Amethi

Jul 25 2023, 20:06

*वीडियो कान्फ्रेसिंग के माध्यम से 26 जुलाई को कैबिनेट मंत्री बाल विकास एवं पुष्टाहार की अध्यक्षता में ‘‘पढ़ाई पाठशाला’’ का होगा आयोजन*

अमेठी ।जिला कार्यक्रम अधिकारी संतोष श्रीवास्तव ने अवगत कराया है कि दिनांक 26 जुलाई को दोपहर 12 बजे से अपरान्ह 2 बजे के मध्य कैबिनेट मंत्री बाल विकास एवं पुष्टाहार की अध्यक्षता में पढ़ाई पाठशाला का आयोजन वीडियो कान्फ्रेसिंग के माध्यम से किया जायेगा।

कार्यक्रम की मुख्य थीम ‘‘आंगनबाड़ी केन्द्रों में उपलब्ध शिक्षा सम्बन्धी संसाधनों का समुचित उपयोग’’ है। इस पाठशाला में विभागीय अधिकारियों के अतिरिक्त विषय विशेषज्ञों द्वारा थीम की आवश्यकता महत्व एवं उपयोगिता आदि के सम्बन्ध में न सिर्फ चर्चा की जायेगी बल्कि वीडियो कान्फ्रेसिंग के माध्यम से लाभार्थियों व अन्य द्वारा पूछे गये प्रश्नों का उत्तर भी दिया जायेगा।

जिला कार्यक्रम अधिकारी द्वारा अन्य समस्त मुख्य सेविकाओं, आंगनबाड़ी कार्यकत्री, मिनी आंगनबाड़ी कार्यकत्री एवं स्वास्थ्य विकास की आशा एवं आशा संगिनी से वेब लिंक साझा किया जायेगा तथा इन्हें कार्यक्रम से जोड़ना सुनिश्चित किया जायेगा।

आंगनबाड़ी कार्यकत्री अपने स्मार्ट फोन के द्वारा वेब लिंक के माध्यम से जुड़ेगी तथा अपने आंगनबाड़ी केन्द्र पर पंजीकृत 03 वर्ष से 06 वर्ष के बच्चों के अभिभावक की उपस्थिति सुनिश्चित की जायेगी। यदि किसी कारणवश लाभार्थी आंगनबाड़ी केन्द्र पर नहीं आते है तथा उनके पास स्मार्ट फोन की उपलब्धता है तो वह अपने घरों से ही वेब लिंक के माध्यम से जुड़ सकते है।

यदि कोई प्रतिभागी इस कार्यक्रम में एन0आई0सी0 के माध्यम से जुड़ते है तो उन्हें वेब कास्ट के समय विषय विशेषज्ञों से प्रश्न पूछने का विकल्प होगा। ऐसे प्रतिभागियों, लाभार्थियो की सूची तेयार कर एन0आई0सी0 में अनिवार्यताः बुलाया जाये। इस कार्यक्रम का लाइव वेब कास्ट भी किया जायेगा जिसका वेब लिंक https://webcast.gov.in/up.icds है। इस लिंक के माध्यम से कोई भी लाभार्थी आमजनमानस सीधे जुड़ सकता है।

Amethi

Jul 25 2023, 17:57

*अमेठी में दो पक्षों में मारपीट:तीन दिन बाद भी पुलिस ने नहीं कराया मेडिकल, मामूली धाराओं में दबंगों का चालान*

अमेठी। जिले में तीन दिन पहले इंजन तोड़ने के विवाद में दबंगों ने घर मे घुसकर पूरे परिवार पर लाठी डंडों और धारदार हथियार से हमला कर दिया था। दबंगों के हमले में दोनों पक्षों से करीब एक दर्जन लोग घायल हो गए।गंभीर रूप से घायल एक पक्ष का अभी भी जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है।

लेकिन पुलिस ने किसी भी घायलों का मेडिकल नहीं कराया। इसके अलावा मामूली धाराओं में मुकदमा दर्ज कर मामले को रफा दफा कर दिया। पीड़ित पक्ष घायलों का मेडिकल करवाने और मामले में कड़ी कार्रवाई करने की मांग कर रहा है।

