*बैजनाथ धाम से वापस कोटारनाथ दर्शन करने जा रहे दर्शनार्थियों की बस हाईटेंशन लाइन के तार से छू जाने से बस में सवार छह दर्शनार्थी झुलसे, मचा हड़कं
मिर्जापुर। ड्रमंडगंज थाना क्षेत्र के रतेह चौराहा बबुरा कला संपर्क मार्ग स्थित जल निगम पानी टंकी के पास बैजनाथ धाम से दर्शन पूजन के बाद कोटार नाथ दर्शन कर वापस घर लौट रहे दर्शनार्थियों बुधवार की सुबह सड़क किनारे स्थित विद्युत पोल हाईटेंशन तार से बस का केबिन छू हो जाने के कारण बस में सवार आधा दर्जन दर्शनार्थी गंभीर रूप से झुलस गए। दर्शनार्थियों की चीख-पुकार सुनकर मौके पर पहुंचे अगल-बगल के लोगों ने हाईटेंशन तार से बस के केबिन को छुड़ाते हुए झुलसे लोगों को उपचार के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र हलिया लेकर आए। जहां पर चिकित्सकों द्वारा झुलसे लोगों का उपचार किया गया है।
बताते चलें कि रायबरेली के महाखेड़ा बस चालक 40 वर्षीय कमल कई गांवों के दर्शनार्थियों को बस से बाबा बैजनाथ धाम दर्शन कराकर मीरजापुर के कोटार नाथ में बाबा भोलेनाथ का जलाभिषेक के बाद वापस घर छोड़ने के लिए जा रहे थे कि जैसे ही रतेह चौराहा बबुरा कला संपर्क मार्ग जल निगम पानी टंकी के पास झुल रहे हाईटेंशन लाइन के तार से बस का केबिन छु जाने से बस में सवार दर्शनार्थी महोगढी गांव निवासी 32 वर्षीय रंजना व रतेह चौराहा निवासी 25 वर्षीय विमला व करनपुर निवासी 30 वर्षीय अंजली व मड़वा निवासी महेश्वरी तिवारी झुलस गये। दर्शनार्थियों की चीख पुकार सुनकर मौके पर पंहुचे ग्रामीणों ने झुलसे लोगो को उपचार के लिए एंबुलेंस सेवा व निजी साधन से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर लेकर आये जंहा पर चिकित्सक डा.अवधेश कुमार व डा.रीना पटेल,डा.हर्षवर्धन ने झुलसे हुए लोगो का उपचार किया गया।
सभी की हालत सामान्य बताई जा रही है।सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष हलिया विष्णु प्रभा सिंह व ड्रमंडगंज वीरेंद्र सिंह ने मौके पर पंहुचकर झुलसे लोगों का हालचाल लिया है।संयोग अच्छा था नही तो बड़ा हादसा हो सकता था।ग्रामीणों ने विद्युत विभाग की लापरवाही का आरोप लगाया है।अगर समय रहते विद्युत विभाग द्वारा झुल रहे हाईटेंशन लाइन के तार को दुरुस्त कर दिया होता तो हादसा नही होता।इस संबंध में चिकित्सक डा.अवधेश कुमार ने बताया कि हाईटेंशन लाइन के तार से बस का केविन छु जाने से करंट की चपेट में आकर छह दर्शनार्थियों की झुलसकर घायल होकर उपचार के लिए आये है सभी का उपचार किया जा रहा है हालत सामान्य है।
Jul 26 2023, 18:56