*तीन दिवसीय निशुल्क योग शिक्षण प्रशिक्षण का हुआ शुभारंभ*


मीरजापुर। पतंजलि युवा भारत व जिला योगासन खेल संघ की ओर से राजकीय औद्योगिक शिक्षण संस्थान गैपुरा छानबे में प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के अंतर्गत योग की ट्रेनिंग कर रहे जनपद के विभिन्न स्थानों से आए बालक एवं बालिकाओं को प्रदेश महामंत्री योग गुरु योगी ज्वाला सिंह ने प्रभु का पावन एवं प्रिय ओमकार मंत्रों के उच्चारण के साथ योग की शुरुआत कराते हुए कहां की योग मनुष्य को जीवन में अनुशासित रहना सिखाता है और नित प्रतिदिन योग का अभ्यास कर मनुष्य अपने जीवन में अनुशासित रहते हुए बड़े से बड़े लक्ष्यों की प्राप्ति कर सकता है।

इस अवसर पर योग गुरु योगी ज्वाला ने सभी विद्यार्थियों को महर्षि पतंजलि के द्वारा बताए गए अष्टांग योग के आठ अंग , यम नियम आसन प्राणायाम प्रत्याहार धारणा ध्यान समाधि के बारे में विस्तार पूर्वक वर्णन करते हुए कहा कि अगर मनुष्य आठ अंगों का पालन करते हुए उसे अपने जीवन शैली में शामिल कर ले , और इसे जीना प्रारंभ कर दें तो वह मनुष्य सदा पूर्ण रूप से स्वस्थ प्रसन्न व निरोग रहते हुए बड़े से बड़े रोगों से मुक्त रहते हुए व्याधिमुक्त व समाधियुक्त जीवन की संकल्पना को पूर्ण कर सकता है।

इस अवसर पर उन्होंने सभी विद्यार्थियों को खड़े होकर करने वाले आसनों में ताड़ासन तिर्यकताड़ासन कोणासन त्रिकोणासन वृक्षासन ध्रुवासन पादहस्तासन जैसे आदि आसनों का अभ्यास कराते हुए उनसे होने वाले लाभ के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी। इस अवसर पर सहयोगी योग शिक्षक अनिल मौर्य ने कहा कि आज इस दौड़ती भागती दुनिया में जीवन को स्वस्थ एवं सुंदर बनाने के लिए योग ही एकमात्र सहारा है दूसरा कोई साधन नहीं।

इसलिए हर व्यक्ति को अपने रोज के 24 घंटों में से केवल 1 घंटे अपने इसी शरीर के लिए निकालकर नियमित रूप से योग एवं प्राणायाम का अभ्यास अवश्य करना चाहिए।

इस अवसर पर सरिता सिंह सविता मौर्य आशीष कुमार मीना रॉय आदि शिक्षक शिक्षिकाओं के साथ-साथ विभिन्न स्थानों से आए योग के साधक व साधिकाएं उपस्थित रहे।

*मीरजापुर : दबंगो की पिटाई के बाद ठेला चालक की हालत बिगड़ी*

मीरजापुर। जिले के मड़िहान कोतवाली क्षेत्र के

देवरी पहाड़ी स्थित क्रेशर प्लांट से केबिल चोरी के आरोप में कर्मचारियों द्वारा ठेला चालक को बंधक बनाकर पीटने के बाद बृहस्पतिवार को हालत बिगड़ने लगी। गंभीर स्थिति देख परिजनों में कोहराम मच गया।

बताया जा रहा है कि प्राइवेट अस्पताल में इलाज के बाद स्थिति नाजुक बनी है। मारपीट के मामले में बुधवार को पीड़ित की तहरीर पर पुलिस चार अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया था। गिरफ्तारी के लिए बृहस्पतिवार को दबिस देने गयी पुलिस खाली हाथ लौट आयी।

सरकार अपराधियों पर लगाम लग रही है। दूसरी तरफ दबंग पुलिस को चुनौती दे रहे हैं।

चर्चा है कि एक रिटायर वर्दीधारी समेत चार लोगों को चिन्हित किया गया है। लेकिन क्रेशर प्लांट पर कोई मौजूद नही मिला।

