, मोबाइल फोन्स, कम्प्यूटर्स, एफएमसीजी इत्यादि के स्टॉल लगेंगे और साथ ही इसमें अफगानिस्तान, थाईलैंड, बंग्लादेश, नेपाल के भी स्टॉल शामिल होने की संभावना है। 

ट्रेड फेयर का मुख्य उद्देश्य जनता को घरेलू उपयोगी उत्पाद व देश के ख्याति प्राप्त उत्पाद एक ही परिसर में उचित मूल्य में उपलब्ध करवाना है। ट्रेड फेयर में आमजन के लिए फेस्टिव सीजन को ध्यान में रखते हुए आधुनिक उत्पाद व स्कीम लाँच किए जायेंगे। साथ ही फेयर में आमजन को फर्नीचर की विशाल श्रृंखला उपलब्ध, घर की साज सज्जा के लिए कई ऑप्शन मिलेंगे। ग्लोबल इंडिया का कार्य केवल व्यापार को प्रोत्साहन करना नहीं बै बल्कि ग्राहकों व कारोबारी विजिटर्स को पर्याप्त सुविधा देने का भी काम करेगी। ट्रेड फेयर के दौरान लोग उत्पाद का अवलोकन व खरीदारी के अलावा लोक संगीत कार्यक्रमों का आनंद भी ले सकेंगे। मौसम को देखते हुए ट्रेड फेयर में इस बार वाटर प्रुफ एवं वातानुकुलित टेंट लगाया जा रहा है।  

इस ट्रेड फेयर में स्थानिये लोगों को ध्यान में रखते हुए विभिन्न राज्यों के फूड स्टॉल लगेंगे, साथ ही बच्चों के लिए विभिन्न प्रकार के झूले लगेंगे, ट्रेड फेयर में प्रतिदिन मनोरंजन के लिए विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम रखा जायेगा, ट्रेड फेयर में ग्लोबल इंडिया द्वारा गेम शो, फैशन शो, पेंटिंग कॉम्पटीशन, डांस और सिंगिंग कॉम्पटीशन रखा जायेगा, रोजाना लकी ड्रॉ के माध्यम से अनेक इनाम दिए जायेंगे। इस मौके पर मुख्य रूप से अतिथियों के अलावा विशिष्ट लोगों में ऋषी छाबड़ा, संतोष कुमार, कुश अरोड़ा, राहुल सिंह, नरेश राव, सुभाष कुमार, बृज मोहन सहित इत्यादि आदि लोग उपस्थित थे।

लोयोला स्कूल, टेल्को के परिसर में ज्योति क्लब ने समाचार पत्र अभियान का किया आयोजन


जमशेदपुर: लोयोला स्कूल, टेल्को के ज्योति क्लब ने स्कूल परिसर के भीतर एक समाचार पत्र अभियान का आयोजन किया। 6 जुलाई से 26 जुलाई के बीच चलाए गए इस अभियान का उद्देश्य जरूरतमंद लोगों की मदद करना था। 

ज्योति क्लब के सदस्यों ने उन्हें पुराने समाचार पत्रों को सक्रिय रूप से योगदान देने के लिए प्रोत्साहित किया।

छात्रों की उत्साही भागीदारी के कारण 250 किलोग्राम से अधिक पुराने समाचार पत्रों का उल्लेखनीय संग्रह हुआ।

इस पुराने अखबार अभियान की शुरुआत और नेतृत्व कक्षा 8 की छात्रा हर्षिता और कक्षा 8 के छात्र संदीप गोराई ने किया। उनके प्रयासों को प्रिंसिपल श्रीमती चरणजीत ओहसन, प्रशासक और कोषाध्यक्ष फादर जेरी ने अपना भरपूर सहयोग, प्रोत्साहन और समर्थन दिया। इस अभियान ने छात्रों को दूसरों के प्रति और ज़रूरतमंदों के प्रति ज़िम्मेदार और समाज के प्रति करुणा के महत्व को सकारात्मक रूप से प्रभाव डालने में उनकी भूमिका के बारे में बच्चों को जागरूक किया ।

फादर जेरी डिसूजा, समन्वयक जीनत मारिया सुंडी, प्री प्राइमरी सेक्शन समन्वयक कोलीन जेवियर और श्वेता शर्मा ने बच्चों के इस समाज के प्रति सोच और प्रयास को सराहा और बधाइयाँ दीं।

आज जेआरडी टाटा की जयंती पर बिष्टुपुर में किया जा रहा है एयरो मॉडलिंग शो व वाक-ए-थॉन


जमशेदपुर : भारत रत्न जेआरडी टाटा की जयंती पर शनिवार को बिष्टुपुर गोपाल मैदान में एयरो मॉडलिंग शो का आयोजन किया जा रहा है.

सुबह 9 बजे से 10:30 बजे के बीच इस कार्यक्रम का आयोजन होगा, जिसमें आम लोग शामिल हो सकेंगे. इस शो में प्लेन नाइट्रो इंजन, टरबाइन इंजन से लेकर इलेक्ट्रिक इंजन तक विभिन्न आकार के लगभग 12 मॉडल विमानों का प्रदर्शन किया जायेगा.

