*पूर्वांचल बेंच प्रेस चैंपियनशिप में मिर्जापुर की टीम ने जीते 10 स्वर्ण पदक*
मीरजापुर। पूर्वांचल बेंच प्रेस चैंपियनशिप सब जूनियर, जूनियर, सीनियर एवं मास्टर प्रतियोगिता का आयोजन फार्मूला फिटनेस वाराणसी में 23 जुलाई दिन रविवार को किया गया। जिसमें मिर्जापुर टीम ने सचिव कमलापति त्रिपाठी एवं प्रशिक्षक अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी निधि सिंह पटेल के नेतृत्व में शानदार प्रदर्शन करते हुए 10 स्वर्ण पदक एवं 4 सिल्वर, 4 ब्रोंज मेडल पर कब्जा जमाया।
महिला खिलाड़ियों ने महिला टीम चैंपियनशिप का खिताब भी मिर्जापुर के नाम किया। 43 केजी भार वर्ग में सुशीला ने गोल्ड, 47 केजी भार वर्ग में सलोनी ने गोल्ड, आकांक्षा ने सिल्वर। 52 केजी भार वर्ग में रेणुका गौतम ने स्वर्ण पदक स्वर्ण पदक पर कब्जा जमाया। वहीं 57 kg भार वर्ग रूबी सिंह ने भी गोल्ड मेडल अपने नाम किया।76 kg भार वर्ग में डिंपल सोनकर ने गोल्ड मेडल हासिल किया।
वहीं पुरुष वर्ग में 53 केजी भार वर्ग में सब जूनियर में प्रज्वल त्रिपाठी ने स्वर्ण पदक एवं विजय कुमार मौर्या ने ब्रोंज मेडल प्राप्त किया। 59 केजी भार वर्ग में विशाल सोनकर ने सिल्वर मेडल। 66 केजी भार वर्ग में आकाश विश्वकर्मा को ब्रोंज मेडल प्राप्त हुआ। 74 किलो भार वर्ग में अभय यादव को ब्रोंज मेडल एवं 83 केजी भार वर्ग में मुहाफिज आलम को भी सिल्वर मेडल। सीनियर में मुस्ताकिम अहमद को चौथा स्थान से संतोष करना पड़ा। वही मास्टर्स के खिलाड़ी अलग-अलग अपने भार वर्ग में अनिल कुमार गौड़ गोल्ड मेडल, नजीर अहमद गोल्ड मेडल एवं अनिल कुमार ने गोल्ड मेडल हासिल किया। टीम के खिलाड़ी किशन कनौजिया, मनोहर, नमन कुमार यादव कलीम ने अच्छा प्रदर्शन अच्छा प्रदर्शन किए।
टीम के शानदार प्रदर्शन पर पावर लिफ्टिंग संघ के अध्यक्ष डॉ प्रेम शंकर सिंह, संरक्षिका श्रीमती रत्नावली सिंह, उपाध्यक्ष ब्रह्मांड राज एवं क्षेत्रीय क्रीड़ा अधिकारी भानु प्रसाद, डॉ एच पी उप क्रीड़ा अधिकारी अमित सिंह, संजय सिंह, नितेश सिंह, विवेक कुमार, मनोज सेठ, राष्ट्रीय खिलाड़ी ज्योति सिंह, दीपक मालवीय, सीमा सिंह, साक्षी आदि लोगों ने खिलाड़ियों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए बधाई एवं शुभकामनाएं दी है।
Jul 28 2023, 09:25