जौनपुर के एक सफेदपोश नेता के गुर्गों द्वारा केबिल चोरी का आरोप लगाकर ठेला चालक शियराम की जमकर पिटाई की गई थी। शियराम ने बताया कि दोष इतना था कि क्रेशर संचालकों से सामान ढुलाई करने का नजराना मांग लिया था।

इस सम्बन्ध में इंस्पेक्टर शैलेश कुमार राय ने बताया कि आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए तलाश की जा रही है।

*गंगा नहर में डूबने से किशोर की मौत*

अदलहाट/ मिर्जापुर। क्षेत्र के बरी सलाहपुर ग्राम निवासी 12वर्षीय किशोर की बुधवार को नहर में डूबने से मौत हो गई।

अदलहाट थाना क्षेत्र के बरी सलाहपुर ग्राम निवासी 12 वर्षीय सत्यम पासवान पुत्र दिनेश पासवान पूर्व माध्यमिक विद्यालय जोगवां में कक्षा 7 का छात्र है।

वह बुधवार को जोगवां- बुधवार राजवाहा में नहाने गया था,दोपहर तक वापस न आने पर ग्रामीण राजवाहा को बन्द करा कर खोज बीन कर रहे थे,इसी दौरान किशोर का शव पैर से टकराने पर उसे बाहर निकाला गया,तब तक उसकी मौत हो चुकी थी।

मौत की सूचना मिलते ही स्वजनों में कोहराम मच गया ।मृतक दो भाइयों में बड़ा था।किशोर के पिता की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत कर शव को पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया।

प्रभारी निरीक्षक विजय कुमार चौरसिया ने बताया कि मृतक के पिता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्रवाई की जा रही है।

*बैजनाथ धाम से वापस कोटारनाथ दर्शन करने जा रहे दर्शनार्थियों की बस हाईटेंशन लाइन के तार से छू जाने से बस में सवार छह दर्शनार्थी झुलसे, मचा हड़कं

मिर्जापुर। ड्रमंडगंज थाना क्षेत्र के रतेह चौराहा बबुरा कला संपर्क मार्ग स्थित जल निगम पानी टंकी के पास बैजनाथ धाम से दर्शन पूजन के बाद कोटार नाथ दर्शन कर वापस घर लौट रहे दर्शनार्थियों बुधवार की सुबह सड़क किनारे स्थित विद्युत पोल हाईटेंशन तार से बस का केबिन छू हो जाने के कारण बस में सवार आधा दर्जन दर्शनार्थी गंभीर रूप से झुलस गए। दर्शनार्थियों की चीख-पुकार सुनकर मौके पर पहुंचे अगल-बगल के लोगों ने हाईटेंशन तार से बस के केबिन को छुड़ाते हुए झुलसे लोगों को उपचार के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र हलिया लेकर आए। जहां पर चिकित्सकों द्वारा झुलसे लोगों का उपचार किया गया है।

बताते चलें कि रायबरेली के महाखेड़ा बस चालक 40 वर्षीय कमल कई गांवों के दर्शनार्थियों को बस से बाबा बैजनाथ धाम दर्शन कराकर मीरजापुर के कोटार नाथ में बाबा भोलेनाथ का जलाभिषेक के बाद वापस घर छोड़ने के लिए जा रहे थे कि जैसे ही रतेह चौराहा बबुरा कला संपर्क मार्ग जल निगम पानी टंकी के पास झुल रहे हाईटेंशन लाइन के तार से बस का केबिन छु जाने से बस में सवार दर्शनार्थी महोगढी गांव निवासी 32 वर्षीय रंजना व रतेह चौराहा निवासी 25 वर्षीय विमला व करनपुर निवासी 30 वर्षीय अंजली व मड़वा निवासी महेश्वरी तिवारी झुलस गये। दर्शनार्थियों की चीख पुकार सुनकर मौके पर पंहुचे ग्रामीणों ने झुलसे लोगो को उपचार के लिए एंबुलेंस सेवा व निजी साधन से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर लेकर आये जंहा पर चिकित्सक डा.अवधेश कुमार व डा.रीना पटेल,डा.हर्षवर्धन ने झुलसे हुए लोगो का उपचार किया गया।

