*कृषि विज्ञान केंद्र कानपुर में हुआ प्रधान मंत्री द्वारा जारी किसान सम्मान निधि की 14 वी किस्त का सजीव प्रसारण*
कानपुर। सीकर राजस्थान से मा.प्रधान मंत्री नरेंद मोदी ने पी एम किसान समान निधि की 14वी किस्त जारी की, मा. कृषि मंत्री श्री नरेंद्र तोमर ने बताया की आज 8.5 करोड़ कृषकों के खातों में 17000 करोड़ पी एफ एम एस के माध्यम से सीधे खाते में जमा होंगे। उक्त कार्यक्रम में मा.प्रधान मंत्री ने 1 लाख पच्चीस हजार किसान समृद्धि केंद्र देश को समर्पित किये। इसी परिपेक्ष्य में कृषि विज्ञान केंद्र ने भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद के निर्देसानुसार एक कार्यक्रम का आयोजन कर कृषको को उक्त कार्यक्रम का सजीव प्रसारण दिखाया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि चौबेपुर के जिला पंचायत सदस्य गोपाल दीक्षित रहे । मुख्य अतिथि का स्वागत करते केंद्र के अध्यक्ष डॉ अजय कुमार सिंह ने बताया की किसान सम्मान निधि का समयोचित उपलब्धता कृषको को कृषि निवेश खरीदने में काफी राहत देता है।ऐसा कृषको का मत है, सभी कृषको ने ताली बजाकर इस बात का समर्थन किया। कृषकों को वैज्ञानिकों द्वारा दी तकनीकी सहायता से खेती करते हुए, पर्यावरण की रक्षा का भी ध्यान रखना चाहिए और रसायनों का न्यूनतम प्रयोग करना चाहिए ।
उक्त बातें मुख्य अतिथि गोपाल शुक्ला जी ने कृषको को संबोधित करते हुए कहा। कार्यक्रम में बगुलाही, सहतावन पुरवा, मझियार, पांडेनिवादा, ज्योंति समेत गावों के 100 से अधिक कृषकों व महिलाओं ने प्रतिभाग किया । कार्यक्रम में केंद्र डॉ खलील खान, डॉ राजेश राय, डॉ शशिकांत व डॉ निमिषा अवस्थी उपस्थित रहे ।
Jul 28 2023, 15:06