*आजमगढ़ : फूलपुर अधिवक्ताओं का एसडीएम के खिलाफ विरोध प्रदर्शन जारी*
सिद्धेश्वर पाण्डेय
आजमगढ़ । उपजिलाधिकारी से नाराज़ अधिवक्ताओं द्वारा बृहस्पतिवार को तीसरे दिन भी प्रदर्शन जारी रहा । इस दौरान अधिवक्ता पूरे तहसील का भ्रमण कर नारे बाजी किया। तीन सूत्रीय मांगों का ज्ञापन एसडीएम न्यायिक संजय कुशवाहा को दिया। वही उपजिलाधिकारी श्याम प्रताप सिंह ने बार और बेंच के सामंजस्य के लिए अध्यक्ष और मंत्री को पत्र लिखा है ।
फूलपुर बार संघ द्वारा बैठक कर विरोध प्रदर्शन जारी रखने का निर्णय लिया गया। सभी न्यायालय का अनिश्चित काल के लिए बहिष्कार किए जाने से वादकारियो को काफी परेशानियो का सामना करना पड़ रहा है। उपाध्यक्ष श्रीनाथ सिंह ने कहा कि तीन सूत्रीय मांग पत्र राज्यपाल को सम्बोधित ज्ञापन उपजिलाधिकारी न्यायिक सजंय कुमार कुशवाहा को सौपा गया है ।
जिसमे उपजिलाधिकारी का स्थानांतरण , तहसील में कार्यरत प्राइवेट कर्मचारियों को हटाया जाय , यह दो प्रमुख मांगे हैं ।
उधर उपजिलाधिकारी श्याम प्रताप सिंह ने बार संघ के अध्यक्ष/मंत्री को नोटिस जारी कर उक्त प्रकरण पर वार्ता के लिए आमंत्रित किया है। जिससे की बार और बेंच में आपसी सामंजस बना रहे और न्यायिक प्रक्रिया सुचारू रूप से चल सके।
अध्यक्षता उपाध्यक्ष श्रीनाथ सिंह एवं फूलचंद यादव ने संचालन ने किया ।
अंगद यादव ,महेन्द्र यादव ,बिमलेश ,इन्द्रेश ,हृदय शंकर मिश्रा ,बिनोद कुमार ,प्रवीण कुमार ,देवी शरण पाण्डेय , घनश्याम तिवारी ,नितिन सिंह ,प्रदीप सिंह , राम नरायन यादव , बिजय सिंह , रमेश चंद शुक्ला, श्रीराम यादव, सैयेद शमीम काज़िम ,ओम प्रकाश, देशराज, अतुल राय, पीसी लाल, उपेन्द नारायण, कमलेश, भगवती प्रसाद, एलबी सिंह आदि रहे ।
Jul 29 2023, 15:02