सभी की हालत सामान्य बताई जा रही है।सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष हलिया विष्णु प्रभा सिंह व ड्रमंडगंज वीरेंद्र सिंह ने मौके पर पंहुचकर झुलसे लोगों का हालचाल लिया है।संयोग अच्छा था नही तो बड़ा हादसा हो सकता था।ग्रामीणों ने विद्युत विभाग की लापरवाही का आरोप लगाया है।अगर समय रहते विद्युत विभाग द्वारा झुल रहे हाईटेंशन लाइन के तार को दुरुस्त कर दिया होता तो हादसा नही होता।इस संबंध में चिकित्सक डा.अवधेश कुमार ने बताया कि हाईटेंशन लाइन के तार से बस का केविन छु जाने से करंट की चपेट में आकर छह दर्शनार्थियों की झुलसकर घायल होकर उपचार के लिए आये है सभी का उपचार किया जा रहा है हालत सामान्य है।

*आकाशीय बिजली की चपेट में आने से किसान की हुई मौत, मचा कोहराम*

ड्रमंडगंज/मिर्जापुर। स्थानीय थाना क्षेत्र के सोनगढ़ा गांव के देई मोहल्ला में मंगलवार शाम चार बजे के करीब घर से बाहर शौच के लिए गए किसान की आकाशीय बिजली की चपेट में आने से मौत हो गई।

आनन-फानन में ग्रामीणों ने उपचार हेतु एंबुलेंस सेवा से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र हलिया भिजवाया जहां चिकित्सक अवधेश कुमार ने देखते ही किसान को मृत घोषित कर दिया।

बताया जा रहा है कि महुगढ़ गांव निवासी चालीस वर्षीय श्रीलाल पाल क्षेत्र के सोनगढ़ा गांव स्थित अपनी पाही पर खेती कराने के लिए पत्नी सीता देवी के साथ सोनगढ़ा गांव गये थे। मंगलवार शाम को घर से बाहर शौच करने के लिए गए थे, उसी दौरान गरज चमक के साथ बारिश शुरू हो गई। शौच के बाद घर लौटते समय रास्ते में आकाशीय बिजली की चपेट में आने से किसान की मौत हो गई।

ग्रामीणों ने घटना की सूचना मृतक के स्वजनों को दी तथा उपचार हेतु एंबुलेंस से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र हलिया भिजवाया जहां चिकित्सक ने देखते ही मृत घोषित कर दिया। मृतक तीन भाइयों में सबसे बड़ा था। मृतक को एक पंद्रह वर्षीया पुत्री है। पत्नी सीता देवी व परिजनों का रो रोकर बुराहाल है।

सूचना पाकर रोते बिलखते हुए परिजन प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र हलिया पहुंच गए और घटना की सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंचे ग्राम प्रधान पति महुगढ विजेंद्र पांडे ने परिजनों को ढाढस बधाया इस संबंध में थानाध्यक्ष विष्णु प्रभा सिंह ने बताया कि आकाशीय बिजली की चपेट में आने से सोनगढ़ा गांव में किसान की मौत की सूचना मिली है परिजनों की सूचना पर घटना की जांच कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जाएगा।

*करतब दिखाने के लिए छात्र के गले में डाल दिया कोबरा, माथे पर मारा डंक, मचा हाहाकार, जानिए फिर क्या हुआ*

लालगंज(मीरजापुर): बेटे को बीए में दाखिला कराने गए छात्र के गले में सपेरे ने हंसी हंसी में करतब दिखाने के बीच कोबरा नाग डाल दिया। कोबरा ने व्यक्ति के माथे पर डंक मार दिया। जिससे गुस्साए साहसी व्यक्ति ने सपेरे से सांप को छिन कर अपने कब्जे में लिया और अस्पताल पर पहुंचकर एनटी वेनम इंजेक्शन लगवाया। हालाकि व्यक्ति पूरी तरह स्वस्थ है।

