*कारगिल में वीरों ने अपने पौरुष से पाकिस्तानियों को किया था पराजित : प्रवेश कुमार श्रीवास्तव*
अमेठी। राजर्षि रणञ्जय सिंह ग्लोबल स्कूल में कारगिल विजय दिवस मनाया गया। कारगिल विजय दिवस के अवसर पर विद्यालय में बच्चों ने नाटक के द्वारा सैनिकों के जीवन, उनके बलिदान और कारगिल के युद्ध के दृश्य दिखाए।
कक्षा 5 के बच्चों ने नाटक में अपने अभिनय द्वारा लोगों का दिल जीत लिया।बच्चों ने अपने अभिनय द्वारा सैनिकों के पारिवारिक दायित्वों, युद्ध छिड़ने, सैनिकों की विदाई, युद्ध और कारगिल विजय के दृश्यों को प्रस्तुत किया।
इस अवसर पर विज्ञान शिक्षिका कीर्ति मिश्र ने बताया, कि बच्चों को सैनिकों के अदम्य साहस, उनके त्याग बलिदान और देशभक्ति की सीख दी। हिन्दी अध्यापक अभिजित त्रिपाठी ने कारगिल युद्ध की घटनाओं पर प्रकाश डाला।
विद्यालय के प्रधानाचार्य प्रवेश कुमार श्रीवास्तव ने कहा, कि भारतीय सैनिकों ने अपने सर्वोच्च बलिदान से राष्ट्र की रक्षा की। कारगिल में वीरों ने अपने पौरुष से पाकिस्तानियों को पराजित किया था। उन्होंने सभी बच्चों और शिक्षकों को कारगिल विजय दिवस की बधाई भी दी।
नाटक का संचालन और निर्देशन अभिजित त्रिपाठी ने किया तथा कार्यक्रम का समन्वय भूमिका तेजवानी और कीर्ति मिश्रा ने किया।
इस अवसर पर पल्लवी लोहिया, शालिनी शर्मा, प्रिया सिंह, अर्चना कुशवाहा, रानी कुमारी, देवेन्द्र सिंह आदि उपस्थित रहे।
Jul 26 2023, 18:10