लाठी डंडों से किया था हमला

ये पूरा मामला जायस थाना क्षेत्र के अमिया गांव का है। यहां पर तीन दिन पहले गांव के ही दबंगों ने इसहाक के इंजन को तोड़ दिया। इसहाक ने जब इसकी शिकायत आरोपी के घर जाकर की तो लाठी डंडों और धारदार हथियार से लैस होकर इसहाक के घर पहुंचे मुंशीर, सहामत, नसीम, सादब, लालबाबू, बबलू, शकील और जब्बार ने हमला कर दिया।

अभी तक नहीं कराया गया मेडिकल

दबंगों के हमले में इसहाक पक्ष के इसहाक, अनवर,आलिम रजा, तबस्सुम, हनीफ, सुल्तान,सलमान,रहिसुल जमा और गुफरान घायल हो गए। गंभीर रूप से घायल तीन लोगों का अभी भी जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है, जिनकी स्थिति गंभीर बनी हुई है।

इसहाक का आरोप है तीन दिन बाद भी पुलिस ने गम्भीर रूप से घायल लोगों का मेडिकल अभी तक नहीं कराया है, जबकि तीनों के सिर में गंभीर चोटें आई हैं।

Amethi

Jul 25 2023, 17:55

*अमेठी में आई फ्लू का कहर:स्कूल के 30 बच्चे चपेट में, स्वास्थ्य विभाग ने स्कूल जाकर की जांच, कैंप लगाकर किया जागरूक*

अमेठी । जिले में बढ़ती गर्मी के चलते आई फ्लू का कहर बढ़ता जा रहा है। जामो ब्लाक स्थित एक निजी स्कूल में पढ़ने वाले 30 बच्चे एक साथ आई फ्लू की चपेट में आ गए।

सूचना मिलते ही स्वास्थ्य विभाग की टीम मौके पर पहुंची और जांच करके बच्चों को दवाइयां उपलब्ध कराईं। वहीं, स्वास्थ्य विभाग ने आई फ्लू से बचाव के लिए बच्चों और उनके परिजनों को जागरूक भी किया।

अमेठी में जिला अस्पताल के साथ सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में आई फ्लू के मरीज तेजी से बढ़ते जा रहे हैं। जिले में आई फ्लू एक बड़ी बीमारी बन कर सामने आ रहा है। आई फ्लू का कहर सामने आने के बाद स्वास्थ्य विभाग अलर्ट हो गया है। आई फ्लू वायरस को कम किया जाए और यह संक्रमण न फैले इसके लिए स्वास्थ्य विभाग की तरफ से जगह-जगह जागरूकता कैंप लगाया जा रहे हैं।

कल जामो के सर्वोदय साइंस कॉलेज में एक साथ 30 बच्चे आई फ्लू की चपेट में आ गये।विद्यालय प्रवंधन की सूचना के बाद जामो सीएचसी अधीक्षक के नेतृत्व में टीम मौके पर पहुंची और बच्चो की जांच कर उन्हें दवाइयां उपलब्ध करवाई। इस दौरान स्वास्थ्य विभाग के कैम्प लगाकर लोगों को जागरूक भी किया।अमेठी में स्वास्थ्य टीम ने बच्चों के आंखों की जांच की।

स्कूल में कैंप लगाकर किया जागरूक

वही जामो सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सा अधीक्षक और चिकित्सक ने बताया कि पिछले कई सालों से ये बीमारी नहीं दिखी लेकिन इस वर्ष यह बीमारी तेजी से फैल रही है। हमारे यहां प्रतिदिन ओपीडी में 10 से 12 मरीज अपना इलाज करा रहे हैं।

इसके अलावा क्षेत्र के अन्य चिकित्सालयों में भी मरीजों की संख्या में वृद्धि हो रही है। इसमें जागरूकता ही बचाव है। आंखों को छूने से पहले हाथ धुला जाए। इसके साथ ही साफ सफाई का विशेष ख्याल रखा जाए, जिन लोगों को यह बीमारी हो रही है वह अन्य लोगों से दूर रहें। स्वास्थ विभाग की टीम लोगों को जागरूक कर रही है आज भी स्कूलों में कैंप लगाकर लोगों को जागरूक किया गया।

