*शिक्षा चौपाल के माध्यम से योगी सरकार लगा रही अभिभावकों की क्लास*
भेटुआ अमेठीे। विभिन्न एजेंसियों के सर्वे के अनुसार प्रदेश के विभिन्न विद्यालयों से कक्षा 8 तक उत्तीर्ण बच्चे भाषा और गणित में काफी कमजोर हैं, वजह बताई गई कि सरकारी विद्यालयों में पढ़ने वाले बच्चों के माता पिता और अभिभावक अपने बच्चों की शिक्षा के प्रति सजग नही हैं, वह अपने बच्चों को सरकारी विद्यालयों में प्रवेश दिलाने के पश्चात अपनी जिम्मेदारी से इतिश्री कर लेते हैं जिससे बच्चे स्कूल से घर जाने के बाद पढ़ाई में रुचि नहीं रखते हैं।
इस समस्या के निवारण हेतु शासन ने शिक्षा चौपाल के माध्यम से बच्चों के अभिभावकों और संभ्रांत लोगों को शिक्षा के प्रति जागरूक करके जन जागरूकता आंदोलन में परिवर्तित करने का बीड़ा उठाया है। इसी क्रम में मंगलवार को अमेठी के भेटुआ विकास खंड अन्तर्गत संविलियन विद्यालय नौगिरवा में शिक्षा चौपाल का आयोजन संपन्न हुआ।
भेटुआ खण्ड शिक्षा अधिकारी डॉ0 संतोष कुमार यादव की अध्यक्षता में सैकड़ों की संख्या में उपस्थित अभिभावकों के बीच यह कार्यक्रम सार्थक सिद्ध होता नजर आया। चौपाल के दौरान बच्चों को स्कूल न भेजने वाले अभिभावकों से अपील करते हुए खण्ड शिक्षा अधिकारी ने कहा कि बच्चों को प्रतिदिन स्कूल भेजना, उन्हें रिश्तेदारी नातेदारी में कम घुमाना, घर पर पढाई की देखरेख करना उनकी गतिविधि और संस्कारों पर नजर रखना जरूरी है इसी से हम बच्चों के प्रति अपनी अपेक्षाओं की पूर्ति कर सकते हैं । इस अवसर पर एआरपी राजीव गुप्ता, संजय कुमार पाण्डेय, पवन कुमार उपाध्याय, श्रीमती अनामिका पाण्डेय, ग्राम प्रधान ईश्वर प्रसाद यादव सहित विद्यालय के समस्त शिक्षक शिक्षामित्र और अनुदेशक उपस्थित रहे।
Aug 01 2023, 18:35