*आकाशीय बिजली की चपेट में आने से किसान की हुई मौत, मचा कोहराम*
ड्रमंडगंज/मिर्जापुर। स्थानीय थाना क्षेत्र के सोनगढ़ा गांव के देई मोहल्ला में मंगलवार शाम चार बजे के करीब घर से बाहर शौच के लिए गए किसान की आकाशीय बिजली की चपेट में आने से मौत हो गई।
आनन-फानन में ग्रामीणों ने उपचार हेतु एंबुलेंस सेवा से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र हलिया भिजवाया जहां चिकित्सक अवधेश कुमार ने देखते ही किसान को मृत घोषित कर दिया।
बताया जा रहा है कि महुगढ़ गांव निवासी चालीस वर्षीय श्रीलाल पाल क्षेत्र के सोनगढ़ा गांव स्थित अपनी पाही पर खेती कराने के लिए पत्नी सीता देवी के साथ सोनगढ़ा गांव गये थे। मंगलवार शाम को घर से बाहर शौच करने के लिए गए थे, उसी दौरान गरज चमक के साथ बारिश शुरू हो गई। शौच के बाद घर लौटते समय रास्ते में आकाशीय बिजली की चपेट में आने से किसान की मौत हो गई।
ग्रामीणों ने घटना की सूचना मृतक के स्वजनों को दी तथा उपचार हेतु एंबुलेंस से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र हलिया भिजवाया जहां चिकित्सक ने देखते ही मृत घोषित कर दिया। मृतक तीन भाइयों में सबसे बड़ा था। मृतक को एक पंद्रह वर्षीया पुत्री है। पत्नी सीता देवी व परिजनों का रो रोकर बुराहाल है।
सूचना पाकर रोते बिलखते हुए परिजन प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र हलिया पहुंच गए और घटना की सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंचे ग्राम प्रधान पति महुगढ विजेंद्र पांडे ने परिजनों को ढाढस बधाया इस संबंध में थानाध्यक्ष विष्णु प्रभा सिंह ने बताया कि आकाशीय बिजली की चपेट में आने से सोनगढ़ा गांव में किसान की मौत की सूचना मिली है परिजनों की सूचना पर घटना की जांच कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जाएगा।
Jul 26 2023, 11:03