*संदिग्ध परिस्थितियों में दिव्यांग किशोरी की हुई मौत,परिजनों ने जहरीले जंतु के काटने की जताई आशंका*
मिर्जापुर। हलिया थाना क्षेत्र के गडबडा राजा गांव में पाही के मकान पर अमरनाथ चौरसिया की 17 वर्षीया दिव्यांग पुत्री की संदिग्ध परिस्थितियों में रविवार की देर रात मौत हो गई। दिव्यांग किशोरी की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया। सूचना पर पहुंची हलिया पुलिस ने शव को पीएम के लिए भेज दिया।ड्रमंडगंज थाना क्षेत्र के पथरही बरेज गांव निवासी अमरनाथ चौरसिया खेती बाड़ी करने के लिए बगल के गांव गड़बड़ा राजा गांव में अपना दूसरा मकान बनाए हैं ।
रविवार की रात नौ बजे के करीब कच्चे मकान में स्थित रसोईघर में 17 वर्षीया दिव्यांग पुत्री वंदना चौरसिया खाना बना रही थी काफी देर तक बेटी के रसोई घर से नही लौटने पर मां ने जाकर देखा तो बेटी रसोई घर में गिरी पड़ी थी किशोरी की मां सुचिता देवी ने बेटी को रसोई घर में मृत देखकर चीख-पुकार करते हुए पति को आवाज लगाई मौके पर पहुंचे किशोरी के पिता ने बेटी को मृत अवस्था में देखकर दहाड़े मारकर रोने लगा। किशोरी के पिता ने घटना की सूचना ग्राम प्रधान शिव गोविंद चौरसिया को दी ग्राम प्रधान की सूचना पर सोमवार सुबह पहुंचे एस आई श्याम लाल ने घटना की जांच पड़ताल कर किशोरी के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कार्रवाई के लिए भेज दिया।मृत किशोरी का पिता खेती बाड़ी कर परिवार का जीविकोपार्जन करता है।
मृतिका दो भाइयों तथा दो बहनों में तीसरे नंबर पर थी। सूचना पर पहुंचे ग्राम प्रधान ने परिजनों को ढांढस बंधाते हुए शासन से हर संभव मदद दिलाने का आश्वासन दिया। उपनिरीक्षक श्याम लाल ने बताया कि सूचना पर मौके पर पहुंचकर घटना की जांच पड़ताल की गई है परिजनों की तहरीर पर विषैले जंतु के काटने की आशंका पर शव को पीएम के लिए भेज दिया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का पता चल सकेगा।
Aug 01 2023, 16:13