Amethi

Jul 25 2023, 17:53

*अमेठी में भाजपा नेता की हत्या का खुलासा:दो हत्यारोपी गिरफ्तार, पांच फरार*

अमेठी । अमेठी में अपराधियों खिलाफ चलाए जा रहे धरपकड़ अभियान में पुलिस ने एक बार फिर बड़ी सफलता मिली। जहां पुलिस ने एक सप्ताह पहले हुए भाजपा नेता का की हत्या का सनसनीखेज खुलासा करते हुए दो हत्यारों को गिरफ्तार किया। हत्यारों की निशानदेही पर पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त बांस का डंडा और एक फावड़े का बेट समेत एक मोटरसाइकिल बरामद की है। मामले में पांच अभियुक्त अभी भी फरार है, जिनकी तलाश में पुलिस ताबड़तोड़ छापेमारी कर रही है।

दरअसल, यह पूरा मामला संग्रामपुर थाना क्षेत्र के भिटहरी गांव का है जहां 18 जुलाई की शाम धौराहरा गांव के रहने वाले भाजपा नेता दिनेश सिंह बाइक से अपने घर जा रहे थे तभी बीच रास्ते आधा दर्जन दबंगों ने उनकी लाठी-डंडों से जमकर पिटाई कर दी जहां इलाज के दौरान अमेठी में उनकी मौत हो गई।

बेटी की तहरीर पर पुलिस ने संजय सिंह,पंचम सिंह,दीपक सिंह,रवि शंकर पांडेय समेत अज्ञात पर 302 और 120 बी समेत कई धाराओं में मुकदमा दर्ज किया।आज सुबह पुलिस ने आरोपी दीपक सिंह और रवि शंकर पांडेय को मिश्रोली रेलवे स्टेशन के पास से गिरफ्तार कर लिया।हत्यारों की निशानदेही पर पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त बांस का डंडा और फावड़े के बेंट समेत मोटरसाइकिल को बरामद किया।

एक फोटो बनी भाजपा नेता के मौत की वजह

हत्यारों के मुताबिक मृतक दिनेश सिंह ने कई महीने पहले एक पुरानी फोटो सोशल मीडिया पर वायरल कर दी जिसमे मुख्य अभियुक्त संजय सिंह उर्फ मुन्ना तमंचे के साथ बैठे थे।फ़ोटो वायरल होने के बाद मुन्ना सिंह की काफी बदनामी हुई।इसी कारण मुन्ना ने दीपक सिंह समेत अन्य लोगों को दिनेश सिंह हत्या करने के लिये कहा जिसके बाद दीपक,रवि शंकर,ऋसभ, विमल,अभय, सुरेंद्र और राम करन वर्मा भिटारी जंगल के पास पहुँचे और देर शाम घर जा रहे भाजपा नेता दिनेश सिंह की लाठी डंडों और लात घूंसों से पीट पीटकर हत्या कर दी।

पांच आरोपी अभी भी फरार

पुलिस ने दो आरोपियों को पकड़कर मामले का खुलासा कर दिया लेकिन ऋसभ सिंह,विमल सिंह,अभय सिंह,सुरेंद्र यादव और राम करन वर्मा पुलिस की गिरफ्त से बाहर है जिनकी तलाश में पुलिस छापेमारी कर रही है।

Amethi

Jul 24 2023, 14:55

*सिविल न्यायालय से स्थगन आदेश होने के बावजूद भी तहसील प्रशासन ने पीड़ित का मकान गिरवाया*

अमेठी। पूरा मामला अमेठी तहसील के मुंशीगंज थाना क्षेत्र के ग्रामसभा रामदेयपुर छावनी गांव का है जहां अनुसूचित जाति के छप्पर से बने मकान को सिविल न्यायालय द्वारा स्थगन आदेश होने के बावजूद तहसील प्रशासन ने गिरवा या वही पीड़ित ने बताया की मकान गिरने से पहले ना ही उसे किसी तरह की सूचना दी गई और ना ही कोई नोटिस दिया गया । 

जिसको लेकर पीड़ित ने लगाई सोशल मीडिया के माध्यम से उच्च अधिकारियों से न्याय की गुहार

Amethi

Jul 23 2023, 17:35

*चंद्रशेखर आजाद की जयंती पर कवि सम्मेलन का हुआ आयोजन*

अमेठी। स्थानीय ब्लॉक के बाबा बालकदास कुटी के पास संकटमोचन धाम पर चंद्रशेखर आजाद की जयंती पर कवि सम्मेलन का आयोजन हुआ। ब्राह्मण स्वाभिमान एकता मंच के बैनर तले कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि समाजसेवी दिनेश तिवारी और अर्जुन पाण्डेय ने चंद्रशेखर आजाद की प्रतिमा पर माल्यार्पण और पुष्पार्चन करके किया।