लालगंज के निवासी 48 वर्षीय भोलानाथ पांडेय सोमवार को अपने बेटे को बीए दाखिला करा कराने के लिए प्रयागराज जनपद के नहवाई मांडारोड में गए थे। वापस लौटते समय नहवाई में कुछ लोगो के साथ बैठे थे कि करतब दिखा रहा एक सपेरा ने भोला पांडेय के गले में कोबरा नाग का माला पहना दिया। नाग ने भोला पांडेय के माथे पर डस लिया।

गुस्साए भोला पांडेय ने न सिर्फ सपेरा को भला बुरा कहा बल्कि साहस का परिचय देते हुए सांप सहित पिटारे को सपेरे से अपने कब्जे मे लेकर 25 किलोमीटर की दूरी तय कर लालगंज चले आए। स्वजनो को जानकारी हुई तो हडकंप मच गया। भोला पांडेय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर पहुंचा जहां चिकित्सक ने एनटी वेनम इंजेक्शन लगा कर उपचार किया।

*पूर्वांचल बेंच प्रेस चैंपियनशिप में मिर्जापुर की टीम ने जीते 10 स्वर्ण पदक*


मीरजापुर। पूर्वांचल बेंच प्रेस चैंपियनशिप सब जूनियर, जूनियर, सीनियर एवं मास्टर प्रतियोगिता का आयोजन फार्मूला फिटनेस वाराणसी में 23 जुलाई दिन रविवार को किया गया। जिसमें मिर्जापुर टीम ने सचिव कमलापति त्रिपाठी एवं प्रशिक्षक अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी निधि सिंह पटेल के नेतृत्व में शानदार प्रदर्शन करते हुए 10 स्वर्ण पदक एवं 4 सिल्वर, 4 ब्रोंज मेडल पर कब्जा जमाया।

महिला खिलाड़ियों ने महिला टीम चैंपियनशिप का खिताब भी मिर्जापुर के नाम किया। 43 केजी भार वर्ग में सुशीला ने गोल्ड, 47 केजी भार वर्ग में सलोनी ने गोल्ड, आकांक्षा ने सिल्वर। 52 केजी भार वर्ग में रेणुका गौतम ने स्वर्ण पदक स्वर्ण पदक पर कब्जा जमाया। वहीं 57 kg भार वर्ग रूबी सिंह ने भी गोल्ड मेडल अपने नाम किया।76 kg भार वर्ग में डिंपल सोनकर ने गोल्ड मेडल हासिल किया।

वहीं पुरुष वर्ग में 53 केजी भार वर्ग में सब जूनियर में प्रज्वल त्रिपाठी ने स्वर्ण पदक एवं विजय कुमार मौर्या ने ब्रोंज मेडल प्राप्त किया। 59 केजी भार वर्ग में विशाल सोनकर ने सिल्वर मेडल। 66 केजी भार वर्ग में आकाश विश्वकर्मा को ब्रोंज मेडल प्राप्त हुआ। 74 किलो भार वर्ग में अभय यादव को ब्रोंज मेडल एवं 83 केजी भार वर्ग में मुहाफिज आलम को भी सिल्वर मेडल। सीनियर में मुस्ताकिम अहमद को चौथा स्थान से संतोष करना पड़ा। वही मास्टर्स के खिलाड़ी अलग-अलग अपने भार वर्ग में अनिल कुमार गौड़ गोल्ड मेडल, नजीर अहमद गोल्ड मेडल एवं अनिल कुमार ने गोल्ड मेडल हासिल किया। टीम के खिलाड़ी किशन कनौजिया, मनोहर, नमन कुमार यादव कलीम ने अच्छा प्रदर्शन अच्छा प्रदर्शन किए।

