*अमेठी में दो पक्षों में मारपीट:तीन दिन बाद भी पुलिस ने नहीं कराया मेडिकल, मामूली धाराओं में दबंगों का चालान*
अमेठी। जिले में तीन दिन पहले इंजन तोड़ने के विवाद में दबंगों ने घर मे घुसकर पूरे परिवार पर लाठी डंडों और धारदार हथियार से हमला कर दिया था। दबंगों के हमले में दोनों पक्षों से करीब एक दर्जन लोग घायल हो गए।गंभीर रूप से घायल एक पक्ष का अभी भी जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है।
लेकिन पुलिस ने किसी भी घायलों का मेडिकल नहीं कराया। इसके अलावा मामूली धाराओं में मुकदमा दर्ज कर मामले को रफा दफा कर दिया। पीड़ित पक्ष घायलों का मेडिकल करवाने और मामले में कड़ी कार्रवाई करने की मांग कर रहा है।
लाठी डंडों से किया था हमला
ये पूरा मामला जायस थाना क्षेत्र के अमिया गांव का है। यहां पर तीन दिन पहले गांव के ही दबंगों ने इसहाक के इंजन को तोड़ दिया। इसहाक ने जब इसकी शिकायत आरोपी के घर जाकर की तो लाठी डंडों और धारदार हथियार से लैस होकर इसहाक के घर पहुंचे मुंशीर, सहामत, नसीम, सादब, लालबाबू, बबलू, शकील और जब्बार ने हमला कर दिया।
अभी तक नहीं कराया गया मेडिकल
दबंगों के हमले में इसहाक पक्ष के इसहाक, अनवर,आलिम रजा, तबस्सुम, हनीफ, सुल्तान,सलमान,रहिसुल जमा और गुफरान घायल हो गए। गंभीर रूप से घायल तीन लोगों का अभी भी जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है, जिनकी स्थिति गंभीर बनी हुई है।
इसहाक का आरोप है तीन दिन बाद भी पुलिस ने गम्भीर रूप से घायल लोगों का मेडिकल अभी तक नहीं कराया है, जबकि तीनों के सिर में गंभीर चोटें आई हैं।
Jul 25 2023, 20:06