कवि सम्मेलन में समीर मिश्र ने सुनाया 'अपने हाथों से ही अपनी, कुर्बानी को देने वाले। आजाद तुम्हें नमआँखों से, कोटिश: नमन कोटिश: नमन।' शायर शिवभानु कृष्णा ने अपनी पंक्तियों 'यारों की दोस्ती पे जां निसार करता हूँ, हाँ ये सच है मैं अपनी मां से प्यार करता हूँ।' से लोगों को भावुक कर दिया। कवि अभिजित त्रिपाठी की पंक्तियों 'स्वतंत्रता का था महाव्रती, मौत से भी वो नहीं डरा। वीर लाडला जगरानी का, आजाद जिया, आजाद मरा। पर पूरा पांडाल भारत माता की जयते नारों से गूँज उठा। राजेन्द्र शुक्ल अमरेश ने चंद्रशेखर आजाद को नमन करते हुए सुनाया 'अमर चंद्रशेखर हुए, फैली कीर्ति अपार।

श्रद्धांजलि अमरेश की, कर लीजे स्वीकार।' कवि अनिरुद्ध मिश्र की पंक्तियों 'राष्ट्र गौरव को हरगिज़ मिटाना नहीं। भाल मां भारती का झुकाना नहीं । जो समर्पित किए देशहित जिंदगी, उनकी यादों का दीपक बुझाना नहीं।' पर लोगों ने खूब तालियाँ बजाई। इस अवसर पर डा. अर्जुन पाण्डेय, दिवस प्रताप सिंह, तेजभान सिंह आदि कवियों ने भी अपनी रचनाएँ प्रस्तुत की। कार्यक्रम का संचालन कवि संजय पाण्डेय पुष्पेन्द्र और संयोजन अनिरुद्ध मिश्र ने किया।

दिनेश तिवारी ने कहा, कि चंद्रशेखर आजाद ने लोगों के अंदर परतंत्रता की बेड़ियों को काटने की चेतना भरी थी। हम सभई उन्हें सादर नमन करते हैं। इस अवसर पर प्रभात पाण्डेय, पिन्टू तिवारी, विवेक मिश्र, अमित मिश्र, अनुभव मिश्र, जयप्रकाश मिश्र, विनोद पाण्डेय आदि उपस्थित रहे।

Amethi

Jul 23 2023, 17:34

*न्याय पाने के लिए पीड़ित थाने का लगा रहा चक्कर, नहीं हो रही सुनवाई*

अमेठी। सत्थिन पुलिस चौकी क्षेत्र के अब्दुल्ला बाहरपुर निवासी पीड़ित ने थाना पर प्रार्थना पत्र देकर किया कार्यवाही की मांग पीड़ित का आरोप पिछले 2 सालों से वो कार्रवाई के लिए थाना के लगा रहा है चक्कर । जहां पीड़ित का आरोप गांव के कुछ विशेष संप्रदाय के दबंग लोगों द्वारा ताजिया ले जाने को लेकर पीड़ित के निर्माण को ढहाया जाता है एवं मवेशियों को हटाए जाने के बाद ताजिए को ले जाया जाता है ।

जहां इस बार पीड़ित की जमीन के पूरे निर्माण को हटाने को लेकर सबसे बड़ी ताजिया का निर्माण कर दबंगों द्वारा पीड़ित के निर्माण को ढहाया जाना है जिसको लेकर वह अधिकारियों के चक्कर लगा रहा है जहां 1 वर्ष पहले भी पीड़ित की जमीन पर निर्माण को ढहाया गया था और थाने के दरोगा द्वारा यह कहकर मामले को निपटाया था कि इस बार ढहाये जाने के बाद अगले वर्ष यह निर्माण आपका नहीं हटाया जाएगा और आपकी जमीन सुरक्षित रहेगी जिसके बाद पीड़ित थाने के चक्कर लगा रहा है और कार्यवाही की मांग लगातार की जा रही है लेकिन पुलिस प्रशासन कार्यवाही के नाम पर सिर्फ आश्वासन दे रहा है।

Amethi

Jul 23 2023, 16:52

*घर की सफाई कर रही युवती को सांप ने डसा, आनन-फानन में परिजन लेकर पहुंचे समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अमेठी*