 कुछ मॉडलों को प्रदर्शित करने और उड़ाने के लिए जमशेदपुर और कोलकाता की टीम एक साथ सहयोग करेगी. इसमें विमानों और अन्य मॉडलों का स्टैटिक डिस्प्ले भी होगा. शो के दौरान फन क्यूब, स्लो स्टिक और ट्विन इलेक्ट्रिक जैसे विमान उड़ाये जायेंगे. शनिवार को ही जेआरडी टाटा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स और अन्य स्थानों पर विभिन्न खेलकूद के कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे.

 सुबह जेआरडी टाटा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में एक वॉकथॉन का भी आयोजन किया जायेगा.

गिरिडीह:भूमि विवाद में हुए खूनी संघर्ष में 8 लोग हुए घायल,घर में आगलगी

गिरिडीह:नए पुलिस कप्तान के पदभार ग्रहण करने के साथ ही जिले में गैरमजुरुआ भूमि पर दखलंदाजी को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट व घर में आगजनी की घटना सामने आई है।

गिरिडीह जिले में डुमरी थाना क्षेत्र के भरखर पंचायत अंतर्गत भरखर मुस्लिम टोला में शुक्रवार को दो पक्षों के बीच गैरमजुरुआ भूमि पर विवाद को लेकर हुए खूनी संघर्ष में दोनों पक्षों के आठ लोग घायल हो गए।

बताया जाता है दोनो पक्षों द्वारा एक दूसरे पर लाठी डंडा से प्रहार किया गया। जिससे दोनों पक्षों के कम से कम 8 लोग घायल हो गए। ग्रामीणों द्वारा घटना की सूचना डुमरी पुलिस को दी गई।जिसके बाद सूचना मिलने पर पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंच कर जायजा लिया।साथ ही सभी घायलों को डुमरी रेफरल अस्पताल पहुंचाया। जहां इलाज के बाद 2 लोगों को धनबाद रेफर कर दिया गया।वहीं स्थिति की गम्भीरता को देखते हुए घायल जमीरउद्दीन अंसारी एवं बिशन मियां को बेहतर इलाज हेतु धनबाद रेफर कर दिया गया।

घटना के संबंध में बताया जाता है कि भरखर गांव स्थित एक गैरमजरूआ भूमि पर दोनों पक्ष अपना-अपना दावा करते हैं।उक्त जमीन में एक पक्ष द्वारा जोत कर मकई लगाया गया था। जिसे देखकर दूसरा पक्ष मना करने पहुंचा और इसी बीच दोनों पक्षों में झगड़ा शुरु हुआ जो देखते ही देखते खूनी संघर्ष का रूप ले लिया।फिलहाल पुलिस घटना की जांच में जुट गई है।

घायलों मे कोल्हा अंसारी पुत्र जमीरउद्दीन अंसारी,मोइन अंसारी की पत्नी अफ़साना खातून,बिशन मिया पुत्र सलीम अंसारी,जमीरउद्दीन अंसारी की पत्नी रेहाना खातून, बिशन मियां पुत्र मोइन अंसारी, जहुरू मिया बिशन मियां आदि घायल हो गये। वहीं दूसरे पक्ष के सरजू सिंह का पुत्र बीरेंद्र सिंह और महेश सिंह,रामबोलो सिंह पुत्र सुनील सिंह सभी भरखर गाँव के निवासी घायल बताए जा रहे हैं। 

घटना के क्रम में घर में आगलगी की घटना हुई जिसमें घर में आग लगी और घर में रखे सामान जल कर राख हो गए।

एसडीपीओ मनोज कुमार ने कहा कि जमीन विवाद में दोनों पक्षों में मारपीट की घटना हुई है।सभी घायलों को इलाज के लिए रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया गया है।जबकि पुलिस पूरी तरह से मुस्तैद है,स्थिति सामान्य हो गई है।

साथ ही उन्होंने बताया कि घर में चूल्हा जल रहा था।इसी क्रम में मारपीट हेतु लाठी खींचने के क्रम में आग का छींटा घर में रखे पुआल में पड़ गया था।

जमशेदपुर के घाटशिला थाना क्षेत्र में पुलिस और अपराधी के बीच मुठभेड़,कुछ अपराधी भागने में रहे सफल,सात गिरफ्तार


जमशेदपुर के घाटशिला थाना क्षेत्र के कापागोड़ा स्थित भोलेनाथ ढाबा के पीछे गुरुवार की रात अपराधी और पुलिस के बीच मुठभेड़ हुई जिसमें कुछ अपराध कर्मी अँधेरे का फायदा उठा कर भागने में सफल रहे जबकि 7 अपराधी पकड़े गए.

