*दो साथियों के साथ सुखड़ा नहर में नहाने गए युवक की डूबने से हुई मौत*
मिर्जापुर। ड्रमंडगंज थाना क्षेत्र के सुखड़ा गांव स्थित सुखड़ा बांध से निकली सुखड़ा नहर में नहाने गए युवक की डूबने से मौत हो गई। युवक की मौत की खबर मिलते ही स्वजनों में कोहराम मच गया। क्षेत्र के हथेड़ा गांव निवासी रामलाल कोल का 18 वर्षीय पुत्र प्रमोद दिल्ली से कमाकर गुरुवार को अपने घर पहुंचा जहां दोपहर तीन बजे के बाद अपने चचेरे भाई संदेश व साथी उदय राज के साथ बाइक से पिकनिक मनाने के लिए सुखड़ा बांध पर गये थे।
जहां चार बजे के करीब तीनों साथी स्लूस गेट के पास सुखड़ा नहर में नहाने के लिए कूद पड़े नहाने के दौरान प्रमोद मेन गेट पानी के तेज बहाव के भंवर में फंसकर डूबने लगा युवक का चचेरा भाई व साथी बचाने के लिए आगे बढ़े लेकिन तबतक युवक पानी के तेज बहाव में डूब चुका था नहर से बाहर निकलकर दोनों साथियों ने युवक को बचाने के लिए चीख-पुकार करने लगे चीख पुकार सुनकर अगल बगल के लोग मौके पर पहुंचे लेकिन नहर में पानी का तेज बहाव होने के कारण नहर में कूदने की हिम्मत नहीं हुई।
आनन-फानन में सिंचाई कर्मी कमलेश तिवारी ने स्लूस गेट को बंद कराया तो ग्रामीण युवक को ढ़ूढने के लिए नहर में उतरे जहां मेनगेट से दो सौ मीटर आगे झाल नंबर दो पास युवक के शव को ढ़ूढ निकाला। युवक के डूबने की खबर पाकर स्वजन भी रोते बिलखते हुए सुखड़ा नहर पर पहुंच गए। सूचना पाकर मौके पर पहुंचे एस आई संजय कुमार राय ने घटना की जांच पड़ताल करते हुए शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।मृत युवक दिल्ली में रहकर किसी कंपनी में काम करता था गुरुवार सुबह ही दिल्ली से घर वापस लौटा था जहां साथियों के साथ नहर में नहाते समय डूब गया।
मृतक दो भाइयों तथा एक बहन में दूसरे नंबर पर था। पिता मेहनत मजदूरी कर परिवार का जीविकोपार्जन करता है। इस संबंध में थानाध्यक्ष विष्णु प्रभा सिंह ने बताया कि सुखड़ा नहर में डूबने से युवक की मौत हो गई है। मामले की जांच की जा रही है शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है।
Jul 29 2023, 16:50