टीम के शानदार प्रदर्शन पर पावर लिफ्टिंग संघ के अध्यक्ष डॉ प्रेम शंकर सिंह, संरक्षिका श्रीमती रत्नावली सिंह, उपाध्यक्ष ब्रह्मांड राज एवं क्षेत्रीय क्रीड़ा अधिकारी भानु प्रसाद, डॉ एच पी उप क्रीड़ा अधिकारी अमित सिंह, संजय सिंह, नितेश सिंह, विवेक कुमार, मनोज सेठ, राष्ट्रीय खिलाड़ी ज्योति सिंह, दीपक मालवीय, सीमा सिंह, साक्षी आदि लोगों ने खिलाड़ियों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए बधाई एवं शुभकामनाएं दी है।

*मिर्जापुर के जुझारू नेता मनोज श्रीवास्तव का लखनऊ में हुआ सम्मान*

मिर्जापुर। अखिल भारतीय कायस्थ महासभा द्वारा आयोजित सम्मान समारोह अंतरराष्ट्रीय बौद्ध शोध संस्थान गोमती नगर लखनऊ में सामाजिक क्षेत्र में किए गए उत्कृष्ट कार्य एवं संघर्षशील व्यक्तित्व के लिए मीरजापुर के जुझारू सामाजिक नेता मनोज श्रीवास्तव को सम्मानित किया गया। बताते चलें कि मनोज श्रीवास्तव के पहचान फायर ब्रांड हिंदूवादी नेता के रूप में रही है हाल ही में संपन्न हुए नगर निकाय चुनाव में टिकट ना मिलने से किन्नरों कर उन्होंने पार्टी तथा सभी दायित्वों से इस्तीफा दे दिया था। जुझारू तेवर का ही प्रतिफल रहा कि इस चुनाव में उन्हें व्यापक जनसमर्थन हर वर्ग हर समाज के लोगों का मिला था।

जनता की भावनाओं के खातिर सदैव संघर्षरत रहने वाले मनोज श्रीवास्तव की पहचान एक जमीनी नेता के रूप में बनी हुई है। उक्त कार्यक्रम में मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश सरकार के उप मुख्यमंत्री बृजेश पाठक, विशिष्ट अतिथि पूर्व कैबिनेट मंत्री प्रयाग के विधायक सिद्धार्थ नाथ सिंह, काशी के विधायक शौरभ श्रीवास्तव, विधान परिषद सदस्य आशुतोष सिन्हा, भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता हरीश चंद्र श्रीवास्तव महासभा के प्रदेश अध्यक्ष अवकाश प्राप्त पुलिस महानिरीक्षक उमेश श्रीवास्तव उपस्थित रहे।

*हुजूर! बेटी को बचा लीजिए, ससुराल वालों को मेरी बेटी से नहीं मेरी दौलत से है प्यार*

मिर्जापुर। हुजूर ! मेरी बेटी का जीवन बचा लीजिए, वरना उसके ससुराल वाले कभी भी कुछ गलत उसके साथ कर सकते हैं। क्योंकि ससुराल वालों को मेरी बेटी से प्यार नहीं, बल्कि उन्हें मेरी दौलत और मेरी जमीन से प्यार है। दहेज के लिए पांच लाख नगदी एक भारी-भरकम मकान कि उनकी डिमांड है। जो मेरे बस की बात नहीं है, ना हीं मेरे सामर्थ्य में शामिल है। यह कहना है उस लाचार बेबस पिता का जो पिछले कई महीनों से शहर कोतवाली से लगाए पुलिस अधीक्षक कार्यालय एवं अन्य अधिकारियों के चौखट पर फरियाद लगाता फिर रहा है, महज इसलिए क्योंकि मामला बेटी की जिंदगी से जुड़ा हुआ है।

