*आजमगढ़ : स्थानांतरित शिक्षकों का बिदाई एवं नवागत शिक्षकों का हुआ स्वागत समारोह*
आजमगढ़ । फूलपुर तहसील के अम्बारी स्थित गया प्रसाद स्मारक राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय मे मंगलवार को स्थानांतरित शिक्षको का विदाई समारोह किया गया ,एवं नवागत शिक्षकों का स्वागत समारोह आयोजित हुआ । इस दौरान नवप्रवेशित छात्राओं के लिए अभिविन्यास कार्यक्रम का आयोजन किया गया ।
महाविद्यालय के प्राचार्य श्री यादवेंद्र कुमार आर्य ने मां सरस्वती के प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया । इस अवसर पर इतिहास विभाग के प्रवक्ता अशोक गुप्ता द्वारा नये प्राध्यापकों,अतिथियों तथा नवप्रवेशित छात्राओं का स्वागत करते हुए बताया कि कठिन मेहनत से ही लक्ष्य की प्राप्ति हो सकती है ।
अर्थशास्त्र के प्रवक्ता श्री सुशील त्रिपाठी ने छात्राओं को नई शिक्षा नीति 2020 की बहुआयामी संकल्पों तथा कंप्यूटर प्रयोगशाला के बारे में छात्राओं को जानकारी दी । डा उदयभान यादव और डॉ अनूप पाण्डेय की सेवाओं के समर्पण के बारे में बताया । समाजशास्त्र के प्रवक्ता अनिल कुमार सिंह यादव ने कॉलेज में संचालित विभिन्न पाठ्यक्रमों तथा राष्ट्रीय सेवा योजना के बारे में छात्राओं को जानकारी दिया । अरुण प्रताप यादव ने छात्रवृत्ति योजना,पुस्तकालय, समय सारणी आदि के बारे में अवगत कराया ।
संस्कृत के प्रवक्ता डॉ नंदलाल चौरसिया ने महाविद्यालय में खेल की उपलब्धता, परीक्षा प्रणाली, अनुशासन तथा ड्रेस के बारे में छात्राओं को जागरूक कियव । गृह विज्ञान की प्रवक्ता डॉ प्रतिभा ने छात्राओं को रेंजर के बारे में जानकारी दी । डॉ पूजा मौर्य ने सांस्कृतिक कार्यक्रम तथा वाचनालय के बारे में छात्राओं को जानकारी दी ।अरविंद कुमार ने छात्राओं को कार्यालय से संबंधित सामान्य जानकारी तथा क्रेडिट स्कोर के बारे में बताया ।
छात्रा कविता गौतम ने डा उदयभान यादव और डा अनूप पांडेय को अपने शब्दो के माध्यम से स्वागत किया।स्थानांतरित प्राध्यापक डॉ उदय भान यादव ने बच्चों के बीच अपने 18 वर्ष की सेवा केअनुभव साझा किए ।अंबेडकर नगर से आए इतिहास विभाग के पूर्व प्रभारी डॉ अनूप पांडेय ने बच्चों को इतिहास लेखन के बारे में बताया । रानी राय, प्रगति दुबे तथा प्रवीण कुमार ने छात्राओं का उत्साहवर्धन किया । इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य ने कालेज के विभिन्न आयामों प्रकाश डालते हुए बताया कि महाविद्यालय एक परिवार की तरह है। कार्यक्रम का संचालन समारोहक विजय कुमार शुक्ल द्वारा किया गया।
Aug 01 2023, 18:43