*आजमगढ़ : सड़क सुरक्षा अभियान के तहत निकाली गयी जनजागरूकता रैली , सेफ्टी क्लब का किया गया गठन*
सिद्धेश्वर पाण्डेय
आजमगढ़ । फूलपुर तहसील के अम्बारी स्थित गया प्रसाद स्मारक राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय में सड़क सुरक्षा पखवाड़ा के अंतर्गत बुधवार को सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान चलाया गया । इस दौरान लोगों सड़क सुरक्षा के लिए रैली निकाल कर जागरूक किया गया । सड़क सुरक्षा के लिए सेफ्टी क्लब का गठन किया गया ।
आए दिन सड़क पर दुर्घटनाएं और जान-माल दोनों का नुकसान से बचाव के लिए सड़क सुरक्षा अभियान छात्राओं द्वारा चलाया गया ।इसी के मद्देनजर महाविद्यालय परिवार के द्वारा रैली निकालकर लोगों को हेलमेट पहनने, सीट बेल्ट बांधने, यातायात के नियमों का सही तरीके से पालन करने और दुर्घटना हो जाने के बाद घायल को समय से अस्पताल पहुंचाने में मदद करने , शराब पीकर वाहन न चलाने , वाहन चलाते समय मोबाइल से बात न करने आदि सावधानियों के बारे में रैली निकालकर जनमानस को छात्राओं द्वारा जागरूक किया गया । महाविद्यालय की छात्राओं ने बगैर हेलमेट के चलाने वाले बाइक चालको को उनकी बाइक को रोक कर ,उन्हें हेलमेट लगाने और वाहन सावधानी से चलाने के लिए जागरूक किया गया।
सड़क सुरक्षा पखवाड़े के अंतर्गत रोड सेफ्टी क्लब का गठन सड़क सुरक्षा संयोजक विजय कुमार शुक्ल के निर्देशन में किया गया ,रोड सेफ्टी क्लब में कुल 20 छात्राओं का चयन किया गया, चयनित छात्राएं जनमानस में विभिन्न कार्यक्रमों एवं जन जागरूकता अभियान के माध्यम से लोगों को सड़क के नियमों के प्रति जागरूक करेंगी। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य यादवेंद्र आर्य , डॉ नंदलाल चौरसिया ,अनिल सिंह, अरुण प्रताप, अशोक कुमार, अरविंद कुमार, डॉ पूजा मौर्य, डॉ प्रतिभा, सुशील त्रिपाठी ,रानी राय, डॉ प्रगति दुबे, प्रवीण कुमार एवम् छात्राओं में सीलम, माला यादव,सुनीता यादव, अनीता यादव आदि उपस्थित रही।
Jul 26 2023, 16:23