बिजली को लेकर प्रदर्शन के दौरान एक व्यक्ति की मौत और दो के घायल होने की डीएम-एसपी ने आधिकारिक पुष्टि की
कटिहार : जिले में बिजली को लेकर प्रदर्शन के दौरान एक व्यक्ति की मौत और दो घायल होने की आधिकारिक पुष्टि जिलाधिकारी और एसपी ने किया है।
डीएम रवि प्रकाश ने बताया कि प्रारंभिक जांच में जो मामला आया है उसमें प्रदर्शनकारियों द्वारा कर्मी और अधिकारियों को बंधक बना लिया गया था। इसलिए यह कार्रवाई करनी पड़ी।
एसपी जितेंद्र कुमार ने भी घटना की पुष्टि करते हुए कर्मियों और अधिकारियों को बचाने के साथ-साथ पुलिस को आत्मरक्षा करने के लिए हवाई फायरिंग की बात कह रहे हैं।
बताते चलें आज पूर्व नियोजित कार्यक्रम के तहत अनियमित बिजली व्यवस्था को लेकर बारसोई प्रखंड परिसर में 29 पंचायत के प्रतिनिधि और आम लोग मिलकर प्रदर्शन का आयोजन किए थे।
इसी दौरान अचानक भीड़ आक्रोशित हो गया और प्रशासन को कठोर कार्रवाई करते हुए गोली चलाना पड़ा, जिसमें एक की मौत दो लोग घायल हुए हैं।
फिलहाल बरीय पदाधिकारी शांति समिति की बैठक आयोजित कर मामले को सुलझाने की कोशिश में जुटे हुए हैं।
कटिहार से श्याम










Jul 27 2023, 18:10
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
4.5k