दरअसल मामला यह है कि मीरजापुर नगर के पुराना फल मंडी मकरी खोह निवासी राजकुमार स्वर्णकार ने पुलिस अधीक्षक को दिए गए शिकायती पत्र में कहा है कि उन्होंने अपनी पुत्री का विवाह 25 अप्रैल 2021 को पूरे रीति-रिवाज एवं सम्मान जनक तरीके से सूरज सोनी पुत्र हीरालाल सोनी निवासी मोहल्ला धुंधी कटरा शहर कोतवाली के साथ संपन्न कराया था। आरोप है कि शादी के पश्चात कुछ दिनों तक तो सब कुछ ठीक-ठाक चलता रहा है। कि इसी बीच उनके दामाद सूरज सोनी अपने परिवार जनों के बहकावे में आकर आए दिन दान दहेज व अतिरिक्त ₹5लाख नगद तथा एक मकान की मांग को लेकर अक्सर उसे मानसिक व शारीरिक रूप से उत्पीड़ित करने लगे थे। बेटी ने सारी बातें जब मायके में आकर मायके वालों को दी तो दामाद एवं समधी से वार्ता कर इस बात की शिकायत की गई तो वह लोग आग बबूला हो उठे।

जिसका का परिणाम यह रहा कि आए दिन बेटी को और भी ज्यादा उत्पीड़ित किया जाने लगा तथा गाली गलौज के साथ ही उसे जान से मारने की धमकी भी दी जाने लगी थी। आरोप है कि 7 जून 2023 को रात्रि में उनकी बेटी को बुरी तरह से मारने पीटने के साथ ही 5 लाख नकदी और मकान दहेज में लाने के लिए घर से बाहर कर दिया गया। जिसकी सूचना उसी दौरान 1090 पर देने के साथ-साथ शहर कोतवाली पुलिस को भी दी गई। जिस पर अभी तक कोई कार्यवाही ना किए जाने के कारण बेटी को दान दहेज लाने के साथ-साथ उसे तरह-तरह की धमकियां दी जा रही है।

आरोप है कि इससे भी पेट नहीं भरा तो बेटी के पेट में पल रहे बच्चे को भी गर्भपात की दवा खिलाकर जन्म लेने से पहले ही उसे गर्भ में ही मार दिए जाने का अपराधिक कृत्य किया गया। बात है कि संपूर्ण प्रकरण की शिकायत तथा बेटी की बेटी कम मेडिकल मुआयना कराने के पश्चात शहर कोतवाली पुलिस से लगाए क्षेत्राधिकारी नगर को भी दिया जा चुका है लेकिन अभी तक इस मामले में न तो कोई कार्यवाही की गई है और ना ही कोई न्याय किया गया है जिससे ससुराली जनों के हौसले बुलंद बने हुए। बेटी के जीवन रक्षा एवं सुरक्षा की खातिर दर-दर भटक रहे पिता राजकुमार स्वर्णकार ने पुलिस के उच्चाधिकारियों से न्याय की गुहार लगाई है।

*मिर्जापुर में सड़क हादसे में पिता-पुत्र की मौत, मचा कोहराम*

मिर्जापुर। जिले के पड़री थाना क्षेत्र के उसरहवा गांव के पास हाईवे पर बीती रात कार की टक्कर से बाइक सवार पिता-पुत्र की मौके पर मौत हो गई। जानकारी होने पर परिवार में हड़कंप मच गया वहीं सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।

जानकारी के अनुसार पड़री थाना क्षेत्र के लक्ष्मणपुर गांव निवासी लालमनी 65 वर्ष अपने पुत्र अभय कुमार 22 वर्ष के साथ रविवार की रात घर से दो किलोमीटर दूर अपने खेत की सिंचाई करने के लिए अपने पाही पर जा रहे थे की घर से पांच सौ मीटर दूर मेन हाइवे पर पहुंचे थे, उसी समय मीरजापुर से चुनार की तरफ जा रही कार ने पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। जिससे पिता-पुत्र की मौके पर मौत हो गई।

वही कार में बाइक फंसने से कार ने बाइक को घसीटते हुऐ एक किलोमीटर दूर ले गई। जिस पर आसपास के लोगों ने कार चालक व कार को पकड़ लिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। लालमनी 1995 में पसैया डगमगपुर के प्रधान थे उनके 4 पुत्र शिव शंकर, राजेश, प्रेमशंकर एवं मृतक अभय जिनकी अभी शादी भी नही हुई थी घटना के बाद परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।