*वीडियो कान्फ्रेसिंग के माध्यम से 26 जुलाई को कैबिनेट मंत्री बाल विकास एवं पुष्टाहार की अध्यक्षता में ‘‘पढ़ाई पाठशाला’’ का होगा आयोजन*
अमेठी ।जिला कार्यक्रम अधिकारी संतोष श्रीवास्तव ने अवगत कराया है कि दिनांक 26 जुलाई को दोपहर 12 बजे से अपरान्ह 2 बजे के मध्य कैबिनेट मंत्री बाल विकास एवं पुष्टाहार की अध्यक्षता में पढ़ाई पाठशाला का आयोजन वीडियो कान्फ्रेसिंग के माध्यम से किया जायेगा।
कार्यक्रम की मुख्य थीम ‘‘आंगनबाड़ी केन्द्रों में उपलब्ध शिक्षा सम्बन्धी संसाधनों का समुचित उपयोग’’ है। इस पाठशाला में विभागीय अधिकारियों के अतिरिक्त विषय विशेषज्ञों द्वारा थीम की आवश्यकता महत्व एवं उपयोगिता आदि के सम्बन्ध में न सिर्फ चर्चा की जायेगी बल्कि वीडियो कान्फ्रेसिंग के माध्यम से लाभार्थियों व अन्य द्वारा पूछे गये प्रश्नों का उत्तर भी दिया जायेगा।
जिला कार्यक्रम अधिकारी द्वारा अन्य समस्त मुख्य सेविकाओं, आंगनबाड़ी कार्यकत्री, मिनी आंगनबाड़ी कार्यकत्री एवं स्वास्थ्य विकास की आशा एवं आशा संगिनी से वेब लिंक साझा किया जायेगा तथा इन्हें कार्यक्रम से जोड़ना सुनिश्चित किया जायेगा।
आंगनबाड़ी कार्यकत्री अपने स्मार्ट फोन के द्वारा वेब लिंक के माध्यम से जुड़ेगी तथा अपने आंगनबाड़ी केन्द्र पर पंजीकृत 03 वर्ष से 06 वर्ष के बच्चों के अभिभावक की उपस्थिति सुनिश्चित की जायेगी। यदि किसी कारणवश लाभार्थी आंगनबाड़ी केन्द्र पर नहीं आते है तथा उनके पास स्मार्ट फोन की उपलब्धता है तो वह अपने घरों से ही वेब लिंक के माध्यम से जुड़ सकते है।
यदि कोई प्रतिभागी इस कार्यक्रम में एन0आई0सी0 के माध्यम से जुड़ते है तो उन्हें वेब कास्ट के समय विषय विशेषज्ञों से प्रश्न पूछने का विकल्प होगा। ऐसे प्रतिभागियों, लाभार्थियो की सूची तेयार कर एन0आई0सी0 में अनिवार्यताः बुलाया जाये। इस कार्यक्रम का लाइव वेब कास्ट भी किया जायेगा जिसका वेब लिंक https://webcast.gov.in/up.icds है। इस लिंक के माध्यम से कोई भी लाभार्थी आमजनमानस सीधे जुड़ सकता है।
Jul 25 2023, 20:07