अमेठी। पूरा मामला जिले तहसील के दादूपुर गांव का है । जहां घर की सफाई कर रही युवती को सांप ने डसा युवती की चिल्लाने की आवाज सुनकर पहुंचे परिजनों ने युवती को पाया बेहोश। आनन-फानन में परिजन युवती को लेकर पहुंचे समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अमेठी जहां चल रहा है।

युवती का इलाजजानकारी के अनुसार युवती की पहचान सपना कोरी पुत्री अशोक कुमार कोरी उम्र लगभग 20 वर्षीय ग्राम निवासी दादूपुर तहसील व जनपद अमेठी से हुई।

Amethi

Jul 23 2023, 16:51

*अपने घर के छज्जे से गिरने से 16 वर्षीय किशोर हुआ गंभीर रूप से घायल*

अमेठी। पूरा मामला अमेठी थाना क्षेत्र के छावनी रामनगर गांव का है जहां अपने घर के छज्जे की6 सफाई कर रहा किशोर अचानक पैर फिसलने से नीचे जमीन पर गिरा हुआ गंभीर रूप से घायल परिजन किशोर को लेकर पहुंचे समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अमेठी जहां डॉक्टरों ने शुरू किया।

युवक का इलाज इलाज के दौरान पाया की छज्जे से गिरने से युवक का हाथ हुआ फ्रैक्चर। जिसका एक्स-रे करवा कर किया जा रहा इलाज किशोर का इलाज। जानकारी के अनुसार किशोर की पहचान मोहम्मद अरबाज पुत्र मोहम्मद अनीस उम्र 16 वर्षीय ग्राम निवासी छावनी रामनगर थाना अमेठी तहसील व जनपद अमेठी से हुई।

Amethi

Jul 22 2023, 19:12

*शिक्षक बना हैवान, छात्राओं से अश्लील हरकत, शिकायत के बाद पुलिस ने किया गिरफ्तार*

अमेठी- शिक्षा के एक मंदिर में शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है। यहां एक अध्यापक ने स्कूल में पढ़ने वाली छात्राओं से अश्लील हरकत की। शिक्षक द्वारा किए गए व्यवहार से आहत छात्राएं अपने घर पहुंची और परिजनों को आप बीती बताई। जिसके बाद नाराज परिजन स्कूल पहुंच गए और हंगामा करना शुरू कर दिया।

इसी बीच आरोपी शिक्षक स्कूल की बाउंड्रीवॉल कूदकर मौके से फरार हो गया। घटना की सूचना मिलते ही एसडीएम, बीएसए और स्थानीय पुलिस मौके पहुंच गई। पुलिस ने आरोपी शिक्षक को हिरासत में ले लिया है। बीएसए का कहना है कि प्रथम दृष्टया शिक्षक मामले में दोषी पाया गया है। आरोपी शिक्षक पर निलंबन की कार्रवाई की जा रही है। मोहनगंज कोतवाली में आरोपी शिक्षक के खिलाफ 354 पॉक्सो एक्ट में मुकदमा दर्ज किया गया है।

पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लिया

पूरा मामला मोहनगंज के अलाईपुर जूनियर हाईस्कूल का है। जहां तैनात शिक्षक राम कृष्ण ने स्कूल में पढ़ने गई पांच छात्राओं से अश्लील हरकत की। शिक्षक द्वारा किए गए व्यवहार से आहत छात्राएं अपने घर पहुंची और पूरे मामले की जानकारी अपने परिजनों को दी। जानकारी मिलते ही बड़ी संख्या में परिजन स्कूल पहुंच गए और आरोपी शिक्षक के खिलाफ हंगामा करना शुरू कर दिया। इसी बीच पुलिस को सूचना दी गई। सूचना मिलते पुलिस मौके पर पहुंची और स्कूल का बाउंड्री कूदकर भागे शिक्षक को हिरासत में ले लिया।

जांच में आरोपी शिक्षक दोषी

बीएसए संजय कुमार तिवारी ने कहा कि अलाईपुर में तैनात एक शिक्षक द्वारा बच्चियों से अभद्र व्यवहार किया गया है। जिसके बाद प्रथम दृष्टया जांच में आरोपी शिक्षक दोषी पाया गया है। शिक्षक को निलंबित करने की कार्रवाई की जा रही है।