*दीबार एसोसिएशन के प्रसिद्धनारायण सिंह अध्यक्ष,स्वारथ राम महामंत्री पद की ली शपथ , लालगंज को जिला बनाने के लिए सौपा पत्रक*
अनिल सिंह
लालगंज (आजमगढ ) । दी बार एसोसिएशन लालगंज के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को एल्डर कमेटी के चेयरमैन अमरनाथ यादव एडवोकेट शपथ दिलाया । विकास मंच के सदस्य शुभम गिरी और कृष्ण कुमार मोदनवाल एडवोकेट ने लालगंज को जिला बनाने के लिए क्षेत्रीय अध्यक्ष सहजानन्द राय को पत्रक सौपा |
शपथ ग्रहण समरोह के कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एमएलसी विक्रान्त सिंह रिशु व विशिष्ट अतिथि भाजपा गोरखपुर क्षेत्रीय अध्यक्ष सहजानन्द राय व जिलाध्यक्ष लालगंज ऋषिकान्तराय ने मां सरस्वती चित्र पर दीप प्रज्जवलित व पुष्पअर्पित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। नवनिर्वाचित अध्यक्ष प्रसिद्ध नारायण सिंह , उपाध्यक्ष सुनिश कुमार श्रीवास्तव , उपाध्यक्ष प्रथम राजकुमार सिंह , उपाध्यक्ष द्वितीय कुंज बिहारी सिंह , महामंत्री राम स्वारथ राम , सहमंत्री प्रथम राकेश कुमार यादव , सहमंत्री द्वितीय प्रतिभा सिंह , कोषाध्यक्ष शिवप्रकाश यादव , सदस्य कार्यकारिणी संतोष कुमार सिंह प्रथम , अरुण कुमार सिंह , संतोष कुमार सिंह द्वितीय , कृष्ण कुमार सेठ , शिवेन्द्र राय , विजय प्रजापति , रामभुवन यादव , भरत कुमार पाण्डेय , सुन्दर चौहान को एल्डर कमेटी के चेयरमैन अमरनाथ यादव शपथ दिलाई व लालजीत यादव ने सभी पदाधिकारियो को प्रमाण वितरित व माला पहनाकर स्वागत किया ।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए क्षेत्रीय अध्यक्ष सहजानंद राय ने कहा कि बार व बेन्च को एक साथ मिलकर कर वादकारियो की समस्यओ का हल निकालना चाहिए । विद्यार्थी जीवन से लालगंज से सदैव लगाव रहा है । सामाजिक जीवन व राजनैतिक जीवन से संपूर्ण रूप से भागीदारी किया । तो देखा कि आजमगढ मे जिला व तहसील मे अलग - अलग बार एसोसिएशन है। राजनैतिक रूप से जितनी जागरूकता लालगंज बार में रहती है कहीं नहीं दिखती । बार एसोसिएशन ऐसा एसोसिएशन को प्रदर्शित करते है जिसमे संविधान के सजग प्रहरी होते हैं लोकतांत्रिक प्रणाली के माध्यम से चुनाव संपन्न कराते है ।
उसके निर्वाचित पदाधिकारी संघ व समाज के प्रति संगठन को आगे ले जाने का कार्य करते है । इस अवसर पर उपजिलाधिकारी लालगंज सुरेंद्र नारायण त्रिपाठी , तहसीलदार लालगंज अरुण कुमार वर्मा , आद्या प्रसाद सिंह , जयशंकर पटेल , प्यारे मोहन श्रीवास्तव , उदयराज यादव , जयप्रकाश सिंह , राजनाथ यादव , नागेन्द्र सिंह , विनय शंकर राय , कृष्ण कुमार मोदनवाल , देवेन्द्र नाथ पाण्डेय , पूर्व जिलाध्यक्ष प्रेमनाथ सिंह , सूरज प्रकाश श्रीवास्तव , ओमप्रकाश सिह , डा0 सत्येन्द्र सिंह , योगेन्द्र राय , संदीप सिंह सोनू , उमेश सिह उर्फ जयशंकर सिंह , संचिताश्री चौहान , राजेन्द्र सिंह खन्ना , रामानुज यादव ,अरुण कुमार सिंह , अवनीश राय , मनोज सिंह , कृष्ण चन्द्र माथुर सहित अन्य अधिवक्ता उपस्थित रहे ।कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ अधिवक्ता समर बहादुर सिंह ने किया ।
Jul 26 2023, 17:48