पुलिसिया मुठभेड़ के संबंध में जानकारी देते हुए एसएसपी प्रभात कुमार ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि कुख्यात अपराध कर्मी साजन मिश्रा और नीरज सिंह उर्फ भागना अपने 8.से10 साथियों के साथ भोलेनाथ ढाबा के पीछे एक साथ जमे हुए है। 

इस पर संज्ञान लेते हुए मानगो, उलीडीह एमजीएम एवं घाटशिला थाना प्रभारियों का एक टीम गठित कर कार्रवाई का निर्देश दिया गया । टीम ने सशस्त्र बल के साथ एक साथ छापेमारी की छापेमारी के क्रम में पुलिस बल को देखते ही अपराधियों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी ।

जवाबी हमले में साजन मिश्रा को पैर में गोली लगी पुलिस को मजबूत होता देख कुछ अपराध कर्मी अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में सफल रहे। 

जबकि 7 अपराध कर्मी हथियार सहित गिरफ्तार कर लिए गए. गिरफ्त में आए अपराध कर्मियों का नाम साजन मिश्रा शाहिद खान उर्फ शहजादा रोहित कुमार गुप्ता शिव रंजन यादव उर्फ शिवपूजन तापस दास गौरंगो पुष्टि एवं दिव्यांशु ओझा बताया इनमें से साजन मिश्रा एवं रोहित का अपराधिक इतिहास रहा है पुलिस ने इनके पास से 4 हथियार और कारतूस के साथ कार भी बरामद किए हैं। 

वहीं एसएससी में कहा मानगो का अमरनाथ सिंह की बासुकीनाथ में गोली मारकर हत्या कर दी गई है उस संबंध में दुमका पुलिस के द्वारा कुछ फीडबैक दिए गए हैं और कहा गया है।

 मरने वाला अपराधी भी जमशेदपुर का और मारने वाला अपराधी भी जमशेदपुर का है हम लोग उस पर काम कर रहे हैं और जरूरत पड़ी तो तुम का पुलिस की जो मदद होगी हम लोग करेंगे।

लोयोला के संत इग्नेशियस का पर्व दिवस समारोह के अवसर पर लोयोला स्कूल में लोयोला डे मनाया गया



लोयोला स्कूल का नाम लोयोला के सेंट इग्नेशियस के नाम पर रखा गया है। ३१ जुलाई इस महान संत के पर्व दिवस के रूप में मनाया जाता है ,जो सोसायटी ऑफ जीसस के संस्थापक भी हैं । इस वर्ष 28 जुलाई 2023 को लोयोला दिवस हर्षोल्लास के साथ फेजी सभागार में मनाया गया ।

कार्यक्रम की शुरुआत जमशेदपुर जेसुइट्स के प्रांतीय श्रद्धेय फादर जेरी कुटिना के नेतृत्व में जुलूस से हुई। इसके बाद दीप प्रज्वलित किया गया और लोयोला , बिष्टुपुर में रहने वाले सभी जेसुइट्स पुरोहितों का अभिनंदन किया गया। 

लोयोला स्कूल के रेक्टर श्रद्धेय फादर के. एम .जोसेफ एस .जे .ने स्कूल का नेतृत्व किया , इस महत्वपूर्ण अवसर पर उन्होंने इग्नेशियन प्रार्थना की।

सेंट इग्नेशियस के जीवन को एक माइम के माध्यम से बच्चों के द्वारा सुंदर ढंग से प्रदर्शित किया गया ।

उत्सव के गीतों और नृत्यों ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया बच्चों ने जोश और उत्साह के साथ इग्नेशियन गान , नोबल नाइट्स गाया । अंत में 'लेट्स गेट आउट ' गाने पर पर बच्चों के द्वारा सामूहिक नृत्य प्रस्तुत किया गया ।

प्रांतीय श्रद्धेय फादर जेरी कुटिना ने विद्यार्थियों को अपने संदेश में उन दूरदर्शी लोगों और दिग्गजों को श्रद्धांजलि अर्पित की , जिन्होंने लोयोला स्कूल जैसे महान संस्थानों को पोषित और आकार दिया। इसके बाद लोयोला स्कूल के प्रधानाचार्य श्रद्धेय फादर विनोद फर्नांडिस एस .जे .ने धन्यवाद ज्ञापन दिया। लोयोला गान के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।

उपस्थित सभी लोग जमशेदपुर के जेसुइट्स के उपहार के लिए प्रेम पूर्वक प्रार्थना में एकजुट थे , जिन्होंने लोयोला स्कूल जमशेदपुर के लिए नि:स्वार्थ रूप से प्रतिबद्ध होकर सेवा को समर्पित किया है।

लोयोलियन ' इग्नेशियन ' मूल्यों को जीवन के एक तरीके के रूप में अपनाते हैं , जो न्याय , शांति और प्रेम के वैश्विक समुदाय के निर्माण में मदद करता है ।कृतज्ञता की गहरी भावना के साथ बच्चों ने पुरोहितों को श्रद्धांजलि अर्पित की , जिनके अंदर लोगों में जोश भरने का भाव है। यह वह लोग हैं जो ' सेंट इग्नेशियस ' की विरासत को आगे बढ़ाते हैं क्योंकि वह ईश्वर की महिमा के लिए  'एड मेजरेम देई ग्लोरियम' के लिए काम करते हैं।