*सीएसए और एचबीटीयू कानपुर के बीच समझौता ज्ञापन पर हुए हस्ताक्षर*
कानपुर।चंद्रशेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय एवं एचबीटीयू कानपुर ने एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं। यह हस्ताक्षर सीएसए कुलपति डॉ आनंद कुमार सिंह
एवं एचबीटीयू कुलपति डॉ शमशेर सिंह के मध्य हुए हैं।
कुलपति डॉ आनंद कुमार सिंह ने समझौता ज्ञापन के बारे में बताया कि एचबीटीयू की अनुसंधान और शिक्षण सुविधाओं का उपयोग करने में सक्षम होंगे।इसके तहत दोनों संस्थानों में विद्यमान प्रयोगशाला, पुस्तकालय, शिक्षण एवं शोध सुविधाओं का आपस में उपयोग कर सकेंगे।
इस समझौता के तहत दोनों विश्वविद्यालय के वैज्ञानिक ज्ञान व सूचना का आदान प्रदान होगा। विश्वविद्यालय की ओर से विकसित प्रौद्योगिकी दोनों संस्थान प्रसारित करेंगे। देश एवं प्रदेश के लिए महत्वपूर्ण तकनीकों का आदान-प्रदान तथा मूल्य वर्धित प्रौद्योगिकियों उत्पादों का प्रबंधन भी होगा।
इस अवसर पर विश्वविद्यालय के अधिष्ठाता कृषि संकाय डॉ सी एल मौर्या, कुलसचिव डॉ पीके उपाध्याय एवं निदेशक शोध डॉ पी के सिंह सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।
Jul 27 2023, 16:49