*आजमगढ़ : अभी भी गला घोटू के टीका से वंचित पशु*
सुबास सिंह
पवई (आजमगढ़ ) ।पवई विकास खंड के अंतर्गत गला घोटूका टीका से पशु अभी भी वंचित है । जिले से भेजा गया गला घोटु के लिए टीका कम पड़ गया । यहाँ के पशुधन प्रसार अधिकारी पवई प्रशांत कुमार अधिकारी द्वारा बताया गया कि यहाँ का 45000 का टीका करण का लक्ष्य है ,और अभी तक 4300 डोज वैक्सीन आई है ,तो सभी गांवों में सभी पशुओ को लगना संभव नही है । जब वैक्सीन और आएगी तो और भी गांवों में लगेगी ।
वैक्सीन लगाने का शुल्क लेने की बात पूछने पर उनके द्वारा बताया गया कि वैक्सीन लगाने का कोई शुल्क नही है परंतु वैक्सीनेटर को विभाग से कोई मानदेय नही मिलता और न ही वह वैतनिक है इस लिए उसका खर्च कहाँ से निकलेगा ,वह माँगता नही लेकिन अगर कोई दे दिया तो वह इनकार तो नही करता है।वैक्सीनेटर द्वरा बताया गया कि हम लोग गांव गांव जाकर वैक्सीन लगाते है ,और विभाग से एक रुपया भी नही मिलता ।वही सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर जो लोग वैक्सीन लगाते हैं उनको मानदेय मिलता है ।हम लोग पशु का वैक्सीनेशन करते है , तो इसका मतलब यह नही की हम लोगो के बाल बच्चे नही है ।सरकार हम लोगो का भी ध्यान देना चाहिए ।
Jul 27 2023, 19:24