राज्य विधिक सेवा प्राधिकार के निर्देश पर महिलाओं के जागरूकता हेतु विधिक जागरूकता शिविर का किया गया आयोजन, दी गई कई जानकारी
किशनगंज : राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकार, नई दिल्ली एवं बिहार राज्य विधिक सेवा प्राधिकार, पटना के निर्देश के आलोक में जिला विधिक सेवा प्राधिकार, किशनगंज द्वारा रविवार को रचना भवन, किशनगंज में महिलाओं के जागरूकता हेतु विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया|
जागरूकता शिविर में रिसोर्स पर्सन फरजाना बेगम तथा रचना कुमारी के द्वारा शिविर में उपस्थित महिलाओं को महिला संबंधी कानून, महिला एवं संविधान, परिवार लॉ, दीवानी एवं फौजदारी लॉ, श्रम अधिनियम, पी०एन०डी०टी० अधिनियम आदि तथा जिला विधिक सेवा प्राधिकार द्वारा दीये जाने वाले मुफ्त विधिक सेवा के संबंध में बताया गया|
जागरूकता कार्यक्रम में जीविका दीदी, आँगनबाड़ी सेविका, आशा कार्यकर्ता तथा गृहणियों ने भाग लिया| जागरूकता शिविर में भाग लेने वाली महिलाओं ने अपने अपने क्षेत्र से संबंधित महिलाओं की विविध समस्याओं पर विधिक सलाह लियाl
इस शिविर का मुख्य उद्देश्य महिलाओं को विधिक रुप से शिक्षित किया जाना था जिसमें रिसोर्स पर्सन फरजाना बेगम, अधिवक्ता तथा रिसोर्स पर्सन रचना कुमारी, अधिवक्ता ने अहम भूमिका निभाई l
जागरूकता शिविर में सभी महिलाओं को महिला संबंधित कानूनों पर बुकलेट प्रदान किया गया। शिविर में मौजूद महिलाओं को नालसा एप के माध्यम से प्राप्त की जाने वाली विधिक सेवा के संबंध में भी बताया गया, उन्हें यह बताया गया कि नालसा ऐप में पंजीकरण करके भी मुफ्त विधिक सेवा प्राप्त किया जा सकता है जो प्ले स्टोर पर उपलब्ध है जिसको एंड्राइड फोन पर डाउनलोड किया जा सकता है l बिहार राज्य विधिक सेवा प्राधिकार, पटना द्वारा जारी टोल फ्री नंबर 15100 की भी सूचना दी गई l
कार्यक्रम का समापन धन्यवाद ज्ञापन के साथ संपन्न हुआ|
किशनगंज से शबनम खान
Jul 30 2023, 15:01