पुलिस फायरिंग मे मौत के शिकार हुए दोनो लोग के परिजन से मिले विधान पार्षद अशोक अग्रवाल, इंसाफ दिलाने का दिया भरोसा
कटिहार : जिले के बारसोई प्रखंड अंतर्गत बिजली कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन कर रहे हैं लोगों पर हुए फायरिंग में कल दो व्यक्ति की मौत हो गई थी
आज विधान पार्षद अशोक कुमार अग्रवाल द्वारा प्रदर्शनकारियों पर हुए फायरिंग में मृत्यु होने वाले सोनू साह एवं खुर्शीद आलम के आवास पर पहुंचकर पीड़ित परिवारों से मिले एवं पूरी घटना की जानकारी ली।
विधान पार्षद अशोक अग्रवाल द्वारा पीड़ित परिवारों को इंसाफ दिलाने को लेकर लगातार प्रयास किया जा रहा है। विधान पार्षद अशोक अग्रवाल ने इस घटना में लिप्त सभी पुलिसकर्मी पर उचित कार्रवाई और पीड़ित परिवार को मुआवजा एवं सरकारी नौकरी दिलाने का पीड़ित परिवारों को आश्वासन दिया है।
विधान पार्षद ने बताया कि इस मामले को सरकार से लेकर सदन तक उठाया जाएगा और पीड़ित परिवारों को इंसाफ दिलाया जाएगा। जिले में हो रहे अपराधिक मामलों और इस तरह के मामलों को लेकर पुलिस विफल रही है। जिस पर उचित कार्यवाही करने के लिए सरकार को लिखित मैं पहले भी आवेदन स्वरूप दिया गया है। पर अब तक सरकार द्वारा इस पर किसी प्रकार का संज्ञान नहीं लिया गया।
लगाता जिले में हो रहे इस तरह की घटनाओं से ग्रामीणों और लोगों में आक्रोश का माहौल है। आज शांतिपूर्ण तरीके से बिजली व्यवस्था को लेकर आंदोलन कर रहे लोगों पर जिस तरह से पुलिस वालों ने गोलियां चलाई जिससे 2 लोगों की मौत और काफी संख्या में लोगों के घायल होने की सूचना मिली है। सरकार तुरंत कार्यवाही करें। वरना भारतीय जनता पार्टी इसको लेकर सदन में सरकार के खिलाफ विरोध करेगी।
कटिहार से श्याम
Jul 28 2023, 11:41