*आजमगढ़ : अलम मुबारक, ताबूत और दुलदूल घोड़ा के साथ निकाला गया जुलूस*
सिद्धेश्वर पाण्डेय
आजमगढ़ । मानवता की भलाई के लिए करबला के मैदान में शहीद होने वाले हजरत इमाम हुसैन की याद में फूलपुर ,माहुल नगर और ग्रामीण इलाको में की सातवीं मोहर्रम का जुलूस बड़े ही अकीदत के साथ निकाला गया। इस दौरान या अली मौला की सदा से पूरा क्षेत्र गूंज उठा।
जुलूस में शामिल अजादारो ने नौहा मातम कर करबला में शहीद इमाम हुसैन को खिराजे अकीदत पेश किया। जुलूस में अलम मुबारक, ताबूत और दुलदूल घोड़ा लेकर चल रहे थे। इस दौरान ढोल ताशा बजाते लोग चल रहे थे।
उर्दू के मशहूर शायर कैफ़ी आज़मी के पैतृक गांव मेजवा में सातवीं का जुलूस इमाम चौक से निकाला गया। इसमें अंजुमन फारोगे अजा चमावा, अंजुमन अजादारिया फत्तेपुर, स्थानीय अंजुमन अब्बासिया ने नौहा मातम कर खिराजे अकीदत पेश किया। फूलपुर कस्बा में कमर मिया के चौक से सातवीं का जुलूस अंजुमन मांसूमिया के तत्वाधान में निकाला गया।
जुलूस में स्थानीय और बाहरी अंजुमनों ने नौहा पेश किया। जुलूस पुरानी मछली मार्केट, सिनेमा रोड होते हुए ने आक्सफोर्ड पब्लिक स्कूल के पास करबला पहुंचा जहां जुलूस का समापन हुआ। सुरक्षा की दृष्टि से भारी फोर्स लगाई गई थी । इसी क्रम में चमावा, दसमडा, शाहजेरपुर, नाहरपुर, कंदरी, डिघिया, मक्खापुर, सैदपुर, समसपुर, इब्राहिमपुर कोहड़ा, खपड़ागांव, अंबारी, माहुल आदि स्थानों पर सातवीं का जुलूस अकीदत के साथ निकाला गया। या अली मौला की सदा से पूरा क्षेत्र गूंज उठा।
जुलूस में शामिल अजादारो ने नौहा मातम कर करबला में शहीद इमाम हुसैन को खिराजे अकीदत पेश किया। जुलूस में अलम मुबारक, ताबूत और दुलदूल घोड़ा लेकर चल रहे थे। इस दौरान ढोल ताशा बजाते हुए लोग चल रहे थे।
Jul 26 2023, 19:01