*अहरौला में किसानों और व्यापारियों के आहूत की गई धरने को रोकने के लिए भाजपा मंडल अध्यक्ष माहुल पहुंचे विभाग के उच्च अधिकारियों के बीच*
सिद्धेश्वर पाण्डेय
आजमगढ़ । क्षेत्र के माहुल मंडल के भाजपाअध्यक्ष गौरव प्रताप सिंह ने बीते दिनों मुख्यमंत्री से मिलकर अहरौला के पावर हाउस पर क्षमता वृद्धि करने की मांग की थी ,लेकिन उस पर जिले के अधिकारियों द्वारा गलत रिपोर्ट लगा दी गई ।
जिसका नतीजा था कि लगातार बिजली कटौती से जहां किसानों की फसल बर्बाद हो गई ,वहीं व्यापारियों का व्यापार पूरी तरह चौपट हो गया । जिसके बाद किसानों का व्यापारियों का सब्र का बांध टूट गया। बीते सोमवार की रात अहरौला के राम जानकी मंदिर में किसानों और व्यापारियों ने एकजुटता दिखाते हुए सैकड़ों की संख्या में बिजली व्यवस्था के खिलाफ आक्रोश दिखाते हुए एकमत और सर्व सम्मत से आंदोलन का रास्ता अख्तियार करने का निर्णय लिया था ।
जिसके बाद 1 अगस्त का डेट निर्धारित हुआ किसानों की धरने की समय सीमा को देखते हुए उच्च अधिकारियों से लेकर भाजपा पदाधिकारियों में भी हड़कंप मच गया है। इसीलिए धरने को रोकने के लिए जिले के उच्च अधिकारी और भाजपा के पदाधिकारी व्यापारी और किसानों की समस्याओं के निराकरण के लिए लगातार भाजपा के बड़े नेताओं और विभाग के उच्च अधिकारियों से संपर्क बनाए हुए हैं।
यही कारण है कि बीते मंगलवार को भाजपा के माहुल मंडल के अध्यक्ष गौरव प्रताप सिंह अपने सहयोगियों के साथ जिले के बिजली विभाग के आला अधिकारी से मिलकर किसानों और व्यापारियों की समस्याओं का पत्रक सौंपा उन्होंने कहा कि किसानों की प्रस्तावित धरने से पहले अगर उनकी समस्याओं का निराकरण हो जाता है ,तो निश्चित तौर से हम जनता की आकांक्षाओं पर खरे उतरेंगे लेकिन आगे यही देखना है की कहां तक किसानों व्यापारियों का आंदोलन रंग लाता है ज़और अहरौला का पावर हाउस उच्च कृत की दिशा में कहां तक पहुंच पाता है ।
Jul 26 2023, 17:46