*अमेठी पुलिस की मुस्तैदी से टला बड़ा बवाल:10 नामजद और 50 अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज*
अमेठी । अमेठी में कल देर शाम हत्यारो की गिरफ्तारी की मांग को लेकर लखनऊ वाराणसी नेशनल हाइवे जाम करना ग्रामीणों को महंगा पड़ गया।
इन्हौना थाने में तैनात उप निरीक्षक की तहरीर पर पुलिस ने 10 नामजद और 50 अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। बताया जा रहा है ग्रामीण सड़क जाम की आड़ में कोई बड़ा बवाल करने की तैयारी में थे, लेकिन पुलिस की मुस्तैदी ने उनके मंसूबो पर पानी फेर दिया। मौके पर पहुँची जिला पंचायत सदस्य की कार से बड़ी मात्रा में लाठी डंडे और लोहे के रॉड बरामद हुए है। पुलिस ने गाड़ी को सीज कर दिया है।
दरअसल बीते 10 जुलाई को इन्हौना थाने के कोटवा गांव में 22 वर्षीय दलित युवक रक्षाराम की पेड़ से बांध कर लाठियों से पीट पीटकर हत्या कर दी गई थी।
हत्या के मामले में पुलिस ने 6 नामजद आरोपियों के खिलाफ हत्या समेत कई गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया और घटना के 48 घंटे के भीतर महिला समेत चार हत्यारोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया, जबकि दो नाबालिकों को पुलिस ने क्लीनचिट दे दी। पुलिस द्वारा क्लीनचिट देने से नाराज ग्रामीण ग्रामीण हाइवे जामकर प्रदर्शन कर रहे थे।
जाम के दौरान हुई झड़प
जाम लगने की सूचना मिलते ही इन्हौना थाने के अलावा कई थानों की फोर्स मौके पर पहुंची, जिसके बाद पुलिस और ग्रामीणों में झड़प हो गई। झड़प में इन्हौना थाना प्रभारी कंचन सिंह समेत दो महिला कांस्टेबल को भी चोंटे आई है जिनका स्थनीय अस्प्ताल में इलाज चल रहा है।
सीओ ने कहा
वहीं पूरे मामले पर सीओ अजय कुमार सिंह ने कहा कि ग्रामीणों ने हाइवे को जाम किया था।जाम के दौरान जिला पंचायत सदस्य की कार से कई अज्ञात लोग मौके पर पहुँचे लेकिन पुलिस की सक्रियता देख सभी गाड़ी छोड़ फरार हो गए।तलाशी के दौरान गाड़ी से बड़ी मात्रा में लाठी डंडे और लोहे के रॉड बरामद हुए है।आशंका है कि ये सभी किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की तैयारी में थे लेकिन पूरा नही हुआ।
कार को सीज कर दिया है। मामले में 10 नामजद और 50 अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।ग्रामीणों का कहना था कि जिसके घर के सामने स्थित पेड़ में युवक को बांधकर हत्या की गई उस पर भी मुकदमा दर्ज किया जाए लेकिन जांच में सामने आया था कि घटना वाले दिन उस घर में कोई मौजूद की नही था
Jul 27 2023, 17:34